गुरुवार, 3 अक्तूबर 2019

भारतीय करोड़पति की अमेरिका में हत्या

कैलिफोर्निया। सैंटा क्रूज में रहने वाले भारतीय मूल के करोड़पति तुषार अत्रे का शव उनकी बीएमडब्लू कार से बरामद हुआ है। 1 अक्टूबर को तुषार का उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। सैंटा क्रूज पुलिस के अनुसार, डिजिटल मार्केटिंग कंपनी अत्रे नेट आईएनसी के मालिक 50 वर्षीय तुषार का मंगलवार की सुबह करीब 3 बजे उनके घर से अपहरण कर लिया गया था। तुषार को आखिरी बार अपनी सफेद रंग की बीएमडब्लू कार में देखा गया था।


मंगलवार की दोपहर को तुषार की कार को लोकेट किया गया। इससे पहले पुलिस ने तुषार की फोटो और उनकी गाड़ी का नंबर फेसबुक पर शेयर किया था और लोगों से आग्रह किया था कि किसी को भी तुषार या उनकी गाड़ी के बारे में पता चले तो वह तुरंत उन्हें सूचित करें। सैंटा क्रूज माउंटेन्स पर तुषार की गाड़ी मिली और जब उसकी छानबीन की गई तो उसमें से तुषार का शव बरामद हुआ।


इस घटना की जानकारी देते हुए सैंटा क्रूज पुलिस ने बताया कि यह मामला रॉबरी का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस केस में पुलिस को दो लोगों पर शक है और उनकी तलाश की जा रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...