गुरुवार, 11 नवंबर 2021

सपा के द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन

सपा के द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन 
हरिओम उपाध्याय      
मुजफ्फरनगर। जनपद की बुढ़ाना विधानसभा के डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में समाजवादी पार्टी द्वारा कश्यप महासम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस सम्मलेन में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्बोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वो दिन याद करो, जब एक बार मुख्यमंत्री कह रहे थे कि हमारे पास नौकरी तो बहुत है लेकिन हमारे नौजवानों में टेलेंट नहीं है। अखिलेश यादव ने कोरोना संक्रमण, कानून व्यवस्था महंगाई, तीन कृषि बिलों और रोजगार को लेकर भाजपा पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री जी का उत्तराखंड से पलायन नहीं होता हमारे पांच साल खराब ना होते।

शिक्षा क्षेत्र में सहयोग मजबूत करने की संभावनाएं 
अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं, खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में और दोनों देशों के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। प्रधान ने बुधवार को ‘एडवांसिंग इंडिया-यूएस एजुकेशन पार्टनरशिप’ में अपने संबोधन में यह बात कही। 
यह गोलमेज बैठक भारतीय दूतावास ने न्यूयॉर्क, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, ह्यूस्टन और अटलांटा के वाणिज्य दूतावास के सहयोग से आयोजित की थी। प्रधान ने कहा,” भारत और अमेरिका स्वाभाविक साझेदार हैं,खासतौर पर शिक्षा के क्षेत्र में। भारत और अमेरिका के शिक्षण संस्थानों के बीच सहयोग को मजबूत करने की अपार संभावनाएं हैं। इनमें उद्योगों, शिक्षा और नीतिनिर्मातों को आपस में जोड़ना(इंटरलिंकिंग) शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि भारत की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 ने शिक्षकों और छात्रों की दुनिया में कहीं भी जाने भी राह आसान की है और यह साझेदारी तथा आपसी लाभकारी शिक्षा समन्वय को भी प्रोत्साहन देती है। उन्होंने कहा, ”ग्लासगो में सीओपी26 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के साथ समन्वय के लिए, भारत की शिक्षा प्रणाली को वैश्विक आकांक्षाओं के साथ तालमेल बैठाने वाला होना चाहिए और एनईपी2020 इस तरह के तालमेल को मंजूरी देता है।”
इस गोलमेज सम्मेलन में 20 अमेरिकी विश्वविद्यालयों के अध्यक्ष, कुलपतियों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें कोलोराडो विश्वविद्यालय, न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय, राइस विश्वविद्यालय और इलिनोइस विश्वविद्यालय आदि शामिल थे।

