शनिवार, 20 अगस्त 2022

दिग्विजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ 

दिग्विजय समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ 

नरेश राघानी 

जयपुर। राजस्थान के जालोर में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समेत 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने आरोपी शिक्षक को आरएसएस से जोड़ा था। इसको लेकर आरएसएस से जुड़े जालोर निवासी मधुसूदन व्यास ने कोतवाली मे मामला दर्ज करवाया है। जहां दलित छात्र की मौत मामलें में पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी टीचर को जेल की हवा खाने के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शिकायतकर्ता ने दिग्विजय सिंह, उदितराज, संदीप सिंह, हंसराज मीणा व गौतम कश्यप के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उक्त नेताओं ने स्कूल को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बताया था और इन लोगों ने इस प्रकार का ट्वीट लिखकर हिन्दू समाज के एक वर्ग के लोगों को संघ के विरुद्ध भड़काने का काम किया है।

मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित...
बता दें कि गहलोत सरकार ने दलित छात्र की मौत मामले की परिवार की मांग पर एसआईटी जांच के आदेश दिए हैं। ये जांच देवाराम चौधरी की अध्यक्षता में की जाएगी।

क्या है मामला ?

गौरतलब है कि जालोर में 9 साल के एक बच्चे ने जब स्कूल के मटके को पानी पीने के लिए छुआ, तो उसे स्कूल टीचर ने इतना पीटा कि उसकी कान की नस फट गई। बाद में जब उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया तो इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। वहीं स्कूल प्रशासन का दावा है कि किसी भी बच्चे को पानी पीने से नहीं रोका गया था, बल्कि एक झगड़ा हुआ था, जिसके बाद शिक्षक ने हाथ उठाया।

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

भारतीय वायुसेना ने इजराइल के नागरिक को बचाया 

इकबाल अंसारी 

श्रीनगर। भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने शनिवार को लद्दाख के उच्च पर्वतीय क्षेत्र में इजराइल के उस नागरिक को बचा लिया, जिन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही थी। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। रक्षा प्रवक्ता कर्नल इमरोन मुसावी ने बताया कि पूर्वाह्न 10 बजकर 40 मिनट पर 114 हेलीकॉप्टर इकाई को मार्खा घाटी के निकट निमालिंग शिविर से ‘केसवैक’ (आकस्मिक निकासी) के लिए एक कॉल आई।

कर्नल मुसावी ने बताया कि इजराइल के रहने वाले नोआम गिल को ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्र में सांस लेने में कठिनाई हो रही थी और उनका ऑक्सीजन स्तर 68 प्रतिशत तक गिर गया था। उन्होंने बताया कि उनकी गंभीर हालत को देखते हुए गिल को घाटी से हवाई मार्ग से सुरक्षित निकाल लिया गया। उन्होंने बताया कि विंग कमांडर आशीष कपूर के नेतृत्व में बचाव दल ने इस महत्वपूर्ण मिशन के लिए उड़ान भरी। कर्नल मुसावी ने बताया कि लगभग 45 मिनट में बचाव दल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने बताया कि गिल को वहां से लेकर बचाव दल ने तुरंत उड़ान भरी और लेह में उतर गया।

भाजपा का आप की सरकार पर तीखा हमला, साजिश

भाजपा का आप की सरकार पर तीखा हमला, साजिश 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर शनिवार को तीखा हमला करते हुए कहा कि उसने दिल्ली को नशे में डुबोने और सरकारी खजाना खाली करके पार्टी की तिजोरी भरने की घिनौनी साजिश रची है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता एवं सांसद मनोज तिवारी ने पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में ये आरोप लगाये।ठाकुर ने कहा कि आप का भ्रष्टाचार आज देश और दुनिया तक पहुंच रहा है। शराब घोटाले के आरोपी नंबर वन हैं, मनीष सिसोदिया है, लेकिन भ्रष्टाचार के प्रमुख अरविंद केजरीवाल हैं। शराब घोटाले के बाद मनीष सिसोदिया आज पत्रकारों के प्रश्नों के जवाब भी नहीं दे पा रहे थे। उन्होंने सवाल किया, “श्री मनीष सिसोदिया ये बताएं कि मैन्यूफेक्चरिंग कंपनियों को खुदरा में ठेके की अनुमति नहीं होती, तो आपने क्यों दी? अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ये भी बताएं कि ब्लैक लिस्टेड कंपनियों को आपने शराब बेचने का ठेका दिया या नहीं?”

