शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे रक्षामंत्री

सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे रक्षामंत्री
संदीप मिश्र            
लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को यहां पहुंच गये। इस दौरान वह विभिन्न राजनीतिक एवं सामाजिक गतिविधियों में शामिल होंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के एक आधिकारिक बयान में दी गयी जानकारी के अनुसार लखनऊ में रक्षा मंत्री का पहला कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर परियोजना की बैठक में हिस्सा लेने का है। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित बैठक में रक्षा उपकरणों का उत्पादन करने वाली देश की दिग्गज कंपनियों के विशेषज्ञों को भी बुलाया गया है।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का विस्तार प्रदेश में छह नोड (आगरा, अलीगढ़, झांसी कानपुर, चित्रकूट और लखनऊ) तक विस्तृत है। इसमें 11207.63 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इससे करीब ढाई लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा होने की उम्मीद जताई गई है।
इसके लिए 1482 हेक्टेयर का लैंड बैंक बनाया गया है। उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की छह यूनिटों के तहत अब तक 24 कंपनियों को 337 हेक्टेयर भूमि आवंटित कर दी गई है। इस परियोजना के तहत लखनऊ और झांसी में ब्रह्मोस मिसाइल के निर्माण के लिए राजधानी में 80 हेक्टेयर और झांसी में भारत डायनामिक्स को 183 हेक्टेयर जमीन आवंटित की गई है। शुक्रवार को बैठक में इन योजनाओं पर चल रहे काम की प्रगति की समीक्षा भी की जानी है।
रक्षा मंत्री शाम को करीब चार बजे बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय डा.अखिलेश दास की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। फिर शाम को साढ़े पांच बजे सुशांत गोल्फ सिटी सेक्टर सी में द सेंट्रम का उद्घाटन करके दिलकुशा में अपने आवास पर चले जाएंगे।
अगले दिन शनिवार को पीटीसी इंडस्ट्रीज परिसर, कानपुर रोड में आयोजित लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन शाम को चार बजे सीएमएस गोमती नगर विस्तार में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित कार्यक्रम शामिल होंगे। शाम को ही रुचि खंड -1, शारदा नगर में निजी स्कूल की नई शाखा का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अपने आवास वापस होंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार सुबह 11:30 बजे पूर्व सैनिक कल्याण निगम परिसर, तलीबाग में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के रजत जयंती समारोह फिर कृष्णा नगर में दोपहर तीन बजे ब्राह्मण परिवार के 16वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद शाम को 4:30 बजे एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

वित्तबाजार को तकनीक के अनुरूप रखने का आह्वान
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) को भारत के वित्तबाजार की नियमन व्यवस्थाओं को उभरती नयी वित्तीय तकनीकों के अनुरूप विश्वस्तरीय रखने का आह्वान करते हुए शुक्रवार को कहा कि आज देश की स्टार्टअप कंपनियां फिनटेक के क्षेत्र में विश्व चैम्पियन बन कर उभर रही है और उन्हें अनुकूल नियामकीय परिवेश मिलना चाहिए।
प्रधानमंत्री ने हाल के कठिन दौर में अर्थव्यवस्था को संभालने में सरकार की मदद के लिए आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास और उनकी टीम को बधाई भी दी।
श्री मोदी ने आज भारतीय रिजर्व बैंक की दो अभिनव सुविधाओं का उद्घाटन किया जिनमें एक के जरिए अब आम आदमी भी केंद्रीय बैंक से सीधे सरकारी बांड खरीद कर अपना पैसा उसमें निवेश कर सकेगा। दूसरी सुविधा पूरे देश के लिए आरबीआई की एकीकृत लोकपाल योजना है। इसके तहत ग्राहक कहीं से एक ही स्थान पर डिजिटल माध्यम से बैंकिंग सेवाओं के बारे में अपनी शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।
श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये इन योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले सात वर्ष में भारत में डिजिटल लेनदेन में 19 गुना उछाल आया है। उन्होंने वित्तीय बाजार के विनियामक से भारत को दुनिया में निवेश के सबसे अच्छे और भरोसे मंद स्थान के रूप में विकसित करने के यत्न करने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा, “आज फिनटेक के क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप कंपनियां विश्व चैम्पियन बन रही है। उन्हें अनुकूल नियामकीय व्यवस्था का समर्थन मिलना चाहिए। भारत को दुनिया निवेश के लिए दुनिया के सबसे भारोमंद स्थान के रूप में विकसित करने के कदम उठाए जाने चाहिए। रिजर्व बैंक इस दिशा में पहले से काम करता रहा है और मुझे विश्वावस है कि आगे यह इस दिशा में और भी कदम उठाएगा।”
प्रधानमंत्री ने कहा , “मुझे बताया गया है कि रिजर्व बैंक की एकीकृत लोकपाल योजना में बड़े स्तर पर डिजिटल निगरानी तंत्र का इस्तेमाल किया जाएगा, ऑनलाइन धोखाधड़ी की तेजी से जांच करने में मदद मिलेगी।” उन्होंने कहा कि आरबीआई की रिजर्व बैंक की खुदरा प्रत्यक्ष योजना के मध्यम वर्ग, व्यापार करने वाले, सेवानिवृत्त लोगों तथा छोटी छोटी बचन करने वालों के लिए सरकारी प्रतिभूतियों में सुरक्षित और भरोसेमंद प्रतिफल वाले निवेश का सीधा अवसर मिलेगा। इसके लिए उन्हें अभी पेंशन फंड या म्युवलफंड योजनाओं का सहारा लेना पड़ता था। यह सुविधा ऑनलाइन है। इससे लोगों को आसानी होगी।
कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और श्री दास भी उपस्थित रहें। श्रीमती सीतारमण ने कहा कि आरबीआई खुदरा सुविधा से सरकारी बांड के बाजार का विस्तार होगा।
आरबीआई खुदरा प्रत्यक्ष योजना का उद्देश्य है कि सरकारी प्रतिभूति बाजार में खुदरा निवेशकों की पहुंच बढ़ायी जाये। इसके तहत खुदरा निवेशकों के लिये केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी प्रतिभूतियों में सीधे निवेश करने का रास्ता खुल जायेगा। निवेशक आरबीआई के हवाले से ऑनलाइन सरकारी प्रतिभूति खाते आसानी से खोल सकते हैं और उन प्रतिभूतियों का रख-रखाव कर सकते हैं। यह सेवा नि:शुल्क होगी।
आरबीआई- एकीकृत लोकपाल योजना का उद्देश्य है कि शिकायतों को दूर करने वाली प्रणाली में और सुधार लाया जाये, ताकि संस्थाओं के खिलाफ ग्राहकों की शिकायतों को दूर करने के लिये आरबीआई नियम बना सके। इस योजना की केंद्रीय विषयवस्तु ‘एक राष्ट्र-एक लोकपाल’ की अवधारणा पर आधारित है। इसके तहत एक पोर्टल, एक ई-मेल और एक पता होगा, जहां ग्राहक अपनी शिकायतें दायर कर सकते हैं। ग्राहक एक ही स्थान पर अपनी शिकायतें दे सकते हैं, दस्तावेज जमा कर सकते हैं, अपनी शिकायतों-दस्तावेजों की स्थिति जान सकते हैं और फीडबैक दे सकते हैं। बहुभाषी टोल-फ्री नंबर भी दिया जायेगा, जो शिकायतों का समाधान करने तथा शिकायतें दायर करने के बारे में सभी जरूरी जानकारियां प्रदान करेंगे।

