सोमवार, 28 मार्च 2022

'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए

'राष्ट्रपति' पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश: यूएसए  

अखिलेश पांडेय               
वाशिंगटन डीसी/मास्को/कीव। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के हमले की कड़ी निंदा के बावजूद अमेरिका रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को सत्ता से हटाने की कोशिश नहीं कर रहा। ब्लिंकन की इस टिप्पणी के एक दिन पहले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने पोलैंड के वॉरसा में एक भाषण के दौरान पुतिन के बारे में कहा, ‘भगवान के लिए, यह आदमी सत्ता में नहीं रह सकता।
रूस को लेकर अमेरिका का क्या है रुख ?
यरुशलम में संवाददाता सम्मेलन में ब्लिंकन ने कहा कि बाइडन का कहना था कि ‘पुतिन को युद्ध छेड़ने या यूक्रेन या किसी और के खिलाफ आक्रमण करने का अधिकार नहीं दिया जा सकता है‌। ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका बार-बार कह चुका है कि ‘रूस में या कहीं और जगह, उस मामले के लिए हमारे पास शासन परिवर्तन की कोई रणनीति नहीं है।
रूसी हमले को लेकर जेलेंस्की ने क्या कहा ?
जेलेंस्की ने आगाह किया कि बाल्टिक देशों-पोलैंड और स्लोवाकिया को भी रूसी हमले का सामना करना पड़ सकता है। ‘सिर्फ इसलिए कि उन्होंने अपने हैंगर में नाटो के सभी युद्धक विमानों का सिर्फ एक प्रतिशत और नाटो के सभी टैंक का एक प्रतिशत रखा होगा। बस एक ही प्रतिशत। हम ज्यादा नहीं मांग रहे हैं और हम 31 दिनों से उसका इंतजार कर रहे हैं। जेलेंस्की ने कहा कि ‘हमारे सहयोगियों को यूक्रेन के लिए अपनी सहायता बढ़ानी चाहिए।

सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा

सीएम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी पर हंगामा


अकांशु उपाध्याय         

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विधानसभा के भीतर की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। हंगामा और नारेबाजी कर रहे भारतीय जनता पार्टी के 3 विधायकों को 1 दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही भी 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ की गई कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से जताए गए तीखे विरोध के बीच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने भाजपा के 3 विधायकों अनिल बाजपेई, जीतेंद्र महाजन और अजय महावर को 1 दिन के लिए विधानसभा से निलंबित कर दिया है। सवेरे के समय सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई वैसे ही आम आदमी पार्टी के विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में घुस गए।

भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट

भारत दौरे से पहले कोरोना संक्रमित हुए पीएम बेनेट   

सुनील श्रीवास्तव                   
जेरूसलम। इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट भारत दौरे से पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उनके कार्यालय ने दी है। अपने समकक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर बेनेट 3 अप्रैल को दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा था कि वे दोनों देशों के बीच संबंधों के 30 साल पूरे होने पर अप्रैल के पहले सप्ताह में भारत की यात्रा पर आएंगे। हालांकि, अभी बेनेट का दौरा रद्द होने के संबंध में कोई खबर नहीं है। खास बात है कि बेनेट ने हाल ही में अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन से मुलाकात की थी।पीएम बेनेट के कार्यालय की तरफ से जारी बयान के अनुसार, ‘बेनेट, जिन्होंने इजरायल और अरब के राजनयिकों के साथ रविवार को ‘ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन’ के इतर मुलाकात की थी, वह अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और तय काम अपने घर से पूरे करेंगे।’ पिछले साल जून में प्रधानमंत्री बने बेनेट की भारत की यह पहली यात्रा है। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच नवाचार और प्रौद्योगिकी, सुरक्षा और साइबर तथा कृषि एवं जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में सहयोग का विस्तार करना है। बेनेट ने कहा, ‘मैं अपने मित्र, प्रधानमंत्री (नरेंद्र) मोदी के निमंत्रण पर भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा को लेकर खुश हूं और साथ में हम अपने-अपने देशों के संबंधों को आगे की दिशा में बढ़ाते रहेंगे।’
उन्होंने कहा था, ‘मोदी ने भारत और इजराइल के बीच संबंधों की फिर से शुरुआत की और इसका ऐतिहासिक महत्व है। हमारी दो अनूठी संस्कृतियों – भारतीय संस्कृति और यहूदी संस्कृति के बीच संबंध गहरे हैं और वे अगाध सराहना एवं सार्थक सहयोग पर आधारित हैं।’ बयान में कहा गया है कि दोनों नेताओं की मुलाकात पिछले वर्ष अक्टूबर में ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (सीओपी26) से इतर हुई थी, तब प्रधानमंत्री मोदी ने इजराइल के अपने समकक्ष बेनेट को भारत की आधिकारिक यात्रा के लिए आमंत्रित किया था। बयान के अनुसार, ‘यह यात्रा दोनों देशों और नेताओं के बीच महत्वपूर्ण संबंध की पुष्टि करेगी तथा इजरायल और भारत के बीच संबंधों की स्थापना की 30वीं वर्षगांठ के अवसर पर होगी।’ मीडिया सलाहकार ने कहा, ‘यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक गठबंधन को आगे बढ़ाना और मजबूत करना एवं द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करना है।
बेनेट अपनी यात्रा के दौरान अपने भारतीय समकक्ष, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और स्थानीय यहूदी समुदाय के लोगों से भी मुलाकात करेंगे। बयान में कहा गया है कि यात्रा का पूरा कार्यक्रम और अतिरिक्त विवरण अलग से जारी किया जाएगा। भारत ने इजराइल को 1950 में मान्यता दी थी, हालांकि दोनों देशों के बीच 1992 में पूर्ण राजनयिक संबंध स्थापित किए गए थे।

