गुरुवार, 25 जनवरी 2024

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू

पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू 

नरेश राघानी 
जयपुर। जयपुर में प्रधानमंत्री मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का रोड शो शुरू। फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों के जयपुर पहुंचने के बाद अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से विशेष विमान से जयपुर हवाई अड्डा पहुंचे जहां राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद पीएम मोदी सीधे जंतर मंतर पहुंचे जहां उन्होंने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। दोनों नेता महाराजा सवाई जय सिंह द्वारा स्थापित प्रसिद्ध सौर वेधसाला जंतर मंतर का दौरा कर रहे हैं। दोनों नेता इससे जुड़ी जानकारी हासिल कर रहे हैं। यूनेस्को ने वर्ष 2010 में इसे विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत की दो दिवसीय राजकीय यात्रा के तहत आज गुरुवार को जयपुर पहुंच गए हैं। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र और सीएम भजनलाल शर्मा और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनका स्वागत किया। मैक्रों इस साल गणतंत्र दिवस परेड के चीफ गेस्ट हैं। भारत-फ्रांस के बीच रिश्तों को और मजबूत करने को लेकर मैक्रों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। इतना ही नहीं, कुछ ही देर में वह राजस्थान की राजधानी जयपुर में रोड शो भी करेंगे। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति जयपुर की अलग-अलग जगहों का दौरा कर रहे हैं।

पुलिस ने ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद किए

पुलिस ने ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद किए 

अश्वनी उपाध्याय 
गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने तस्करी कर लाए गए ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौजूद रही। इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर भी गिरफ्तार किया है। यह कछुए सिर्फ ब्रह्मपुत्र और गंगा नदी में मिलते हैं। वहां से इनको तस्करी करके दिल्ली-एनसीआर लाया जाता है।
लोग इन कछुओं को घर में वास्तु और सजावट के लिए रखते हैं। गाजियाबाद में पीपल फॉर एनिमल की मुखबिरी के बाद पुलिस और वन विभाग की टीम ने एक तस्कर प्रमोद को गिरफ्तार किया। उसके पास से ब्लैक स्पॉट कछुए बरामद हुए हैं। टीम ने प्रमोद को फोन करके कछुए खरीदने की बात करी तो प्रमोद 6 कछुए लेकर थाना नंदग्राम क्षेत्र में आ गया।
पीपल फॉर एनिमल की टीम ने वन विभाग और पुलिस को इसकी सूचना पहले ही दे दी थी। पीपल फॉर एनिमल के मुताबिक यह कछुए वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट शेड्यूल एक के अंतर्गत आते हैं। इन्हें रखना, खरीदना, बेचना गैरकानूनी है। लोग इनका घर में वास्तु और सजावट के लिए इस्तेमाल करते हैं।
यह कछुए सिर्फ ब्रह्मपुत्र या गंगा नदी में मिलते हैं। वहां से भारी मात्रा में तस्करी करके इनको दिल्ली-एनसीआर में बेचा जाता है। नंदग्राम एसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, एक तस्कर प्रमोद को गिरफ्तार कर लिया है।

नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया: सीएम

नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया: सीएम 

पंकज कपूर 
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को रूड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में आयोजित नमो नवमतदाता सम्मेलन में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने सभी नव मतदाताओं से अपील की कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और सबको मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में वोट का सबसे अधिक महत्व होता है। मतदाता ही देश के भाग्य विधाता हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में युवाओं की सबसे अहम भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं से आह्वान किया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। जो मताधिकार के प्रयोग के लिए योग्य हो चुके हैं, अपना पंजीकरण कर मतदान करने का अधिकार लें। मतदान करने का पवित्र कार्य सभी को करना चाहिए। हमारी सोच होनी चाहिए कि पहले मतदान, फिर जलपान। उन्होंने कहा कि मतदान के लिए लोगों में जागरूकता बढ़ी है, इसके परिणामस्वरूप मतदान का प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा मतदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाये जाते हैं। हमारे युवाओं को भी स्कूल, कॉलेजों, संस्थानों और विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इसके लिए जागरूकता अभियान चलाने होंगे।
इस अवसर पर विधायक श्री प्रदीप बत्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार श्री किरण चौधरी, पूर्व विधायक श्री संजय गुप्ता, भाजपा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शशांक रावत, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री गौरव कौशिक, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री शोभाराम प्रजापति एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

