शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

गांव में चलाया मतदाता जागरूक अभियान

खगड़िया। सलारपुर गांव में जीविका दीदी की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस मौके पर जीविका दीदियों ने मतदाताओं से आगामी तीन नवंबर को मतदान में भाग लेने की अपील की। मतदाताओं को शपथ भी दिलाई। सरस्वती ग्राम संगठन की यशोदा देवी, प्रेमलता देवी, अनुपम राज, आशा देवी, गुड़िया देवी, मीरा कुमारी, कविता देवी ने घर-घर जाकर मताधिकार के प्रयोग के लिए मतदाताओं को जागरूक किया। मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने मताधिकार का प्रयोग निर्भिक होकर करने के लिए कहा। कहा अपनी मर्जी से मताधिकार का प्रयोग करें, किसी के बहकावे में नहीं आएं। महिलाओं से आग्रह किया कि पहले मतदान करेंगे और उसके बाद गृह कार्य। यह भी कहा कि मतदान के समय मास्क पहनकर बूथों पर जाएंगे। सैनिटाइजर का प्रयोग करेंगे।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...