शनिवार, 4 जून 2022

2 अज़ीम शख्सियतों की याद में सेमिनार का आयोजन

2 अज़ीम शख्सियतों की याद में सेमिनार का आयोजन

बृजेश केसरवानी
प्रयागराज। दरियाबाद स्थित दरगाह हज़रत अब्बास मे जामतुल मुस्तफा अल उज़मा आलमिया भारत की ओर से दुनिया की 2 अज़ीम शख्सियतों की याद में एक आलमी सेमिनार का आयोजन किया गया। रहबर-ए-इन्कलाब इमाम खुमैनी व अल्लामा ज़ीशान हैदर जव्वादी की खिदमात और उनके क़ौमी जज़बे पर ओलमाओं ने तकरीर की। मेहमाने खुसूसी के तौर पर हुज्जतुल इसलाम वल मुस्लेमीन आक़ाई मोहम्मद शाकिर साहब क़िबला, जामतुल उज़मा अल आलमिया दिल्ली, मौलाना शमीमुल हसन साहब बनारस, मौलाना मोहम्मद हसन मारुफी साहब लन्दन, मौलाना फय्याज़ हुसैन साहब दिल्ली, मौलाना नाज़िम अली साहब खैराबादी मऊ, मौलाना मंज़र सादिक़ साहब लखनऊ, मौलाना सैय्यद हमीदुल हसन ज़ैदी साहब सीतापुर, मौलाना सय्यद रज़ी हैदर साहब इलाहाबाद ने अपने तास्सुरात का इज़हार करते हुए दो अज़ीमुश्शान शख्सियतो की याद को ताज़ा करते हुए उनके क़ौमो मिल्लत और बहबूदी के लिए किए गए कामों का तज़केरा किया।
मौलाना जव्वादुल हैदर रिज़वी की क़यादत मे हुए एक रोज़ के सेमिनार की निज़ामत शायर अनीस जायसी ने की शायर रौनक़ सफीपूरी ने अपने तास्सुरात का कुछ इस अन्दाज़ मे ज़िक्र किया। पढ़ा-करबला वाले जिधर से भी गुज़र जाते हैं, इन से तूफान भी टकराकर बिखर जाते हैं।
शायर डॉ. आज़म मेरठी ,शायर व मौलाना आमिरुर रिज़वी, शायर ज़मीर इलाहाबादी, शायर जावेद रिज़वी करारवी ने भी अपने अशआर से अज़ीम शख्सियतो पर रोशनी डाली। मौलाना अम्मार ज़ैदी , खतीब ए अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी ,जलाल हैदर ,फैज़याब हैदर ,खुशनूद रज़ा समेत अन्य लोग शामिल रहे।

करछना तहसील में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन

करछना तहसील में 'संपूर्ण समाधान दिवस' का आयोजन


जनशिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को करछना तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस पर भूमिधरी जमीन पर अवैध कब्जा तथा जमीन पैमाइश, तलाबों पर अतिक्रमण सहित पुलिस विभाग एवं अन्य विभाग से सम्बंधित प्रकरण सुनवाई के लिए आयें। जिलाधिकारी ने शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापूर्वक एवं समयबद्धता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने कहा कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ तो किया ही जाये साथ ही साथ शिकायतों के निस्तारण से शिकायतकर्ता को संतुष्ट भी होना चाहिए। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करायें जाने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने वरासत के मामलों में जो भी लम्बित प्रकरण है, उसका तत्काल निस्तारण सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने वरासत के मामलों में लापरवाही पर राजस्व निरीक्षक से स्पष्टीकरण तलब किया।

इस अवसर पर कुल 380 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 32 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आज ही अपने विभागों से सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रों को प्राप्त करते हुए निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सचेत करते हुए कहा है कि प्रत्येक दशा में शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा में अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जगदम्बा सिंह, उप जिलाधिकारी करछना अमृता सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।

एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू होगी

एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू होगी

अविनाश श्रीवास्तव

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में सभी धर्म की जाति एवं उपजाति की होने वाली गणना में उनकी आर्थिक स्थिति का भी पता लगाए जाने पर जोर देते हुए आज स्पष्ट किया कि एक महीने में तैयारी पूरी होने के बाद गणना शुरू हो जाएगी। कुमार ने शनिवार को यहां विधानसभा परिसर में निर्माणाधीन ‘बिहार विधानसभा भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ’ का मुआयना करने के बाद संवाददाताओं के जाति आधारित गणना के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि सर्वदलीय बैठक के आधार पर ही कैबिनेट का निर्णय हुआ है।

इसके लिए संबद्ध विभाग पूरी तैयारी कर रहा है। इस काम में जिनलोगों को जिम्मेदारी दी जाएगी उनका भी प्रशिक्षण कराया जाएगा। एक-एक चीज पर तैयारी शुरू हो चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि तत्काल किसी भी काम को शुरू करने में थोड़ा वक्त लगता है। तैयारी एक महीने में पूर्ण हो जाएगी। इसके बाद जाति आधारित गणना का काम शुरू हो जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह जो गणना है, एक-एक चीज की गणना है, हर समुदाय का चाहे वे किसी भी धर्म को माननेवाले हों, सबकी पूरी गणना होगी और ये भी जानने की कोशिश होगी कि उनकी आर्थिक स्थिति क्या है ? हर परिवार की गणना बहुत अच्छे ढंग से की जायेगी।

इस संदर्भ में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर ही काम किया जा रहा है। समय समय पर इस संबंध में पार्टियों को जानकारी हमलोग देते रहेंगे, ताकि वे अपनी तरफ से भी इसको देखते रहेंगे और जो सुझाव होगा वो भी देंगे।


पूर्ण योजना की मांग संबंधी याचिका पर जवाब मांगा

पूर्ण योजना की मांग संबंधी याचिका पर जवाब मांगा

अकांशु उपाध्याय 
नई दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय ने अतिक्रमण पर पूर्ण विराम सुनिश्चित करने के लिए ‘तहबाजारी’ दुकानों को नगर निगम द्वारा चिह्नित स्थानों पर भेजने की पूर्ण योजना की मांग संबंधी एक याचिका पर निगम अधिकारियों से जवाब मांगा है। न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति अमित शर्मा की पीठ ने एक लंबित याचिका के सिलसिले में दिये गये एक आवेदन पर यह नोटिस जारी किया। इस आवेदन में यहां करोल बाग में फुटपाथ पर कियोस्क जैसी स्थायी संरचना के निर्माण को कथित रूप से अनुमति देने को लेकर संबंधित अधिकारियों पर अवमानना की कार्रवाई की मांग की गयी है।
याचिकाकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता अमित साहनी ने आवेदन में कहा कि करोल बाग में अजमल खान पार्क के आसपास फुटपाथ पर ‘तहबाजारी दुकानों’ का निर्माण पहले रोक दिया गया था क्योंकि उच्च न्यायालय की एक खंडपीठ ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा किये गये निर्माण पर 19 अप्रैल को स्थगन लगा दिया था।
लेकिन याचिकाकर्ता ने कहा कि प्रशासन करोल बाग टर्मिनल, देशबंधु गुप्ता रोड के फुटपाथ पर ऐसा ही निर्माण कराने लगा जो इस अदालत के पिछले आदेश की अवमानना जैसा है। याचिकाकर्ता ने कहा कि उन्होंने देशबंधु गुप्ता मार्ग पर नयी जगह दुकानों के निर्माण को लेकर दिल्ली जलबोर्ड और लोक निर्माण विभाग को आवेदन दिया और दोनों ही विभागों ने पुलिस में शिकायत कर नयी जगह पर दुकानों के निर्माण का विरोध किया। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 18 जुलाई तय की है।
पहले उच्च न्यायालय ने अवमानना याचिका पर नोटिस जारी किया था तथा इलाके में ऐसे और निर्माण पर रोक लगा दी थी। अपनी याचिका में साहनी ने कहा कि निर्माण पैदलयात्रियों की आवाजाही में रुकावट पैदा करते हैं जो उच्च न्यायालय के मार्च, 2018 के आदेश का उल्लंघन है। उच्च न्यायालय ने मार्च , 2018 में निगमों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि पदयात्रियों की आवाजाही में रुकावट डालने वाली कोई स्थायी/अर्धस्थायी संरचना फुटपाथ पर न हो।