पीएम ने परियोजनाओं का लोकार्पण किया

पीएम ने परियोजनाओं का लोकार्पण किया

संदीप मिश्र 
बुलंदशहर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 हजार करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। साथ ही बुलंदशहर में दो स्टेशनों से मालगाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) पर न्यू खुर्जा-न्यू रेवाड़ी के बीच 173 किलोमीटर लंबी डबल लाइन विद्युतीकृत खंड का शुभारंभ किया। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आपका ये प्यार और आपका ये विश्वास जीवन में इससे बड़ा सौभाग्य और क्या हो सकता है। मैं आपके प्यार के लिए अभिभूत हूं। 22 तारीख को अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन हुए और अब यहां जनता जनार्दन के दर्शन का सौभाग्य मिला है।
पीएम मोदी ने बुलंदशहर में कल्याण सिंह को याद किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र ने देश को कल्याण जी जैसा सपूत दिया है, जिन्होंने रामकाज और राष्ट्रकाज दोनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया। आज वो जहां हैं वो अयोध्या धाम को देखकर बहुत आनंदित हो रहे होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये हमारा सौभाग्य है कि देश ने कल्याण सिंह और उनके जैसे अनेक लोगों का सपना पूरा किया है लेकिन अभी भी सशक्त राष्ट्र निर्माण का और सच्चे सामाजिक न्याय का उनका सपना पूरा करने के लिए हमें अपनी गति बढ़ानी है। इसके लिए हमें मिलकर काम करना है।
अयोध्या में मैंने राम लला के सान्निध्य में कहा था कि राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न हुआ अब राष्ट्र प्रतिष्ठा को नई ऊंचाई देने का समय है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा लक्ष्य साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। लक्ष्य बड़ा हो तो उसके लिए हर साधन को जुटाना पड़ता है। सबको मिलकर कोशिश करनी पड़ती है। विकसित भारत का निर्माण भी यूपी के तेज विकास के बिना संभव नहीं है।
पीएम मोदी ने कहा कि आज पश्चिमी यूपी को विकास के लिए 19 हजार करोड़ रुपये से अधिक के प्रोजेक्ट्स भी मिले हैं। ये प्रोजेक्ट्स रेल लाइन, हाइवे, पेट्रोलियम पाइपलाइन, पानी, सीवेज, मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक शहर से जुड़े हुए हैं।

यूपी के 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

यूपी के 18 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया 

संदीप मिश्र 
लखनऊ। यूपी में ठंड अभी और कहर ढाएगी। मौसम विभाग द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा गलन और ठिठुरन की चपेट में है। प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी में कोहरे व गलन से जनता को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए रेड अलर्ट, 21 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और 17 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इस भविष्यवाणी से प्रदेश का 70 फीसदी हिस्सा ठंड और शीतलहर की चपेट में आ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, ठंड का प्रभाव ऐसे ही रहा तो गलन और ठिठुरन और बढ़ेगी।

प्रदेश के इन जिलों में है कोल्ड और फॉग का रेड अलर्ट
लखीमपुर खीरी, ज्योतिबा फुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, बरेली, काशीराम नगर, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी ,गोंडा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोहरे और शीतलहर का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों में दिखेगा ऑरेंज अलर्ट का असर
मुजफ्फरनगर, बागपत, आगरा, एटा, बिजनौर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बहराइच, श्रावस्ती, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सुल्तानपुर, अमेठी, गौतम बुद्ध नगर, जिले में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

इन जिलों में येलो अलर्ट
बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, औरैया और इटावा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एसएसपी ने किया परेड के रिहर्सल का निरीक्षण

एसएसपी ने किया परेड के रिहर्सल का निरीक्षण

भानु प्रताप उपाध्याय 
मुजफ्फरनगर। रिजर्व पुलिस लाइन्स में आगामी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस की परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध, सहायक पुलिस अधीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं यूपी-112, फील्ड यूनिट, बज्र वाहन,फायर सर्विस, डाग स्क्वॉड व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड कमाण्डर सहायक पुलिस अधीक्षक भोसले विनायक गोपाल सहित सम्पूर्ण परेड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 जनवरी की परेड की तैयारियों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश गये। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपदीय पुलिस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कराई गई।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-97, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2014/57254

2. शुक्रवार, जनवरी 26, 2024

3. शक-1945, पौष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 07:13, सूर्यास्त: 06:52।

5. न्‍यूनतम तापमान- 8 डी.सै., अधिकतम- 19+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...