सोमवार, 19 फ़रवरी 2024

आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे 'पीएम'

आज कई परियोजनाओं की सौगात देंगे 'पीएम' 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर में शिक्षा और कौशल बुनियादी ढांचे के उन्नयन और विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाने वाले हैं। देश में शिक्षा के विकास को तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी 20 फरवरी को राष्ट्र को लगभग 13,375 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। जिसके तहत पीएम कई योजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे।
पीएम मोदी के द्वारा ये सभी परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित की जाएंगी। इनमें आईआईटी भिलाई, आईआईटी तिरूपति, आईआईटी जम्मू, आईआईआईटीडीएम कांचीपुरम का स्थायी परिसर शामिल हैं। इसके साथ भारतीय कौशल संस्थान (आईआईएस) के साथ उन्नत प्रौद्योगिकियों पर एक अग्रणी कौशल प्रशिक्षण संस्थान- कानपुर में स्थित है और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के दो परिसर देवप्रयाग (उत्तराखंड) और अगरतला (त्रिपुरा) में शामिल हैं।
प्रधानमंत्री देश में तीन नए आईआईएम यानी आईआईएम जम्मू, आईआईएम बोधगया और आईआईएम विशाखापत्तनम का भी उद्घाटन करेंगे। वह देश भर में केंद्रीय विद्यालय (केवी) के लिए 20 नए भवनों और 13 नए नवोदय विद्यालयों (एनवी) भवनों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री देश भर में पांच केंद्रीय विद्यालय परिसरों, एक नवोदय विद्यालय परिसर और नवोदय विद्यालयों के लिए पांच बहुउद्देशीय हॉल की आधारशिला भी रखेंगे।

व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की

व्यक्ति ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या की

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी एक व्यक्ति ने घरेलू कलह के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। व्यक्ति अपने परिवार सहित शाहपुर गांव के निकट एक कृषि फार्म पर रहता था। मौके पर पहुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर परिजनों द्वारा कोई कार्यवाही न चाहने पर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।
रामराज थाना क्षेत्र के गांव बहादुरपुर निवासी एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ गांव के निकट ही एक कृषि फार्म पर रहता था। रविवार की देर रात को उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद उसने अपनी पत्नी तथा बच्चो को कमरे में बंद कर बाहर से दरवाजा बंद कर दिया तथा खुद बरामदे में कुंदे पर रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया तथा अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
उसकी पत्नी ने किसी प्रकार शोर मचाकर उधर से गुजरने वाले राहगीरों से कमरे का दरवाजा खुलवाया। उसके शव को फंदे से उतारा। उसकी पत्नी ने इसकी सूचना अन्य परिजनों तथा पुलिस को दी। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची परंतु परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया जिस पर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। रामराज थाना प्रभारी रामकुमार सिंह ने बताया कि परिजनों ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया। जिसपर शव को परिजनों के सुपर्द कर दिया गया है।

आज शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र

आज शुरू होगा विधानसभा का बजट सत्र 

राणा ओबरॉय 
चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार से शुरू होगा। राज्य में साल का पहला विधानसभा सत्र राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। इसके बाद अभिभाषण पर सदन में सामान्य चर्चा होगी। अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेंगे जिनके पास वित्त मंत्रालय भी है। हरियाणा में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं जिसमें खट्टर अपने दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करेंगे। मुख्यमंत्री ने हाल में संवाददाताओं से कहा था कि सरकार का ध्यान समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर केंद्रित होगा। उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, ग्रामीण विकास और पर्यावरण जैसे क्षेत्र का अधिक ख्याल रखा जाएगा। 
राज्य में इस बीच विपक्षी दल कांग्रेस कई मुद्दों पर भारतीय जनता पार्टी(भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन को घेरने की तैयारी कर रही है। पार्टी द्वारा किसानों के विरोध का मुद्दा उठाने की संभावना है क्योंकि हजारों प्रदर्शनकारी किसान अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए पंजाब-हरियाणा सीमा के शंभू और खनौरी बिंदुओं पर डेरा डाले हुए हैं। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर सभी मोर्चों पर विफल रहने का आरोप लगाते हुए हाल में कहा था कि कांग्रेस सत्र के दौरान अविश्वास प्रस्ताव लाएगी।

मोबाइल एप्लिकेशन ‘रोजगार दाे, न्याय ऐप’ लॉन्च

मोबाइल एप्लिकेशन ‘रोजगार दाे, न्याय ऐप’ लॉन्च

इकबाल अंसारी 
अगरतला। त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस (टीपीवाईसी) ने सोमवार को राज्य में बेरोजगारी की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन ‘रोजगार दाे, न्याय ऐप’ लॉन्च किया जिसमें नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार पंजीकरण कराएंगे। टीवाईपीसी के अध्यक्ष राखु दास ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया, “नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश में केवल आठ लाख लोगों को नौकरियां प्रदान की हैं। देश के युवा भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार की जनविरोधी नीतियों के सबसे ज्यादा शिकार हुए हैं। मोदी सरकार चुनाव पूर्व प्रतिबद्धताओं के अपने लक्ष्य पूरा करने में विफल रही है। 
भााजपा प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा पूरा करने में विफल रही है।  कुल आबादी का 65 फीसदी हिस्सा युवा है, जो रोजगार की आकांक्षाओं को देख रही हैं। जब देश के लिए जनसांख्यिकीय लाभांश सकारात्मक होता है तो बेरोजगारी की दर भी भारत में सबसे अधिक दर्ज की जाती है। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब बेरोजगारी दर 17 प्रतिशत थी जो अब 25 प्रतिशत के आंकड़े को छू गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी वरिष्ठ भगवा नेता ने बेरोजगारी पर कुछ नहीं कहा और बेरोजगारी का आंकड़ा सरकारी आंकड़ों से भिन्न है। दास ने कहा कि इस समय टीपीवाईसी ने उन लोगों के लिए एप लॉन्च किया जो बेरोजगारी से जूझ रहे हैं ताकि वे एप्लिकेशन के साथ साइन अप कर सकें और भाजपा के खिलाफ सबसे पुरानी पार्टी के बैनर तले इस देश के युवाओं के लिए आंदोलन को मजबूती प्रदान कर सकें।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-122, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. मंगलवार, फरवरी 20, 2024

