मंगलवार, 4 फ़रवरी 2020

फिरोजाबाद में संदिग्ध मरीज, रेफर

देवाषीश शर्मा 


फिरोजाबाद। सुहागनगरी में सोमवार को कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। युवक को मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड में शिफ्ट करने के बाद उसे जांच को दिल्ली भेज दिया गया। युवक अपने व्यवसाय संबंधी कार्य को निपटाने के बाद कुछ दिन पूर्व ही चीन से लौटा है। युवक अपना परीक्षण कराने के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचा था।
थाना रसूलपुर के मोहल्ला रहमत नगर निवासी 36 वर्षीय मोहम्मद इमरान पुत्र सरदार अहमद मिरर (शीशा) कारोबारी है। वह अपने व्यवसाय के संबंध में एक जनवरी को चीन के शहर सिमटाई गया था। आठ जनवरी को व्यवसायी अपने घर लौट आया। कुछ दिन बाद उसे सर्दी, जुकाम एवं हल्के बुखार की शिकायत महसूस हुई। युवक जब अपनी जांच को मेडिकल कॉलेज पहुंचा और चीन से लौटकर आने की बात कही तो चिकित्सकों ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल उसे कोरोना के लिए बनाए स्पेशल वार्ड में भर्ती करा दिया। मामले की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.आरके पांडेय को दे दी। स्पेशल वार्ड में भर्ती करने के बाद विशेष सतर्कता बरतना प्रारंभ कर दिया। सीएमएस के आदेश पर मिरर व्यवसायी को जांच के लिए दिल्ली भेज दिया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शिव कुमार दीक्षित ने बताया है कि जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल वह कोरोना वायरस का संदिग्ध रोगी है। दिल्ली में होने वाले चेकअप के बाद वायरस की पुष्टि होगी।


कोरोना वायरस को लेकर भयभीत न हों लोग ।


कोरोना वायरस को लेकर लोग भयभीत न हों। फिलहाल जिले में इस तरह का एक संदिग्ध मामला प्रकाश में आया है लेकिन इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड के साथ रोगी की देखभाल को पूरे स्टाफ की भी तैनाती सुनिश्चित कर ली गई है।
कांच उद्योग होने से शहर के कई लोगों का चीन के विभिन्न शहरों अकसर आना-जाना लगा रहता है। इसी को देखते हुए शासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा है। वायरस को देखते हुए मेडिकल कॉलेज में सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। मेडिसन विभाग के ठीक सामने संभावित कोरोना मरीज को भर्ती करने को वार्ड बनाया है जो पूरी तरह स्पेशल है तथा इसमें लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा रखी है।
वार्ड में रोगियों की देखभाल को समुचित मात्रा में स्टाफ तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रारंभिक स्थिति में प्रयोग की जाने वाली सभी दवा भी उपलब्ध कराई गई हैं। जनपद का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट है इसलिए लोगों को इससे भयभीत होने की जरूरत नही हैं।
मास्क बेहद जरूरी है इसे जरूर लगाएं ।
स्पेशल वार्ड में आम जनमानस का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। जो लोग वार्ड में जाएं तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही जाएं। अधिकारियों ने स्टाफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह बिना मास्क के किसी को वार्ड में प्रवेश न कराएं।
सार्वजनिक स्थलों पर न घूमे मिरर व्यवसायी ।
संदिग्ध कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगी चीन से लौटे मिरर व्यवसायी रहमत नगर निवासी मोहम्मद इमरान पुत्र सरदार अहमद को सार्वजनिक स्थलों पर घूमने के लिए मना किया गया है। मिरर व्यवसायी को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों से मिलने से फिलहाल परहेज रखें। स्पेशल वार्ड में उनको रखा जा रहा है व देखभाल की जा रही है। लखनऊ से जब तक ब्लड की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक मामले में सतर्कता के निर्देश दिए हैं।
मिरर व्यवसायी के परिवार पर भी है नजर । संदिग्ध मामला पकड़ में आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिरर व्यवसायी के परिवार भी नजर रखना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार फिलहाल वह इसे लेकर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं।
चीन से लौटने वालों की हो रही निगरानी
कांच उद्योग को लेकर शहर के कई व्यवसाइयों का चीन आवागमन बना रहता है। ऐसी स्थिति को देखते हुए फिलहाल जो लोग चीन से लौटकर आ रहे हैं उन पर कड़ी नजर रखी जा रही है तथा उनकी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए स्पेशल वार्ड में भर्ती कराया जाता है।
पूरे मामले पर बोले सीएमओ ।
शहर में कोरोना वायरस का कोई मरीज नही हैं। चूंकि मिरर व्यवसायी चीन से लौटकर आया है इसलिए पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उनके अंदर जो लक्षण हैं उन्हें देखते हुए ब्लड सैंपल लखनऊ भेजे हैं। मिरर व्यवसायी की तरह अन्य ऐसे लोगों पर भी नजर रहेगी जो चीन से लौटकर आ रहे हैं। संदिग्ध मरीज की सही जानकारी ब्लड रिपोर्ट से होगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...