चुनाव आचार संहिता से वितरण खत्म करेंगी सरकार
संदीप मिश्र        
लखनऊ। यूपी में फ्री में टैबलेट या स्मार्टफोन पाने वाले युवाओं का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। योगी सरकार इसी महीने युवाओं को टैबलेट या स्मार्टफोन देना शुरू कर देगी और चुनाव आचार संहिता से वितरण खत्म कर देगी। इसके लिए लिस्ट तेजी से तैयार हो रही है। इस योजना का लाभ देने के लिए योगी सरकार हर जिले में जिलाधिकारी की अध्यक्षता एक कमेटी बनी है। इसमें छह सदस्य होंगे। जो चिन्हित शिक्षण संस्थानों की सूची तैयार कर रही है।
उन्होंने बताया कि यह स्मार्ट फोन या टैबलेट जेम पोर्टल के जरिये ही खरीदे जाएंगे। जेम पोर्टल ही नोडल एजेंसी होगी। यह टैबलेट या स्मार्ट फोन किन युवाओं को दिये जाएंगे, इसकी पात्रता भी तय की जाएगी।बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं जहां अध्‍ययनरत हैं उसी यूनिवर्सिटी, महाविद्यालय और अन्‍य शिक्षण संस्थानों को पूरी सावधानी बरतते हुए डेटा फीड करना होगा। डाटा फीडिंग के बाद योजना के तहत आने वाले विद्यार्थियों को स्‍मार्टफोन और टैबलेट मिलने की जानकारी मोबाइल पर दी जाएगी।
योजना का लाभ अन्य लोगों को भी मिलेगा
आपको बता दें कि योगी सरकार की फ्री टैबलेट या स्मार्ट फोन बांटने की योजना का लाभ छात्रों के अलावा अन्य लोगों को भी मिलेगा। प्लम्बर, कारपेंटर, नर्स, इलेक्ट्रीशियन, ए.सी. मैकेनिक आदि को भी टैबलेट/स्मार्ट फोन दिए जाएंगे, जिससे वे नागरिकों को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए अपनी जीविका भी चला सकें। योजना के तहत प्रस्तावित लाभार्थी वर्ग में अन्य वर्ग के युवाओं को भी समय-समय पर मुख्यमंत्री के अनुमोदन से सम्मिलित किया सकेगा।
किस लाभार्थी वर्ग को टैबलेट प्रदान किया जाना है तथा किसे स्मार्ट फोन दिए जाने हैं, इसका निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। टैबलेट-स्मार्ट फोन के वितरण के लिए लाभार्थी वर्ग की प्राथमिकता का निर्धारण और चरणबद्ध क्रय के संबंध में भी निर्णय मुख्यमंत्री के स्तर से लिया जाएगा। भविष्य में आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के निराकरण के लिए योजना के तहत किसी भी संशोधन के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है।
उप मुख्यमंत्री सचिन को मिलने के लिए बुलाया
अकांशु उपाध्याय   
नई दिल्ली। राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को सचिन पायलट और भूपेश बघेल को बैठक के लिए बुलाया। 
देश में अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव और राजस्थान में जारी सियासी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस कुछ बड़े बदलावों पर विचार कर रही है। इसे लेकर जल्द ही पार्टी आलाकमान की ओर से एलान होने की संभावना है। बताया गया है कि इस सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और सचिन पायलट को दिल्ली बुलाया है। 
छत्तीसगढ़ में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। इसके अलावा यूपीसीसी के वरिष्ठ प्रेक्षक भूपेश बघेल अगले साल होने वाले यूपी चुनाव के लिए सोनिया गांधी से बात करेंगे। उन्होंने शुक्रवार सुबह ही 10 जनपथ पहुंचकर सबसे पहले कांग्रेस महासचिव और यूपी में पार्टी का चेहरा बनकर उभरीं प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की। इसके बाद वे सोनिया गांधी से भी मिलेंगे। दूसरी ओर राजस्थान में बड़े फेरबदल की पिछले कई दिनों से चर्चा है। एक दिन पहले ही राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी। अब कांग्रेस अध्यक्ष ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मिलने के लिए बुलाया है। इस बैठक में राजस्थान के राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा के साथ कैबिनेट में बदलावों को लेकर बात हो सकती है। 
तीन साल से नहीं हुआ गहलोत मंत्रिमंडल में बदलाव
माना जा रहा है कि जल्द ही राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और फेरबदल पर भी निर्णय लिया जाएगा। इसी साल 17 दिसंबर को गहलोत सरकार के तीन साल पूरे हो रहे हैं। इन तीन वर्षों में पार्टी की खींचतान के कारण कोई फेरबदल नहीं हो पाया है। इससे विधायकों का एक गुट नाराज भी रहा है। ऐसे में कांग्रेस इस अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए पायलट समर्थित विधायकों को कैबिनेट में जगह देना चाहेगी।
यूपी: 'लोकतंत्र' बचाओ यात्रा का स्वागत किया

संदीप मिश्र       वाराणसी। समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा संविधान बचाओ, लोकतंत्र बचाओ यात्रा आज वाराणसी पहुंचीं। इस यात्रा का स्वागत समाजवादी पार्टी के नेताओं एवं समाजवादी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार तरीके से किया। इस यात्रा का उद्देश्य भाजपा की जनविरोधी, किसान विरोधी, दलित, पिछड़ा विरोधी, व आरक्षण विरोधी नीतियों को उजागर करने व समाजवादी विचारधारा एवम संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों के प्रति आम जन मानस जागृत करना है और किस तरह भाजपा सरकार द्वारा भारतीय संविधान को नष्ट किया जा रहा है। उसे जनता को बताना है, आज दोपहर 12 बजे संस्कार वाटिका मंडुआडीह वाराणसी में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के वाराणसी एवं मिर्ज़ापुर मंडल के कार्यकर्ताओं के साथ संगोष्ठी बैठक आयोजित किया गया था। जिसमे बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दोनों मंडलों से उपस्थित थे उन्हें बाबा साहब वाहिनी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि श्री मिठाई लाल भारती थे।

संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित मिठाई लाल भारती ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का चुनाव, चुनाव नहीं बल्कि चुनौती है। आज हमारा संविधान खतरे में है। आज हम लोगों को जो भी हक व अधिकार मिला हुआ है वह संविधान द्वारा प्राप्त हुआ है लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा लगातार संविधान में संशोधन करके संविधान को ही खत्म करने का कुचक्र रचा जा रहा है। आज लोकतंत्र खतरे में है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों भाई है और एक सिक्के के दो पहलू हैं। भाजपा साँपनाथ है तो कांग्रेस नागनाथ है। दोनों आरक्षण विरोधी है। 1978 में वी पी मंडल आयोग बना इस आयोग ने 1980 में अपना रिपोर्ट सरकार को दिया उस समय देश व प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। कांग्रेस ने मंडल आयोग के रिपोर्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया। उन्होंने एक नया नारा दिया ” बाबा साहब का मिशन अधूरा-अखिलेश यादव करेंगे पूरा।” उन्होंने बताया कि पिछले 15 अक्टूबर 2021 को लखनऊ में बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी की घोषणा स्वयम मा0 अखिलेश यादव ने ही किया और मुझे इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया।

इन्होंने आगे कहा कि चारों ओर महंगाई भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन से हाहाकार मचा हुआ है। आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जनता ही इंसाफ करेगी और भाजपा को साफ करेगी। संगोष्ठी की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ व संचालन जिला सचिव अवधेश चमार व धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया। कार्यक्रम मे बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती को महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया। आज संगोष्ठी मे बबीता भारती के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्ता एवं महिलाओ ने सपा की सदस्यता ग्रहण किया।