3. शक-1945, पौष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 16 डी.सै., अधिकतम- 22+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 18 फ़रवरी 2024

मैच: भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया

मैच: भारत ने इंग्लैंड को 434 रन से हराया 

इकबाल अंसारी 
राजकोट। भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में तीसरे टेस्ट मैच में 434 रन से हरा दिया है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी। भारत ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 430 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई।
भारत ने तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 434 रन से हरा दिया है। राजकोट में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 122 रन पर सिमट गई। मार्क वुड को छोड़कर इंग्लैंड का कोई बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं छू सका। वुड ने 15 गेंद में 33 रन बनाए। वहीं, भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट झटके। इसके अलावा कुलदीप को दो विकेट मिले। बुमराह और अश्विन को एक-एक विकेट मिला। भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, वहीं विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था।
भारत ने राजकोट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 445 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी। पहली पारी के आधार पर भारत को दूसरी पारी में 126 रन की बढ़त मिली थी। अपनी दूसरी पारी भारत ने चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी थी। कुल बढ़त 556 रन की हुई। 557 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश पारी 122 रन पर सिमट गई। सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा।
भारत ने दूसरी पारी चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी। इस तरह इंग्लैंड को 557 रन का लक्ष्य मिला है। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे, जबकि इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर समाप्त हुई थी। टीम इंडिया को 126 रन की लीड मिली थी। दूसरी पारी में 430 रन यानी कुल बढ़त 556 रन की हुई। यशस्वी जायसवाल 236 गेंद पर 14 चौके और 12 छक्के बनाकर नाबाद रहे। वहीं, सरफराज ने 72 गेंद में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। दोनों के बीच नाबाद 158 गेंद में 172 रन की तूफानी साझेदारी हुई।
इतना बड़ा लक्ष्य कभी टेस्ट इतिहास में चेज नहीं हुआ है। ऐसे में ‘बैजबॉल’ के लिए प्रसिद्ध इंग्लिश टीम चेज के लिए जाएगी या टेस्ट ड्रॉ कराने जाएगी यह देखना दिलचस्प होगा। इससे पहले भारत की दूसरी पारी में आज शुभमन गिल 91 रन और कुलदीप यादव 27 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, शनिवार को रोहित शर्मा 19 रन और रजत पाटीदार खाता खोले बिना आउट हुए थे। इंग्लैंड की ओर से रूट, हार्टले और रेहान को एक-एक विकेट मिला। अश्विन भी आज टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे। ऐसे में इंग्लैंड के लिए परिस्थिति आसान नहीं रहने वाली है। फिलहाल इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्राउली क्रीज पर हैं।
यशस्वी ने लगातार दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे। अब उन्होंने एक बार फिर दोहरा शतक लगाकर बता दिया है कि उन्हें क्यों आने वाले समय का स्टार माना जा रहा है। वह फिलहाल 213 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में वह 62 रन बनाकर रन आउट हुए थे। वह फिलहाल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत का स्कोर चार विकेट पर 412 रन है। वहीं, बढ़त 538 रन की हो चुकी है। दोनों के बीच 154 रन की साझेदारी हो चुकी है।

जातीय जनगणना के काम को शुरू करने की मंजूरी

जातीय जनगणना के काम को शुरू करने की मंजूरी

इकबाल अंसारी 
रांची। मुख्यमंत्री की ओर से दी गई मंजूरी के बाद अब झारखंड में भी जातीय जनगणना शुरू की जाएगी। जातीय जनगणना कराने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित विभाग को यह भी आदेश दिया गया है कि वह जनगणना के संबंध में ड्राफ्ट तैयार करें। रविवार को झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन द्वारा भी बिहार के बाद अब राज्य झारखंड में जातीय जनगणना के काम को शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। 
झारखंड में जातीय जनगणना करने की मंजूरी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की ओर से संबंधित विभाग को यह भी आदेश दे दिया गया है कि वह इसके लिए ड्राफ्ट तैयार करें। मुख्यमंत्री ने आदेश दिया है कि राज्य में जातीय जनगणना कराएं जाने को लेकर एसओपी बनाया जाए और इसे अप्रूवल के लिए कैबिनेट के पास रखा जाए। राज्य सरकार के सीनियर अधिकारी ने कहा है कि अगर सब कुछ सोची समझी योजना के मुताबिक हुआ तो लोकसभा चुनाव के बाद झारखंड के भीतर जातीय जनगणना के काम को शुरू कर दिया जाएगा। रविवार को राज्य में जातीय जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने एक्स पर लिखा है कि जिसकी जितनी संख्या बड़ी, उसकी हिस्सेदारी। झारखंड तैयार है।

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...