शनिवार, 26 नवंबर 2022

विकास कार्यों की पूजा-पाठ कर भूमिपूजन किया

विकास कार्यों की पूजा-पाठ कर भूमिपूजन किया


धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने 93 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने किया विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। धरसीवां विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा के द्वारा शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिरदा में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार का लगभग 93 लाख रुपए के विकास कार्यों की विधिवत पूजा-पाठ कर भूमिपूजन किया। विधायक अनिता योगेंद्र शर्मा ने कहा क्षेत्र की जनता के मूलभूत सुविधाओं की मांग थी जिसको देखते हुए क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आज विकास कार्यों भूमिपूजन किया और कहा कि राज्य सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के विकास के लिए विभिन्न योजनाएं शुरू की गई है और इन विभिन्न योजनाओं से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो रहा है।

बुनियादी सुविधाओं के साथ ही तेजी से आर्थिक विकास सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में ठोस कार्य हो रहा है और आने वाले समय में ग्राम वासियों की जो मूलभूत माग होगी उसे पूरा किया जायेगा और निश्चित ही यहां पर पानी टंकी और पाइप लाइन विस्तार होने से पानी यहाँ पर पानी की किल्लत दूर होगी और ग्राम वासियों को इसका लाभ होगा।

इस अवसर में प्रमुख रूप से जनपद अध्यक्ष उत्तर कमल भारती, पूर्व जनपद सदस्य जयंत साहू,सरपंच सुभाष कुर्रे, टुम्मन लाल घीवर, भागवत लहरी, जागेश्वर कुर्रे, गंगाराम चेलक सहित भारी संख्या अन्य लोग उपस्थित रहे।

'नशा मुक्ति' दिवस मनाया, कार्यक्रम को संबोधित किया

'नशा मुक्ति' दिवस मनाया, कार्यक्रम को संबोधित किया

अविनाश श्रीवास्तव 

पटना। बिहार में शनिवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। इस मौके पर सम्राट अशोक कन्वेंशन केन्द्र स्थित ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार शराब का धंधा छोड़ने वालों को एक लाख रुपये जीविकोपार्जन के लिए देगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल शराब ही नहीं बल्कि ताड़ी बेचने वालों पर भी ये स्कीम लागू होगा अगर वो ताड़ी का धंधा छोड़ कर नीरा बनाने का धंधा करते हैं।

सीएम ने पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा शराब पीनेवाले ज्यादा पकड़े जाते हैंमगर शराब बेचनेवालों को भी पकड़ना जरूरी है। बिहार के मुख्यमंत्री ने शराबबंदी को लेकर अधिकारियों को पटना पर विशेष नजर रखने का निर्देश देते हुए आज कहा कि यदि पटना ठीक हो गया तो बिहार ठीक हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी लागू करने के कारण कुछ लोग उनके खिलाफ हैं। शराब कितनी बुरी चीज हैइसको सबको समझना होगा। उन्होंने महिलाओंअनुसूचित जाति-जनजातिपिछड़ा-अतिपिछड़ाअल्पसंख्यक समेत सभी तबकों के लिये विशेष प्रयास किया जा रहा है। उनके उत्थान के लिए कई कार्य किए गए हैं। वह वर्ष 2005 से लोगों की भलाई के लिये लगातार काम कर रहे हैं। बहुत लोगों ने शराब पीना छोड़ दिया है। कुछ लोग गड़बड़ करने वाले होते हैंउन पर कार्रवाई कीजिये। शराब के असली धंधेबाजों को पकड़ियेउन पर कड़ी कार्रवाई कीजिये।

उन्होंने महिलाओं से अपील करते हुए कहाआप ही की मांग पर शराबबंदी लागू की गयी है इसलिये आपलोग इसको लेकर सजग रहें। शराबबंदी के प्रति लोगों को प्रेरित करते रहें। सतत् जीवोकोपार्जन योजना के संबंध में भी लोगों को जानकारी दें। सभी विभाग अपने विभाग के कार्यों के अलावा लोगों को बतायें कि शराब कितनी बुरी चीज है। समाज सुधार अभियान निरंतर जारी रखना है। राज्य भी आगे बढ़ेगा और सबकी तरक्की होगी।

