रविवार, 30 अप्रैल 2023

पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी, नेता गिरफ्तार 

पीएम पर अपमानजनक टिप्पणी, नेता गिरफ्तार 

अकांशु उपाध्याय/मनोज सिंह ठाकुर 

नई दिल्ली/भोपाल/रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कांग्रेस के एक नेता के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार फेसबुक पर प्रधानमंत्री के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के नेतृत्व में कार्यकर्ता स्टेशन रोड थाने पहुंचे, जहां युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी तरुण जैन के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई।

स्टेशन रोड पुलिस ने शिकायत पर आरोपी तरुण जैन के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी की मन की बात के सौंवे एपिसोड को लेकर भाजपा द्वारा बडे पैमाने पर तैयारियां की गई थी। तमाम भाजपा नेता एक स्थान पर एकत्रित होकर मन की बात सुन रहे थे। मन की बात का प्रसारण समाप्त होने के बाद अचानक से कांग्रेस के आईटी सेल प्रभारी द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रधानमंत्री को लेकर अभद्र और अपमानजनक टिप्पणियां किए जाने की जानकारी सामने आई।

भड़काऊ संदेश फैलाने का आरोप, 16 लोग रिहा

भड़काऊ संदेश फैलाने का आरोप, 16 लोग रिहा 

इकबाल अंसारी 

भुवनेश्वर/संबलपुर/झारसुगुड़ा। ओडिशा के संबलपुर शहर में इस महीने हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने के आरोप में हिरासत में लिए गए 16 लोगों को रिहा कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को चेतावनी देने के बाद रिहा कर दिया गया है और इनसे शपथपत्र लिए गए हैं कि वे भविष्य में ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे। संबलपुर के पुलिस अधीक्षक बी गंगाधर ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, नफरत भरे संदेश साझा करते पाए गए लोगों से पूछताछ की गई तथा उन्हें आगाह किया गया।

हमने दो सोशल मीडिया समूहों के एडमिन को सदस्यों को इस तरह के संदेश साझा करने देने को लेकर आगाह किया। गंगाधर ने कहा, इन लोगों को पीआर बॉन्ड पर हस्ताक्षर कराने के बाद रिहा कर दिया गया है। हमने एक सोशल मीडिया निगरानी प्रकोष्ठ बनाया है और हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर व्यापक नजर रख रहे हैं। एसपी ने लोगों से सोशल मीडिया का जिम्मेदारीपूर्वक इस्तेमाल करने और नफरत भरे भाषण पोस्ट करने से बचने की भी अपील की। संबलपुर जिले में हिंसा के बाद 13 अप्रैल को इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई थीं।

शहर में कर्फ्यू भी लगा दिया गया था। स्थिति के सामान्य होने के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई थीं। गंगाधर ने बताया कि शहर में स्थिति सामान्य हो रही है और हिंसा के संबंध में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, चार पुलिस थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और दो पुलिस थानों के क्षेत्राधिकार में कर्फ्यू लागू है, जिसे स्थिति की समीक्षा करने के बाद हटा लिया जाएगा। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा कि भाजपा द्वारा गठित चार सदस्यीय संसदीय दल हनुमान जयंती हिंसा की जांच करने के लिए दो मई को राज्य का दौरा करेगा। उन्होंने बताया कि दल में राज्यसभा सदस्य बृज लाल, समीर उरांव, आदित्य साहू और लोकसभा सदस्य ज्योतिर्मय सिंह महतो शामिल हैं। वे जांच करने के बाद एक रिपोर्ट तैयार करेंगे।

गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौंत

गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौंत

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक कार के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौंत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि कार सवार शनिवार रात रियासी कस्बे से कराघ की ओर जा रहे थे, तभी टोटे गांव पहुंचने पर चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह 100 मीटर से अधिक गहरी खाई में गिर गया।

अधिकारी के मुताबिक, कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान कराघ के नसीब सिहं (65), टोटे के करनैल सिंह (47) और देवीगढ़ के महोन चंद्र (32) के रूप में की गई है। अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मियों को शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि गहरी खाई में गिरने के कापण वाहन में आग लग गई थी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन



प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-199, (वर्ष-06)

2. सोमवार, मई 1, 2023

3. शक-1944, बैशाख, शुक्ल-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 06:23। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम- 33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु  (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पंवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 29 अप्रैल 2023

