गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

शाही ईदगाह परिसर में सर्वे को लेकर मंजूरी दी

शाही ईदगाह परिसर में सर्वे को लेकर मंजूरी दी

बृजेश केसरवानी 
इलाहाबाद‌। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर विवाद में हिंदू पक्ष को बड़ी राहत दी है। काशी के बाद अब मथुरा की शाही ईदगाह परिसर में सर्वे को लेकर हाईकोर्ट ने मंजूरी दे दी है। शाही ईदगाह में सर्वे को लेकर काफी समय से हिंदू पक्ष सर्वे को लेकर मांग कर रहा था। सर्वे को लेकर हिंदू पक्ष ने जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटा चुका है। इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबे समय से श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह को लेकर विवाद चल रहा था। गुरुवार को हाईकोर्ट ने 18 याचिकाओं पर सुनवाई करने के बाद ये फैसला दिया।
हाईकोर्ट ने शाही ईदगाह परिसर में सर्वे को लेकर एक कमिश्नर नियुक्त करने का भी आदेश दिया है जो मंदिर परिसर का सर्वे कराएगा। हालांकि कमिश्नर की इस टीम में कितने सदस्य होंगे, इसको लेकर कोर्ट 10 दिसंबर को निर्देश देगा। बता दें कि ज्ञानवापी के बाद मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद में भी सर्वे कराने को लेकर हिंदू पक्ष ने याचिका दायर की थी। इसको लेकर काफी समय से जिला कोर्ट से लेकर हाईकोर्ट तक सुनवाई चल रही थी। छह नवंबर को कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था। गुरुवार को हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया।

बैठक: 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी

बैठक: 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दी 

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। पहली कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 लाख पीएम आवास को मंजूरी दे दी गई है। अब जल्द ही राज्य के गरीब वर्ग के लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलेगा। दो वर्ष का बोनस 25 दिसंबर को देंगे। दो साल का बोनस निश्चित रुप से देंगे।
वहीं, आगे मुख्यमंत्री साय ने कहा, आने वाले पांच सालों में बीजेपी सरकार अपने सभी वादों को पूरा करेगी। आगे उन्होंने ने कहा, पूरे प्रदेश के मतदाताओं को धन्यवाद देना चाहेंगे कि राज्य की सत्ता बीजेपी को सौंपी। हमारी उम्मीद से ज्यादा सीटें बीजेपी को दी। शपथ ग्रहण समारोह में हमें आशीर्वाद देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री पहुंचे।
विष्णुदेव साय की पहली कैबिनेट में मोदी की गारंटी पर अहम फैसला लिया गया हैं। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर प्रमुख योजनाओं पर कार्य किया जाएगा। लेकिन आज की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने का फैसला लिया गया है।

पुलिस ने सीएम के करीबी की स्कार्पियो सीज की

पुलिस ने सीएम के करीबी की स्कार्पियो सीज की

सत्येंद्र पंवार 
मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी होना बताकर लोगों के ऊपर रौब ग़ालिब करने वाले योगी सेवक की हूटर लगी स्कॉर्पियो को पुलिस द्वारा सीज कर दिया गया है। लाल बत्ती और सायरन लगी स्कॉर्पियो के सीज होने से गाड़ी में हूटर लगाकर चलने वाले अन्य लोगों में अब पुलिस की इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया है। जनपद मेरठ के सरधना क्षेत्र की सरूरपुर थाना पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत सफेद रंग की हूटर लगी स्कॉर्पियो गाड़ी को सीज कर दिया गया है। हर्रा पुलिस द्वारा सीज की गई इस गाड़ी पर योगी सेवक लिखा हुआ था और उसे चलाने वाला हूटर बजाकर लोगों पर रौब ग़ालिब करते हुए सड़क पर फर्राटा भर रहा था। लावारिस हालत में खाली पड़े प्लाट में खड़ी मिली इस सायरन लगी स्कॉर्पियो गाड़ी को पुलिस ने अपने कब्जे में लेते हुए सीज कर दिया है। गाड़ी पर लिखे नंबर के अनुसार की गई छानबीन में सीज की गई स्कॉर्पियो किसी नीरज शर्मा के नाम पर रजिस्टर्ड मिली है। जानकारी मिल रही है कि नीरज शर्मा खुद को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी होना बात कर लोगों के ऊपर रौब ग़ालिब करता था। बुधवार की देर रात पांचली बुजुर्ग के रहने वाले युवक की स्कॉर्पियो गाड़ी को हर्रा पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए पकड़ा है। सायरन लगी दिल्ली नंबर की यह स्कॉर्पियो गाड़ी कस्बा हर्रा के एक प्लांट में खड़ी हुई थी। पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान कागज नहीं मिलने पर स्कॉर्पियो को पुलिस द्वारा सीज करने की कार्यवाही की गई है।

