सोमवार, 25 अक्तूबर 2021

माली में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह

माली में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह 

बमाको। माली में सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए सप्ताहांत में देश की यात्रा पर पहुंचे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एक मिशन ने देश के अधिकारियों से पिछले साल तख्तापलट के बाद पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्रीय ब्लॉक के साथ हुए समझौतों को पूरा करने के वास्ते फरवरी में पूर्व निर्धारित चुनाव कराने का आग्रह किया है। संयुक्त राष्ट्र में केन्या के राजदूत मार्टिन किमानी के नेतृत्व में इस मिशन ने नागरिक समाज संगठनों, शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने वाले समूहों, माली के प्रधानमंत्री और सत्ता हस्तांतरण के दौरान देश के राष्ट्रपति कर्नल असिमी गोइता से सप्ताहांत की यात्रा के दौरान मुलाकात की।

किमानी ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं सुधार (राजनीतिक और संस्थागत दोनों) की उस आकांक्षा को देखकर अभिभूत हूं, जो माली के अधिकतर नागरिक चाहते हैं। हम अब सत्ता हस्तांरतण के दौर के समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद चुनाव होगा। हालांकि, माली के अधिकारियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के मिशन के साथ बैठक के बाद कहा कि वे चुनाव कराने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए दिसंबर में माली के कई समूहों के साथ परामर्श करेंगे।

‘ऑस्ट्रेलिया’ के पांचवें मंत्री को शामिल किया

अखिलेश पांडेय  

कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने सोमवार को घोषणा की कि 2050 तक निवल शून्य (नेट जीरो) कार्बन उत्सर्जन के राष्ट्रीय लक्ष्य के लिए सरकार की गठबंधन साझेदार का समर्थन हासिल करने की खातिर किए गए समझौते के तहत कैबिनेट में ‘नेशनल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ के पांचवें मंत्री को शामिल किया जाएगा। लक्ष्य के प्रति रविवार को बैठक में प्राप्त हुआ, ‘नेशनल पार्टी ऑफ ऑस्ट्रेलिया’ यानी ‘द नेशनल्स’ का सैद्धांतिक समर्थन प्रधानमंत्री मॉरिसन के लिए बड़ी सफलता है।

मॉरिसन स्कॉटलैंड के ग्लासगो में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन के लिए बृहस्पतिवार को रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए अधिक महत्वाकांक्षी योजना बनाना चाहते हैं। ‘द नेशनल्स’ के सांसदों ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उन्होंने लक्ष्यों के प्रति समर्थन देने के लिए क्या शर्तें रखी हैं। मॉरिसन की कैबिनेट इन शर्तों पर विचार कर रही है। नेशनल्स के नेता बार्नबी जॉयस ने यह बताने से इनकार कर दिया कि क्या पार्टी ने संसाधन मंत्री कीथ पिट को नेशनल्स का पांचवां कैबिनेट मंत्री बनाए जाने की मांग की थी। बाद में मॉरिसन ने कहा कि पिट उनकी कैबिनेट में शामिल होंगे।

कोच के पद से इस्तीफा, मजबूर हुए मिसबाह
सुनील श्रीवास्तव   
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत पर मिली ऐतिहासिक जीत के बाद खिलाड़ियों को ताकीद की है कि वे जीत के खुमार में जरूरत से ज्यादा नहीं डूब जायें। टी20 विश्व कप से एक महीने पहले ही राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए मिसबाह ने कहा कि खिलाड़ियों को विश्व कप जीतने पर फोकस करना चाहिये।
टूर्नामेंट से पहले गेंदबाजी कोच के पद से इस्तीफा देने वाले वकार युनूस के साथ एक चैनल पर मिसबाह ने कहा ,” उम्मीद है कि हम जश्न के खुमार में डूब नहीं जायेंगे और यह नहीं भूलेंगे कि हमें और भी मैच खेलने हैं और विश्व कप जीतना है।” मिसबाह ने कहा कि टीम ने बेहद अनुशासित प्रदर्शन करके भारत को दस विकेट से हराया। उन्होंने कहा ,” अब इसी अनुशासन को आगे भी बनाये रखना है। हर खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभान है।