राशन का लाभांश 50 रुपये प्रति कुन्तल किया 
पंकज कपूर     
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल करने की घोषणा की। इसी तरह राज्य कर्मचारियों की भांति निगम कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी उनके बोर्ड के अनुमोदन के उपरान्त 17 से 28 प्रतिशत करने, मिशन ब्लैकटाप के अन्तर्गत प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए मिशन मोड मे कार्य करेगी। इसी को ध्यान में रखते हुए इस मिशन की घोषणा की।
हल्द्वानी में आईटी अकादमी प्रारम्भ करने की घोषणा की जिसकी स्थापना उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय मे होगी साथ ही मिनी स्टेडियम हल्द्वानी मे दर्शक दीर्घा में टीन शेड लगाने व बलूटी गांव सड़क मार्ग स्व. पं नारायण दत्त तिवारी के नाम रखने की घोषणा की।
उत्तराखंड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में विकसित करेंगे। सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी कहा है कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है। मोदी जी के विजन 2025 को लेकर हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है कि इस दशक की शुरुआत मे जो विकास की रफ्तार हमने पकडी है उसको हम पूर्ण रूप से गतिमान रखेंगे और उत्तराखण्ड को एक आदर्श मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा जब में जीवन के 21 वे वर्ष मे था और अपने भविष्य और राष्ट्र के लिए सपने देखता था उसी तरह आज में इस प्रदेश के मुख्य सेवक के रूप में हम सभी के 21 वर्ष के युवा उत्तराखण्ड के लिए सपने देख रहे हैं। श्री धामी ने कहा मैं एक ऐसे उत्तराखण्ड का सपना देख रहा हूं जहां सभी लोग सुखी हों, स्वस्थ हों और मंगल के साक्षी बनें और किसी को भी दुख का भागी ना बनना पडे। उन्होने कहा इस प्रदेश को बनाने में हमारी मातृशक्ति की कितनी बडी भूमिका रही है यह बात किसी से छिपी नहीं है। मैं अपने इस प्रदेश की मातृशक्ति को भी प्रणाम करता हूं। श्री धामी ने कहा हमने आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को मजबूती के लिए 118 करोड का कोविड राहत पैकेज जारी कर दिया है जिससे 7.5 लाख महिलाओं को सीधा लाभ पहुचेगा। उन्होने कहा कार्बेट पार्क में अब तक युवा ही सफारी के दौरान पर्यटकों को गाइड करते थे लेकिन अब पार्क मे महिलायें भी पर्यटकों को सफारी कराते दिख रही हैं। वर्तमान में 8 महिला गाइड व 25 महिला ड्राइवर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे प्रदेश मे और अधिक से अधिक महिलाओं को पर्यटन गतिविधियों से जोडा जाए। महिलाओ को सशक्त बनाने और उनकी सुरक्षा, मान सम्मान करने की प्रधानमंत्री की सोच और महिला सशक्तिकरण की दिशा में हम लगातार काम कर रहे है। उन्होने कहा हमने विधवा, निशक्त, दिव्यांग महिलाओं को आत्मनिर्भर और स्वरोजगारी बनाने हेतु मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना शुरू की है। उन्होने कहा हमारी सरकार ने मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना का शुभारम्भ किया है, तीलू रौतेली और आंगनबाड़ी पुरस्कार की राशि को बढ़ाकर 51 हजार कर दिया गया है साथ ही नन्दा गौरा योजना के तहत 2015 से 17 तक के वंचित रह गई 30 हजार बेटियों को योजना का लाभ देने के लिए 49 करोड की स्वीकृति हमारी सरकार ने दे दी है।
आकर्षक पुरस्कारों के साथ लकी ड्रॉ की घोषणा  
कविता गर्ग      
चंद्रपुर। कोविड-19 रोधी टीके की खुराक लेने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए महाराष्ट्र के चंद्रपुर नगर निगम ने एलईडी टीवी, रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे आकर्षक पुरस्कारों के साथ बंपर लकी ड्रॉ की घोषणा की है। नगर निगम की ओर से बुधवार शाम जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि निकाय केंद्रों में 12 से 24 नवंबर के बीच जो लोग टीके की खुराक लेने आएंगे, वे इन पुरस्कारों को जीतने के लिए भाग्य आजमा सकते हैं।
महापौर राखी संजय कंचरलावर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में नागरिकों को प्रोत्साहन देने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद निकाय आयुक्त राजेश मोहिते और अन्य अधिकारियों ने लोगों से निकटतम निकाय केंद्र जाकर टीके की खुराक लेने की अपील की। 12 से 24 नवंबर के बीच टीके की खुराक लेने वाले लोग लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने के योग्य होंगे। इसमें रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और एलईडी टीवी क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।
निकाय के अनुसार इसके अलावा 10 नागारिकों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिक्सर-ग्राइंडर दिया जाएगा। विज्ञप्ति के अनुसार चंद्रपुर शहर में अब तक 1,93,581 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली है, जबकि 99,620 लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। टीका लेने के कुल पात्र लोगों की संख्या के मुकाबले टीकाकरण अब भी कम है।
मोहिते ने कहा कि सरकार ने शहर में शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश दिया है। रेहड़ी-पटरीवालों, सब्जी विक्रेताओं और लगातार लोगों के संपर्क में आनेवाले सेवा प्रदाताओं के लिए टीकाकरण अनिवार्य है। बुधवार को चंद्रपुर जिले में संक्रमण के तीन नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 88,823 हो गई। वहीं संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 1,542 बनी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...