स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लॉन्च करने की घोषणा

स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लॉन्च करने की घोषणा

इकबाल अंसारी 
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रियलमी ने आज भारतीय बाजार में नया 5जी स्मार्टफोन रियलमी सी 67 लॉन्च करने की घोषणा की। जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा है। 
कंपनी ने इसे एक वर्चुअल कार्यक्रम में लाँच करते हुये कहा कि मीडियाटेक माइमेंसिटी 6100 प्लस 5 जी चिपसेट वाले इस 5 जी स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33 वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है जिसेस मात्र 29 मिनट में यह फोन 50 प्रतिशत चार्ज हो सकता है। इसमें दो रियर कैमरा है जिसमें 50 एमपी का एआई कैमरा और दो ण्मपी का पीडीएएफ कैमरा शामिल है। इसमें आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। 120 हर्ट्ज डायनमिक अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है। 
कंपनी ने कहा कि इसको दो मॉडल उतारे गये हैं, जिसमें 4 जी रैम और 128 जीबी रॉम की कीमत 13999 रुपये और 6 जीबी रैम और 128 जीबी रॉम मॉडल की कीमत 14999 रुपये है। इसकी बिक्री 16 दिसंबर से कंपनी की वेबसाइट और आनॅलाइन मार्केटप्लेस फ्लिपकॉर्ट डॉटकॉम पर होगी। यह उसी दिन से ऑनलाइन स्टोर में भी उपलब्ध होगा।

अस्पताल में लगीं आग, कोई घायल नहीं

अस्पताल में लगीं आग, कोई घायल नहीं 

इकबाल अंसारी 
विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निजी अस्पताल में मामूली आग लग गई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना बंदरगाह शहर के जगदम्बा सेंटर स्थित इंडस हॉस्पिटल में सुबह करीब 11 बजे हुई।
अधिकारी ने बताया, ''हमें नहीं मालूम कि यह शॉर्ट सर्किट था या लैब में मामूली आग कैसे लगी, लेकिन इसकी वजह से पास के कुछ फोम पैनलों में आग लग गई और बहुत धुआं निकला।” उन्होंने कहा कि एहतियातन सभी मरीजों को नजदीकी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया और स्थिति नियंत्रण में है।

सीडीओ द्वारा सलाहकार समिति की बैठक की

सीडीओ द्वारा सलाहकार समिति की बैठक की 

किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 52209 खातों के लक्ष्य में खुल सके 23863 खाते

सीडीओ की जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक में उजागर हुआ किसान क्रेडिट कार्ड खाते के खोलने में लापरवाही

पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत लम्बित ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के दियें निर्देश

कौशाम्बी। मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ उदयन सभागार में जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने ऋण जमानुपात की समीक्षा के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया एवं पंजाब नेशनल बैंक का अन्य बैंको के सापेक्ष ऋण जमानुपात कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कार्ययोजना बनाकर सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न बैंको में पीएम स्वनिधि योजना के अन्तर्गत ऋण आवेदन लम्बित पाये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सम्बन्धित बैंकर्स को ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने बैठक में मत्स्य विकास अधिकारी सुनील के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दियें। 
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में किसान क्रेडिट कार्ड के कुल 52209 खातों का लक्ष्य है जिसके के सापेक्ष 23863 खाते खुल गये हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने मत्स्य पालन किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिये तथा सम्बन्धित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष आवेदन बैंकों को प्रेषित करने एवं बैंक अधिकारियों को आवेदनों को समय से निस्तारित करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी बैंकर्स से कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूहों का खाता प्राथमिकता के आधार पर खोला जाय। बैठक में बताया गया कि मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के तहत 11 आवेदन बैंको में प्रेषित किये गये हैं, जो लम्बित हैं, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को फालो-अप करने के निर्देश दियें।   
  
मुख्य विकास अधिकारी ने नाबार्ड द्वारा तैयार की गयी संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2024-25 का विमोचन किया। जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड श्री अनिल शर्मा ने बताया कि यह योजना नाबार्ड द्वारा राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बैंकरों एवं ज़िले के अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श के बाद तैयार की गई है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 में कौशांबी ज़िले में प्राथमिकता क्षेत्र के लिए रू0-116509.87 लाख के बैंक ऋण की संभाव्यता का अनुमान लगाया गया है। इसमें कृषि क्षेत्र के लिए ऋण, कृषि संबंधी अन्य गतिविधियों यथा-डेयरी, सिचाई, कृषि यंत्रीकरण, भूमि विकास, मुर्गी पालन, मछली पालन एवं भंडारण आदि के अतिरिक्त लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों के लिए एवं अन्य प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र यथा-शिक्षा, आवास एवं नवीकरणीय ऊर्जा आदि के लिए बैंक ऋण का अनुमान लगाया गया हैं बैठक में अग्रणी ज़िला विकास प्रबन्धक जितेंद्र चौधरी ने बताया की ऋण योजना के अनुसार वर्ष 2024-25 के लक्ष्य 01 अप्रैल 2024 से पहले सभी बैंकों को दे दिये जाएँगे। उन्होने इस तिमाही में बैंकों द्वारा की गयी प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी दी इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार गोंड एवं जिला विकास अधिकारी विजय कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सुशील केसरवानी

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

1. अंक-55, (वर्ष-11)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. शुक्रवार, दिसंबर 15, 2023

3. शक-1945, माघ, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 06:36, सूर्यास्त: 05:18।

5. न्‍यूनतम तापमान- 15 डी.सै., अधिकतम- 23+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...