रविवार, 13 नवंबर 2022

भगवान 'श्रीकृष्ण' की बाल लीला का वर्णन किया

भगवान 'श्रीकृष्ण' की बाल लीला का वर्णन किया

उमर सिंह 

अयोध्या। नगर निगम परिसर स्थित लेडीज क्लब में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन भागवताचार्य हितेंद्र कृष्ण महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन किया। महाराज श्री ने कहा कि व्यक्ति को हमेशा धर्म के मार्ग पर चलकर समाज सेवा में आगे आना चाहिए। मानव जब इस संसार में जन्म लेता है तो चार व्याधि उत्पन्न होती हैं। रोग, शोक, वृद्धापन और मौत मानव इन्हीं चार व्याधियों से धीर कर इस मायारूपी संसार से विदा लेता है। सांसारिक बंधन में जितना बंधोगे उतना ही पाप के नजदीक पहुंचेगा। इसलिए सांसारिक बंधन से मुक्त होकर परमात्मा की शरण में जाओ तभी जीवन रूपी नैय्या पार होगी। आज के दौर में परेशानी और अविश्वास बढ़ता जा रहा है। 

इससे समाज में खींचतान, स्वार्थ, लोभ, दुख. पतन, विकृतियों का अम्बार लगा हुआ है। ऐसे में समाज को युग के अनुरूप दिशा चिंतन, व्यवहार, परमार्थ के लिए श्रीमद्भागवत जरूरी है। साथ ही महाराज जी ने बताया की श्रीकृष्ण हमे शिक्षा देते हैं की जीवन जीना केसे है।

20 वर्षों में भूमि को 300 एकड़ के जंगल में बदला

20 वर्षों में भूमि को 300 एकड़ के जंगल में बदला

इकबाल अंसारी 

इंफाल। मणिपुर के पश्चिम इंफाल जिले में 47 वर्षीय व्यक्ति ने 20 वर्षों में बंजर भूमि को 300 एकड़ के जंगल में बदल दिया, जिसमें विभिन्न प्रकार के पौधों की प्रजातियां हैं। जिले के उरीपोक खैदेम लीकाई इलाके के रहने वाले मोइरंगथेम लोया ने करीब 20 साल पहले इंफाल शहर के बाहरी इलाके लंगोल हिल रेंज में पेड़ लगाना शुरू किया था।

बचपन से प्रकृति प्रेमी रहे लोया ने बताया, ‘‘2000 की शुरुआत में चेन्नई से अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद जब मैं कोबरू पर्वत पर गया तो मैं पहले की सघन वनस्पतियों की कटाई से स्तब्ध था, जो कोबरू पर्वत श्रृंखलाओं की पहचान थे। मुझे प्रकृति मां को वो सबकुछ लौटाने की तीव्र इच्छा महसूस हुई, जिसे हम इंसानों ने आधुनिक समय में नष्ट कर दिया है।’’

यह खोज उन्हें जल्द मारू लंगोल में ‘‘पुंशिलोक मारू’’ या ‘‘स्प्रिंग ऑफ लाइफ’’ लेकर गया, जो राजधानी इंफाल शहर के बाहरी इलाके में लैंगोल हिल रेंज में है। उन्होंने बताया, ‘‘मैं यात्रा के दौरान गलती से उस जगह पहुंच गया। मैंने महसूस किया कि झूम की खेती के कारण जो क्षेत्र बंजर था, उसे समय और समर्पण के साथ घने हरे-भरे जंगल में बदला जा सकता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह जगह छह साल तक मेरे लिए एक घर की तरह था, क्योंकि मैं एक झोपड़ी में रहता था, जिसे मैंने खुद बांस, ओक, कटहल के पेड़ और सागवान की लकड़ी से बनाया था।’’ वाइल्ड लाइफ एंड हैबिटेट प्रोटेक्शन सोसाइटी (डब्ल्यूएएचपीएस) की स्थापना करने वाले लोया (47) ने कहा, ‘‘मैं अपनी जेब से पैसे लगाकर पौधे खरीदता और जब भी संभव होता इसे लगाता।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वृक्षारोपण ज्यादातर मानसून के मौसम से पहले किया जाता है और इस दौरान वनस्पति विकास हमेशा तेज होता है।’’ राज्य के वन अधिकारियों ने लोंगोल पर्वत श्रृंखला में पेड़ लगाने में लोया के प्रयास का समर्थन किया है।वन अधिकारियों ने कहा कि 300 एकड़ के जंगल में पौधों की 100 से अधिक प्रजातियां हैं, बांस की लगभग 25 किस्में हैं, यहां हिरण, साही और सांप की प्रजातियां भी हैं। अधिकारियों ने बताया कि करीब 20 साल पहले यह जमीन बंजर थी।

