सोमवार, 14 फ़रवरी 2022

पत्नी के भरण-पोषण के लिए पैसा देगा पति: एचसी

‘वैलेंटाइन डे’ पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश जारी

‘वैलेंटाइन डे’ पर विद्यार्थियों को दिशा-निर्देश जारी     

सुनील श्रीवास्तव       

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी में एक मेडिकल कॉलेज ने अपने विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इन दिशानिर्देशों में लड़कियों को हिजाब पहनने के लिए और लड़कों को लड़कियों से दो मीटर की दूरी बनाए रखने और नमाज वाली सफेद टोपी पहनने के लिए कहा गया है। एक खबर में यह जानकारी दी गई है। समाचार पत्र ‘फ्राइडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार इस्लामाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज ने शनिवार को एक परिपत्र जारी कर विद्यार्थियों को ‘वैलेंटाइन डे’ समारोहों और इससे जुड़ी ‘ऐसी गतिविधियां, जो युवाओं को गलत रास्ते पर ले जाती हैं’ में शामिल होने से मना किया गया है।

विश्वविद्यालय ड्रेस कोड का पालन करने को कहा गया
परिपत्र में कहा गया है, “सभी छात्राओं को विश्वविद्यालय ड्रेस कोड के अनुसार हिजाब के साथ सिर, गर्दन और छाती को अच्छी तरह से ढंके हुए होना चाहिए। सभी छात्रों को नमाज वाली सफेद टोपी पहनने का सख्त आदेश दिया गया है। परिपत्र में यह भी चेतावनी दी गई है कि इन दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वाले विद्यार्थियों को पकड़ने के लिए कॉलेज स्टाफ के सदस्य परिसर में गश्त करेंगे। कॉलेज के परिपत्र के हवाले से खबर में कहा गया है कि इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा। कॉलेज 1996 में स्थापित किया गया था, और रिफा इंटरनेशनल विश्वविद्यालय से संबद्ध एक मेडिकल स्कूल है। ‘वैलेंटाइन डे’ हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है।

'एनएमडीसी' में कई पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे

'एनएमडीसी' में कई पदों पर भर्ती, आवेदन मांगे     

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। एनएमडीसी में फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) सहित कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एनएमडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मार्च है। 

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (RS-01) 43।

मेंटेनेंस असिस्टेंट (मैक) (ट्रेनी) (आरएस-02) 90।

अनुरक्षण सहायक (चुनाव) (ट्रेनी) (RS-02) 35।

एमसीओ जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) 04।

एचईएम मैकेनिक ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) 10।

इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) 07।

ब्लास्टर ग्रेड-द्वितीय (ट्रेनी) (आरएस-04) 02।

क्यूसीए जीआर- III (ट्रेनी) (आरएस-04) 09।

फील्ड अटेंडेंट (ट्रेनी) (आरएस-01) – 10वीं पास या आईटीआई होना चाहिए।रखरखाव सहायक (मैक) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – वेल्डिंग / फिटर / मशीनिस्ट / मोटर मैकेनिक / डीजल मैकेनिक / ऑटो इलेक्ट्रीशियन में आईटीआई होना चाहिए।
रखरखाव सहायक (चुनाव) (प्रशिक्षु) (आरएस-02) – इलेक्ट्रिकल ट्रेड में आईटीआई होना चाहिए।
एमसीओ जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
एचईएम मैकेनिक जीआर-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
इलेक्ट्रीशियन ग्रेड-III (ट्रेनी) (आरएस-04) – इंडस्ट्रियल/डोमेस्टिक इलेक्ट्रिकल इंस्टालेशन सर्टिफिकेट के साथ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा होना चाहिए।
ब्लास्टर ग्रेड-II (ट्रेनी) (आरएस-04)- मैट्रिक/आईटीआई ब्लास्टर/माइनिंग मेट सर्टिफिकेट और फर्स्ट एड सर्टिफिकेट के साथ योग्यता के बाद ब्लास्टिंग ऑपरेशन में 3 साल का अनुभव होना चाहिए। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और फिजिकल एफिशियंसी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामलें

भारत: 24 घंटे में कोरोना के 34,113 नए मामलें     

अकांशु उपाध्याय    

नई दिल्ली। भारत में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 34,113 नए मामले सामने आए। जिससे संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,26,65,534 हो गयी है जबकि करीब 37 दिनों बाद उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर पांच लाख से कम हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के दैनिक मामले लगतार आठवें दिन एक लाख से कम हैं।