संगोष्ठी मे मुख्य रूप से विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजित यादव “लक्कड” महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा, जिला महासचिव आनंद मौर्य, प्रेम सिंह कुशवाहा, डॉक्टर ओपी सिंह, आर के प्रसाद, राजेश यादव नत्थू, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महिला सभा की पूर्व प्रदेश सचिव प्रियांशु यादव, युवजन सभा के प्रदेश सचिव वरुण सिंह, विवेक यादव, सत्य प्रकाश सोनकर, मनीष सिंह, ओम प्रकाश पटेल ओपी, उमेश प्रधान, अजय प्रकाश राजू, प्रियाराज अग्रवाल, नत्थू सोनकर, व धर्मेंद्र कन्नौजिया, बबीता भारती, दिलीप कश्यप, शशि यादव, जैन पासी, अंकित पटेल, डिंपल भारती, आकाश पटेल, सविता पाल, अंजली पटेल, प्रदीप भारती, चंद्रजीत पटेल, पूजा यादव आदि लोग उपस्थित थे।

सर्दियों में गोभी को पसंद करते हैं लोग

सर्दियों में गोभी को पसंद करते हैं लोग     

ठंड का मौसम आते ही फूड लवर्स के अच्छे दिन आ जाते हैं। क्योंकि इस मौसम में मनपसंद सब्जियां खाने को मिलती हैं। खास तौर पर सर्दियों में गोभी खाने को मिलता है। गोभी ऐसी सब्जी है, जिसे सर्दियों मे लोग बहुत पसंद से खाते हैं। ठंड के मौसम में तो लोगों के घरों में आए दिन गोभी की सब्जी और पराठे बनते हैं। फूलगोभी खाने में स्वादिष्ट होने के साथ ही सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद है। वहीं पत्ता गोभी के भी अपने अलग ही फायदे हैं, लेकिन क्या आप किसी ऐसी गोभी के बारे में जानते हैं, जो खाने के नहीं बल्कि सजावट के काम में आती है? आज हम आपको ऐसी ही एक ऐसी गोभी के बारे में बताएंगे जिसे आप खा नहीं सकते। ये गोभी खाने के लिए नहीं बल्कि घर की सजावट के काम में आती है। तो चलिए आज जानते हैं उस गोभी के बारे मे।

आपने केल सब्जी का नाम तो सुना ही होगा, खाया भी होगा। केल एक हरी पत्तेदार सब्जी है। इसे लीफ कैबेज भी कहा जाता है। ये पत्तागोभी, फूलगोभी और ब्रोकली के परिवार से ही आती है। मगर कई केल गोभी ऐसी होती हैं जो खाने के लिए नहीं, बल्कि सजावट के लिए ही उगाई जाती हैं। खाई जाने वाली केल और बंद गोभी हजारों साल पुरानी सब्जी मानी जाती है, लेकिन सजवाट के काम में आने वाली गोभी जापान में सबसे पहले उगाई गई थी। इस गोभी का नाम है ऑर्नामेंटल कैबेज। 

बात 20वीं शताब्दी की है, जब अमेरिका के कृषि विभाग ने अपने लोगों को चीन और जापान भेजकर कुछ नए पौधे लाने की जिम्मेदारी दी थी। वहां शोधकर्ताओं को खूबसूरत केल गोभी पसंद आ गईं। उसके बाद करीब 1936 से गोभियां अमेरिका के बाजारों में भी बिकने लगीं। 
ठंड के दिनों में ये गोभी आपके गार्डेन को बेहद खूबसूरत बना सकती है। बेहद ठंडे मौसम में ही ये गोभी अच्छे से खिलती है। ऑर्नामेंटल कैबेज और केल बैंगनी, सफेद और गुलाबी रंग के होते हैं। सबसे बड़ी बात ये है कि ये गोभी -15 डिग्री सेंटीग्रेड के तापमान में भी फूल सकती है। वैसे ये गोभी खाई भी जा सकती है लेकिन इसका स्वाद बेहद कड़वा होता है इसलिए इसको सिर्फ सजावट गार्डेन सजाने के काम में ही इस्तेमाल किया जाता है।  


तीन मैचों की श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेंगी टीमें    
इकबाल अंसारी      मेलबर्न। टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचीं आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें छोटे प्रारूप में तस्मानियाई प्रतिद्वंद्विता को जारी रखते हुए वेलिंगटन में 17 मार्च से शुरू हो रही तीन मैचों की श्रृंखला में एक-दूसरे से भिड़ेंगी। आस्ट्रेलियाई टीम के अपने टेस्ट खिलाड़ी जैसे डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क के बिना जाने की उम्मीद है जो पाकिस्तान में तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रमुख निक हॉकले ने कहा कि यह दौरा कोविड-19 महामारी के कारण हुए नुकसान को देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट के सहयोग के लिये अहम होगा। हॉकले के ‘क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू’ को दिये गये बयान के अनुसार, ”न्यूजीलैंड के गर्मियों के कार्यक्रम पर महामारी का काफी बुरा असर पड़ा था और हमें खुशी है कि हम इस टी20 अंतरराष्ट्रीय दौरे से अपने करीबी पड़ोसी का सहयोग कर पायेंगे।

मित्सोताकिस पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया

मित्सोताकिस पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाया
अखिलेश पांडेय
अंकारा। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने गुरुवार को यूनान के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस पर ‘झूठ’ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि शरणार्थी संकट के लिए तुर्की को दोष देना ‘वास्तविक कृतघ्नता’ है। एर्दोगन ने हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओरबान के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह कहना वास्तव में कृतघ्नता है कि शरणार्थी संकट तुर्की के कारण है।
एर्दोगन ने कहा कि वह यूनान है जो शरणार्थियों को उनकी मौत के लिए भूमध्यसागर और एजियन सागर में धकेलता है। मित्सोताकिस ने मंगलवार को कहा था कि यूनान ने तुर्की से आने वाली नौकाओं को रोका लेकिन इस दावे से इंकार किया कि उनकी सरकार ने शरणार्थियों को पीछे धकेला है।
उन्होंने कहा कि तो यूनान को दोष देने के बजाय, आपको इसका आरोप उन लोगों पर को देना चाहिए जो व्यवस्थित रूप से प्रवासन में सहायक रहे हैं।” पोलैंड और फिर जर्मनी में शरण लेने के लिए हजारों शरणार्थी बेलारूस से सटी सीमा पर जमा हो रहे हैं। तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोग्लू ने बुधवार को इस मुद्दे पर पोलैंड के अपने समकक्ष जबिग्न्यू राऊ के साथ फोन पर चर्चा की।

