सोमवार, 23 सितंबर 2019

पुलिसकर्मियों ने फांसी लगा की आत्महत्या

रायपुर। राजधानी में पिछले 24 घंटों में दो पुलिसकर्मियों ने अलग अलग थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। आज सुबह-सुबह खम्हारडीह इलाके के शासकीय स्कूल के बाथरूम में एक आरक्षक ने सुसाईट किया है। सुसाइट का कारन अज्ञात बताया जा रहा हैं हालांकि आरक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो काफी ज्यादा शराब का आदि था, जिसके चलते उसने नशे में इस तरह का कदम उठाया होगा। मृतक कांस्टेबल का नाम विपिन रिग्रे 36 साल है जो कि कोतवाली थाना में पदस्थ था। आरक्षक विपिन्न पिछले छह माह से थाना नहीं आ रहा था। जिसके बारे में परिजनो ने गुम इंसान की शिकायत थाने में की थी। फिलहाल इस पूरे मामले में खम्हारडीह थाना शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर जांच में लगी हुई है।वहीं दूसरा मामला माना थाना क्षेत्र का है। हवलदार सुखराम भगत 55 वर्ष चौथी बटालियन माना में पदस्थ था और जशपुर का रहने वाला था। रविवार की दोपहर को हवलदार सुखराम भगत ने डूमरतराई खार के पास एक पेड़ में फंदा बनाकर खुदखुशी कर ली थी। शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पीएम के लिये भेज दिया था। मौके से मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा था कि कुछ दिनों पहले हुई साले की मौत से काफी परेशान था और उसी के मौत के चलते उसने सुसाइड किया। फिलहाल इस मामले में माना पुलिस जांच कर रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...