गुरुवार, 20 जनवरी 2022

रसोई गैस के दामों में इजाफा, सबसिडी नहीं मिलीं

रसोई गैस के दामों में इजाफा, सबसिडी नहीं मिलीं    

अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। देश इन दिनों महंगाई की मार झेल रहा है। रसोई गैस के दामों में इजाफा हुआ है। हालांकि, अभी कुछ दिनों से ईंधनों के दामों में बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। इसी बीच अब रसोई गैस ग्राहकों के लिए अच्छी खबर आई है। रसोई गैस पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी की रकम आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। जो कोरोना महामारी के शुरू होने के बाद से ही बंद था। कई लोगों के खाते में ये राशि पहुंच गई है। हालांकि, रसोई गैस पर सब्सिडी की रकम तो लोगों के बैंक खाते में आ रही है। लेकिन लोगों के सामने उलझन ये है कि लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि सरकार उन्हें कितना सब्सिडी दे रही है।किसी के बैंक खाते में 79।26 रुपये रसोई गैस पर सब्सिडी आई है तो किसी के बैंक खाते में 158।52 रुपये तो किसी के बैंक खाते में 237।78 रुपये सब्सिडी आया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रसोई गैस के डिस्ट्रीब्यूटर्स का कहना है कि पहले लगातार ये शिकायतें मिल रही थी रसोई गैस सिलेंडर ग्राहकों के बैंक खाते में सब्सिडी की रकम नहीं आ रही थी। लेकिन अब सब्सिडी मिलना शुरू हो चुका है। रसोई गैस ग्राहकों को 79।26 रुपये सब्सिडी उनके बैंक खाते में आ रहा है। दरअसल सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेने वाले ग्राहकों को उनके पुराने सिलेंडर पर भी सब्सिडी की रकम ट्रांसफर की गई है। साफ है महंगाई के इस दौर में परेशान रसोई गैस ग्राहकों को सब्सिडी के फिर बैंक खाते में ट्रांसफर होने से बड़ी राहत मिली है।

पशुओं के लिए पहली कोरोना वैक्सीन तैयार: भारत   

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। देश में जल्द पशुओं का कोरोना टीकाकरण शुरू हो सकता है। हरियाणा के हिसार में स्थित केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने पशुओं के लिए देश की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है। इस वैक्सीन का सफल ट्रायल सेना के 23 कुत्तों पर किया जा चुका हैं। कुत्तों में वैक्सीन लगने के 21 दिन बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ एंटीबॉडी देखी गईं। कुत्तों पर सफल ट्रायल के बाद अब गुजरात के जूनागढ़ स्थित सक्करबाग जूलॉजिकल पार्क के 15 शेरों पर ट्रायल की तैयारी है, जिसे गुजरात सरकार से अनुमति मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। वैक्सीन को विकसित करने वाले संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि सॉर्स कोरोना वायरस (कोविड-19) जानवरों में कुत्ता, बिल्ली, शेर, चीता, तेंदुआ, हिरण में प्रमुखता से देखने को मिला है। कुछ माह पहले चेन्नई स्थित चिड़ियाघर में मृत शेर में कोविड-19 वायरस की पहचान की गई थी। जांच में पता लगा कि उसकी मौत कोविड के डेल्टा वैरिएंट से हुई थी। इस कारण उन्होंने इंसानों में आए डेल्टा वैरिएंट वायरस को ही लैब में आइसोलेट किया और उसका इस्तेमाल कर वैक्सीन बनाने में कामयाबी हासिल की।

केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार के निदेशक डॉ यशपाल सिंह का कहना है कि इस वायरस के मनुष्यों से पशुओं और फिर पशुओं से मनुष्यों के संक्रमित होने के कई अध्ययन सामने आए हैं। इसलिए जानवरों में भी इसे नियंत्रित करना बेहद जरूरी है। अमेरिका और रूस ने वैक्सीन विकसित कर जानवरों का भी टीकाकरण शुरू कर दिया है। हम भी अपने देश में जानवरों के लिए वैक्सीन तैयार करने के लिए लंबे समय से जुटे थे। अब संस्थान ने वैक्सीन तैयार कर प्रारंभिक परीक्षण में सफलता हासिल कर ली है।