साक्षात्कार में अपने दावे के समर्थन में प्रमाण नहीं 
अखिलेश पांडेय
रियाद। अमेरिका और सऊदी अरब के आतंकवाद विरोधी संयुक्त प्रयासों की निगरानी में मदद करने वाले एक पूर्व वरिष्ठ सऊदी सुरक्षा अधिकारी ने आरोप लगाया है कि देश के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपने पिता के शाह बनने से पहले तत्कालीन शाह की हत्या करने की बात कही थी। हालांकि, पूर्व अधिकारी साद अल-जाबरी ने ‘सीबीएस न्यूज’ द्वारा रविवार को प्रसारित कार्यक्रम ’60 मिनट्स’ में दिए साक्षात्कार में अपने दावे के समर्थन में कोई प्रमाण नहीं दिया। खुफिया विभाग के पूर्व अधिकारी कनाडा में निर्वासित जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 2014 में प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कहा था कि वह शाह अब्दुल्ला की हत्या कर सकते हैं। उस वक्त प्रिंस मोहम्मद सरकार में किसी वरिष्ठ भूमिका में नहीं थे। शाह अब्दुल्ला के निधन के बाद उनका स्थान जनवरी 2015 में शाह सलमान ने लिया। अल-जाबरी ने इस साक्षात्कार के जरिए प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को चेतावनी दी कि उनके पास एक वीडियो है जो शाही घराने से जुड़े कई राज और अमेरिका से संबंधित गोपनीय बातों का खुलासा करता है। अल-जाबरी (62) ने कहा कि क्राउन प्रिंस तब तक चुप नहीं बैठेंगे, जब तक वह मुझे मरता हुआ न देख लें क्योंकि वह मेरे पास मौजूद सूचनाओं से भयभीत हैं। अल-जाबरी ने प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान को ‘मनोरोगी, कातिल’ करार दिया। वहीं, सऊदी सरकार ने ‘सीबीएस न्यूज’ से कहा कि अल-जाबरी ”एक बदनाम पूर्व सरकारी अधिकारी हैं।
जिनका अपने वित्तीय अपराधों को छिपाने के लिए मनगढंत कहानियां गढ़ने और ध्यान भटकाने का एक लंबा इतिहास रहा है। सरकार ने अल-जाबरी के प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध किया है और इंटरपोल नोटिस जारी किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह भ्रष्टाचार के आरोपों में वांछित हैं, जबकि अल-जाबरी का दावा है कि उन्होंने यह दौलत शाहों की सेवा के दौरान अर्जित की है।

शपथ ग्रहण समारोह में गवर्नर पर हमला
तेहरान। उत्तर-पश्चिमी ईरानी प्रांत अजरबैजान के नए गवर्नर अबेदिन खोर्रम को एक नाराज व्यक्ति ने स्टेज पर चढ़कर थप्पड़ मार दिया। ये घटना शनिवार की है जब गवर्नर का शपथ ग्रहण कार्यक्रम चल रहा था। ईरान के सरकारी टेलीविजन IRIB की रिपोर्ट में इसकी वजह बताई गई है। इसमें कहा गया कि आरोपी की पत्नी को किसी महिला की बजाय पुरुष मेडिकल स्टाफ ने कोविड-19 की वैक्सीन लगाई थी। वह इससे खफा था।

एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले का मकसद आपसी मसला था। इसका गवर्नर की नियुक्ति से कोई लेना-देना नहीं है। इस घटना का एक फुटेज सामने आया है। सोशल मीडिया पर भी यह फुटेज वायरल हो रहा है। 23 अक्टूबर के इस फुटेज से पता चलता है कि तबरीज़ शहर में अबेदीन खोर्रम भाषण के लिए मंच पर पहुंचे थे।कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति स्टेज पर आया और बिना किसी चेतावनी के थप्पड़ मार दिया। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हमलावर को पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए बगल के दरवाजे से बाहर कर दिया। कुछ देर बाद खोर्रम दोबारा स्टेज पर लौट आए। खोर्रम ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि वह हमलावर को नहीं जानते। खोर्रम ने कहा, ‘जब मैं सीरिया में था तो मुझे दिन में 10 बार पीटा जाता था। 10 से ज्यादा बार, वे मेरे सिर पर एक लोडेड गन रखते थे। मैं हमलावर को उन दुश्मनों की तरह मानता हूं, लेकिन उसे मैं माफ करता हूं।’