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला 

पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला 

इकबाल अंसारी 

मेलबर्न। टी20 क्रिकेट विश्वकप का फाइनल मुकाबला आज (रविवार, 13 नवंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 137 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। इंग्लैंड के नाम इस समय वनडे वर्ल्ड कप खिताब भी है। पहली बार किसी टीम के पास एक साथ वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड टाइटल है।

फाइनल में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 52 रन नाबाद बेन स्टोक्स ने बनाए। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊfफ ने 2 विकेट लिए। इंग्लैंड ने भारत और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल में एंट्री मारी थी। हालांकि, क्रिकेट के रोमांच पर मौसम भारी पड़ते नजर आ रहा है। मेलबर्न में 80% बारिश की संभावना है। हालांकि, फिलहाल मौसम साफ है। 

मेलबर्न की पिच पर गेंदबाजों को बाउंस और रफ्तार दोनों मिलती है, हालांकि शुरुआती ओवर्स निकल जाने के बाद बल्लेबाज थोड़े सहज हो जाते हैं। 160 रन का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वहीं, बात मौसम की करें तो आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की आशंका जताई गई है।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार फाइनल में रविवार और सोमवार को ‘रिजर्व डे’ (सुरक्षित दिन) पर बारिश का साया मंडरा रहा है। सामान्य टी20 मैच में न्यूनतम पांच ओवर का मुकाबला कराया जा सकता है लेकिन विश्व कप में तकनीकी समिति ने प्रत्येक टीम के लिए न्यूनतम 10 ओवर का प्रावधान रखा है जिसमें अगर जरूरत पड़ी तो ‘रिजर्व डे’ पर मैच जल्दी शुरू होगा।

अगर दोनों टीमों की बल्लेबाजी इकाई को देखा जाए तो इंग्लैंड में हेल्स, बटलर, स्टोक्स, मलान, हैरी ब्रुक, मोईन अली और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं जो कागज पर पाकिस्तान के रिजवान, बाबर, शान मसूद, मोहम्मद हारिस और इफ्तिखार अहमद के खिलाफ काफी मजबूत दिखते हैं। लेकिन बड़े मैचों में हमेशा बड़े नाम ही मायने नहीं रखते बल्कि मानसिकता और जज्बा लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम होता है।

उधर, इंग्लैंड की टीम का भी इसी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर इतिहास जुड़ा हुआ है। सात साल पहले यहीं पर इंग्लैंड का सफेद गेंद का क्रिकेट तार तार हुआ था जब बांग्लादेश ने उन्हें ग्रुप चरण में टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) की तमाम कोशिशों के बाद ही उनके सफेद गेंद के क्रिकेट में बदलाव शुरू हुआ जिससे टीम के खिलाड़ियों के जज्बे में बदलाव आया। भारत के खिलाफ गुरुवार को सेमीफाइनल में उनका यही निडर रवैया साफ देखने को मिला। इंग्लैंड के जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे धुरंधरों को पीछे छोड़ने के लिए शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और हारिस रऊफ को प्रेरणादायी जज्बे से अधिक बेहतर प्रदर्शन करना होगा।