6 को ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे, रोड शो करेंगे केजरीवाल

6 को ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे, रोड शो करेंगे केजरीवाल

इकबाल अंसारी 
अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 6 जून को गुजरात के महेसाना शहर में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे और रोड शो करेंगे। आप के एक नेता ने शनिवार को कहा कि रोड शो के दौरान केजरीवाल एक सभा को संबोधित करेंगे। दिल्ली के मुख्यमंत्री का गुजरात का यह चौथा दौरा होगा, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया ने कहा, “छह जून को केजरीवाल अपराह्न तीन बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचेंगे और महेसाना का दौरा करेंगे।
महेसाना में, वह एक भव्य ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेंगे, जो शहर के नगर निगम शॉपिंग सेंटर से शुरू होगी। वह रोड शो के दौरान लोगों को संबोधित करेंगे।” चुनाव से पहले, आप खुद को गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के विकल्प के रूप में पेश करने की कोशिश कर रही है। गुजरात में यह दूसरी ‘तिरंगा यात्रा’ है, जिसमें केजरीवाल हिस्सा लेंगे। इससे पहले, उन्होंने और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो अप्रैल को अहमदाबाद में अपना पहला रोड शो किया था।
केजरीवाल का गुजरात दौरा आप की तीन सप्ताह की ‘परिवर्तन यात्रा’ के समापन पर हो रहा है। आप नेताओं ने यात्रा के दौरान गुजरात के सभी 182 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों तक पहुंचने की कोशिश की, ताकि “लोगों को अपनी चिंताओं को व्यक्त करने का मौका दिया जा सके।” परिवर्तन यात्रा 15 मई को शुरू हुई थी और पांच जून को समाप्त होगी। केजरीवाल ने 11 मई को गुजरात के राजकोट का दौरा किया था। उन्होंने एक मई को भारतीय ट्राइबल पार्टी के प्रमुख छोटू वसावा के साथ भरूच में ‘आदिवासी संकल्प महासम्मेलन’ को संबोधित किया था।