केंद्रीय अश्व अनुसंधान संस्थान, हिसार के प्रधान वैज्ञानिक डॉ नवीन कुमार का कहना है कि प्रारंभिक चरण में कुत्तों में सफल और प्रभावी ट्रायल के बाद अब हम 5 स्थानों पर शेरों पर क्लीनिक्ल ट्रायल करेंगे। जूनागढ़ के सक्करबाग जूलोजिकल पार्क में शेरों पर ट्रायल के लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी ने अनुमति दे दी है और स्टेट चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन की अनुमति का इंतजार है। अनुमति मिलते ही शेरों पर ट्रायल शुरू कर देंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप महानिदेशक (पशु प्रभाग) डॉ बीएन त्रिपाठी का कहना है कि कोविड-19 वायरस को रोकने के लिए जानवरों का भी टीकाकरण अत्यंत जरूरी है। केंद्र सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और इसी दिशा में एनआरसीई हिसार के वैज्ञानिकों ने एक सकारात्मक प्रयास किया। मैं संस्थान के वैज्ञानिकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं।

आईएफएफसीओ द्वारा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगें  

अकांशु उपाध्याय         नई दिल्ली। भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड द्वारा ट्रेनी पदों के लिए आवेदन मांगे गए है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन के अनुसार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं।

ब्रहस्पतिवार को हम आपके लिए इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आए है। जो आपको आवेदन के समय सहूलियत प्रदान करेगी। तो आइये जानते है इससे जुड़ी जानकारी के बारे में।शैक्षिक योग्यता - बीसीए या इसके समान योग्यता।

भारत: अरबपतियों की संख्या में जोरदार इजाफा हुआ 

अकांशु उपाध्याय          नई दिल्ली। कोरोना महामारी के संकट काल में जहां एक ओर भारत में अरबपतियों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं दूसरी ओर गरीबी भी तेजी से बढ़ती जा रही है। ऑक्सफैम इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले साल गरीबों की संख्या दोगुनी हो गई है। जबकि देश में 40 नए अरबपति बने हैं। इस बीच भारत अरबपतियों की संख्या के मामले में दुनिया के कई देशों से आगे निकल चुका है। देश के अरबपतियों में गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल जोरदार इजाफा दर्ज किया गया।

बिलियनेयर्स इंडेक्स पर अगर नजर डालें तो दुनिया के 500 सबसे ज्यादा अमीर लोगों ने पिछले साल अपनी नेट वर्थ में 1 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की है। ऑक्सफैम ने कहा कि भारत, जहां शहरी बेरोजगारी पिछले मई में 15 फीसदी तक बढ़ गई थी और खाद्य असुरक्षा खराब हो गई थी, अब फ्रांस, स्वीडन और स्विटजरलैंड की तुलना में अधिक अरबपति वाला देश बन चुका है। रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना महामारी से दुनिया परेशान है और अब ओमिक्रॉन वैरिएंट ने फिर से चिंता के बादल खड़े कर दिए हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कोरोना काल में एक ओर जहां गरीबों के सामने खाने का संकट पैदा हो गया है, लेकिन वहीं अमीर लोगों की संपत्ति में जोरदार इजाफा हुआ है। कोरोना काल में भारतीय अरबपतियों की कुल संपत्ति दोगुनी हो गई।

