रविवार, 10 जुलाई 2022

अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश

अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश 

इकबाल अंसारी 
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया है कि अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रास्ते को ठीक करने का काम तेज़ी से चल रहा है और जो यात्री यहां आने चाहते हैं वो आए हम उन्हें बेहतर सुविधा देंगे।
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से हुए हादसे में कम से कम 16 लोगों  की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद अमरनाथ यात्रा को फिलहाल रोका गया है। अभी भी घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य बेहद ही तेजी से चल रहा है। मलबे को लगातार तलाशने का काम भी किया जा रहा है। इन सबके बीच जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दावा किया है कि अमरनाथ यात्रा को जल्द शुरू किए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि रास्ते को ठीक करने का काम तेज़ी से चल रहा है और जो यात्री यहां आने चाहते हैं वो आए हम उन्हें बेहतर सुविधा देंगे। 
उपराज्यपाल ने कहा कि जिस प्रकार से CRPF, जम्मू पुलिस, प्रशासन और आर्मी के लोगों ने वहां बचाव किया है वो बहुत प्रशंसनीय है, कुछ प्रिय जन हमारे बीच नहीं रहें। हम उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बचाव अभियान के साथ-साथ यात्रा फिर से बहाल हो इसके लिए पूरी कोशिश की जा रही है। बचाव कार्य और रास्ते को साफ करने की गति में तेज़ी लाने के लिए भारतीय सेना ने महत्वपूर्ण बचाव उपकरण बालटाल में खींचकर लाए हैं। खराब मौसम के कारण जम्मू से अमरनाथ यात्रा स्थगित कर दी गई है और किसी भी नए जत्थे को यहां से दक्षिण कश्मीर स्थित गुफा मंदिर के आधार शिविरों में जाने की अनुमति नहीं दी गई है।
इससे पहले उप राज्यपाल ने उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें अमरनाथ की पवित्र गुफा के पास चल रहे बचाव एवं राहत अभियान की समीक्षा की गई। इस बैठक में थलसेना, पुलिस, वायुसेना और नागरिक प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया और बैठक शुरू होने से पहले कल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं के लिए दो मिनट का मौन रखा। सिन्हा ने कहा था कि मैं अनुरोध करता हूं कि यात्री शिविरों में ही रहें। प्रशासन उनको आराम से रहने के लिए सभी सुविधाएं मुहैया करा रहा है। हम यात्रा को यथाशीघ्र बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया

पायलट ने फ्लाइट अटेंडेंट को प्रपोज किया  अखिलेश पांडेय  वारसॉ। अक्सर लोग अपने प्यार का इजहार किसी खास जगह पर करने का सोचते हैं। ताकि वो पल ज...