ऑनलाइन संरक्षण के लिए वैश्विक आह्वान किया 
सुनील श्रीवास्तव   
पेरिस। पेरिस में हुए सम्मेलन ‘पेरिस पीस फोरम’ में इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर और स्नैपचैट जैसे सोशल मीडिया ऐप और इंटरनेट क्षेत्र की बड़ी कंपनियों समेत कुछ विश्व नेताओं ने बच्चों के बेहतर ऑनलाइन संरक्षण के लिए वैश्विक आह्वान किया है। आंरभ में यह आह्वान फ्रांस और संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के संरक्षण से जुड़ी एजेंसी यूनिसेफ ने किया था।
इसमें कहा गया कि डिजिटल माहौल में, बच्चों के समक्ष नुकसानदायक और हिंसक सामग्री, हेरफेर की गई सूचना आ सकती है। वयस्कों की तरह ही बच्चों को भी निजता का अधिकार है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए। इसमें, तकनीक के कारण जो खतरे बढ़े हैं उनकी जानकारी दी गई है जिनमें साइबर धमकी, यौन उत्पीड़न, देह व्यापार, मानव तस्करी, यौन और लैंगिक हिंसा या ऑनलाइन माध्यम से हिंसक तरीके से कट्टरपंथ फैलाना शामिल है।
इस आह्वान पर अमेजन, गूगल और यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम की मूल कंपनी मेटा, माइक्रोसॉफ्ट, स्नेपचैट और ट्विटर ने हस्ताक्षर किए हैं। गुरूवार से शुरू हुई ‘पेरिस पीस फोरम’ प्रत्यक्ष और डिजिटल दोनों ही तरीके से आयोजित हो रही है।

इसमें 30 राष्ट्र या शासन प्रमुख और अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस शामिल हो रहे हैं। इसमें जलवायु, कोविड-19 और डिजिटल रूपांतरण जैसे वैश्विक मुद्दों पर चर्चा होगी। बाल अधिकारों के पैरोकार इंटरनेट कंपनियों से बच्चों की रक्षा के लिए कदम उठाने की लंबे समय से मांग कर रहे हैं।

स्टेला मोरिस से शादी करने की अनुमति मिलीं
अखिलेश पांडेय
लंदन। ब्रिटेन की जेल में बंद विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को अपनी मंगेतर स्टेला मोरिस से शादी करने की अनुमति मिल गयी है। असांजे और मोरिस ने ब्रिटेन के न्याय मंत्री डॉमिनिक राब और बेलमर्श जेल के प्रमुख पर उन्हें शादी करने से रोकने का आरोप लगाकर उन दोनों के खिलाफ पिछले सप्ताह मुकदमा दायर किया। इसके बाद युगल को शादी करने की इजाजत दे दी गयी। असांजे वर्तमान में बेलमर्श जेल में बंद हैं। 
द गार्जियन अखबार के मुताबिक, शादी का समारोह बेलमर्श जेल में ही होगा। द सन अखबार ने बताया कि शादी दिसंबर में हो सकती है और इसमें कई मेहमान शामिल होंगे, जो बेलमर्श में जेल में बंद हैं। असांजे और मॉरिस की सगाई को पांच साल हो गये हैं और उनके दो बच्चे हैं। उन्होंने मई में शादी का इंतजाम करने में मदद मांगी थी।
विकीलीक्स के संस्थापक को जमानत मिलने के बाद फरार होने के लिए 11 अप्रैल, 2019 को लंदन में गिरफ्तार किया गया था और 2012 में 50 सप्ताह की जेल की सजा सुनायी गयी थी। उन्होंने स्वीडन में प्रत्यर्पण से बचने के लिए ब्रिटेन की राजधानी में इक्वाडोर के दूतावास के अंदर शरण ली।

असांजे पर स्वीडन में यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये गये थे, जिसे बाद में वहां की अदालत ने हटा लिया था। गौरतलब है कि विकिलीक्स द्वारा इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों द्वारा किये गये युद्ध अपराधों पर प्रकाश डालने वाले हजारों वर्गीकृत दस्तावेज प्रकाशित करने के बाद असांजे जासूसी के आरोपों में अमेरिका में वांछित हैं। यदि उनके खिलाफ अमेरिका में मुकदमा चलाया जाता और दोषी ठहराया जाता तो उन्हें 175 साल तक की कैद का सामना करना पड़ता।


वाहन बिक्री में 2,26,353 प्रतिशत इकाई रहीं

वाहन बिक्री में 2,26,353 प्रतिशत इकाई रहीं
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उद्योग निकाय सियाम ने शुक्रवार को बताया कि वैश्चिक स्तर पर सेमीकंडक्टर की कमी से यात्री वाहनों की थोक बिक्री अक्टूबर, 2021 में 27 प्रतिशत घटकर 2,26,353 इकाई रह गई। इससे पिछले साल अक्टूबर में 3,10,694 इकाइयों की थोक बिक्री हुई थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में कुल 1,60,070 दोपहिया वाहन डीलरों तक पहुंचाए जा सके। एक साल पहले की समान अवधि में यह संख्या 20,53,814 थी। इसी तरह मोटरसाइकल की आपूर्ति में भी 26 फीसदी गिरावट आई और कुल 10,17,874 वाहन देशभर में डीलर के पास भेजे जा सके। अक्टूबर, 2020 में यह संख्या 13,82,749 थी। सियाम ने बताया कि पिछले महीने स्कूटर की बिक्री भी 21 प्रतिशत घटकर 4,67,161 इकाई रही, जो एक साल पहले के इसी महीने में 5,90,507 इकाई की थी।उद्योग निकाय के अनुसार पिछले महीने यात्री वाहनों, तिपहिया, दोपहिया और क्वाड्रिसाइकिल वाहनों का कुल उत्पादन 22,14,745 इकाई का रहा, जो पिछले वर्ष अक्टूबर में हुए 28,30,844 इकाई के उत्पादन से 22 प्रतिशत कम है। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा, ”वाहन निर्माता चालू वित्त वर्ष के शुरुआत में हुई कम बिक्री से उबरने के लिए त्योहारी सीजन के दौरान मजबूत बिक्री की उम्मीद लगा रहे थे। सेमीकंडक्टर की कमी और कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि से हालांकि उद्योग की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में आया
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शुक्रवार को ‘स्मॉग’ और घना हो गया तथा कई जगहों पर दृश्यता 200 मीटर रही। राजधानी में नवंबर की शुरुआत से ही प्रदूषण के स्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है। दिल्ली में दीपावली के बाद पिछले सात दिन से वायु गुणवत्ता का स्तर गंभीर श्रेणी में है।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के एक विश्लेषण के अनुसार, हर साल एक नवंबर से 15 नवंबर के बीच दिल्ली में लोगों को बेहद दूषित हवा में सांस लेना पड़ता है। शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 454 दर्ज किया गया। बृहस्पतिवार को एक्यूआई का 24 घंटे का औसत 411 था। सुबह नौ बजे फरीदाबाद में एक्यूआई 490 रहा। इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में 476, गुरुग्राम में 418 और नोएडा में यह 434 दर्ज किया गया।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को “अच्छा”, 51 से 100 के बीच में “संतोषजनक”, 101 से 200 के बीच “मध्यम”, 201 से 300 तक “खराब”, 301 से 400 के बीच में “बेहद खराब” तथा 401 से 500 के बीच “गंभीर” माना जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण समिति के अनुसार, सुबह नौ बजे दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण कारक कण पीएम 2.5 की मात्रा 346 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर थी जो कि 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की सुरक्षित सीमा से लगभग छह गुना अधिक थी।
पीएम 10 का स्तर 544 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज की गई। ‘ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान’ (जीआरएपी) के अनुसार, 48 घंटे या ज्यादा अवधि के दौरान, पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम से ज्यादा और पीएम 10 का स्तर 500 माइक्रोग्राम से अधिक होने पर वायु गुणवत्ता को आपातकालीन श्रेणी में माना जाता है।