ऑक्सफैम के मुताबिक, देश में अरबपतियों की संख्या में 39 फीसदी की दर से तेजी आई है और 40 नए अरबपति बने। इस बढ़ोतरी के साथ वर्तमान में देश के अरबपतियों की कुल संख्या 142 हो गई है। ऑक्सफैम ने सोमवार को प्रकाशित बढ़ती असमानता पर एक रिपोर्ट में कहा कि देश के अरबपतियों के पास संयुक्त संपत्ति लगभग 720 अरब डॉलर (करीब 53 लाख करोड़ रूपये) है, जो कि देश की सबसे गरीब 40 फीसदी आबादी से अधिक है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी की संपत्ति में पिछले साल सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिला है। अडाणी के पास पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा संपत्ति थी और वैश्विक स्तर पर उन्होंने अपनी संपत्ति में दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी वृद्धि दर्ज की थी। गौतम अडाणी की संपत्ति में 42.7 अरब डॉलर जुड़े, इसके साथ ही उनकी संपत्ति अब 90 अरब डॉलर है। 2021 में मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 13.3 बिलियन डॉलर चढ़ गई और अब उनका मूल्य 97 बिलियन डॉलर हो गया है।

ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम शुरू क‍िया: रेलवे   
अकांशु उपाध्याय          नई द‍िल्‍ली। भारतीय रेल लोगों के जीवन का अहम ह‍िस्‍सा है। लगातार कारों की बढ़ती संख्‍या के बीच भी लोग लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए ट्रेन का सहारा लेते हैं। रेल यात्रा करने वाले लगातार बढ़ती संख्‍या और ट‍िकट व‍िंडो पर बुक‍िंग के ल‍िए लंबी लाइन लगने पर रेलवे ने ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग का स‍िस्‍टम शुरू क‍िया।आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍ कर सकते हैं। लेकिन इस तरह केवल आरक्ष‍ित श्रेणी के ल‍िए ही ट‍िकट बुक‍ क‍िया जा सकता है। अब कोरोना को ध्‍यान में रखते हुए रेलवे की तरफ से अनारक्ष‍ित और प्‍लेटफॉर्म ट‍िकट की बुक‍िंग भी ऑनलाइन शुरू कर दी गई है।

इस पहल से यात्र‍ियों को भीड़ में कम से कम जाना पड़ेगा और ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म व अनारक्ष‍ित ट‍िकट ले सकते हैं। ट‍िकट बुक‍िंग के ल‍िए रेलवे की तरफ से स्‍पेशल एप यूटीएस लॉन्‍च क‍िया गया है। इसके माध्‍यम से आप आसानी से ट‍िकट बुक‍िंग कर सकते हैं। रेलवे की तरफ से शुरू क‍िए गए अनरिजर्वड टिकटिंग सिस्टम मोबाइल एप से आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक कर सकते हैं। इसमें आप डिजिटल तरीके से पैसे लोड करके भुगतान कर सकते हैं। यदि आपके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है तो भीम या गूगल पे, पेटीएम आदि से भी पैसे लोड कर सकते हैं। उस पैसे से आप ट्रेनों के जनरल टिकट खरीदे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण     

1. अंक-94, (वर्ष-05)
2. शुक्रवार, जनवरी 21, 2022
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, कृष्ण-पक्ष, तिथि-तीज, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 07:10, सूर्यास्त 05:24।
5. न्‍यूनतम तापमान- 9 डी.सै., अधिकतम-18+ डी सै.।  बर्फबारी व शीतलहर के साथ मैदानी क्षेत्रों में कहीं- कहीं तेज बारिश की संभावना।
6. समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, मुद्रक, प्रकाशक, (प्रधान संपादक) राधेश्याम व शिवांशु, (सहायक संपादक) श्रीराम व सरस्वती के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8. संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745 
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित) 