बेटी के साथ दुष्कर्म, पिता को आजीवन कारावास 

बेटी के साथ दुष्कर्म, पिता को आजीवन कारावास 

संदीप मिश्र 

हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले की एक अदालत ने छ: साल की मासूम बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले पिता को आजीवन कारावास और 37 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। अदालत में पीड़िता और वादनी दोनों आरोपी के खिलाफ गवाही से पलट गए लेकिन मेडिकल रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच में मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म की पुष्टि होने पर अदालत ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप सिद्ध होने पर उसे सजा सुनाई है।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पास्को कोर्ट की न्यायधीश निरुपमा विक्रम की अदालत में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के अधिवक्ता अमित कुमार शुक्ल ने बताया कासिमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने सुरेंद्र रैदास को अदालत ने उसको अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। नौ अक्टूबर 2020 को इसकी पत्नी द्वारा आरोपी के खिलाफ छह साल की अपनी मासूम पुत्री के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया था। 

शिकायत के अनुसार जब वह किसी काम से बाहर गई थी उसी दौरान उसके पति द्वारा उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। महिला ने अपने पति के ही खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था और बालिका का मेडिकल कराने के अलावा घटनास्थल की फॉरेंसिक टीम द्वारा जांच की गई थी। पुलिस ने इस मामले में अपर सत्र न्यायाधीश पास्को कोर्ट की अदालत में आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया। 

अदालत में अभियोजन पक्ष की और से विशेष लोक अभियोजक अमित कुमार शुक्ला द्वारा इस मामले में मासूम बालिका और मुकदमे की वादनी की गवाही कराई गई लेकिन अदालत में दोनों आरोपों से पलट गई जिसके बाद अभियोजन पक्ष के विशेष अभियोजक द्वारा बालिका की मेडिकल रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर अपर सत्र न्यायाधीश पास्को कोर्ट में जिरह की गयी। बचाव पक्ष ने भी के अधिवक्ताओं द्वारा भी वादिनी और पीड़िता के गवाही से पलट जाने के बाद जिरह की गयी। अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों जिरह सुनने के बाद मेडिकल रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट के आधार पर आरोपी को अपनी पुत्री के साथ दुष्कर्म का दोषी मानते हुए अलग-अलग आरोपों में तीन सजा और तीन अर्थदंड सुनाई है और सभी सजा एक साथ दिए जाने का निर्णय दिया है।

धामा ने जनसमर्थन पर आभार व्यक्त किया 

धामा ने जनसमर्थन पर आभार व्यक्त किया 

दीपक राणा 

गाजियाबाद। नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के मात्र 10 दिन शेष रह गए हैं। चुनाव प्रचार के लिए मात्र 9 दिन शेष रह गए हैं। सभी प्रत्याशी चुनाव के गुणा भाग में जी-जान से जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में लोनी नगर पालिका से राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी श्रीमती रंजीता धामा ने चुनाव प्रचार हेतु मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी के द्वारा दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित श्री राम पैलेस पर अपना चुनावी कार्यालय बनाया गया। जिसका उद्घाटन मदन भैया खतौली विधायक के कर कमलों द्वारा किया गया। उद्घाटन के बाद एक समीक्षा सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता कर रहे मदन भैया ने अपने संबोधन में कहा कि रालोद प्रत्याशी श्रीमती रंजीता धामा जीत के काफी निकट है, इस जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए विपक्ष के षड्यंत्रों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। विपक्ष षड्यंत्रकारी नीतियों के तहत कार्य करता है। 

श्रीमती रंजीता धामा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 वर्षों से नगर के विकास में प्रयासरत हैं। विकास की रथयात्रा को चलाएंमान रखने के लिए जातिवाद, धर्म भेद को भूलकर सर्व समाज के सहयोग की जरूरत है। हमने समाज के सभी वर्गों और जातियों का सदा सम्मान किया है। भेदभाव की नीति से दूर रहकर नगर में विकास कार्य किए गए हैं। सर्व समाज को साथ लेकर चलने की रीति बरकरार है। जनता के लगातार समर्थन पर प्रत्येक नागरिक का आभार व्यक्त किया। मंच से जय भैया जिला पंचायत अध्यक्ष बागपत ने रालोद प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए, जाटव समाज को लामबंद करने की बात कही। दलित और पिछड़े वर्ग से रालोद को वोट देने की अपील की। 

वहीं, जाकिर अली पूर्व विधायक ने कहा कि सदियों से हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल रही है। कुछ स्वार्थी नेताओं ने हवा में सांप्रदायिकता का जहर घोल दिया है। इसलिए ओछी राजनीति से उभर कर, भेदभाव को छोड़कर, रालोद प्रत्याशी को सभी समाज को सहयोग करना चाहिए। जहां भेदभाव और जातिवाद की कोई जगह नहीं है। हिंदू-मुस्लिम सभी को इस बार चुनाव में भेदभाव करने वालों को एक सबक सिखाने की जरूरत है।

मनोज धामा पूर्व चेयरमैन ने उद्घाटन समारोह में आए हुए सभी पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी और सभी वार्डो के सभासद प्रत्याशियों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...