एनबीसीसी पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया 
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को बताया कि पूर्वी दिल्ली के कड़कड़डूमा में एक परियोजना में धूल नियंत्रण नियमों का उल्लंघन करने के मामले में राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गोपाल राय ने शुक्रवार से धूल रोधी अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत की जो 12 दिसंबर तक चलेगा।
उन्होंने कहा, ”हमने कड़कड़डूमा में एनबीसीसी की एक परियोजना का निरीक्षण किया और पाया कि कुछ स्थानों पर धूल नियंत्रण उपाय नहीं अपनाए गए हैं। अत: कंपनी पर पांच लाख रूपये का जुर्माना लगाया गया है।” पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी सरकारी विभागों को धूल रोधी प्रकोष्ठ बनाने और ‘धूल रोधी संयुक्त कार्ययोजना’ को अमल में लाने के लिए दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति के साथ समन्वय में काम करने को कहा गया है।

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमीं दर्ज की गई
अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में कुछ कमी दर्ज की गयी और इस दौरान करीब साढ़े 12 हजार नये मामले सामने आये हालांकि स्वस्थ होने वालों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक रहने से सक्रिय मामलों में गिरावट जारी रही।
इस बीच देश में गुरुवार को 53 लाख 81 हजार 889 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक एक अरब दस करोड़ 79 लाख 51 हजार 225 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 नये मामले सामने आये हैं और इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 44 लाख 14 हजार 186 हो गया है। इसी दौरान 13,155 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ 38 लाख 14 हजार 080 हो गयी है।
देश में सक्रिय मामले 1,140 घटकर 137416 रह गये हैं। इसी अवधि में 501 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर चार लाख 62 हजार 690 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.40 फीसदी, रिकवरी दर 98.26 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी पर बरकरार है।
सक्रिय मामलों में केरल देश में पहले स्थान पर है, जहां सक्रिय मामले 833 घटकर 70,251 रह गये हैं। राज्य में 7,638 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 4936791 हो गयी है। इसी अवधि में 419 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35040 हो गयी है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 47 घटकर 15997 रह गये हैं जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 140475 हो गयी है। वहीं कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 1016 घटकर 6464948 रह गयी है।
बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड छपवाया 
अकांशु उपाध्याय      नई दिल्ली। भारत में शादी-ब्याह में लोग जमकर पैसे खर्च करते हैं। जितनी औकात होती है। उससे कई गुना ज्यादा खर्च होता है। गरीब से गरीब इंसान भी अपने घर की शादी धूमधाम से करते हैं। भारत में इस समय लगन का सीजन चल रहा है। ऐसे में हर तरफ आपको बैंड-बाजे की आवाज सुनाई देगी। इस बीच अमीर लोग अपने घर की शादी ऐसे करते हैं कि उसकी चर्चा सालों तक होती रहती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर गुजराती व्यापारी के बेटे की शादी चर्चा में है। गुजराती व्यापारी मुलेशभाई उकनी ने अपने बेटे की शादी में 4 किलो का कार्ड छपवाया है। इस कार्ड की काफी चर्चा हो रही है।

बॉक्स के अंदर सात पन्नों का इन्विटेशन कार्ड डाला गया है। हलके गुलाबी रंग का ये कार्ड दिखने में बेहद खूबसूरत है। ये किसी बॉक्स की तरह दिखाई दे रहा है।इसे खोलने पर अंदर मलमल के कपड़े में चार छोटे बॉक्स नजर आए। इन बॉक्सेस में ड्राई फ्रूट डाला गया. इस कार्ड का कुल वजन चार किलो दो सौ अस्सी ग्राम का है। एक कार्ड की कीमत 7 हजार बताई जा रही है।कार्ड में कुल 7 पेज भी है। इसमें तीन दिन की शादी के कार्यक्रम की डिटेल लिखी गई है। कार्ड के बॉक्स में काजू, किशमिश, बादाम और चॉकलेट डाले हुए नजर आए। शादी राजस्थान के जोधपुर में 14 नवंबर से शुरू हो जाएगी।
कार्ड में सबसे पहले द्वारकाधीश के कृष्णजी की तस्वीर नजर आ रही है। मुलेशभाई उकनी और उनके परिवार को कान्हा जी में काफी आस्था है। इस वजह से उन्होंने कार्ड में उनकी तस्वीर छपवाई है। इस शाही शादी का कार्ड चर्चा में है। लोगों के अंदर इस बात की उत्सुकता है कि जब कार्ड इतना भव्य है तो शादी समारोह कितना भव्य होगा। बता दें कि मुलेशभाई उकनी द्वारका मंदिर के ट्रस्टी भी हैं। लोगों को उम्मीद है कि ये शादी अंबानी परिवार की ही तरह भव्य होगा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-25 (वर्ष-05)
2. शनिवार, नवंबर 13, 2021
3. शक-1984, मार्गशीर्ष, शुक्ल-पक्ष, तिथि-दसमीं, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -14 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

गुरुवार, 11 नवंबर 2021

गाय संरक्षण-संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम

गाय संरक्षण-संवर्धन हेतु जागरूकता कार्यक्रम
बृजेश केसरवानी       
प्रयागराज। मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, डा. राजेंद्र प्रसाद राय ने बताया कि अस्थाई गो वंश आश्रय स्थल मेंडारा ,विकास खण्ड श्रृंगवेरपुर में गोपाष्टमी के पर्व पर मा. पूर्व जिला अध्य्क्ष श्री कन्हैया लाल पांडेय द्वारा गो पूजन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर मा. पूर्व जिला अध्य्क्ष द्वारा गायों के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु आये हुए पशुपालकों को जागरूक किया गया। अन्य गो संवर्धन के पदाधिकारियों द्वारा गायों के गोबर, गोमूत्र एवं दूध के महत्व के बारे पशुपालकों को जानकारी दी गयी। 
मुख्य पशुचिकित्साधिकारी द्वारा मा. मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत पशुपालकों को अधिक से अधिक गाय लेने, गोवंश टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग, कुपोषित बच्चों के परिवारों को गो आश्रय स्थलों से दुधारू गाय उपलब्ध कराने हेतु जागरूक किया गया। कृषि विभाग द्वारा पराली दो खाद लो कार्यक्रम के अन्तर्गत 1 टैक्टर ट्राली पराली कृषकों के द्वारा गोशाला में उपलब्ध करायी गयी और उसके बदले किसानों को गोबर की खाद प्राप्त करायी गयी। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पशु चिकित्सा अधिकारी अनापुर लालगोपालगंज , आदि उपस्थित रहे। बहुउद्देशीय पशुचिकित्सा शिविर में गोशाला के 87 पशुओं को कृमिनाशक दवा दी गयी। सभी पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण पशुचिकित्साधिकारी की टीम द्वारा मेंडारा बरई पुर रामनगर उठगी पीथीपुर घाटमपुर में किया गया। विकास खण्ड के समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी एवं च.श्रे. कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।  
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जनपद में संचालित समस्त गो आश्रय स्थलों/वृहद गो संरक्षण केन्द्रों/कान्हा गोशालाओं में गोपाष्टमी पर्व का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त क्षेत्रीय पशुचिकित्साधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सिक्रेटरी, जनप्रतिनिधि एवं पशुपालक उपस्थित रहे। गोपाष्टमी के पर्व अस्थायी गो आश्रय स्थलों पर कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में विनोद ओझा ऋतुराज पांडेय सम्मिलित रहे।