बुधवार, 19 जनवरी 2022

डीएम खत्री ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया: यूपी

डीएम खत्री ने पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया: यूपी       
बृजेश केसरवानी         
प्रयागराज। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने बुधवार को करछना, मेजा सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पोलिंग बूथों पर मूलभूत सुविधाएं यथा पानी, बिजली, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्प आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सर्व प्रथम श्री बृजमंगल सिंह इण्टर कालेज करछना में व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा जो भी कमियां है।
उसे तत्काल दुरूस्त कराये जाने के लिए कहा है। तत्पश्चात राजकीय बालिका इण्टर कालेज करछना, प्राथमिक विद्यालय वेन्दौ करछना, माॅडल प्राथमिक विद्यालय टिकुरी उरूवा, बद्रीनाथ तिवारी इण्टर कालेज मेजा रोड, पीएस तेदुआ कला मेजा प्रयागराज सहित कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सम्बंधित उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर बिजली, पानी, शौचालय एवं दिव्यांगजनों के लिए रैम्पों सहित सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करा लिया जाये। साथ ही साथ उन्होंने आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। 
उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया कि निर्वाचन के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता कत्तई क्षम्य नही होगा। जिलाधिकारी ने वैक्सीनेशन सेंटरों का भी निरीक्षण किया तथा खण्ड विकास अधिकारी एवं प्रभारी चिकित्साधिकारियों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराये जाने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय सहित सम्बंधित उप जिलाधिकारीगण उपस्थित रहे।

विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील: संगठन    
सियाराम सिंह          कौशाम्बी। समर्थ किसान पार्टी के सिराथू विधानसभा प्रत्याशी विजय शुक्ला बुधवार को सेलरहा, मलाक सद्दी, कमालपुर, इस्माईलपुर आदि गांवों का दौरा किया और लोगों से सिराथू विधानसभा चुनाव में समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर लोगों से वार्ता करते हुए विजय शुक्ला ने कहा कि किसानों, गरीबों, आम जनता के लिए मैं मरते दम तक संघर्ष करूंगा। मैंने लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया है और मै इसी तरह लोगों की सेवा करता रहूंगा।
विधानसभा चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सिराथू विधानसभा का स्थानीय प्रत्याशी हूं और अपने क्षेत्र की समस्यायों से परिचित हूं। लिहाजा अगर आप सब लोगों ने मुझे विधायक बनाया तो निश्चित ही मै अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करूंगा और क्षेत्र का विकास भी करूंगा। इस अवसर पर आदित्य तिवारी, राजन शुक्ला, आशीष पाल, रोहित सिंह, जुम्मन अली आदि मौजूद रहे।

स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण: आयुक्त
अश्वनी उपाध्याय          गाजियाबाद। नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान वे एमआरएफ सेंटर तथा प्रताप विहार में लेगसी वेस्ट निस्तारण केंद्र भी गए। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रताप विहार के लेगसी वेस्ट निस्तारण का औचक निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने पाया कि निर्माण के लिए जिम्मेदार फार्म धीमी गति से काम कर रही है। उन्होंने संबंधित फर्म को 31 मार्च 2022 अंतिम तिथि देते हुए कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस साथ ही सप्ताह स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे नगर आयुक्त कार्यालय में साप्ताहिक समीक्षा प्रस्तुत करें।

इसके बाद नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर, कवि नगर जोन में कवि नगर के पी और एम ब्लॉक तथा हरसांव के एम आर एफ सेंटरों का पहुंचे। यहाँ नगर आयुक्त ने कवि नगर जोन के सफाई निरीक्षक नरेंद्र को कार्य और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान कोविड-19 संक्रमण के बचाव हेतु संबंधित सफाई नायकों तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी सैनिटाइजेशन व्यवस्था सफाई व्यवस्था बेहतर बनाए रखने हेतु उत्साहित किया।  

