रविवार, 10 जुलाई 2022

अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश

अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया है कि अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रास्ते को ठीक करने का काम तेज़ी से चल रहा है और जो यात्री यहां आने चाहते हैं वो आए हम उन्हें बेहतर सुविधा देंगे।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में कम से कम 16 लोगों  की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को फिलहाल रोका गया है। अभी भी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य बेहद ही तेजी से चल रहा है। मलबे को लगातार तलाशने का काम भी किया जा रहा है। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया है कि अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रास्ते को ठीक करने का काम तेज़ी से चल रहा है और जो यात्री यहां आने चाहते हैं वो आए हम उन्हें बेहतर सुविधा देंगे। 
उपराज्यपाल ने कहा कि जिस प्रकार से CRPF, जम्मू पुलिस, प्रशासन और आर्मी के लोगों ने वहां बचाव किया है वो बहुत प्रशंसनीय है, कुछ प्रिय जन हमारे बीच नहीं रहें। हम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के साथ-साथ यात्रा फिर से बहाल हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। बचाव कार्य और रास्ते को साफ करने की गति में तेज़ी लाने के लिए भारतीय सेना ने महत्वपूर्ण बचाव उपकरण बालटाल में खींचकर लाए हैं। खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी भी नए जत्थे को यहां से दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा मंदिर के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इससे पहले उप राज्यपाल ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास चल रहे बचाव एवं राहत अभियान की समीक्षा की गई। इस बैठक में थलसेना, पुलिस, वायुसेना और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया और बैठक शुरू होने से पहले कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो मिनट का मौन रखा। सिन्हा ने कहा था कि मैं अनुरोध करता हूं कि यात्री शिविरों में ही रहें। प्रशासन उनको आराम से रहने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हम यात्रा को यथाशीघ्र बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

मुंबई: स्टनिंग लुक, व्हाइट साड़ी में दिखीं अभिनेत्री

मुंबई: स्टनिंग लुक, व्हाइट साड़ी में दिखीं अभिनेत्री

कविता गर्ग
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा एक बार फिर अपने ग्लैमरस लुक्स को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। रविवार को उनका साड़ी लुक देखने को मिला। व्हाइट साड़ी में मलाइका स्टनिंग लुक में दिख रही हैं। ग्लैमरस मलाइका अरोड़ा की ये ये तस्वीरें उनके घर की हैं, जब वह किसी कार्यक्रम में शामिल होने घर से निकल रही थीं। इंटरनेट पर मलाइका की झीनी सफेद साड़ी में तस्वीरें सामने आईं‌। इन फोटोज में मलाइका बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। पिछले दिनों वे बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पेर‍िस में थीं। जुलाई 10, 2022 मलाइका अरोड़ा ने न्यूज मेकअप किया था। उनके फेस पर नेचुरल ग्लो नजर आ रहा था।मलाइका ना सिर्फ फैशन बल्कि अपनी निजी लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। मलाइका हर रोज सोशल मीडिया पर अपने फैशनेबल आउटफ‍िट से लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। इस बार अपने साड़ी अवतार से उन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