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ

7 दिवसीय विशेष शिविर का समापन संपन्न हुआ    

मनोज सिंह ठाकुर                 
निवाड़ी। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय निवाड़ी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (छात्र एवं छात्रा इकाई) के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन, माननीय विधायक श्री अनिल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र एवं छात्रा इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम- कुलुआ में आयोजित किया गया था। जिसके समापन समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेश सहगल ने की। विधायक महोदय के मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ समापन समारोह का आगाज हुआ। 
लोकप्रिय विधायक श्री अनिल जैन का स्वागत छात्र इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रोहन प्रकाश दुनरया ने किया। ग्राम कुलुआ की सरपंच श्रीमती कमला राय का स्वागत छात्रा इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ पायल लिल्हारे ने पुष्पगुच्छ से किया। पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा डॉ नंदकिशोर नापित, रमेश खंगार जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि, मंडल अध्यक्ष भाजपा श्री अमित तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ सुरेश तिवारी, श्री पुष्पेंद्र खरे, श्री महेंद्र दांगी, जनपद पंचायत सीईओ श्री आर जी अहिरवार, एसडीओ कृषि श्री डी के नायक, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ वीके गुप्ता, डॉ एम एस विमल, रासेयो के जिला संगठक प्रो एल आर प्रजापति, मुख्य लिपिक श्री अशोक अहिरवार, प्राथमिक माध्यमिक शाला कुलुआ के प्रधान पाठक श्री अजीत नारायण तिवारी एवं श्री राजेंद्र कुमार गुप्ता आदि सभी अतिथियों का स्वागत स्वयंसेवकों ने पुष्पहार देकर एवं बैच लगाकर किया। स्वागत की बेला के पश्चात स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ.पायल लिल्हारे एवं डॉ रोहन प्रकाश दुनरया ने सात दिवसीय विशेष शिविर की गतिविधियों का परिचय दिया। 
उन्होंने बताया कि परियोजना कार्य के अंतर्गत गांव की मुख्य सड़कों की सफाई, आंगनवाड़ी केंद्र, सचिव भवन, स्वास्थ्य केंद्र, मंदिरों की सफाई, नालियों की सफाई, चबूतरा निर्माण आदि अनेक कार्य स्वयंसेवकों ने किया। बौद्धिक परिचर्चा के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक मुद्दों, सामाजिक समस्याओं, कानूनी प्रावधानों, विभिन्न महापुरुषों पर स्वयंसेवकों द्वारा व्याख्यान दिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जल निगम, न्याय विभाग आदि अनेक विभागों से आमंत्रित वक्ताओं ने शिविरार्थियों को संबंधित विभाग की योजनाओं की जानकारी प्रदान की जिसे स्वयंसेवकों ने ग्राम सर्वे के दौरान ग्रामीण जनों को बताया। शिविरार्थियों ने गांव का सर्वे कर गांव की समस्याओं का आकलन कर समस्या के समाधान के लिए ग्रामीण जनों को जागरुक किया तथा समस्याओं से सरपंच महोदय तथा विधायक महोदय को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना गीत, देशभक्ति गीत, लोक गीत, लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, नाटक मिमिक्री, कविता पाठ आदि कर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। अपने प्रेरणादाई उद्बोधन द्वारा विधायक महोदय ने स्वयंसेवकों को प्रेरित करते हुए अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। पारस यादव, नेहा अहिरवार, रवि विश्वकर्मा, रोहित रजक, अंजलि तिवारी, अफजल खांन, रौनक तोमर, नंदिनी तिवारी, रजा कादरी, विवेक राय, रामेश्वर, नंदिनी तिवारी, गायत्री अहिरवार आदि स्वयंसेवकों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभी के स्वयंसेवक विधायक महोदय द्वारा प्रमाण पत्र प्राप्त कर हर्षित हुए। कार्यक्रम का संचालन रोहित रजक एवं अफजल खांन ने किया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट पर 158 रन बनाए