तमिलनाडु: 24 घंटे में 8,823 नए मामलें सामने आए

तमिलनाडु: 24 घंटे में 8,823 नए मामलें सामने आए    
इकबाल अंसारी       
चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलें 8,823 बढ़ने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,171 हो गयी है और इस अवधि में 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37038 तक पहुंच गया है। राज्य में 15,036 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 27,89,045 हो गयी है। पश्चिम बंगाल कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से चौथे स्थान पर है।
राज्य में 2912 सक्रिय मामले घटने के बाद कुल संख्या घटकर 1,55,711 रह गयी हैं तथा 34 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 20,155 हो गया है। राज्य में अभी तक 17,41,648 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। केरल में कुल सक्रिय मामलों के हिसाब से पांचवे स्थान पर है। राज्य में उक्त अवधि में 21,056 कोरोना सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 143,219 हो गई है।
राज्य में इस महामारी से 122 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 51,026 हो गया है, जबकि राज्य में अभी तक 52,36,013 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तर प्रदेश कोरोना के 5,502 सक्रिय मामले घटने से इनकी संख्या घटकर 1,01,114 रह गयी हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की कुल संख्या 17,40,268 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 22,984 तक पहुंच गया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले पांच दिनों से सक्रिय मामले घटते जा रहे है। राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,870 सक्रिय मामले कम होने से इनकी कुल संख्या घटकर 78,112 रह गई हैं, जबकि 17,516 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 16,30,644 हो गयी है।
पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 38 लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 25,425 हो गया है। आंध्र प्रदेश में भी कोरोना सक्रिय मामलों में वृद्धि देखी गयी है राज्य में पिछले 24 घंटों में 5,926 मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 36,108 हो गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 20,66,762 हो गयी है।
इस दौरोन चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14514 पर बरकरार रही। तेलंगाना में सक्रिय मामले 275 बढ़कर 22472 हो गए हैं। जबकि इस दौरान दो मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,062 हो गया है। वहीं 6,88,105 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले बढ़कर 9012 हो गये हैं और कोरोनामुक्त होने वालों की कुल संख्या 1,45,485 हो गयी है जबकि एक और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 574 हो गया है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के 191 सक्रिय मामले घटने से इनकी कुल संख्या घटकर 31,769रह गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 10,24,462 हो गयी है तथा इस दौरान कोरोना संक्रमित नौ और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,673 हो गया। पंजाब में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 43,977 हो गये हैं और संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 6,16,153 हो गयी है, वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 16,817 हो गया है।
गुजरात में सक्रिय मामले बढ़कर 79,600 हो गये हैं तथा अब तक 8,66,338 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और मृतकों का आंकड़ा 10,174 तक पहुंच गया है। बिहार में 762 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 33885 हो गयी है। राज्य में अब तक 7,49,174 लोग कोरोना से मुक्त हो चुके हैं और चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 12,145 हो गया है।
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड में कोरोना सक्रिय मामले 2424 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 20620 तक पहुंच गयी है और राज्य में अभी तक 3,49,661 लोग इस जानलेवा वायरस से निजात पा चुके हैं और 7450 लोगों की अभी तक इस महामारी से जान जा चुकी है। पर्वतीय राज्य में 22 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया है और ऑनलाइन कक्षाएं चल रही है।

वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भर्ती, नोटिस प्रकाशित

राणा ओबरॉय        चंडीगढ़। हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सहायक निदेशक व वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नोटिस प्रकाशित किया है। इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे।उम्मीदवार की अधिकतम आयु 21 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। 

लिखित परीक्षा में परफॉरमेंस के अनुसार, इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा। इस रोजगार के लिए आपको आवेदन ऑनलाइन करना होगा। सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

जम्मू: सप्ताह के अंत तक बारिश-बर्फबारी की आशंका

श्रीनगर। कश्मीर की गर्मियों की राजधानी श्रीनगर तथा इसके आस-पास वाले इलाकों में बुधवार को बारिश हुई। मौसम विभाग ने सप्ताह के अंत तक बारिश तथा बर्फबारी की आशंका जताईं है। लेकिन, महीने के अंत तक भारी बर्फबारी तथा बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया है। श्रीनगर में बारिश जबकि कश्मीर घाटी के अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई है।

मौसम विभाग ने जम्मू- कश्मीर के कुछ जगहों पर 22 तथा 23 जनवरी को हल्की बारिश तथा हिमपात के आसार व्यक्त किया है। इस बीच श्रीनगर में तापमान पिछले दिन के 1.1 डिग्री के मुकाबले 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में पारा लगातार दूसरे दिन शून्य से 6 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में तापमान एक दिन पहले शून्य से 0.7 डिग्री नीचे के मुकाबले शून्य से 1.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।

