शनिवार, 20 जून 2020

गांव में गारंटीड 125 दिन मिलेगा काम

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार गाँव लौटे लाखों मजदूरों को अब गाँव में ही 125 दिनों का गारेंटेड काम मिलेगा। भारत सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रवासी मजदूरों को उनके गांव में ही अगले 125 दिन तक रोजगार उपलब्ध होगा। केंद्र सरकार ने अलग से ₹50 हजार करोड़ का इंतजाम किया है।  मजदूरों को काम मनरेगा (MANREGA) के माध्यम से मिलेगा। आपको बता दें कि मनरेगा में दैनिक मजदूरी को भी ₹182 से बढ़ाकर ₹202 कर दिया गया है। मतलब अब प्रवासी मजदूर अपने गांवों में ही 125 दिनों में ₹25,250 कमा लेंगे।


हुनर के हिसाब से मिलेगा काम, जानिए कैसे


मजदूरों को उनके गांव के पास ही रोजगार दिलाने वाले ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’ नाम के इस अभियान में हुनर के हिसाब से काम दिया जाएगा। योजना के अंतर्गत 25 सरकारी योजनाओं में काम मिलेगा। यह योजनाएं देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में लागू की जा रही हैं। इसका औपचारिक उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल बिहार के खगड़िया जिले से करेंगे। इस योजना के लिए श्रमिकों को अलगा से आवेदन नहीं करना होगा।  इस योजना के लिए राज्य और केंद्र सरकार स्वयं प्रवासी मजदूरों का चयन करेंगी।


इन जिलों को मिलेगा लाभ


गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत सरकार ने 6 राज्यों के 116 जिलों की पहचान की है। इन जिलों में करीब 67 लाख प्रवासी मजदूर वापस गए हैं। इन 116 जिलों में बिहार के 32, उत्तर प्रदेश के 31, मध्य प्रदेश के 24, राजस्थान के 22, ओडिशा के 4 और झारखंड के 3 जिले शामिल हैं।


ग्रामीण ढांचागत संरचनाओं में होगा सुधार


केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण ने स्पष्ट कर दिया है कि इस योजना के अंतर्गत ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़ी ढांचागत संरचना (Rural infrastructure), जैसे- कुआं, तालाब आदि बनवाया जाएगा। यदि उस गांव का पंचायत भवन जर्जर हो गया है तो उसकी मरम्मत करायी जाएगी। गांव में ही कृषि उपज के भंडारण के लिए भंडार गृह आदि का निर्माण कराया जाएगा।  गांव के नहर आदि में टूट-फूट हो गई हो तो उसे भी ठीक कराया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...