इससे पहले 1992 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच फाइनल खेला गया था। उस वक्त इमरान खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने विश्व कप जीता था। वो टूर्नामेंट भी ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान

बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ।

इंग्लैंड

जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिल सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम करन, क्रिस जॉर्डन और आदिल रशीद।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन


प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण


1. अंक-399, (वर्ष-05)

2. सोमवार, नवंबर 14, 2022

3. शक-1944, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2079‌‌।

4. सूर्योदय प्रातः 06:40, सूर्यास्त: 05:28। 

5. न्‍यूनतम तापमान- 21 डी.सै., अधिकतम-33+ डी.सै.।

6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है। 

7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम व शिवांशु, (विशेष संपादक) श्रीराम व सरस्वती (सहायक संपादक) संरक्षण-अखिलेश पांडेय, ओमवीर सिंह, वीरसैन पवार, योगेश चौधरी आदि के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।

8. संपर्क व व्यवसायिक कार्यालय- चैंबर नं. 27, प्रथम तल, रामेश्वर पार्क, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102। 

9. पंजीकृत कार्यालयः 263, सरस्वती विहार लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102

http://www.universalexpress.page/ www.universalexpress.in 

email:universalexpress.editor@gmail.com 

संपर्क सूत्र :- +919350302745--केवल व्हाट्सएप पर संपर्क करें, 9718339011 फोन करें।

(सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 12 नवंबर 2022

दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड में भूकंप, झटके

दिल्ली-एनसीआर व उत्तराखंड में भूकंप, झटके

अकांशु उपाध्याय/पंकज कपूर

नई दिल्ली/देहरादून। राजधानी दिल्ली और इससे सटे इलाकों में शनिवार रात 07:57 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई।दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र(दिल्ली-एनसीआर) में एक हफ्ते में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है और दिल्ली-एनसीआर में तकरीब एक मिनट तक लोगों को कंपन्न महसूस हुआ।

उत्तराखंड के पौड़ी, टिहरी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। इससे पूर्व बुधवार को देर रात एक बजकर 57 मिनट पर में दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ: मेयर

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ: मेयर

पंकज कपूर

रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का मेयर रामपाल सिंह ने शुभारंभ किया। साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत भी किया। शनिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में मेयर ने कहा प्रतियोगिताओं से प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्राप्त होता है। जिस प्रकार जीवन में शिक्षा जरूरी है। उसी प्रकार खेल भी जरूरी है। खेलों से आपसी भाईचारा तो बढ़़ता है और शरीर भी चुस्त दुरुस्त रहता है। उन्होंने कहा कि हार से निराश होने के बजाय खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मेहनत एवं लगन के साथ तैयारी करनी चाहिए।

खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में वरीयता भी दी जाती है। यहां प्रीत ग्रोवर, राजेंद्र सिंह यादव, प्रकाश चंद्र त्रिपाठी, कमल किशोर सक्सेना, मुरारी प्रसाद, राजकुमार चौधरी, भरत सिंह, पोखर सिंह टाकुली, विकास शर्मा, गणेश मंडल, वीणा पाठक, निमिषा जोशी, दिव्या रुमाल, शालिनी शर्मा, हरीश दनई, धीरज पांडे, विनय कुमार त्रिवेदी, कैलाश चंद राजपूत रहे।

'हीरक जयंती कार्यक्रम' की तैयारी, भारी उत्साह 

'हीरक जयंती कार्यक्रम' की तैयारी, भारी उत्साह 


शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के "हीरक जयंती" कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह

साइंस कॉलेज एल्यूमिनी एसोसिएशन की वेबसाइट लांच, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी प्रारंभ

दुष्यंत टीकम 

रायपुर। साइंस कॉलेज, रायपुर में आयोजित होने वाले "हीरक जयंती कार्यक्रम" की तैयारी को लेकर वर्तमान एवं पूर्व छात्रों में भारी उत्साह है। आयोजन समिति के मीडिया सदस्य सुरेंद्र वर्मा और गंगेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उच्च शिक्षा मंत्री, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आयोजन की तैयारी की 'समीक्षा' के लिए आज बड़ी संख्या में पूर्वछात्र उपस्थित होकर, समितियों के प्रतिवेदन पर विचार-विमर्श किया।

