शनिवार, 26 सितंबर 2020

यूपी, हरियाणा, पंजाब तक दौड़ेगी 'रोड़वेज'

यूपी, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और राजस्थान तक दौड़ेगी उत्तराखंड रोडवेज, लेकिन दिल्ली अभी दूर।


हल्द्वानी। कई महिनों से बंद बस सेवा को शुरू करने की तैयारी कर रहे उत्तराखंड रोडवेज की बसें फिलहाल दिल्ली की सीमा को नहीं लांघ सकेंगी। खबर यह है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सरकार ने फिलहाल दूसरे राज्यों की बसों को दिल्ली में प्रवेश की इजाजत देने से इंकार कर दिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ऐसा सिर्फ उत्तराखंड के लिए ही नहीं किया है बल्कि दूसरे राज्यों की बसें भी राजधानी नहीं पहुंच सकेंगी।
उत्तर प्रदेश की बसें गाजियाबाद में अपने कौशांबी बस अड्डे तक जा रही हैं। उत्तराखंड को भी उत्तर प्रदेश ने कौशांबी तक बसों के संचालन का प्रस्ताव दिया है। यहां से आगे का सफर यात्रियों को दूसरे यातायात संसाधनों के सहारे करना होगा।
हम आपको ब ता दें कि उत्तराखंड सरकार ने फिलहाल पांच राज्यों के लिए बस सेवाएं शुरू करने की योजना तैयार की है। जिनमें उत्तर प्रदेश के अलावा हिमाचल, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान शामिल हैं। उत्तर प्रदेश ने तो रूटवार बसों का चार्ट बनाकर भी भेजा हुआ।             


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...