18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को पहली डोज 
अश्वनी उपाध्याय        
गाज़ियाबाद। जिलें की गुलमोहर एन्क्लेव के कम्युनिटी हॉल में कोविड वैक्सीनेशन का तीसरा कैम्प लगाया गया। कैम्प में 18 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की पहली व दूसरी डोज़ लगाई गई। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के पूर्व अध्यक्ष मनवीर चौधरी और विनम्र जैन ने कहा कि कोविड महामारी से बचाव के लिये सोसायटी में समय-समय पर वैक्सीनेशन कैम्प लगवाए जा रहे हैं। आपको बता दें कि एन्क्लेव में कुल 635 फ्लैट हैं। जिनमें काम करने वाले कर्मचारियों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस महामारी से जनजीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ है। बहुत से लोगों ने अपनो को खो दिया। इस महामारी को केवल सुरक्षा चक्र मजबूत करने से रोका जा सकता है और वो सुरक्षा चक्र केवल शत प्रतिशत वैक्सीनेशन से मजबूत हो सकता है। कैम्प के दौरान वैक्सीन लगवाने वाले लोगों को आवश्यक हिदायत भी स्वाथ्य विभाग की टीम ने दी। कैम्प लगवाने में अध्यक्ष सुरेन्द्र राजपूत, सुनीता भाटिया मीडिया प्रभारी गौरव बंसल आदि का विशेष सहयोग रहा।

10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया
सुशील केसरवानी        
कौशाम्बी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं पहुँच अभियान पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार में किया गया। जिसमें 10 विद्यालयों के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल में मान सिंह इण्टर कॉलेज अलीपुर जीता के अभिलाष कुमार एवं हनुमान इण्टर कॉलेज अझुवा के पूर्व प्रवक्ता चन्द्रकान्त पाण्डेय तथा  भुवनेश्वर दत्त मिश्रा पं. दीन दयाल उपाध्याय इण्टर कॉलेज देवरपुर और दुर्विजय सिंह पूर्व प्रवक्ता सन्त नागा निरंकारी पथिक इण्टर कॉलेज हिसामपुर माढो ने मूल्यांकन कर परिणाम प्रस्तुत किये। विद्यालय की ओर से विजेता प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में श्वेता राजपूत 10 सी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को प्रथम स्थान तथा अनामिका देवी 10 सी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को द्वितीय स्थान मिला है। आलमीन बानो 10बी हनुमान इण्टर कॉलेज अझुवा को भी द्वितीय स्थान तथा सुशीला देवी दयानंद सरस्वती ज्ञान मंदिर अझुवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्लोगन प्रतियोगिता में
शेफ़ा फात्मा 8 सी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को प्रथम स्थान तथा अंजली देवी 8 सी और प्रियांशी मौर्य 8 सी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को द्वितीय स्थान तथा प्रमिला सिंह दयानन्द सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर मीडिएट अझुवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 
पोस्टर प्रतियोगिता में इशिता केशरवानी 8 C धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को प्रथम स्थान एवं सिंह 8 सी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को द्वितीय स्थान तथा आयुष वर्मा 8 बी धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार और पूर्णिमा राजपूत 6 दयानन्द सरस्वती ज्ञान मंदिर इण्टर मीडिएट कॉलेज अझुवा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। लघु फ़िल्म प्रतियोगिता में अमृता साहू एवं इनकी टीम धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को प्रथम स्थान तथा अनुष्का सिंह एवं इनकी टीमधर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार की टीम को द्वितीय स्थान तथा उर्मिला देवी एवं इनकी टीम धर्मा देवी इण्टर कॉलेज केन कनवार को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. रामकिरण त्रिपाठी ने आये हुये समस्त निर्णायक मंडल के सदस्यों ,अध्यापको एवं छात्र छात्राओ को धन्यवाद देते हुये आभार प्रस्तुत किया।

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढ़ेर

आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकी ढ़ेर

मनोज सिंह ठाकुर     श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर से आज गुरुवार कोसुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की दो अलग-अलग जगहों से सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर आई। पहले कुलगाम में जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया। अब श्रीनगर में भी मुठभेड़ चल रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबि, इसमें अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। मौके से गोला बारूद के साथ एक एके राइफल बरामद की गई है। पूरे इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया। 

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में कुलगाम के चावलगाम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने वहां घेराबंदी की तथा तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि जब बल इलाके में तलाशी ले रहे थे, तो आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान एक आतकंवादी मारा गया। उसकी पहचान की जा रही है। उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

यूके: कोरोना वायरस का आंकड़ा 3,43,987 पहुंचा

पंकज कपूर       देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी के साथ कम हो रहा है। लेकिन सावधानी अभी भी जरूरी है। राज्य में आज कोरोना के 13 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 3,43,987 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 07 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 330280 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। गुरुवार की सांय 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 13 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। 

राज्य में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 343987 मरीजों में से 330280 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके है। 6158 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं। 7,403 संक्रमित की मौत हो चुकी है। राज्य में वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव केस 146 है। इधर रिकवरी रेट 96.02 प्रतिशत पहुंच गया है।


रेजिडेंट्स पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे

राणा ओबराय       चंडीगढ़। पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड रिसर्च, चंडीगढ़ में 93 सीनियर रेजिडेंट्स के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है। 

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में निकली वैकेंसीज का विवरण इस प्रकार है।यहां सीनियर रेजिडेंट के 82 पद खाली हैं, विभिन्न स्पेशियेलिटीज में जूनियर और सीनियर डेमोन्सट्रेटर के 10 पद खाली हैं और एक पद सीनियर मेडिकल ऑफिसर (कैजुएलिटी इन इमरजेंसी) के लिए रिक्त है। ये सभी पद अधिकतम तीन साल के लिए भरे जाएंगे। इस बात का भी ध्यान रखें कि एक कैंडिडेट केवल एक ही पद के लिए आवेदन कर सकता है। अगर एक से अधिक पद के लिए आवेदन होता है तो एप्लीकेशन कैंसिल कर दिए जाएंगे।


भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
मनोज सिंह ठाकुर       भोपाल। मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा, जोबट, रैगांव व पृथ्वीपुर की विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी भी भाजपा-कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप थम नहीं रहे हैं। विजय पर आभार रैलियां हो रही हैं। जिसमें बुधवार को रैगांव में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पृथ्वीपुर-जोबट व खंडवा के चुनाव को भाजपा द्वारा लूटे जाने का बयान देकर भाजपा को घेरा था। इसका गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जवाब दिया और इसे जनादेश का अपमान बताया। कांग्रेस ने रैगांव विधानसभा सीट पर जीत के लिए बुधवार को कमल नाथ ने आभार रैली को संबोधित किया था। उन्होंने पिछले पांच महीने के उपचुनाव का हवाला देते हुए कहा कि दमोह और रैगांव में कांग्रेस जीती लेकिन खंडवा, जोबट, पृथ्वीपुर के उपचुनाव को अलग बताया। उनके द्वारा इन चुनावों को भाजपा द्वारा लूटा जाना कहा तो सत्ताधारी पार्टी की तीखी प्रतिक्रिया आई है।