बैठक में वित्त समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन द्वारा, वेबसाइट समिति का प्रतिवेदन कांतिलाल जैन एवं उमेश शर्मा के द्वारा, मंच व्यवस्था समिति की ओर से डॉ सौम्या रघुवीर, सुरक्षा समिति का प्रतिवेदन कान्हा राज सिंह ठाकुर के द्वारा, मीडिया कमेटी का प्रतिवेदन सुरेंद्र वर्मा एवं गंगेश द्विवेदी द्वारा, यातायात एवं आवास व्यवस्था समिति का प्रतिवेदन डॉ. विकास पाठक द्वारा, भोजन प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन डॉ अरुणा राणा एवं राजीव गुप्ता द्वारा, सदस्यता अभियान समिति का प्रतिवेदन श्रद्धा देवांगन द्वारा, अतिथि एवं कार्यक्रम संबंधित जानकारी श्री राजीव रंजन श्रीवास्तव द्वारा, पत्रिका प्रकाशन का प्रतिवेदन डॉ. दिनेश मिश्रा द्वारा एवं श्री गोपी देवांगन द्वारा वित्त प्रबंधन समिति का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गिरीश कांत पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि आज एलुमिनियम एशोसिएशन की वेबसाइट भी अतिथियों के द्वारा लांच किया गया है। इससे ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया भी अब प्रारंभ हो जाएगी। इस अवसर पर श्री रजनेश सिंह (आईपीएस), श्री सतीश मिश्रा (आईएएफ), श्री चंद्राकर जी (आईएफएस), डॉ पी सी चौबे प्राचार्य, श्री कौशल स्वर्णबेर, श्री अंजय शुक्ला अध्यक्ष ने संबोधित किया। बैठक में पद्मश्री डॉ. अरुण दाबके, डॉ कल्लोल घोष, डॉ मेघेष तिवारी, श्री शिव शर्मा, संतोष साहू, सुष्मिता श्रीवास्तव,  श्री काजी नूर, कैलाश शर्मा, डॉ ए सी बियानी, सहित करीब 100 छात्र, पूर्व छात्र एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. गिरीश कांत पांडेय ने किया।

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

24 लोगों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल: सीबीआई 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित पुलिस उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र को कथित रूप से लीक करने के मामले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक पूर्व कमांडेंट समेत 24 लोगों के खिलाफ शनिवार को आरोप-पत्र दाखिल किया।

सीबीआई ने जम्मू में एक विशेष अदालत के समक्ष दाखिल अपने आरोप पत्र में कहा कि रेवाड़ी के यतिन यादव ने ओखला स्थित एक छापाखाने के कर्मचारी प्रदीप कुमार कटियार के माध्यम से प्रश्न पत्र हासिल किया था।अधिकारियों ने बताया कि यादव ने जम्मू-कश्मीर पुलिस एवं केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों और बिचौलियों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल कर परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 20-30 लाख रुपये खर्च करने के इच्छुक उम्मीदवारों को लक्ष्य बनाया। इस परीक्षा के माध्यम से जम्मू- कश्मीर पुलिस में 1,200 पदों को भरा जाना था।

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा पसमांदा समाज

संदीप मिश्र 

लखनऊ/रामपुर। सूबे के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि अब पसमांदा समाज बड़े मियां का हुक्का नहीं भरेगा। उन्होंने अन्य दलों पर चोट करते हुए कहा कि मुसलमानों को बिरयानी में तेजपत्ता ही समझा गया। लेकिनप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजनाशौचालयकिसान सम्मान निधि समेत किसी भी योजना में मुसलमानों के साथ भेदभाव नहीं किया।