मोमीन मलिक                  

नई दिल्ली/मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में सोमवार को यानी, 28 मार्च को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मैच है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। दीपक हुड्डा और आयुष बदोनी के अर्धशतकों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 158 रन बनाए।

लखनऊ ने एक समय 4.3 ओवर में सिर्फ 29 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक और आयुष ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की। दीपक हुड्डा 55 रन बनाकर आउट हुए। आयुष 20वें ओवर की चौथी गेंद पर 54 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी 41 रन की पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। क्रुणाल पंड्या 13 गेंद में 21 रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात की ओर से शमी ने 3, वरुण एरोन ने 2 और राशिद खान ने एक विकेट लिया।

इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स भी 4 विदेशी खिलाड़ियों (लॉकी फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, डेविड मिलर और राशिद खान) के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं, केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स तीन विदेशी खिलाड़ियों (एविन लुईस, दुष्मंता चमीरा, क्विंटन डीकॉक) के साथ मैदान पर उतरी है। दोनों ही टीमों का यह पहला आईपीएल है।

झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न

झांसी: 'जिला तैराक संघ' की सामान्य बैठक संपन्न    

नीरज जैन               
झांसी। सोमवार को जिला तैराक संघ की सामान्य बैठक संरक्षक पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य की अध्यक्षता, संघ उपाध्यक्ष डॉ. निलय जैन के मुख्य आतिथ्य, जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी तथा सचिव राजीव अग्रवाल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुई। पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि झांसी में 50 मीटर तरणताल’ की आवश्यकता है। इसके लिए तैराक संघ को प्रयास करना चाहिए। डॉ . निलय जैन ने संघ की स्थापना से अभी तक की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए संस्थापक सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला, सचिय राजीव अग्रवाल ने तैराकी की गतिविधियों से अवगत कराते हुये कहा कि इस वर्ष भव्य तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी के कहा कि प्रदेशीय एवं राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिताओं के लिए एक बड़े तरण ताल की आवश्यकता है। 
जिससे तैराक उचित तरीके से तैराकी का अभ्यास कर सकें। उन्होंने कहा कि एक वृहद तरण ताल के निर्माण हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। करिष्ठ पत्रकार मोहन नेपाली ने उपस्थित पूर्व तैराकों से आह्वान किया से किया कि तैराक संघ को आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दें।
कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी को रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा लगातार तीसरी बार मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में सदस्य नामित करने पर शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष कपिल बिरसैनिया, समाजसेवी अतुल किलपन, व्यापारी नेता जय किशन प्रेमानी, डॉ.पीयूष नायक, सुदर्शन शिवहरे ने जिला तैराक संघ को पुनः सक्रिय करने हेतुअपने विचार प्रकट किये।
कवि पवन गुप्ता एवं सी.वी. राय तरुण ने काव्य पाठ कर होली की बधाई दी। कार्यक्रम में काशीनाथ श्रृंगीऋषि, अनिल श्रीवास्तव ,संजय बबेले, रामबाबू वारी, डॉ.मनमोहन मनु राजकुमार बोहरे, बिवेक शर्मा, हरनारायण वारी , विजय यादव, अजय लाहौरी, रोहित अरोरा, सोम तिवारी, रामकुमार शर्मा, भरद किलेदार, राम प्रकाश शर्मा, अमित तिवारी, विजय यादव, किशोर कुमार मिश्रा, अशोक अग्रवाल आदि ने होली की शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव मृत्युंजय नेपाली किया एवं अन्त में जिला तैराक संघ के उपाध्यक्ष डॉ. निलय जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।

सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली

सावंत ने लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली

इकबाल अंसारी         
पणजी। प्रमोद सावंत ने सोमवार को लगातार दूसरी बार गोवा के सीएम पद की शपथ ली। राज्यपाल पीएस श्रीधरन पिल्लई ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रमोद सावंत 2017 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद सीएम बने थे। सावंत के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
गोवा के मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता के बाद कहा कि गोवा सरकार आने वाले वित्त वर्ष से 3 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देगी। कैबिनेट ने योजना को अधिसूचित करने के लिए अपनी सहमति दे दी है।
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को पहले एक्सिडेंटल सीएम कहा जाता था। लेकिन अब उनका कहना है, 'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके‌। साथ ही, खनन समेत बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां फिर से शुरू हो सके।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...