स्पेशल कोर्ट ने कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया

स्पेशल कोर्ट ने कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया 
कविता गर्ग     
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस रेहा चक्रवर्ती को बड़ी राहत मिली है। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को आदेश दिया है कि वह रिया को खातों को डिफ्रीज कर दे। साथ ही सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में पूछताछ के दौरान जब्त किए गए उनके गैजेट्स भी लौटा दें। एनसीबी ने सालभर पहले इस कार्रवाई को अंजाम दिया था। बता दें, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स का एंगल आने के बाद एनसीबी को जांच में शामिल किया गया था। तब एक के बाद एक खुलासे हुए थे। रिया समेत बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों से पूछताछ की गई थी।
बुधवार को हुई सुनवाई के बाद निखिल मानेशिंदे ने बताया, रिया ने एक याचिका दायर कर ऐप्पल लैपटॉप और आईफोन जैसे अपने गैजेट वापस करने और बैंक खाते बहाल करने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में पिछले साल उनकी गिरफ्तारी के बाद एनसीबी द्वारा बैंक खातों को जब्त कर लिया गया था, जबकि गैजेट्स को जब्त कर लिया गया था। विशेष एनडीपीएस अदालत के न्यायाधीश डी.बी. माने ने एक लाख रुपये के बांड पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को सशर्त जारी करने का आदेश दिया, जिसमें उन्हें मामला लंबित होने तक उन्हें बेचने या निपटाने का निर्देश नहीं दिया गया था और जब भी जांच के लिए आवश्यक हो, उन्हें पेश किया गया था।

हत्या के आरोपी ने न्यायाधीश पर जूता फेंका
कविता गर्ग    
ठाणे। महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक स्थानीय अदालत में जज पर जूता फेंकने का मामला सामने आया है। यहां बुधवार को एक हत्या के आरोपी ने एक न्यायाधीश पर जूता इसलिए फेंका। क्योंकि उसे सुनवाई की तारीखों पर अदालत में नहीं लाया जा रहा था।
आरोपी का नाम रोशन घोरपड़े है। उस पर अपनी पत्नी और मां की हत्या का मुकदमा चल रहा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना कल्याण की अदालत में हुई, यहां अदालत कक्ष में मौजूद सुरक्षा गार्डों ने विचाराधीन कैदी को तुरंत पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक घोरपड़े इस बात से नाराज था कि उसे सुनवाई की तारीखों पर कोर्ट नहीं लाया जा रहा है, इसलिए उसने जज पर जूता फेंका, हालांकि जूता जज को नहीं लगा, क्योंकि वह छुक गए थे।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 (किसी लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला या आपराधिक बल) और 504 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

ताइवान को लेकर अमेरिका की चीन को चेतावनी

ताइवान को लेकर अमेरिका की चीन को चेतावनी अखिलेश पांडेय   
वाशिंगटन डीसी। ताइवान को लेकर अमेरिका ने चीन को सख्त चेतावनी दी है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने बुधवार को कहा कि अगर चीन ताइवान पर यथास्थिति को बदलने के लिए बल का उपयोग करता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके सहयोगी आवश्यक कार्रवाई करेंगे। ब्लिंकन की टिप्पणी बाइडन और चीनी नेता शी जिनपिंग के बीच एक नियोजित आभासी बैठक से पहले आई है।
न्यूयार्क टाइम्स द्वारा आयोजित एक मंच पर ब्लिंकन से पूछा गया था कि क्या चीन द्वारा हमले की स्थिति में संयुक्त राज्य अमेरिका ताइवान की रक्षा के लिए कदम उठाएगा। इसपर उन्होंने अमेरिकी बयानों को दोहराते हुए कहा कि वाशिंगटन की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि ताइवान के पास खुद की रक्षा करने के साधन हों, जैसा कि अमेरिकी कानून के तहत आवश्यक है।

मध्यमार्गी लिबरल पार्टी के साथ समझौता किया
सुनील श्रीवास्तव   
ब्रासीलिया। दो साल से बिना किसी राजनीतिक दल से जुड़ाव के बाद ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने 2022 में फिर से चुने जाने के लिए समर्थन पाने को लेकर मध्यमार्गी लिबरल पार्टी के साथ एक समझौता किया है। पार्टी की तरफ से जारी एक बयान में यह जानकारी साझा की गई। बयान में बुधवार को कहा गया कि राजधानी ब्रासीलिया में बोलसोनारो और लिबरल पार्टी के नेता वाल्देमार कोस्टा नेटो के बीच बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। पार्टी के अधिकारियों में राष्ट्रपति का औपचारिक नामांकन 22 नवंबर को होगा।
इनासियो लूला डि सिल्वा के खिलाफ लड़ने में सहायता पाने की मंशा से यह गठबंधन करना चाहते हैं। लूला, के रूप में प्रसिद्ध पूर्व राष्ट्रपति को शुरुआती चुनावों में बोलसोनारो पर अच्छी बढ़त हासिल है। तथाकथित ‘सेंट्राओ’ समूह का हिस्सा बनने वाली पार्टियों में से एक में शामिल होना भी बोलसोनारो का उनकी 2018 की अभियान रणनीति से हटने का संकेत देता है, जब उन्होंने समूह की प्राचीन राजनीतिक प्रथाओं की तीखी आलोचना की थी। स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ़ रियो डी जनेरियो में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मौरिसियो सैंटोरो ने कहा, यह बहुत प्रतीकात्मक है कि कैसे बोलसोनारो ने ब्राजील की राजनीति के पारंपरिक खेल खेलना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा पीएल (लिबरल पार्टी) बोलसोनारो की नैया पार लगाने में मदद कर रही है।

मुंबई: फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी हुईं

मुंबई: फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी हुई
कविता गर्ग    
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपनी आने वाली फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी कर ली है।
तापसी पन्नू फिल्म शाबाश मिथु की शूटिंग लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में कर रही थीं। यह फिल्म भारतीय क्रिकेटर मिताली राज के जीवन पर आधारित है। तापसी फिल्म में मिताली राज की भूमिका निभाती नजर आएंगी। तापसी ने शाबाश मिथु की शूटिंग पूरी कर ली है।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, " 8 की थी जब किसी ने एक सपना दिखाया था, की एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ जेंटलमैन्स गेम नहीं होगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी …" ब्लू में महिलाएं "आ रहे हैं हम ….जल्द ही ….शाबाश मीतू। यह एक फिल्म रैप है! विश्व कप 2022 के लिए उत्साहित होने के लिए तैयार हो जाओ।

सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो अपलोड 
कविता गर्ग     
मुबंई। अभिनेता अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो को अपलोड किया है। इस वीडियो में अनुपम खेर कैमरे के पीछे से अपनी मां से पूछते हैं कि आप मुझे गंजू पटेल क्यों बुलाती हो? उनकी मां दुलारी ने जवाब देते हुए कहा कि तू है ना गंजू पटेल... तू ऐसा ही था, पता नहीं ये दो-चार बाल कहां से आ गये। मैं हैरान हूं। दुलारी ने कहा कि वह पैदा ही गंजे हुए थे और अनुपम के लिये उन्होंने ईश्वर से खूब प्रार्थना की थी। इस वीडियो को शेयर करते दौरान अनुपम खेर ने केप्सन में लिखा है कि माँ मुझे गंजू पटेल (गंजे यार) बुलाती रहती है। अंत में दृढ़ स्वर में उससे कारण पूछा!! उसने कहा कि मैं गंजा पैदा हुआ था और फिर समानता को सही ठहराने के लिए अपनी हथेली की ओर इशारा किया। इसके बाद हर तरह की प्रफुल्लित करने वाली कहानियाँ थीं।

सपा के द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन

सपा के द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन 
हरिओम उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना विधानसभा के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में समाजवादी पार्टी द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो दिन याद करो, जब एक बार मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हमारे पास नौकरी तो बहुत है लेकिन हमारे नौजवानों में टेलेंट नहीं है। अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण, कानून व्यवस्था महंगाई, तीन कृषि बिलों और रोजगार को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी का उत्तराखंड से पलायन नहीं होता हमारे पांच साल खराब ना होते।