ठाकुर ने कहा कि आप की सरकार रेवड़ी की सरकार और ‘बेवड़ी सरकार’ है। शराब माफियाओं को बगैर कैबिनेट की अनुमति के 144 करोड़ रुपये क्यों वापिस किये गये? इसमें क्या अरविंद केजरीवाल की सहमति थी, या मनीष सिसोदिया के कहने पर ये किया गया? शराब के व्यापारियों के प्रति ये इतने नरम दिल क्यों हैं? आप ने शराब के ठेकों का कमीशन दो से बढ़ाकर 12 प्रतिशत क्यों किया? श्री सिसोदिया बताएं कि इसमें जो आरोपी हैं, उनसे उनके खुद के क्या रिश्ते हैं? उन्होंने कहा कि आप के नेता सच्चाई, जिम्मेदारी और सवालों से भागते हैं, अब ये जनता से भी दूर भागेंगे। आज जब मीडिया के मित्र इनसे सवाल पूछ रहे थे तो मनीष सिसोदिया उल्टे पांव भाग रहे थे। एक दिन जनता से बचकर भी अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को ऐसे ही भागना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड बनाने में अरविंद केजरीवाल नंबर वन हैं। मनीष सिसोदिया का नया नाम अब है, ‘मनी श्श’। घोटाले करो और उल्टे पांव वापस जाओ।”

आदेश गुप्ता ने कहा कि मनीष सिसोदिया जवाब दें कि क्या उन्होंने शराब माफियाओं को फायदा पहुंचाने के लिए 21 ड्राई-डे की संख्या को घटाकर तीन किया? श्री गुप्ता ने आरोप लगाया कि सिसोदिया ने बीयर के आयात शुल्क को गैरकानूनी तरीके से कम किया। दिल्ली में आवासीय परिसरों, स्कूलों के पास, मंदिरों के पास आपने शराब के ठेके खोलने की अनुमति दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में नयी शराब नीति जब बनाई गई थी, तो उसका गुणगान करते हुए मनीष सिसोदिया और केजरीवाल थकते नहीं थे। पिछले वर्ष 21 नवंबर को जब ये नयी नीति शुरू की तो पत्रकारों द्वारा ये पूछने पर कि आप नयी नीति क्यों ला रहे हो तो जवाब में सिसोदिया ने कहा था कि ये नीति दिल्ली में शराब के एक समान वितरण के लिए काम करेगी। मनोज तिवारी ने कहा कि आप की सरकार शराब माफियाओं के हित में काम करने के लिए प्रसिद्ध हो गई हैं। आप के नेता कहते थे कि इससे 9500 करोड़ रुपये का राजस्व आएगा, वो मात्र 1400 करोड़ रुपये प्राप्त हुआ। दिल्ली में शराब की बिक्री तो बढ़ी है, लेकिन राजस्व कम हुआ है।

जान-माल के भारी नुकसान पर सीएम ने चिंता जताई

जान-माल के भारी नुकसान पर सीएम ने चिंता जताई 

श्रीराम मौर्य 

शिमला। हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मूसलाधार बारिश के कारण जान-माल के भारी नुकसान पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को चिंता जताई। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत, बचाव और पुनर्वास कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।” प्रवक्ता के मुताबिक, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य बलों की टीमों को राहत एवं बचाव अभियान चलाने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है, जहां लोग कथित तौर पर मलबे के नीचे फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि ठाकुर ने स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए भूस्खलन संभावित क्षेत्रों और नदियों के किनारे से दूर रहने की सलाह दी है।

प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना भी की है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की हिमाचल इकाई के एक प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी भारी बारिश और भूस्खलन के कारण जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। नड्डा के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में लंबे समय के बाद इतनी भारी बारिश हुई है। उन्होंने कहा, “केंद्र और राज्य सरकार स्थिति को नियंत्रित करने तथा आम जनता को हर संभव मदद मुहैया कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।”