टेनिस सुपरस्टार मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान किया

टेनिस सुपरस्टार मिर्जा ने संन्यास लेने का ऐलान किया    

मोमीन मलिक          नई दिल्ली। भारत की टेनिस सुपरस्टार सानिया मिर्ज़ा ने खेल से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियन ओपन खेलने पहुंचीं सानिया मिर्ज़ा का कहना है कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा। यानी साल 2022 में सानिया मिर्ज़ा आखिरी बार टेनिस कोर्ट में दिखाई देंगी। ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुकाबले में बुधवार को ही सानिया मिर्ज़ा को हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने ये बयान दिया है। सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि ये उनका आखिरी सीज़न होगा, वह हफ्ते दर हफ्ते आगे की तैयारी कर रही हैं। लेकिन ये पक्का नहीं है कि वह पूरा सीज़न खेल पाएंगी या नहीं।

मुकाबले के बाद सानिया मिर्ज़ा ने कहा कि मुझे लगता है, कि मैं बेहतर खेल सकती हूं। लेकिन अब शरीर उस तरह से साथ नहीं दे पाता है, ये सबसे बड़ा सेटबैक है। साल 2003 से अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुकाबले खेल रही सानिया मिर्ज़ा करीब दो दशक बाद कोर्ट से विदा लेंगी।


काढ़े का अधिक सेवन करना नुकसानदायक, जानिए
सरस्वती उपाध्याय          इस समय ज्यादातर लोग सिर्फ अपनी इम्युनिटी पर ध्यान दे रहें है। इम्युनिटी को बूस्ट करने के लिए लोग काढ़े का सेवन कर रहे हैं। वैसे तो काढ़ा सेहत के अच्छा है, लेकिन किसी भी चीज की अति आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है। काढ़े के साथ भी ऐसा ही है। बता दें कि जरूरत से ज्यादा काढ़ा पीने से ये आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए इसे किसी विशेषज्ञ से परामर्श करके ही लेना चाहिए। अगर आप भी इन दिनों में रोजाना काढ़ा पी रहे हैं, तो इससे जुड़ी कुछ बेसिक बातों के बारे में जरूर जान लें, ताकि आपकी सेहत को किसी तरह का नुकसान न झेलना पड़े। इस कारण इसकी तासीर काफी गर्म होती है। अगर आप काढ़े का सेवन जरूरत से ज्यादा करते हैं, तो आपके पेट में जलन, अपच, पेचिश, यूरिन में जलन, स्किन में ड्राईनेस, मुंह में छाले, नाक से खून आने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए काढ़े का सही मात्रा में सेवन करना जरूरी है।
एक बार में आधा कप काढ़ा लेना काफी होता है। सर्दी के दिनों में आप इसे बेशक दो बार ले लें। लेकिन सर्दियां कम होने पर इसे दिन में एक बार लेना ही पर्याप्त है। इसके अलावा आप काढ़ा एक दिन छोड़कर पीएं या फिर इसे तीन हफ्ते लगातार लें और दो हफ्ते का गैप दे दें। सिर्फ इम्युनिटी बढ़ाने के लिए लगातार काढ़ा पीना सेहत के लिहाज से ठीक नहीं। 
बीच-बीच में गैप देना जरूरी है। इसके अलावा काढ़े को खाली पेट न पीएं। इससे आपको पाचन संबन्धी समस्याएं हो सकती हैं। काढ़े की तासीर बहुत गर्म होती है। इसलिए इसमें हरी इलायची, मुलैठी आदि कुछ ठंडी चीजें भी जरूर डालें। इसके अलावा पानी का भरपूर मात्रा में सेवन करें, ताकि शरीर में ज्यादा गर्मी न आए। इसके अलावा काढ़े को बहुत ज्यादा न उबालें। बेहतर है कि आप रातभर के लिए सारी चीजों को पानी में डाल दें। सुबह थोड़ा उबाल कर गैस बंद कर दें।
प्रेगनेंट महिलाओं को काढ़े का सेवन विशेषज्ञ की सलाह के बगैर नहीं करना चाहिए। इसकी तासीर गर्म होती है, ऐसे में मिसकैरेज होने का रिस्क बढ़ जाता है। वहीं जो लोग खून पतला करने की दवा लेते हैं। उन्हें भी काढ़े का सेवन विशेषज्ञ की सलाह से ही करना चाहिए।  पीरियड्स के दौरान भी इसके सेवन से परहेज करें वरना ब्लीडिंग बढ़ सकती है।