गूगल ने प्ले स्टोर से 4 खतरनाक ऐप्स को हटाया

गूगल ने प्ले स्टोर से 4 खतरनाक ऐप्स को हटाया 

अकांशु उपाध्याय/सुनील श्रीवास्तव 
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। सर्च इंजन गूगल अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहता है। अब गूगल ने प्ले स्टोर से जोकर मैलवेयर से संक्रमित होने वाले चार खतरनाक ऐप्स को हटा दिया है‌। साथ ही गूगल ने चेतावनी दी है कि इन ऐप्स का इस्तेमाल ऑनलाइन धोखाधड़ी करने के लिए किया जा सकता है। लेकिन आप पूरी तरह सेफ Newzo App डाउनलोड कर खूब पैसे कमा सकते है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जोकर मैलवेयर की 2017 में पहली बार पहचान हुई थी। 2019 में गूगल ने लोगों को आगाह करते हुए जोकर मैलवेयर से बचने के तरीके बताए थे। अब यह जोकर मैलवेयर फिर से देखा गया है। ये मैलवेयर चार ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल ऐप में पाया गया है, जिन्हें लाखों उपभोक्ताओं ने डाउनलोड किया था। गूगल ने इन चारों ऐप को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है‌। इन ऐप्स की पहचान एसएमएस, ब्लड प्रेशर मॉनीटर, लैंग्वेज ट्रांसलेटर और क्विक टेक्स्ट एसएमएस के रूप में हुई है। यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐसा ऐप है तो तुरंत डिलीट कर दीजिए, वरना आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं। खास बात यह है कि ये मैलवेयर अपनी पहचान फोन में नहीं छोड़ते हैं। ऐसे में किसी को पता ही नहीं चल पाता कि उनके फोन में मैलवेयर है।

गूगल की उपभोक्ताओं से अपील...
गूगल ने उपभोक्ताओं से कहा है कि यदि आपने चारों में से किसी एक ऐप को डाउनलोड किया है तो फोन से ऐप को तत्काल डिलीट कर दें। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन चेक करें। मोबाइल के फाइल मैनेजर में यदि कोई ऐसा फोल्डर दिख रहा है जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है तो उसे भी डिलीट कर दें।
यूट्यूब पर नहीं कर सकेंगे आपत्तिजनक टिप्पणी
वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब एक नए फीचर पर काम कर रहा है। नए फीचर के आने के बाद किसी चैनल या वीडियो पर आने वाले आपत्तिजनक टिप्पणी पर लगाम लग सकेगी। यूट्यूब अपने इस नए फीचर की शुरुआत 29 जुलाई से कर रहा है।
एक साथ दो फोन पर व्हाट्सएप चला सकेंगे।
कई लोग एक साथ दो-दो स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन वह व्हाट्सएप सिर्फ एक ही फोन पर चला पाते हैं। अब यह समस्या खत्म होने वाली है। जल्द ही आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल एक साथ दो स्मार्टफोन पर कर पाएंगे। इसके लिए आपको किसी ट्रिक की जरूरत नहीं होगी। नए फीचर का नाम कंपेनियन मोड है। इससे प्राइमरी डिवाइस के अलावा एक अन्य डिवाइस पर भी चैट की जा सकती है।

राहुल के परिजन और ग्रामीणों ने सीएम से मुलाकात की

राहुल के परिजन और ग्रामीणों ने सीएम से मुलाकात की

दुष्यंत टीकम 
रायपुर। जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम पिहरिद के बोरवेल में लगभग 65 फीट नीचे गिरे राहुल को सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन कर निकालने और उसके इलाज के लिए मुख्यमंत्री द्वारा किए गए प्रयासों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए रविवार को राहुल के परिजन और जांजगीर-चांपा के सैकड़ो ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बड़ी घोषणा करते हुए राहुल के स्पीच थैरेपी और उसकी शिक्षा की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उठाने की बात कही है। साथ ही राहुल के परिवार की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद करने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने राहुल के परिजन को रोजगार देने के भी निर्देश दिए।
गौरतलब है कि 105 घंटे के सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद राहुल को बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया था। इसके बाद ग्रीन कारीडोर बनाकार राहुल को उपचार हेतु बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया था।
मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञता जाहिर करते हुए राहुल की मां गीता देवी ने कहा कि आपने अपना बेटा समझ कर राहुल की जान बचाई है। इसके लिए मैं और मेरा परिवार जीवन भर आपका आभारी रहेगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राहुल के बारे में सूचना मिलते ही अधिकारियों को  निर्देश दे दिए थे कि बचाव कार्य में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने राहुल की दादी को भरोसा दिलाया था कि उसका नाती सुरक्षित बाहर आएगा। श्री बघेल ने कहा कि जब भी हम सामूहिक प्रयास करते है तो उसमें सफलता जरूर मिलती है और राहुल को बचाने के लिए तो हर एक ने धैर्यपूर्वक और दिन-रात  मेहनत की। बघेल ने कहा कि 105 घंटे तक पत्थर, चट्टान को काटकर राहुल को बाहर निकालने का कार्य कठिन था लेकिन राहुल को बचाने में लोगों की दुआ और ईश्वर की कृपा भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि बोरवेल से निकालने के बाद अस्पताल में इलाज कराना दूसरी चुनौती थी और इसके लिए उन्होेंने एयर एम्बुलेंस के साथ ही देश के कुशल डॉक्टरों को भी तैयार रखा था। बघेल ने कहा कि राहुल जिंदगी की जंग पहले बोरवेल में लड़ा और फिर अस्पताल में।
इस मौके पर मुख्यमंत्री निवास कार्यालय परिसर में राहुल के परिजन ने मुख्यमंत्री का सम्मान किया। साथ ही जांजगीर-चांपा से आए ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने भी राहुल के मामले में मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