उन्होंने कहा कि मुसलमान भी वोट देने में किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतें और भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएं। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खां का बिना नाम लिए कहा कि पावर का गुरूर और पोस्ट का सुरूर राजनीति में बहुत दिनों तक नहीं चलता है। कहा कि भाजपा बेहतरी और बदलाव की राजनीति करती है। इससे पहले राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने भेदभाव से समाज का काम नहीं चलता है उन्होंने कहा कि रामपुर की तस्वीर बदलनी है।

फिजीकल कालेज स्टेडियम पर शनिवार की अपराह्न हुए अल्पसंख्यक पसमांदा सम्मेलन में अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कुंवर बासित अली समेत पदाधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठकपूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवीराज्यमंत्री बलदेव औलख समेत सभी नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले मंच पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी समेत सभी नेताओं ने हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। उप मुख्यमंत्री जल्दी में थे इसलिए उन्होंने वक्ताओं से अपनी बात जल्दी खत्म करने का आग्रह किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिए हैं।

उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को झकझोरते हुए कहा कि बड़े मियां ने जब कहा हुक्का भरकर दिया। लेकिनपसमांदा समाज अब हुक्का भरकर नहीं देगा। उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को आश्वस्त किया कि लखनऊ में बैठकर वह उनका बालबांका नहीं होने देंगे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसी भी योजना में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव नहीं किया तो वे वोट देने में भेदभाव क्यों करते हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकारों से पहले अमीर-गरीब के बीच खाई बढ़ती गई। कहा कि यूपीए यूपी टू सरकारों में टू जी घोटालाकामनवेल्थ घोटालामहाराष्ट्र में सेना की भवनों का घोटाला हो या कोयला घोटाला हो बहुत घोटाले हुए। भारत की छवि दुनिया में अच्छी नहीं थी। कहा कि प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया और गरीबों को ऊपर उठाने के लिए योजनाएं बनाईं और उसका लाभ पसमांदा समाज को मिला है।

मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं: पीएम 

मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं: पीएम 

अकांशु उपाध्याय/इकबाल अंसारी

नई दिल्ली/हैदराबाद। तेलंगाना के दौरे पर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सीएम के चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला। उन्होंने सीएम का नाम लिए बिना उन्हें भ्रष्टाचार और वशंवाद की राजनीति करने वाला बताया है। बता दें कि पीएम मोदी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और लोगों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि कई लोग उनसे सवाल करते हैं कि वो वह बहुत मेहनत करने के बावजूद कैसे नहीं थकते ? उन्होंने कहा, मैं नहीं थकता, क्योंकि मैं हर दिन 2-3 किलो गालियां खाता हूं। भगवान ने मुझे ऐसा आशीर्वाद दिया है कि यह अपशब्द अंदर पोषण में बदल जाता है। उन्होंने कहा कि आप मुझे गाली दो, बीजेपी को गाली दो, लेकिन अगर तुम तेलंगाना के लोगों को गाली देते हो तो तुम्हें इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।

पीएम ने कहा कि मुझे अफसोस है कि तेलंगाना के नाम पर जो लोग फले-फूले, आगे बढ़े, सत्ता पाई, वह खुद तो आगे बढ़ गए, लेकिन तेलंगाना को पीछे धकेल दिया। तेलंगाना का जो सामर्थ्य है, तेलंगाना के लोगों की जो प्रतिभा है, उसके साथ यहां की सरकार और नेता लगातार नाइंसाफी करते रहते हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि ने यह शहर सूचना और प्रौद्योगिकी का किला है।

जब मैं यह देखता हूं कि आधुनिक शहर में अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जा रहा है तो बहुत दुख होता है। ऐसा लगता है कि यहां कि सरकार ने अंधविश्वास को राज्याश्रित दिया हुआ है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अंधविश्वास के नाम पर क्या-क्या हो रहा है यह देश के लोगों को जानना चाहिए। अगर तेलंगाना का विकास करना है, उसे पिछड़े पन से निकालना है, तो उसे सबसे पहले यहां के हर तरह के अंधविश्वास को दूर करना होगा।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...