गुरुवार, 17 अगस्त 2023

पार्टी ने एससी में सर्वश्रेष्ठ वकीलों को नियुक्त किया

पार्टी ने एससी में सर्वश्रेष्ठ वकीलों को नियुक्त किया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने अनुच्छेद 370 को रद्द करने के फैसले को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय में सर्वश्रेष्ठ वकीलों को नियुक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि न्यायाधीश उनके तर्कों से सहमत होंगे। उन्होंने कहा, "हम लड़ रहे हैं और हम न्याय की उम्मीद को लेकर वहां गये हैं। 

हमने कोई कसर नहीं छोड़ी है, हमने सर्वश्रेष्ठ वकीलों को नियुक्त किया और उनके प्रदर्शन की सभी ने सराहना की है। सुनवाई चल रही है और हमें उम्मीद है कि न्यायाधीश हमारे तर्कों से सहमत होंगे। यह चलता रहेगा और हम इंतजार कर रहे हैं।'' इससे पहले पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह में अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि पार्टी उच्चतम न्यायालय में मुकदमा लड़ने के लिए कपिल सिब्बल और गोपाल सुब्रमण्यम को नियुक्त करने से बेहतर कुछ नहीं कर सकती थी। 

पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा, "हमने सर्वश्रेष्ठ वकीलों को नियुक्त किया। कपिल सिब्बल और गोपाल सुब्रमण्यम देश के शीर्ष पांच वकीलों में से दो हैं... जीत या हार भगवान के हाथ में है। इंसान सिर्फ कोशिश ही कर सकता है और हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। अब, हमें ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह हमें सफलता दे।'' 

शेर-ए-कश्मीर के नाम से मशहूर नेशनल कॉन्फ्रेंस संस्थापक शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का नाम जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा विभिन्न सरकारी इमारतों से हटाने के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि लोगों के दिलों से उनके दादा का नाम कोई नहीं मिटा सकता। अबदुल्ला ने कहा, "आप इमारतों से उनका नाम हटा सकते हैं लेकिन (लोगों के) दिलों से नहीं। 

अगर आप एसकेआईसीसी या क्रिकेट स्टेडियम या अस्पतालों से शेर-ए-कश्मीर का नाम हटा देंगे तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आप सच को छुपा नहीं सकते। प्रधान न्यायाधीश ने लोगों के सामने उस सच्चाई को ताजा कर दिया है।" जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शीर्ष अदालत में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की टिप्पणियों का जिक्र कर रहे थे। 

डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के प्रमुख गुलाम नबी आजाद के कश्मीर के मुसलमान को लेकर दिये गये बयान के बारे में पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, "मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह किस संदर्भ में कहा है या ऐसा कहकर वह किसे खुश करना चाहते हैं।" आजाद ने कहा था कि कश्मीर में ज्यादातर मुसलमान हिंदू धर्म से धर्मांतरित हैं। 

उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया: भाजपा

उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान किया: भाजपा 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की ओर से मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज करते हुए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में घोषित किए गए 39 उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री का नाम ही शामिल नहीं है। बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची को जारी करते हुए मध्य प्रदेश के 39 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। 
सूची में छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए भी बीजेपी द्वारा अपने 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने मध्यप्रदेश में जिन 39 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है उनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। घोषित किए गए उम्मीदवारों की पहली सूची में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को स्थान नहीं दिया गया है जो राज्य की बुधनी विधानसभा सीट से लगातार इलेक्शन लड़ते आ रहे हैं।  भाजपा ने सतना जनपद की चित्रकूट विधानसभा सीट से सुरेंद्र सिंह गहरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है। छतरपुर सीट से ललिता यादव को उम्मीदवार बनाकर बीजेपी ने मैदान में उतारा है। सुमावली से अदल सिंह कंसाला और पिछोर से प्रीतम सिंह लोधी को इलेक्शन लड़ने का मौका दिया गया है, जिन्हें वरिष्ठ नेत्री उमा भारती का नजदीकी माना जाता है। गोहद सुरक्षित विधानसभा सीट से लाल सिंह आर्य को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ओमप्रकाश को शाहपुरा से टिकट देकर इलेक्शन लड़ाया जाएगा। चाचौड़ा से प्रियंका मीणा बीजेपी के उम्मीदवार घोषित की गई है।