भाई का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा, मासूम

भाई का शव लेकर सड़क किनारे बैठा रहा, मासूम

मनोज सिंह ठाकुर 
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में रविवार को अजीबो-गरीब वाकया हुआ। यहां एक 8 साल का मासूम अपनी गोद में दो साल के भाई का शव लेकर सड़क किनारे बड़ी देर तक बैठा रहा। उसे यह इसलिए करना पड़ा। क्योंकि, अस्पताल से भाई के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिली। उसके पिता एंबुलेंस का इंतजाम करने कहीं और गए थे। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने से से पिता को कई जगह भटकना पड़ा, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली। इस बीच कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह जादौन की नजर बच्चे पर पड़ी तो उन्होंने शव को अस्पताल भी भिजवाया और एंबुलेंस की व्यवस्था भी की।
गौरतलब है कि अंबाह के बड़फरा गांव के रहने वाले पूजाराम जाटव के दो साल के बेटे राजा की तबीयत बिगड़ गई थी। वह पहले उसे अंबाह के अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद राजा को मुरैना के जिला अस्पताल रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की तो पता चला कि उसे एनीमिया है और पेट में पानी भर गया है कुछ देर बाद राजा की मौत हो गई। ये देख पिता के होश उड़ गए। उस दौरान उनके साथ 8 साल का बेटा गुलशन भी था। चूंकि, राजा को अंबाह से लेकर आई एंबुलेंस उन्हें छोड़कर तत्काल लौट गई तो पूजाराम को दूसरी एंबुलेंस का इंतजाम करना था।
उन्होंने बेटे के शव को ले जाने के लिए जिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ से वाहन देने की बात कही। लेकिन, अस्पताल के सभी लोगों ने यह कहकर मना कर दिया कि शव ले जाने के लिए अस्पताल में कोई वाहन नहीं है, बाहर भाड़े से गाड़ी कर लो। पूजाराम ने जब अस्पताल परिसर में खड़ी एंबुलेंस के संचालक से पूछा तो उसने डेढ़ हजार रुपये मांगे। ये रकम पूजाराम के लिए बहुत ज्यादा थी। इसलिए वह गुलशन और बेटे का शव लेकर बाहर आ गया। उसे अस्पताल के बाहर भी कोई वाहन नहीं मिला। इसके बाद पूजाराम ने गुलशन को नेहरू पार्क के सामने नाले के पास बैठाया और राजा का शव उसकी गोद में रखकर सस्ती एंबुलेंस तलाशने चला गया।