मेघालय: कांग्रेस ने सीएम के इस्तीफे की मांग की

मेघालय: कांग्रेस ने सीएम के इस्तीफे की मांग की

इकबाल अंसारी 

शिलोंग। मेघालय में विपक्षी दल कांग्रेस ने असम पुलिस द्वारा पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में किये गये मुकरोह नरसंहार को लेकर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा के इस्तीफे की मांग की है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मेघालय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पिनशंगैन सिएम ने कहा, “हमने सर्वसम्मति से यह मांग करने का संकल्प लिया है कि मुख्यमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद इस्तीफा देकर जिम्मेदारी लें और अन्य लोगों को जो सरकार का नेतृत्व कर सकते हैं और असम के साथ अंतर-राज्य सीमा पर लोगों की सुरक्षा के लिए निर्णय लेने दें।”

उन्होंने कहा, कि उनके इस्तीफे के बाद एक नयी सरकार का मार्ग भी प्रशस्त करेगा, जो असम की सीमा पर रहने वाले मेघालय के निवासियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। असम के पश्चिम कार्बी आंगलोंग जिले की सीमा से लगे पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के मुकरोह गांव में 22 नवंबर को असम पुलिस द्वारा मेघालय के पांच लोगों सहित छह लोगों को गोली मार दी गई थी, जब असम के वन रक्षकों ने लकड़ी से लदे एक ट्रक को हिरासत में लिया था।

पूर्व कांग्रेस विधायक ने सत्तारूढ़ मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) को असम से निपटने में ‘कमजोर’ बताते हुए कहा, “ अगर हमारे लोग राज्य के भीतर मारे जाते हैं तो सीमा वार्ता का क्या फायदा है? सीमा वार्ता का कोई मतलब नहीं है।” गौरतलब है कि दोनों पक्षों के बीच मतभेद के कई क्षेत्रों को हल करने के लिए सीमा वार्ता चल रही है।

 सिएम ने असम पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुकरोह के ग्रामीण लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। उन्होंने कहा, “यहां के निवासी दावा करते हैं कि असम पुलिस और वन अधिकारी नियमित रूप से कृषि, व्यापार संबंधी कामकाजों के लिए आवाजाही करने पर उनसे पैसे वसूलते हैं।” अध्यक्ष सिएम ने कहा कि जिन लोगों को गोली मारी गयी, वे लोग अवैध लकड़ी की तस्करी में शामिल नहीं थे, क्योंकि वे किसान थे।

इसलिए यह कहना गलत है कि वे तस्कर थे, असम पुलिस की केवल लोगों के मन में भ्रम पैदा करने की चाल है। मुकरोह घटना की सीबीआई जांच शुरू करने के केंद्र के फैसले का स्वागत करते हुए सिएम ने कहा कि अगर केंद्रीय एजेंसी द्वारा राज्य में ‘अवैध कोयला परिवहन’ की जांच की जाए, तो उन्हें भी खुशी होगी।

पद्मावती ने सूर्यप्रभा वाहनम पर आकाशीय सवारी की 

पद्मावती ने सूर्यप्रभा वाहनम पर आकाशीय सवारी की 

इकबाल अंसारी 

तिरुपति। आंध्र प्रदेश के तिरुपति के निकट तिरुचनूर में चल रहे वार्षिक कार्तिक ब्रह्मोत्सवम के सातवें दिन शनिवार को देवी पद्मावती देवी ने शक्तिशाली सूर्यप्रभा वाहनम पर आकाशीय सवारी की और सूरज की तेज किरणों ने वाहनम की चमक को और अधिक बढ़ा दिया।

देवी को अपने भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए चारों माडा सड़कों पर सूर्यप्रभा वाहनम पर सवार किया गया था। तिरुमाला के दोनों पुजारी, ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य अशोक कुमार, संयुक्त कार्यकारी अधिकारी वीरब्रह्मम और अन्य लोग भी इस मौके पर उपस्थित थे।