समस्याओं के निराकरण की मांग, जाम लगाया

समस्याओं के निराकरण की मांग, जाम लगाया 

भानु प्रताप उपाध्याय 
खतौली। भारतीय किसान यूनियन तोमर के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने किसानों से जुड़ी गन्ना मूल्य भुगतान जैसी समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर एनएच-58 के भैंसी कट पर जाम लगा दिया। चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में लगे जाम से वाहनों में सवार लोग बुरी तरह से परेशान हो गए‌। किसानों के जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ खतौली ने समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया। Also Read - अगवा कर जंगल में किशोरी से दरिंदगी- 5 दरिंदे किए गिरफ्तार बृहस्पतिवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर से जुड़े पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 देहरादून पर धावा बोलते हुए खतौली थाना क्षेत्र के भैंसी कट पर जाम लगा दिया। नावला कोठी पर किसानों द्वारा लगाए गए इस जाम से थोड़ी ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। इस दौरान जाम से निकलने को लेकर किसानों की कई वाहन चालको के साथ नोकझोंक भी हुई। Also Read - बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट- सीएम का नाम नदारद चिलचिलाती धूप एवं उमस भरी गर्मी में हाईवे पर जाम लग जाने से अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोगों के वाहनों के पहिए जहां के तहां थम गए। वाहनों के भीतर बैठे लोग गर्मी एवं उमस से बुरी तरह बेहाल हो उठे। उधर जाम लगा रहे किसानों का कहना है कि सरकार किसानों के समय पर गन्ना मूल्य के भुगतान का दावा कर रही है, लेकिन स्थिति ठीक इसके उलट है। Also Read - कुत्ते को मौत के घाट उतार युवक ने खाया कच्चा मांस- थैली से मिले पिल्ले गन्ने का भुगतान नहीं होने की वजह से वह बिजली के बिल जमा नहीं कर पा रहे हैं। बच्चों की फीस भी समय से स्कूल में नहीं पहुंच रही है। खाद बीज के दाम भी आसमान छू रहे हैं। अधिग्रहित की गई जमीनों के मुआवजे में सरकार हीला हवाली बरत रही है। 
हाईवे पर जाम लगने की सूचना मिलते ही सीओ खतौली डॉ रवि शंकर तुरंत पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा बुझाकर जाम खोलने के लिए राजी किया। उधर शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना स्थित आईपीएल चीनी मिल पर भी भारतीय किसान यूनियन तोमर से जुड़े पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल करते हुए मुजफ्फरनगर- सहारनपुर स्टेट हाईवे को बाधित करते हुए जाम लगाया है। जगह-जगह लगे जाम से गाड़ियों में सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे लोग बेहाल हो उठे हैं।

5 हजार की रिश्वत मांगने वाला लेखपाल गिरफ्तार

5 हजार की रिश्वत मांगने वाला लेखपाल गिरफ्तार

संदीप मिश्र 
वाराणसी। जमीन की पैमाइश करने की एवज में 5 हजार की रिश्वत मांगने वाले लेखपाल को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि वाराणसी के थाना रोहनिया इलाके की राजा तालाब गांव के एक व्यक्ति ने जमीन पर पैमाईश के लिए प्रार्थना पत्र दिया हुआ था। अपनी जमीन की पैमाईश कराने के लिए जब उसने हलके के लेखपाल राजेंद्र प्रसाद से संपर्क किया तो राजेंद्र प्रसाद ने उससे जमीन की पैमाइश करने की एवज में 5 हजार की मांग की। 
जब लेखपाल ने बिना पैसे के रिश्वत के पैमाइश करने से मना कर दिया तब पीड़ित व्यक्ति ने रिश्वत मांगने की शिकायत की। इसके बाद भ्रष्टाचार निवारण टीम ने रिश्वत मांगने वाले लेखपाल राजेंद्र प्रसाद को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन की टीम ने रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी लेखपाल को जेल भेज दिया है।

डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा, जानिए

डार्क सर्कल्स की समस्या से छुटकारा, जानिए 

सरस्वती उपाध्याय 
अक्सर लोगों को डार्क सर्कल्स की समस्या हो जाती है। इसके कई कारण होते हैं। नींद की कमी, अनहेल्दी फूड्स, तनाव, धूम्रपान, प्रदूषण आदि के कारण आंखों के आसपास की त्वचा प्रभावित होती है। वहीं शरीर में पानी की कमी के कारण भी डार्क सर्कल्स की दिक्कत हो सकती है। बता दें डिहाइड्रेशन के कारण स्किन ड्राई हो जाती है, जिससे आंखों के नीचे काले घेरे नजर आने लगते हैं। तो चलिए आज हम आपको इस समस्या से बचने के लिए कुछ फूड्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपनी डाइट में कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा आप इन चीजों को डार्क सर्कल्स पर भी लगा सकते हैं। जिससे आपको इस दिक्कत से छुटकारा मिल सकता है। 