शिक्षा क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने की संभावनाएं 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में और दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। प्रधान ने बुधवार को ‘एडवांसिंग इंडिया-यूएस एजुकेशन पार्टनरशिप’ में अपने संबोधन में यह बात कही। 
यह गोलमेज बैठक भारतीय दूतावास ने न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन और अटलांटा के वाणिज्य दूतावास के सहयोग से आयोजित की थी। प्रधान ने कहा,” भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं,खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में। भारत और अमेरिका के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। इनमें उद्योगों, शिक्षा और नीतिनिर्मातों को आपस में जोड़ना(इंटरलिंकिंग) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है। उन्होंने कहा, ”ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ समन्वय के लिए, भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाने वाला होना चाहिए और एनईपी2020 इस तरह के तालमेल को मंजूरी देता है।”
इस गोलमेज सम्मेलन में 20 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, कुलपतियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, राइस विश्वविद्यालय और इलिनोइस विश्वविद्यालय आदि शामिल थे।

राशन का लाभांश 50 रुपये प्रति कुन्तल किया 
पंकज कपूर     
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की। इसी तरह राज्य कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, मिशन ब्लैकटाप के अन्तर्गत प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मिशन की घोषणा की।
हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारम्भ करने की घोषणा की जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय मे होगी साथ ही मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे दर्शक दीर्घा में टीन शेड लगाने व बलूटी गांव सड़क मार्ग स्व. पं नारायण दत्त तिवारी के नाम रखने की घोषणा की।
उत्तराखंड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में विकसित करेंगे। सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है। मोदी जी के विजन 2025 को लेकर हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि इस दशक की शुरुआत मे जो विकास की रफ्तार हमने पकडी है उसको हम पूर्ण रूप से गतिमान रखेंगे और उत्तराखण्ड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा जब में जीवन के 21 वे वर्ष मे था और अपने भविष्य और राष्ट्र के लिए सपने देखता था उसी तरह आज में इस प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में हम सभी के 21 वर्ष के युवा उत्तराखण्ड के लिए सपने देख रहे हैं। श्री धामी ने कहा मैं एक ऐसे उत्तराखण्ड का सपना देख रहा हूं जहां सभी लोग सुखी हों, स्वस्थ हों और मंगल के साक्षी बनें और किसी को भी दुख का भागी ना बनना पडे। उन्होने कहा इस प्रदेश को बनाने में हमारी मातृशक्ति की कितनी बडी भूमिका रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है। मैं अपने इस प्रदेश की मातृशक्ति को भी प्रणाम करता हूं। श्री धामी ने कहा हमने आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को मजबूती के लिए 118 करोड का कोविड राहत पैकेज जारी कर दिया है जिससे 7.5 लाख महिलाओं को सीधा लाभ पहुचेगा। उन्होने कहा कार्बेट पार्क में अब तक युवा ही सफारी के दौरान पर्यटकों को गाइड करते थे लेकिन अब पार्क मे महिलायें भी पर्यटकों को सफारी कराते दिख रही हैं। वर्तमान में 8 महिला गाइड व 25 महिला ड्राइवर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश मे और अधिक से अधिक महिलाओं को पर्यटन गतिविधियों से जोडा जाए। महिलाओ को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा, मान सम्मान करने की प्रधानमंत्री की सोच और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम लगातार काम कर रहे है। उन्होने कहा हमने विधवा, निशक्त, दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगारी बनाने हेतु मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना शुरू की है। उन्होने कहा हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ किया है, तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार की राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है साथ ही नन्दा गौरा योजना के तहत 2015 से 17 तक के वंचित रह गई 30 हजार बेटियों को योजना का लाभ देने के लिए 49 करोड की स्वीकृति हमारी सरकार ने दे दी है।
आकर्षक पुरस्कारों के साथ लकी ड्रॉ की घोषणा  
कविता गर्ग      
चंद्रपुर। कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगर निगम ने एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे आकर्षक पुरस्कारों के साथ बंपर लकी ड्रॉ की घोषणा की है। नगर निगम की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि निकाय केंद्रों में 12 से 24 नवंबर के बीच जो लोग टीके की खुराक लेने आएंगे, वे इन पुरस्कारों को जीतने के लिए भाग्य आजमा सकते हैं।
महापौर राखी संजय कंचरलावर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नागरिकों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद निकाय आयुक्त राजेश मोहिते और अन्य अधिकारियों ने लोगों से निकटतम निकाय केंद्र जाकर टीके की खुराक लेने की अपील की। 12 से 24 नवंबर के बीच टीके की खुराक लेने वाले लोग लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। इसमें रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
निकाय के अनुसार इसके अलावा 10 नागारिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिक्सर-ग्राइंडर दिया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार चंद्रपुर शहर में अब तक 1,93,581 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है, जबकि 99,620 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। टीका लेने के कुल पात्र लोगों की संख्या के मुकाबले टीकाकरण अब भी कम है।
मोहिते ने कहा कि सरकार ने शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। रेहड़ी-पटरीवालों, सब्जी विक्रेताओं और लगातार लोगों के संपर्क में आनेवाले सेवा प्रदाताओं के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। बुधवार को चंद्रपुर जिले में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,823 हो गई। वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,542 बनी हुई है।

इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच खेला गया सेमीफाइनल

इंग्लैंड व न्यूजीलैंड के बीच खेला सेमीफाइनल

अकांशु उपाध्याय       नई दिल्ली। आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया। ये मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिशेल ने नाबाद 72 रन और डेवोन कॉनवे ने 46 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और लियाम लिविंगस्टोन ने 2-2 विकेट लिए। इससे पहले इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट 166 रन बनाए। टीम की तरफ से मोईन अली ने सबसे ज्यादा नाबाद 51 रन और डेविड मलान ने 42 और बनाए। कीवी टीम की तरफ से टिम साउदी, ईश सोढी और एडम मिल्ने ने विकेट लिए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है।


ठंड के मौसम में अमरूद खाना बेहद फायदेमंद
ठंड के मौसम में अमरूद खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है। अमरूद में एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन सी, पोटैशियम और भरपूर मात्रा में फाइबर पाया जाता है। इसमें कैलोरी बहुत कम होती है। यह वज़न को कंट्रोल करने में बेहद अच्छा होता है। 
इस फल के सेवन से शुगर भी कंट्रोल में रहती है। अमरूद बॉडी में खून की कमी को पूरा करता है, साथ ही सर्दी में होने वाली सर्दी-खांसी से भी निजात दिलाता है। सर्दी में अमरूद ठंड से बचाता है।
अमरूद में मौजूद पोटैशियम और फाइबर के कारण यह दिल की सेहत के लिए फायेदमंद है। अमरूद विटामिन सी और फ्रुक्टोज से भरपूर होता है। दोनों में से किसी की भी अधिक खुराक आपको फूला हुआ ब्लोटिंग महसूस करा सकती है। पानी में घुलनशील विटामिन होने के कारण हमारे शरीर को बहुत अधिक विटामिन सी को ऑब्जर्ब करने में कठिनाई होती है, इसलिए ओवरलोडिंग अक्सर ब्लोटिंग को ट्रिगर करती है।

इसी तरह फ्रुक्टोज को भी ब्लोटिंग के लिए जिम्मेदार माना जाता है। इसमें नेचुरल शुगर शरीर द्वारा अवशोषित नहीं होती, बल्कि हमारे पेट में रह जाती है जिससे ब्लोटिंग हो जाती है।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...