रविवार, 25 अक्तूबर 2020

वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर समरसता का संदेश

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर सामाजिक समरसता का दिया संदेश


गाजियाबाद। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला गाजियाबाद के अध्यक्ष भोपाल प्रधान की अध्यक्षता में देहात लोनी प्रखंड मे 25 अक्टूबर को बाल्मीकि जयंती का कार्यक्रम बहुत धूमधाम से सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मनाया गया।जिसमें मुख्य अतिथि बाल्मीकि समाज के प्रमुख माननीय मुरारी लाल लोहरा और वक्ता क्षेत्रिय समरसता प्रमुख विरेन्द्र भाईसाहब इस मौके पर वीरेंद्र भाई साहब ने हिंदू समाज की एकजुटता के लिए आह्वान किया और समाज की एकजुटता ही हिंदू समाज को मजबूती प्रदान करती है और छुआछूत को समाज के लिए सामाजिक कलंक बताया। कार्यक्रम में बाल्मीकि समाज के सभी प्रमुख लोगों को बाल्मीकि भगवान का स्मृति चिन्ह एवं सोल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भोपाल प्रधान ने भगवान महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा भगवान महर्षि वाल्मीकि ने हर मोड़ पर आदर्श निर्णय लेने का संदेश दिया रामायण में यह संदेश दिया है और मुरारी लाल लोहरा ने अपने बोद्धिक विचारो को प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब अत्याचार के विरुद्ध शांति के सभी प्रयास विफल हो जाए, तो अंतिम विकल्प के रूप में आतंकवादी रूपी अत्याचार का समूल नाश करने की आवश्यकता है। भगवान महर्षि बाल्मीकि आध्यात्मिक के क्षेत्र में पहले इस लोक की रचना करके मानवता को ज्ञान का मार्ग दिखाया। विशाल भाईसहाब ने बाल्मीकि समाज की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा 
भगवान महर्षि के वंशज बाल्मीकि समाज आज भारतीय संस्कृति को बनाए रखने के लिए अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। सर्व समाज आपके योगदान के लिए आभारी है। अतिथियो में गाजियाबाद जिला संगठन मंत्री अंकुर भाईसाहब, जिला संघ प्रचारक विशाल जी भाईसाहब, गाजियाबाद विभाग से संयोजक नीरज मावी, जिला मंत्री पंडित जय भोले, जिला सह मंत्री कुलदीप सिंह, जिला सयोंजक हरदीप सिह, लोनी नगर अध्यक्ष अभय चौहान, कार्यकारी लोनी नगर अध्यक्ष नरेंद्र ढेढा, जिला प्रचार सह प्रमुख प्रशांत पंडित, लोनी से बाल्मीकि समाज के प्रमुख गणमान्य, राजेंद्र बाल्मीकि हिमांशु लोहरा नरेश बाल्मीकि, राजेश गहलोत, रामें प्रधान आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। एवं सभी प्रखंडों के कार्यकर्ता शामिल हुए।


संदीप गुप्ता   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...