शनिवार, 3 अगस्त 2019

ताज नहीं! वाह! ताज बोलिए:आगरा

आगरा ! जल्द ही सात बड़े शहरों से सीधी उड़ान मिलने वाली है। ये संभव हुआ है सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल के कारण, जिन्होंने शुक्रवार देर रात तक चली संसद की कार्रवाई के दौरान लोकसभा के पटल पर आगरा की एयर कनेक्टिविटी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। सांसद बघेल ने पर्यटन की दृष्टि से बेहद ही संपन्न आगरा से अन्तर्राज्जीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का होना बेहद ही जरूरी बताया। सांसद के संबोधन के बाद केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने आगरा को एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से सात शहरों से जोड़ने की घोषणा संसद में ही कर दी।


मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में रखी बात


संसद में कई बार आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से जोड़ने का मुद्दा उठा चुके आगरा के सांसद प्रो. एसपी सिंह बघेल को जब शुक्रवार को “बिल फॉर प्रेसीडेंट इन पासिंग डे एयरपोर्ट इकॉनिमिकल रेगूलेटरी एक्ट” के पक्ष में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सिटी ऑफ ताज के दिनों-दिन गिरते पर्यटन व्यवसाय को उड़ान देने के लिए आगरा को विभिन्न शहरों और देशों से एयर कनेक्टिविटी के माध्यम से जोड़ने की मांग केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी की मौजूदगी में सदन के पटल पर रखी। आगरा के सांसद ने एयर कनेक्टिविटी के मामले में आगरा को दुनिया का सबसे बदनसीब शहर बताया। उन्होंने कहा कि आगरा के लिए 1972 में दिल्ली से वाया आगरा खजुराहो, बनारस और नेपाल के लिए उड़ान थी, पिछले 47 सालों में यमुना और गंगा से काफी पानी बह चुका है, लेकिन आगरा एयर कनेक्टिविटी जस की तस है।


प्रदेश सरकार मुहैया करा चुकी है 55 एकड़ जमीन


आगरा के सांसद प्रो. बघेल ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से कोई भी व्यक्ति भारत आता है, तो वह ताजमहल को देखने जरुर आता है उसके बाद वह अन्य शहरों में भी जाता है, इसलिए आगरा के लिए विभिन्न शहरों से नियमित उड़ान जरुरी है। सांसद ने लोकसभा में कहा कि आगरा की जो मांग है वह अपेक्षित भी है, आगरा के लोग प्रतीक्षारत भी हैं इस मामले में आगरा के लोग आक्रोशित भी हैं सांसद ने कहा कि आगरा के 10 हजार से अधिक बच्चे कोटा और 10 हजार से अधिक बच्चे बैंगलोर में अध्ययन के लिए जाते हैं, इसलिए नियमित उड़ान की जरुरत है। सांसद ने कहा कि विश्व की किसी भी देश की राजधानी और देश के हर प्रदेश की राजधानी से नियमित उड़ान का स्कोप आगरा से है। सांसद ने टोका-टाकी के बीच अपनी मांग पुरजोर तरीके से रखी। सांसद ने लोकसभा में आगरा के खेरिया एयरपोर्ट का एरिया और वहां एयरफोर्स के प्रतिबंध से संसद को अवगत कराते हुए कहा कि सिविल टर्मिनल में यात्रियों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन सिविल हवाई अड्डा के एयरफोर्स क्षेत्र में होने के कारण आम आदमी की पहुंच से बाहर है, जिसके लिए एक सीधा रास्ता अर्जुन नगर एयरफोर्स गेट से सिविल टर्मिनल तक एक डेडीकेटेड रोड बनाया जाए जिससे आम आदमी वहां पहुंच सके। सांसद ने संसद को जानकारी दी कि प्रदेश सरकार ने सिविल टर्मिनल के निर्माण के लिए 55 एकड़ जमीन मुहैया करायी है, जिसकी 80 फीसदी बाउण्ड्री भी बनायी जा चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...