सोमवार, 21 मार्च 2022

जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए

जिन लोगों ने वोट नहीं दिया, वह हमारे पास ना आए  

संदीप मिश्र     
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  में बीजेपी ने अपनी प्रचंड जीत दर्ज की है। जीत के बाद विधायकों के सख्त लहजे वाले वीडियो और ऑडियो भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो बाराबंकी जिले से सामने आया है। यहां जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बने दिनेश रावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक दिनेश रावत ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जिन लोगों ने हमको वोट नहीं दिया है, वह लोग हमारे पास किसी भी प्रकार की मदद के लिए ना आएं। क्योंकि हम सिर्फ उन्हीं की मदद करेंगे, जिन्होंने हमें वोट दिया है। हमने कभी भी विपक्ष का काम करना नहीं सीखा। नेताजी के ऐसे बेतुके बयान के बाद वायरल हुआ यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
हैदरगढ़ सीट से बीजेपी विधायक दिनेश रावत ने ये भी कहा कि 2024 में जब लोकसभा चुनाव में मोदीजी की सरकार बनवाएंगे तब वह हमारे साथ आएंगे, तभी हम उनकी मदद कर पाएंगे, क्योंकि हमने विपक्ष और विरोधियों का कभी सम्मान करना नहीं सीखा है। बीजेपी विधायक दिनेश रावत के बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में हैदरगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी जीतने में कामयाब रही।
यहां उसके प्रत्‍याशी द‍िनेश रावत ने सपा के राम मगन को 25691 वोटों से हरा द‍िया। द‍िनेश रावत को जहां 117113 वोट मिले, वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्‍याशी को 91422 वोट मिले। बता दें कि बाराबंकी जिले में 6 सीट में 3 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक का टिकट काटकर बीजेपी ने नया प्रत्याशी दिनेश रावत को उतारा था। बीजेपी लहर में पहली बार में ही दिनेश रावत विधायक बने। शायद इसी का घमंड दिनेश रावत के सर चढ़ गया और उन्होंने जीत के बाद बेतुका बयान दे डाला।

बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया

बाइक सवार 4 तस्करों से नशीला पदार्थ बरामद किया  

नरेश राघानी       
झालावाड़। राजस्थान के झालावाड़ जिले में बाइक सवार चार तस्करों से 21 किलोग्राम नशीला पदार्थ बरामद किया है। मामला पिडावा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि ये चारों तस्कर बाइक पर सवार होकर गांजा छिपाकर कहीं ले जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने इन चारों को चेकिंग के लिए रोका। चेकिंग के दौरान इन चारों से 21 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इन चारों अवैध तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और इनकी दोनों मोटरसाइकिलों को भी जब्त कर लिया। पुलिस ने चारों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक, चारों आरोपियों में से दो मध्य प्रदेश और दो राजस्थान के रहने वाले हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया अवैध कार्यों की धरपकड़ के दौरान इन चारों को गिरफ्तार किया गया है। इन चारों की पहचान 28 वर्षीय थानसिंह निवासी पिडावा राजस्थान, 30 वर्षीय मेहरबान सिंह निवासी खैराना (रामगढ़) मध्य प्रदेश, 28 वर्षीय गोरधनलाल थाना पिडावा राजस्थान और 32 वर्षीय कमल उर्फ कमलेश निवासी झरनिया मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। मोनिका सेन ने कहा कि फिलहाल इन चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। लेकिन अभी इनसे पूछताछ की जा रही है‌। ताकि इनके तारों का पता लगाया जा सके। हो सकता है इसके पीछे कोई बड़ा गिरोह शामिल हो।

असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे

असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे  

राणा ओबरॉय                   
चंडीगढ़। हरियाणा विद्युत प्रसार निगम लिमिटेड ने असिस्टेंट इंजीनियरों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे HVPNL की ऑफिशियल वेबसाइट hvpn.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 31 मार्च है।
आवेदन की शुरुआती तारीख। 02 मार्च 2022।
आवेदन की आखिरी तारीख : 31 मार्च 2022।
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विधिवत मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच होना चाहिए।
पुरुष उम्मीदवारों के लिए सामान्य श्रेणी और अन्य राज्यों के सभी आरक्षित श्रेणियों के पुरुष उम्मीदवारों के लिए: रु. 500/
पुरुष एससी / बीसी-ए / बीसी-बी / ईएसएम / ईडब्ल्यूएस / सभी राज्यों की सभी (सामान्य और आरक्षित) श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए – रु. 125/
केवल हरियाणा राज्य के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए: कोई शुल्क नहीं।
उम्मीदवारों को 53100- 167800 पे मैट्रिक्स लेवल-9 के तहत सैलरी मिलेगी।

हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक

हड़कंप: सपा एमएलसी का पर्चा लेकर भागा युवक   

पंकज कुमार        

एटा। यूपी विधान परिषद की 36 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार का दिन नामांकन आखिरी तारीख है। ऐसे में सपा गठबंधन और बीजेपी के प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल कर रहे हैं। लेकिन एटा जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सपा एमएलसी प्रत्याशी उदयवीर सिंह का पर्चा लेकर एक युवक भाग गया। पुलिस फोर्स के सामने डीएम कार्यालय के गेट पर ही पर्चा लेकर भागने की घटना के बाद नामांकन स्थल पर जमकर बवाल हुआ।

पर्चा छिनने से नाराज सपा समर्थकों ने मौके से एक युवक को पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी सामने आ गए और दोनों दलों के बीच मारपीट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह हालात संभाला। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने 36 में से 34 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। दो सीटें अपने सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल को दी है। बता दें कि 36 सीटों के लिए 9 अप्रैल को मतदान होना है। बीजेपी की कोशिश है कि वह ऊपरी सदन में भी बहुमत हासिल करें।

‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया

‘आप’ विधायक संजीव को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया     

अमित शर्मा          

चंडीगढ़/रायपुर। पंजाब में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने अपने विस्तार की प्रक्रिया को तेज कर दिया है। पार्टी ने आज 9 राज्यों के लिए अपने पदाधिकारियों का ऐलान कर दिया है। इसके तहत ‘आप’ विधायक संजीव झा को छत्तीसगढ़ राज्य का नया प्रभारी बनाया गया है। वहींं, संगठन मंत्री संतोष श्रीवास्तव होंगे। अब तक छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी संभाल रहे गोपाल राय को अब यहां का इलेक्शन इंचार्ज बना दिया गया है। बिहार में मधुबनी जिले के रहने वाले 41 वर्षीय संजीव झा मैथिल-ब्राम्हण समुदाय से हैं। संजीव झा ने अन्ना हजारे आंदोलन में भी काफी सक्रिय भूमिका निभाई थी। इसके बाद वे पर्यावरण सम्बन्धी मुहिम में हिस्सा लेते रहे। उन्होंने पूर्वी दिल्ली में स्थित झुग्गी बस्तियों में बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया। बाद में वे आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार विरोधी संगठन से जुड़े‌‌।

साल 2012 के अंत में सीएम अरविंद केजरीवाल ने जब आम आदमी पार्टी का गठन किया था, तो उन्हें बुराड़ी से पहली बार साल 2013 में विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रत्याशी बनाया, जिसमें उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार कृष्ण त्यागी को 10,351 मतों से हरा कर जीत दर्ज की थी। इसके बाद उन्होंने दोबारा साल 2015 के विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल की, जिसमें उन्होंने बीजेपी के गोपाल झा को 67,950 वोटों से हराया था। दिल्ली में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले वे दूसरे प्रत्याशी बने। संजीव झा की पहचान उनके लाल रंग के कपड़ों से भी बनी है। वे मानते हैं कि लाल रंग क्रांति का प्रतीक है, इसलिए वे लाल रंग के कपड़े ही पहनते हैं।

योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार

योगी सरकार के 'शपथ ग्रहण' का मेगा प्लान तैयार  

संदीप मिश्र      
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन की तैयारी अंतिम पड़ाव में है। 37 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए योगी आदित्यनाथ एक बार फिर प्रदेश के सीएम बनने जा रहे हैं। बीजेपी ने मौके को ऐतिहासिक बनाने की सभी तैयारी पूरी कर ली हैं। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे‌। योगी सरकार के शपथ ग्रहण का मेगा प्लान बनकर तैयार हो चुका है। दरअसल, यूपी बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं। इस कार्यक्रम में प्रत्येक क्षेत्र से कम से कम 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पहले आने के लिए कहा गया है। इसके अलावा सांसद, विधायक, महापौर, चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ भेजने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों के आने-जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
 योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार, समाजसेवी भी शामिल होंगे। सभी जिले से भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी में पार्टी का झंडा लगाकर पहुंचेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शपथ ग्रहण में आने से पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ की जाएगी। प्रत्येक क्षेत्र से 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पूर्व 24 मार्च को ही लखनऊ पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही प्रत्येक जिला, प्रत्येक मंडल प्रत्येक शक्ति केंद्र से कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया है। बीजेपी जिला अध्यक्षों को आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर भेजने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। 
दरअसल, बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर करीब 2 बजे भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय इकाना क्रिकेट स्टेडियम में संविधान की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में करीब 1 लाख लोगों के आने की उम्मीद है। पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी के 2024 के इलेक्शन की छाप यूपी सरकार के शपथ ग्रहण में दिखेगी। मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण बैठाने की तैयारी है। पीएम मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा भी इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। इनके अलावा केंद्रीय कैबिनेट से लेकर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री भी योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहेंगे।

लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की

लोकसभा में सदस्यों ने सरकार के काम की तारीफ की   

अकांशु उपाध्याय                        

नई दिल्ली। लोकसभा में सदस्यों ने सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में सरकार के काम की तारीफ की।लेकिन कहा, कि राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाली स्थानीय सड़कों के निर्माण और उनको बेहतर बनाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। वाईएसआर कांग्रेस के मारगनी भरत ने राष्ट्रीय राजमार्ग और सडक परिवहन मंत्रालय की 2022-23 के लिए मंत्रालय के नियंत्राधीन अनुदान मांगों पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि उनके संसदसीय क्षेत्र में राजानगर जंकशन, ओएनजीसी जंक्शन, कडियापुरमलम जंकशन में हर साल बड़ी संख्या में दुर्घटनाएं होती हैं। इसलिए इन जंक्शनों पर फ्लाईओवर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को राजमार्गों के निर्माण में डिवाडरों पर सोलर पैनल लगाने चाहिए ताकि स्वच्छ ऊर्जा मिले और सडकें भी रोशन हो सकें। 

समाजवादी पार्टी के डॉ एस टी हसन ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में कोटद्वार से होकर बदरीनाथ केदारनाथ जाने वाली सड़क पर फ्लाईओवर बने और सड़क चौड़ी हो। उन्होंने जिम नेशनल पार्क को जोड़ने वाली सड़क की मरम्मत पर भी ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। कांग्रेस के सुनील दत्तात्रेय टटकारे ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में रामगढ़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग की संस्तुति है और इस मार्ग पर 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।लेकिन पुराने पुलों की मरम्मत नहीं की जा रही है।

जनता दल यू के चंद्रश्वर प्रसाद ने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के हजानाबाद में फ्लाईओवर का निर्माण किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 110 पर काम चल रहा है। सडकों की हालत बहुत खराब है इसलिए दुर्घटनाएं ज्यादा होती हैं। उन्होंने इस बात पर खेद जताया कि सरकार के बहुत प्रयास के बावजूद हादसों में कमी नहीं आ रही है। उनका कहना था कि सड़क दुर्घटनाओं में 65 प्रतिशत युवाओं की मौत होती है। यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है जिसमें कमी लाने के संवेदनशीलता के साथ प्रयास किए जाने चाहिए। कांग्रेस के एम के विष्णु प्रसाद ने कहा कि ‘भारत माला’इस सरकार की महत्वकांक्षी परियोजना है और सरकार का भी कहना है कि इस पर उसका पूरा ध्यान है लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि इस सरकार में भारत माला परियाजना पर महज 35 फीसदी काम ही पूरा हो सका है। दिक्कत यह है कि टेंडर दिए जाते हैं लेकिन ठेकेदार काम ही नहीं कर रहा है।