 
खीरा
बता दें खीरा में पानी की मात्रा अधिक होती है। यह आंखों को हाइड्रेट रखता है। खीरे के दो टुकड़े काटें और उन्हें अपनी आंखों पर रखें और 15 मिनट के बाद पानी से धो लें। इससे न केवल काले घेरे कम होंगे, बल्कि आंखों के आसपास की स्किन भी टाइट होगी। वहीं इसके अलावा आप इसे अपनी डेली डाइट में शामिल कर सकते हैं। यह आपके शरीर में पानी की पूर्ति करता है।

तरबूज का यूज
तरबूज स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पानी से भरपूर होता है। ये आपके शरीर को हाइड्रेट करने के साथ त्वचा को भी हाइड्रेट करता है। आप तरबूज के रस को आंखों के आसपास की त्वचा पर लगाएं, लेकिन इसे अपने आहार में भी जरूर शामिल करें। इसमें बीटा कैरोटीन, लाइकोपीन, फाइबर, विटामिन बी1, बी6 और सी, पोटेशियम, मैग्नीशियम आदि पोषक तत्व पाए जाते हैं। तरबूज में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी होते हैं, जो काले घेरे को दूर करने में मदद करते हैं।

जामुन को डाइट में करें शामिल
आंखों की त्वचा को स्वस्थ रखने के लिए आप अपनी डाइट में जामुन शामिल कर सकते हैं। इसमें ल्यूटिन और एंथोसायनिन जैसे एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। 

टमाटर
अगर आप काले घेरों से परेशान हैं, तो अपनी स्किन केयर रूटीन में टमाटर शामिल कर सकते हैं। इसका रस नियमित रूप से आंख के आसपास लगाएं। करीब 15 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। आप टामटर को खाने में भी शामिल करें। इसमें मौजूद बीटा कैरोटीन, विटामिन-सी ,क्वेरसेटिन डार्क सर्कल्स से राहत दिलाने में मददगार हैं।

चुकंदर
बता दें चुकंदर में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते है। इसे आंखों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। इसके अलावा चुकंदर डाइलेट, मैग्नीशियम और विटामिन सी से भरपूर होता है, जो काले घेरों को कम करने में मदद करता है।

फोटो कॉपी के नाम पर उगाही करने का मामला

फोटो कॉपी के नाम पर उगाही करने का मामला

दुष्यंत टीकम 
बिलासपुर। शाखा में शिक्षा विभाग से अटैच कर्मचारी द्वारा फोटो कॉपी के नाम पर उगाही करने का मामला सामने आया है। कर्मचारी खुल्लेआम रिश्वत की मांग करता है। इसकी शिकायत भी तहसीलदार, अनुविभागीय अधिकारी से अनेको बार की जा चुका है। लेकिन फिर भी ये धंधा खुल्लेआम चल रहा है। जिससे आम जनता के साथ-साथ अधिवक्ताओं को भी इस दौर से गुजरना पड़ रहा है। एक अधिवक्ता से फोटोकॉपी के लिए पैसों की मांग का वीडियो वायरल हो रहा है। बिलासपुर तहसील कार्यालय के नकल शाखा में बिना उगाही के बी 1 पी 2 की सत्यापित प्रतिलिपि नहीं मिल सकती। ऐसा अधिवक्ता मनीष कौशिक का कहना है। 
 जानकारी के अनुसार, अधिवक्ता मनीष कौशिक ने 6 जुलाई 2023 को नकल के लिए आवेदन दिया था। डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी नकल नहीं दिया जा रहा है। अधिवक्ता और उनके पक्षकार कई बार तहसील कार्यालय उपस्थित होकर नकल दिए जाने के लिए निवेदन भी किये हैं। ग्राम पंचायत मानिकपुरी का खसरा पांचशाल के लिए 50 रुपये की रसीद कटवाई थी और डेढ़ महीने पहले आवेदन किया गया था। अधिवक्ता मनीष कौशिक का आरोप है कि फोटो कॉपी के लिए पैसे की मांग करने पर 1000 रुपये भी दिया, उसके बावजूद घुमाया जा रहा है। अधिवक्ता ने नकल के लिए रसीद की शुल्क जमा कर दी है इसके बाद भी रिश्वत की मांग किया जा रही है।

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 


1. अंक-304, (वर्ष-06)

पंजीकरण:- UPHIN/2010/57254

2. बृहस्पतिवार, अगस्त 18, 2023

3. शक-1944, श्रावण, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दूज, विक्रमी सवंत-2079‌‌। 

4. सूर्योदय प्रातः 05:22, सूर्यास्त: 07:06।

5. न्‍यूनतम तापमान- 23 डी.सै., अधिकतम- 35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेगी।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा

'संविधान' का रक्षक इंडिया समूह, भक्षक भाजपा  संदीप मिश्र  शाहजहांपुर। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि मौजूदा...