परीक्षाओं का आयोजन, 15 जुलाई से शुरू होगा

परीक्षाओं का आयोजन, 15 जुलाई से शुरू होगा

अकांशु उपाध्याय
नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट/सीयूईटी यूजी परीक्षाओं का आयोजन 15 जुलाई, 2022 से शुरू कर दिया जाएगा। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी अब कभी भी जारी हो सकते हैं। ऐसे में अब जब परीक्षा में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं, तो छात्रों को जरूरत है सही दिशा में तैयारी की। सीयूईटी परीक्षा पहली बार आयोजित की जा रही है। सभी छात्रों को अब भी आशंका है कि परीक्षा में किस स्तर के प्रश्न आएंगे। ऐसे में हम लेकर आए हैं छात्रों के लिए परीक्षा से कुछ दिन पहले तैयारी के जरूरी टिप्स, जिनका पालन कर के छात्र सही दिशा में तैयारी कर सकते हैं और परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन भी कर सकेंगे।
सीयूईटी का आयोजन पहली बार किया जा रहा है। इस कारण छात्रों को इसके बीते वर्षों के प्रश्न आदि नहीं मिल पाएंगे। हालांकि, छात्रों की इस समस्या के समाधान के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने पहले ही सिलेबस की जानकारी दे दी है। छात्र इसे पढ़ें और परीक्षा के बारे में अच्छे से समझ लें।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट में भाग ले रहे छात्रों के लिए आखिरी समय में समय प्रबंधन करना बेहद आवश्यक है। अपनी पढ़ाई को उसी अनुसार करें। सभी विषयों/सेक्शन को बराबर का महत्व देते हुए अपने परीक्षा की तैयारी को आगे बढ़ाएं। सभी सेक्शन के लिए एक समय और गोल तय करें।
चूंकि अब CUET UG 2022 में कुछ ही दिन शेष है। ऐसे में छात्र सभी सेक्शन के रीविजन पर ध्यान दें। अब कोई भी नया टॉपिक शुरू करने से बचें। जो पढ़ा है उसे रिवाइज करने में ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। ताकि परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें।
परीक्षा से पहले कुछ दिनों में छात्रों के लिए सबसे बेहतर विकल्प मॉक टेस्ट या प्रैक्टिस सेट लगाना ही हो सकता है। छात्र रिविजन के साथ-साथ जितना अधिक हो सके मॉक टेस्ट को सॉल्व करने की कोशिश करें। ध्यान रहे कि परीक्षा में पढ़ाई के साथ-साथ सवालों को सॉल्व करने का तरीका भी बहुत मायने रखता है। मॉक टेस्ट की मदद से आप अपनी तैयारियों को अधिक से अधिक बेहतर बना सकते हैं। एनटीए ने अपनी वेबसाइट पर भी सीयूईटी परीक्षा के मॉडल सेट को अपलोड कर रखा है। छात्र इसे डाउनलोड कर के परीक्षा के पैटर्न को अच्छे से समझ सकते हैं।

लोगों के लिए भारी कठिनाईयां और विपत्ति पैदा की

लोगों के लिए भारी कठिनाईयां और विपत्ति पैदा की 

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने श्रीलंका में बदलती राजनीतिक स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए रविवार को कहा कि पार्टी वहां की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखे हुए है। गांधी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि श्रीलंका में आर्थिक चुनौतियों, बढ़ती कीमतों और भोजन, ईंधन तथा आवश्यक वस्तुओं की कमी ने लोगों के लिए भारी कठिनाईयां और विपत्ति पैदा कर दी है।
पार्टी गंभीर संकट की इस घड़ी में श्रीलंका और वहां के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है। उम्मीद है कि श्रीलंका इन विपरीत परिस्थितियों से उबरने में सक्षम साबित होगा। उन्होंने कहा, “हम आशा करते हैं कि भारत, श्रीलंका के लोगों और वहां की सरकार को इन कठिन परिस्थितियों से निपटने में सहायता करना जारी रखेगा। कांग्रेस पार्टी अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी श्रीलंका को हर संभव सहायता और समर्थन देने का आग्रह करती है।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...