साइंस: टेडा-मेडा कान हटाया, नया कान लगाया

साइंस: टेडा-मेडा कान हटाया, नया कान लगाया

सुनील श्रीवास्तव  
वाशिंगटन डीसी। अमेरिका में मेडिकल साइंस ने एक नया कारनामा कर दिखाया है। जहां एक लड़की को थ्री डी प्रिंटिंग के जरिए डॉक्टरों ने नया कान दिया है। लड़की का दाहिना कान टेढ़ा-मेढ़ा था। डॉक्टरों ने उसे निकालकर नया कान लगा दिया है। थ्री डी प्रिंटिंग से कान प्रिंट कर लगाने का यह दुनिया का पहला मामला है। डॉक्टरों ने यह सर्जरी मार्च में की थी। अब लड़की का कान उसके शरीर के साथ काम करने लगा है। जिसके बाद इस चमत्कार की घोषणा की गई है।
लड़की के सेल से कान प्रिंट कर उसी को लगाया।
दुनिया भर में इससे पहले भी आर्टिफिशियल या किसी और के कान किसी दूसरे में लगाए जाते रहे हैं। लेकिन कान की थ्री डी प्रिंटिंग का यह पहला मामला है। खास बात यह है कि कान के लिए सेल लड़की की बॉडी से ही लिए गए थे। ऐसे में शरीर के लिए कान को स्वीकार कर पाना ज्यादा आसान होता है। क्योंकि कई बार डोनर के कान को शरीर अपना नहीं पाता है।
बचपन से ही खराब था, अब मिला जादुई कान
अमेरिका की रहने वाली 20 साल की लड़की का कान बचपन से ही टेढ़ा-मेढ़ा था। कान से उसे कुछ सुनाई भी नहीं देता था। ऐसे में लड़की के घरवालों ने डॉक्टर से सम्पर्क किया।
न्यूयार्क की 3डीबायो थेराप्यूटिक्स नाम की कंपनी ने यह सफल ऑपरेशन किया है। लड़की का नया कान अभी सामान्य के मुकाबले थोड़ा छोटा है। लेकिन यह धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है और शरीर के साथ सामंजस्य बिठा रहा है।
यह है 3D बॉडी पार्ट का कॉन्सेप्ट
3D प्रिंटिंग अब एक सामान्य हो चुकी तकनीक है। जिसके सहारे किसी भी चीज की हूबहू नकल तैयार कर ली जाती है। ठीक वैसे जैसे 2D में पेज की प्रिंटिंग होती है। अब तक 3D प्रिंटिंग से मेटल और प्लास्टिक की चीजें ही तैयार की जाती रही हैं। लेकिन अब डॉक्टरों ने इससे मानव अंग प्रिंट करना शुरू कर दिया है। अगर यह तकनीक सफल रहती है तो आने वाले समय में दिव्यांगों को इससे काफी फायदा होगा। इस तकनीक में शरीर से कोशिका लेकर नया अंग बनाया जाता है।
कंपनी ने गुप्त रखी है तकनीक
3D प्रिंटेड कान लगाने वाली कंपनी ने अभी अपनी तकनीक को सार्वजनिक नहीं किया है। हालांकि कंपनी की ओर से यह भी बताया गया है कि उसने सभी मानदंडों का पालन किया है।

व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आया

व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आया 

अखिलेश पांडेय     
नई दिल्ली/वाशिंगटन डीसी। व्हाट्सएप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले ऐप में से एक है। इसके अलावा, रोजाना हजारों लोग इसका हिस्सा बनते है। ऐसे में कुछ व्हाट्सएप घोटाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर दिखाई देते रहते हैं। इस बार व्हाट्सएप का एक पुराना घोटाला सामने आ रहा है। इसमें स्कैमर्स यूजर्स को संदेश भेज रहे हैं कि उन्होंने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है, जो इनको धोखा देने और उनकी मेहनत की कमाई को चुराने की एक चाल है।
स्कैम को वास्तविक दिखाने के लिए, स्कैमर्स अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति के नाम की तस्वीरों का उपयोग कर रहे हैं। यह मैसेज एक गैर-भारतीय नंबर +92 306 0373744 से भेजा जा रहा है, जिसमें एक पोस्टर इमेज शामिल है। इसमें कहा गया है कि यूजर ने लॉटरी में 25 लाख रुपये की राशि जीती है। इसके बाद मैसेज यूजर को 07666533352 पर कॉल करने और लॉटरी जीतने की सूचना देने को कहता है। पोस्टर के साथ एक ऑडियो संदेश आता है, जो बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया के बारे में भी बताता है।
बता दें कि स्कैमर्स ने पहले भी इसी तरह के तरकीबों का इस्तेमाल किया है ताकि यूजर्स से चोरी करने के लिए उनके फाइनेंशियल डिटेल (बैंक खाता संख्या) हासिल किए जा सके और धोखा दिया जा सके। यह वॉट्सऐप पर यूजर्स को बेवकूफ बनाने के लिए हैकर्स कई तरीकों में से एक है। आर्थिक लाभ की बात करने वाला किसी भी संदेश का जवाब ना दे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...