तमिलनाडु: मोटर वाहन कानून में कई बदलाव किए 

तमिलनाडु: मोटर वाहन कानून में कई बदलाव किए 

विमलेश यादव 

चेन्नई। तमिलनाडु में मोटर वाहन कानून में कई बदलाव किए गए हैं। संशोधन के बाद अब बदसलूकी का प्रयास करने वाले बस कंडक्टर भी मुश्किल में पड़ जाएंगे। तमिलनाडु मोटर वाहन अधिनियम में अब एक प्रावधान दिया गया है, जिसके तहत बस में सवार महिलाओं को घूरने वाले किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा सकता है। संशोधित अधिनियम के बाद राज्य में महिलाओं के खिलाफ सीटी बजाना, अश्लील इशारे करना और यौन शोषण जैसे गतिविधि भी अपराध की श्रेणी में आते हैं।

संशोधित कानून के तहत बस कंडक्टर को ऐसी सूरत में किसी भी पुरुष यात्री को उतारना होगा या यात्रा के दौरान किसी महिला के साथ दुर्व्यवहार करने पर आरोपी शख्स को पुलिस थाने को सौंपना होगा।महिलाओं के खिलाफ अनुचित व्यवहार करने वाले कंडक्टरों को भी कानून के तहत कड़ी सजा मिलेगी। संशोधित अधिनियम में यह प्रावधान भी है कि यदि कोई कंडक्टर मदद करने के बहाने महिला यात्री को छूता है तो उसे भी सजा मिलेगी। कंडक्टर महिला यात्रियों पर कोई मजाक या टिप्पणी करता है तो यह भी अपराध माना जाएगा। नियम के मुताबिक, कंडक्टर को एक शिकायत पुस्तिका बनाए रखनी होगी, जिसमें यात्री अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। जरूरी हुआ तो इस शिकायत पुस्तिका को मोटर वाहन प्राधिकरण या पुलिस के सामने प्रस्तुत करना होगा।

एक्ट्रेस कपूर ने बेटे को दिया जन्म, गूंजी किलकारियां 

एक्ट्रेस कपूर ने बेटे को दिया जन्म, गूंजी किलकारियां 

कविता गर्ग 

मुंबई। सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी है, एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर मां बन गई हैं। सोनम ने शनिवार को एक बेटे को जन्म दिया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर की जिंदगी में आखिरकार वो पल आ ही गया, जिसका इंतज़ार उन्हें कई महीनों से होगा। अनिल कपर के घर पर आज निश्चित तौर पर जश्न का मौहाल होगा। क्योंकि, सोनम कपूर और आनंद आहूजा के घर किलकारियां गूंजी हैं, सोनम कपूर मां बन गई हैं।

उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। एक्ट्रेस के फैंस को इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार था। ज़ाहिर है, इस खबर से आहूजा परिवार और कपूर परिवार बहुत खुश है। बताया जा रहा है, कि मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं।

सिब्बल ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बताया 

सिब्बल ने सीबीआई को 'पिंजरे का तोता' बताया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई की छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद कपिल सिब्बल ने सीबीआई को एक पिंजरे का तोता बताया है। सिब्बल ने शनिवार को ट्वीट किया, कभी एक पिंजरे का तोता रहा सीबीआई, अब आज़ाद हो गया है…इसके पंख भगवा हो गए हैं…यह तोता वही करता है, जो इसका मालिक कहता है। सिब्बल ने ट्वीट किया, सीबीआई, कभी एक पिंजरे का तोता रहा, अब आजाद हो गया है। उन्होंने लिखा कि इसके पंख भगवा हो गए हैं। साथ ही सिब्बल ने प्रवर्तन निदेशालय को भी सीबीआई के पंख करार दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इसका मालिक जो कहता है, वह तोता करता है।’ शुक्रवार को भी उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर हुई कार्रवाई पर सवाल उठाए थे।

शुक्रवार को सिसोदिया के आवास पर हुई सीबीआई की जांच देर शाम तक चली। आप नेता ने बताया है कि जांच एजेंसी ने उनका कंप्यूटर और मोबाइल फोन ले लिया है। इधर, संजय सिंह, राघव चड्ढा समेत बड़े आप नेताओं का सरकार पर हमला जारी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाए जा रहे हैं कि सरकार दिल्ली के विकास मॉडल को निशाना बना रही है। सिब्बल ने सिसोदिया के आवास पर जारी रेड को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, ‘अब जब केजरीवाल का उदय हो रहा है, तो यह बीजेपी को अस्थिर करने का समय है।’ साथ ही उन्होंने सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को सरकार के हाथ बताया है। उन्होंने ट्वीट में दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ हुई कार्रवाई का भी जिक्र किया है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैन को गिरफ्तार किया था।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...