इस बीमारी से 346 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,09,011 हो गयी है। मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,78,882 रह गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.12 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.68 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। बीते 24 घंटों में कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 58,163 मामलों की कमी दर्ज की गयी है।

आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण की दैनिक दर 3.19 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 3.99 प्रतिशत रही। इस संक्रामक रोग से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,16,77,641 हो गयी है। मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गयी है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 172.95 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।

मुंबई: 57,000 अंक के स्तर से नीचे आया सेंसेक्स

मुंबई: 57,000 अंक के स्तर से नीचे आया सेंसेक्स     

कविता गर्ग    

मुंबई। रूस-यूक्रेन विवाद गहराने के बीच सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,500 अंक से अधिक टूटकर 57,000 अंक के स्तर से नीचे आ गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 1,540.85 अंक के नुकसान से 56,612.07 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 458.20 अंक के नुकसान से 16,916.55 अंक पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के शेयरों में सभी नुकसान में थे। एसबीआई, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक शुरुआती कारोबार में चार प्रतिशत से अधिक टूट गए। विश्लेषकों ने कहा कि अन्य एशियाई बाजारों के नकारात्मक रुख के बीच घरेलू बाजार भी भारी गिरावट के साथ खुले। 

रीट मामलें में विधानसभा का घेराव करेगी 'भाजपा'

रीट मामलें में विधानसभा का घेराव करेगी 'भाजपा'

नरेश राघानी       

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) मामले में मंगलवार को राज्य विधानसभा का घेराव करेगी। पार्टी के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर 15 फरवरी को भाजपा का विधानसभा घेराव का कार्यक्रम है। प्रवक्ता ने कहा कि इसमें राज्यभर से पार्टी कार्यकर्ता व पार्टी के सभी मोर्चे शामिल होंगे। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या इसे संबोधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा इस मामले की सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रही है। जबकि सरकार ने इसकी संभावना को सदन में खारिज किया है। मामले की जांच विशेष पुलिस बल कर रहा है।

वहीं भाजपा इस मामले को लेकर विधानसभा के मौजूदा सत्र में सदन में नारेबाजी कर रही है और कार्यवाही में भाग नहीं ले रही। उसके चार सदस्यों को अमर्यादित व्यवहार के लिए सदन की बाकी अवधि के लिए निलंबित किया जा चुका है। सदन में इस समय राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस हो रही है। सरकार की ओर से मंगलवार को इस बहस का जवाब दिया जाना है। इसके बाद 16 से 22 फरवरी तक सदन की कोई बैठक नहीं होगी। वहीं 23 फरवरी को मुख्यमंत्री बजट (आय व्यय अनुमान वर्ष 2022 -23) पेश करेंगे।

भारत सरकार ने 54 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया

भारत सरकार ने 54 मोबाइल ऐप्स पर बैन लगाया   


अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारत सरकार ने 54 और मोबाइल ऐप्स  पर बैन लगा दिया है। नए प्रतिबंध में चीनी ऐप्स भी शामिल हैं। ये प्रतिबंध भारत की सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता को खतरे का हवाला देते हुए लगाए गए हैं। नए प्रतिबंध में पहले प्रतिबंधित ऐप्स भी शामिल हैं, लेकिन क्लोन के रूप में फिर से सामने आए हैं। 2020 के बाद से कुल 270 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाने के बाद 2022 में सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए ऐप्स का यह पहला लॉट है। आईटी कानून की धारा 69ए के तहत इन ऐप को प्रतिबंधित किया गया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, गरेना फ्री फायर नामक एक लोकप्रिय स्मार्टफोन गेम पहले गूगल प्ले स्टोर और ऐप्पल ऐप स्टोर से गायब हो गया था और ऐसा लगता है कि यह गेम भारत में प्रतिबंधित ऐप्स की नई सूची में शामिल हो सकता है।54 चीनी ऐप में ब्यूटी कैमरा शामिल हैं। स्वीट सेल्फी एचडी, ब्यूटी कैमरा – सेल्फी कैमरा, इक्वलाइज़र और बास बूस्टर, सेल्सफोर्स एंट के लिए कैमकार्ड, आइसोलैंड 2: एशेज ऑफ टाइम लाइट, वाइवा वीडियो एडिटर, टेनसेंट एक्सरिवर, ओनमोजी चेस, ओनमोजी एरिना, ऐपलॉक, डुअल स्पेस लाइट आदि शामिल है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...