जातियों और समुदायों का भावनात्मक रूप से शोषण 

जातियों और समुदायों का भावनात्मक रूप से शोषण 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को आरोप लगाया कि “वोट के सौदागर” और “जातिवाद और सांप्रदायिकता के समूह” अपने स्वार्थपरक राजनीतिक हितों के लिए कुछ जातियों और समुदायों का भावनात्मक रूप से शोषण कर रहे हैं। रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार आकाश सक्सेना के समर्थन में “खिचड़ी पंचायत” को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्राथमिकता लोगों की समृद्धि होनी चाहिए न कि “राजनीतिक अत्याचार”।

उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास की रोशनी को अंतिम व्यक्ति तक ले जाने के लिए ईमानदार और अथक प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की “एमवाई” (मोदी-योगी) सरकार ने प्रगति के पथ पर उत्तर प्रदेश की यात्रा की गति बढ़ा दी है और स्पष्टता व विश्वसनीयता के साथ काम कर रही है।

नकवी ने कहा कि मोदी-योगी का “बिना भेदभाव के सशक्तिकरण” हर जरूरतमंद के जीवन में खुशियों की गारंटी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने समाज के सभी वर्गों को विकास में बराबर का भागीदार बनाया है। भड़काऊ भाषण मामले में समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान को दोषी पाए जाने के बाद अयोग्य ठहराए जाने पर रामपुर में उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी।

युवक ने नाले में डुबोकर मारा चूहा, रिपोर्ट दर्ज 

युवक ने नाले में डुबोकर मारा चूहा, रिपोर्ट दर्ज 

संदीप मिश्र 

बदायूं। एक युवक को चूहे की जान लेना महंगा पड़ गया। मजाक करते हुए पत्थर में रस्सी से चूहे की पूंछ बांधकर नाले में बार-बार डुबोकर हंस रहा था। आसपास खड़े बच्चे हंस रहे थे। प्यूपिल ऑफ एनिमल के अध्यक्षपशु प्रेमी ने वहां से गुजरते समय युवक को ऐसा करने से रोका। युवक नहीं माना और पत्थर सहित चूहा नाले में फेंक दिया। अध्यक्ष ने चूहे को बाहर निकाला लेकिन चूहे की मौत हो गई। अध्यक्ष की तहरीर पर युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोतवाली सदर क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने तहरीर देकर बताया था कि वह बुधवार को शहर के पनवाड़ी बिजली घर के पास से गुजर रहे थे। पास में एक युवक कुछ बच्चों के साथ हंस रहा था। युवक खुद नाले किनारे पर बैठकर कुछ कर रहा था और आनंदित हो रहा था। विकेंद्र शर्मा युवक के पास गए। देखा युवक ने एक चूहे की पूंछ पत्थर से बांधी है। चूहे को बार-बार नाले में डुबा रहा है।

विकेंद्र शर्मा ने युवक से यह करने को मना किया। युवक नाले किनारे से उठा और पत्थर समेत चूहा नाले में फेंक दिया। विकेंद्र शर्मा उसपर गुस्सा हो गए। नाराजगी जताते हुए वीडियो बनाते हुए युवक का नाम पूछा। उसने अपना नाम मनोज कुमार बताया। उससे नाले से चूहा बाहर निकालने को कहा तो युवक झगड़ा करने लगा। विकेंद्र खुल नाले में घुस गए। चूहे को बाहर निकाल लिया, लेकिन कुछ समय के बाद ही चूहे की मौत हो गई।

विकेंद्र शर्मा कोतवाली सदर गए और तहरीर देकर जानकारी दी। पुलिस ने मनोज कुमार के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपी मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पोस्टमार्टम के लिए चूहा बरेली आईवीआरआई भेजा गया है। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बाबूलाल ने भाजपा की पुन: सदस्यता ग्रहण की

बाबूलाल ने भाजपा की पुन: सदस्यता ग्रहण की

मनोज सिंह ठाकुर 

मुरैना। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के श्योपूर जिले के विजयपुर विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व कांग्रेस के नेता बाबूलाल मेवरा ने शनिवार को कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पुन: सदस्यता ले ली। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के विजयपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। 

मेवरा इसके पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे और उसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया था। फिर वे बसपा छोड़कर कांग्रेस शामिल हो गए थे। तोमर ने उन्हें पार्टी में शामिल होने पर शुभकामनाएं दीं।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...