एमपी: हवा का चक्रवात, बदला मौसम का मिजाज

एमपी: हवा का चक्रवात, बदला मौसम का मिजाज   

मनोज सिंह ठाकुर    

भोपाल। दक्षिण-पूर्वी मध्यप्रदेश में हवा का चक्रवात बनने और टफ लाइन गुजरने से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। भोपाल समेत कई जिलों में सुबह कुछ देर बादल छाए रहे। हालांकि, इसका तापमान पर कोई असर नहीं पड़ेगा, न ही बारिश होने के कोई आसार है। नर्मदापुरम (होशंगाबाद), खंडवा, खरगोन और दमोह में लू चलने की संभावना है। रंगपंचमी के दिन भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। जानकारी के अनुसार बात दे मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया, हवा के चक्रवात से मौसम में मामूली परिवर्तन हुआ है, लेकिन इससे बारिश होने के कोई चांस नहीं है। तापमान में हल्की गिरावट होगी। भोपाल में दिन का पारा 39 से 40 डिग्री के आसपास रहेगा। बाकी जिलों में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होगा। 

नर्मदापुरम, खंडवा, खरगोन और दमोह में लू चलेगी। प्रदेश के नर्मदापुरम में रविवार की रात सबसे गर्म रही। यहां रात का तापमान 23.8 डिग्री पर पहुंच गया। दमोह में पारा 23.4 रहा। वहीं, सीधी, रतलाम और शाजापुर की रातें भाी गर्म रही। उमरिया, खरगोन, सतना, सागर, टीकमगढ़, खंडवा, राजगढ़, रायसेन, मंडला और उज्जैन में 20 डिग्री के पार तापमान रहा। चार बड़े शहरों की बात करें तो जबलपुर में रात का पारा 23.5 डिग्री रहा, जबकि इंदौर में 21.8, राजधानी भोपाल में 20.5 और ग्वालियर में 19.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रविवार को खरगोन में दिन का तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। नर्मदापुरम में रात के साथ दिन भी गर्म रहा। यहां पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। बाकी जिलों में 36 से 40 डिग्री के बीच तापमान रहा।

टाटा मोटर्स ने 'हैचबैंक अल्ट्रोज' को पेश किया

टाटा मोटर्स ने 'हैचबैंक अल्ट्रोज' को पेश किया  

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैंक अल्ट्रोज को ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक (डीसीए) ट्रांसमिशन के साथ पेश किया है। इसकी शोरूम कीमत 8.09 लाख रुपये से 9.89 लाख रुपये है। अल्ट्रोज डीसीए में इस खंड में पहली बार कई नई खूबियां डाली गई हैं। इसमें एक्टिव कूलिंग प्रौद्योगिकी के साथ वेट क्लच, मशीन लर्निंग, सेल्फ-हीटिंग मैकेनिज्म और ऑटो पार्क लॉक जैसी खूबियां हैं। इस मॉडल में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है।

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के उपाध्यक्ष (बिक्री , विपणन एवं कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा, ‘‘अल्ट्रोज डीसीए की बुकिंग शुरू होने के बाद इसको लेकर काफी पूछताछ आ रही है। अल्ट्रोज डीसीए में कई ऐसी खूबियां हैं जिन्हें अपने खंड में पहली बार पेश किया गया है।’’ अंबा ने कहा कि अल्ट्रोज के ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख से अधिक है। इसको लेकर ग्राहकों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया

एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर लीकेज हुआ अमोनिया 

सुनील श्रीवास्तव      
कीव/मास्को। रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के सूमी के एक केमिकल प्लांट पर की गई एयर स्ट्राइक की चपेट में आकर अमोनिया लीकेज हो गया है। जिसके चलते भगदड़ मच गई है और प्लांट के 5 किलोमीटर की परिधि में रहने वाले लोगों को अपने घर एवं मकान आदि छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने के लिए कहा गया है। उधर शॉपिंग मॉल पर की गई बमबारी में छह लोगों की मौत हो गई है। एक आदमी को मलबे के भीतर से जिंदा निकाला गया है।
रूस एवं यूक्रेन के मध्य चल रही जंग के 26 वें दिन आज रूसी सेना के हमले से सूमी के एक केमिकल प्लांट में अमोनिया गैस लीकेज हो गई है। जिसके चलते इलाके में भगदड़ का माहौल व्याप्त हो गया है। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से प्लांट के 5 किलोमीटर के दायरे के भीतर रहने वाले लोगों को अपने घर मकान छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चले जाने के लिए कहा गया है। रूस के सैनिकों ने यूक्रेन की राजधानी कीव स्थित एक शॉपिंग मॉल पर एयर स्ट्राइक कर दी। बमबारी की इस घटना में 6 लोगों की मौत हो गई है। राहत एवं बचाव दल ने मलबे से यूक्रेनी एम एजेंसी सर्विस के एक आदमी को जिंदा निकाल लिया है।
मारियुपोल शहर पर फाइनल कब्जे के लिए रूस की तरफ से दी गई सरेंडर की डेडलाइन खत्म हो गई है। रॉयटर्स के मुताबिक, रूस ने रविवार रात को मारियुपोल एडमिनिस्ट्रेशन को सरेंडर के लिए मॉस्को के समय के हिसाब से सुबह 5 बजे (भारतीय समय अनुसार सुबह 8 बजे) की डेडलाइन दी थी। हालांकि, यूक्रेन ने सरेंडर के इस प्रस्ताव को पहले ही ठुकरा दिया है।

विश्व का दूसरा 'कोविड-19' हॉटस्पॉट बना हांगकांग

विश्व का दूसरा 'कोविड-19' हॉटस्पॉट बना हांगकांग      

अखिलेश पांडेय       

हांगकांग। बेकाबू हुई कोरोना वायरस की चौथी लहर ने लोगों पर अपना कहर बरपाते हुए उन्हें बेहाल कर दिया है। दक्षिण कोरिया के बाद अब हांगकांग, दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा कोविड-19 हॉटस्पॉट बन चुका है। जिसके चलते संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख की संख्या को पार कर गया है। कोरोना की वजह से बिगडे हालात इस कदर बेहाल हो चुके हैं कि देश में अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। शवों को ठिकाने लगाने को श्मशान घाट 24 घंटे खोल दिए गए हैं।

सोमवार को हांगकांग के भीतर कोविड-19 की चौथी लहर की रफ्तार बेकाबू हो गई है। जिससे लोगों का हाल बुरी तरह से बेहाल हो गया है। दक्षिण कोरिया के बाद दुनिया के दूसरे सबसे बड़े कोविड-19 हॉटस्पॉट बने हांगकांग में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10,00000 की संख्या को पार कर गया है। इनमें भी 7,00000 मामले तो इसी महीने ही सामने आए हैं। सबसे ज्यादा डराने वाली बात यह है कि मौतों का आंकड़ा तेजी के साथ बढ़ता हुआ चला जा रहा है।हालात कुछ ऐसे हो चले हैं कि देश में कोविड-19 की चपेट में आकर मरने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिए ताबूत कम पड़ रहे हैं। शवों को रेफ्रिजरेटर शिपिंग कंटेनरो के भीतर रखना पड़ रहा हैं शवों को ठिकाने लगाने के लिए शमशान घाट अंतिम संस्कार के लिए 24 घंटे खुले कर दिए गए हैं। अधिकारियों ने 2300 शवों को रखने के लिए पार्किंग डेक में 50 कंटेनर रखे हैं।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...