30 पेटी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार कियें

30 पेटी शराब के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार कियें     

पंकज कपूर         काशीपुर। क्षेत्र में अवैध शराब की बरामदगी हेतु चलाये गए अभियान के अर्न्तगत एसपी चंनद्रमोहन के निर्देशन में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त टीम द्वारा सीओ काशीपुर वीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी काशीपुर व पुलिस की एक टीम ने  50 पेटी अंग्रेजी शराब (मैकडवल नं. 1) कुल 600 बोतलें बरामद करते हुए 3 अभियुक्तों को बोलेरो वाहन संख्या यूके 06 एएक्स 7200 से 20 पेटी और एक इसूजू वाहन संख्या पीबी 7 बीजी 0989 से 30 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। वहीं 2 अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे।

वहीं सीओ वीर सिंह ने बताया कि फरार हुए, मुख्य अभियुक्त गुरविन्दर सिंह की गिरफ्तारी हेतु उसके घर ग्राम पहाड़पुर में बाजपुर पुलिस द्वारा दबिश दी गयी, तो अभियुक्त गुरविन्दर अपने घर से 22 पेटी अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब को हटाने की तैयार करते पाया गया। परन्तु  पुलिस वाहनों के आने का आभास होते ही मौके से भाग निकला। बाजपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त गुरविन्दर के घर से 22 पेटी शराब बरामद की गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों 1. प्रीतम सिंह गिल पुत्र स्व. निशान सिंह निवासी जगतपुरा, आवास विकास, थाना ट्रांजिट कैम्परुद्रपुर 2. संदीप सिंह पुत्र गुरमेल सिंह निवासी उपरोक्त और नरेन्द्र तोमर पुत्र चांदी राम निवासी दुर्गा कालोनी, नीझड़ा फार्म, थाना आईटीआई से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि वह उक्त शराब को बाजपुर से काशीपुर चुनाव के दौरान बेचे जाने के लिए लाये थे।

बरामद शराब की कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली काशीपुर में एफआईआर सं. 38/2021 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तों से उक्त अरुणाचल प्रदेश मार्का व चण्डीगढ़ मार्का शराब लाये जाने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


7 हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, कार्यवाही 
संदीप मिश्र        
बुलंदशहर। जनपद बुलंदशहर के डिबाई कोतवाली क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते हैं। युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और हत्यारोपी फरार हो गए और पुलिस ने 7 हत्यारोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। डिबाई कोतवाली क्षेत्र के गांव हरि सिंह घुसराना निवासी 20 वर्षीय युवक रामू पुत्र कल्लू का शव गांव के ही मोनू के घर में लहूलुहान अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है। डिबाई की सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि मृतक के सिर पर चोट के निशान थे, प्रथम दृष्टा जांच में पाया गया कि रामू की अवैध संबंधों के चलते हत्या की गई है।
यूनुस गाजी ने सीएम योगी से कहा, बताएं माफिया कौन होते हैं बताया जाता है कि रामू का मोनू के घर पर आना जाना था, मोनू ड्राइवरी का काम करता है और अक्सर घर से बाहर रहता है। बताया जाता है कि रात रामू को आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था, जिसके बाद उसकी पीट पीटकर हत्या कर दी गई।
डिबाई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य संकलित किए हैं।
इनके खिलाफ हुआ हत्या का मामला दर्ज डिबाई कोतवाली प्रभारी नीरिक्षक ने बताया कि मृतक के भाई नीतू ने गांव के ही मोनू, विजयपाल, कुलदीप, सतवीर सिंह, सचिन रिचा सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। हत्यारोपी फरार है। पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस ने मामले को लेकर कुछ लोगों को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है सीओ डिबाई वंदना शर्मा ने दावा किया है कि पुलिस शीघ्र ही हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...