हमलावर इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) के आशूरा कॉर्प का मेंबर था और शायद यह हमला एक व्यक्तिगत विवाद के चलते किया गया था। इस मामले की जांच की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अबेदिन खोर्रम पार्लियामेंट्री रिवोल्यूशनरी गार्ड में रह चुके हैं। 2013 में सीरिया में रिबेल फोर्सेज ने उन्हें 48 अन्य ईरानियों के साथ किडनेप कर लिया था। अबेदिन खोर्रम को राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने 17 अक्टूबर को गवर्नर नियुक्त किया था।

पुरुष भी स्किन की केयर करें, दिखे यंग

पुरुषों को स्किन की केयर करनीं चाहिए
अगर आप ऐसा सोचते हैं कि स्किन केयर सिर्फ महिलाओं के लिए ही जरूरी होती है तो आप गलत हैं। स्किन केयर की जरूरत पुरुषों को भी उतनी ही है जितनी की महिलाओं को। पुरुषों को भी अपनी स्किन की केयर करना आना चाहिए। समय मिलते ही पुरुषों को भी अपने उपर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी स्किन भी ग्लो कर सके जिससे की वो भी यंग दिख सकें। अगर आप अपनी सिकन का ख्याल नहीं रखेंगे तो आपकी स्किन भी रूखी और बेजान हो जाएगी। जिसकी वजह से आपकी स्मार्टनेस पर भी असर दिखेगा। जिसके कारण शायद आप समय से पहले बुढ़े दिखने लगेंगे। अगर आप ऐसा नहीं चाहते हैं तो आपको अपनी स्किन की केयर करना शुरू करना होगा। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप किस तरहं से अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं। 
स्‍ट्रॉन्‍ग सोप यूज न करें।
पुरुष ज्यादातर अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार का केवल साबुन ही लगाते हैं जो की बिल्कुल गलत है। ऐसा करने से आपकी स्किन रफ हो जाती है। तो आपको इस बात का खास ध्यान रखना है कि आप कोई भी साबुन चेहरे पर न लगाएं। बता दें कि आपको सिर्फ कम पीएच लेवल वाली साबुन, मेन्स फेसवॉश, नेचुरल क्लींजर आदि का ही प्रयोग करना है। ताकि आपकी स्किन रूखी न हो।

मॉश्‍चराइजर का जरूर प्रयोग करें।
आमतौर पर पुरुषों को लगता है कि उनको मॉश्‍चराइजर की जरूरत नहीं होती है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। आपको बता दें कि पुरुषों की स्किन को ज्यादा मॉश्‍चराइज की जरुरत होती है क्योंकि व अधिकतर बाहर काम करते हैं जिससे उन्हें काफी धूल और धूप का सामना करना पड़ता है। वहीं, सर्दियों के मौसम में फेस पर पुरुषों के भी ड्राइनेस आती है। बता दें कि ऐसे में मॉश्चराइजर आपकी त्वचा को जरूरी पोषण प्रदान कर ड्राईनेस से भी बचाता है।

फेस सक्रब का करना चाहिए उपयोग।
पुरुषों को स्किन केयर के लिए फेस सक्रब का उपयोग जरुर करना चाहिए। फेस सक्रब अपनी स्किन को क्लियर करता है और खराब, डेड सेल्स को स्किन से हटाता है। लेकिन ध्यान रहे कि आप अच्छी क्वालिटी का ही फेस सक्रब अपनी स्किन पर यूज करें।


मैच: बार्सीलोना को 2.1 से पराजय झेलनी पड़ी
बार्सीलोना। लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद रीयाल मैड्रिड के खिलाफ ला लिगा के पहले ‘क्लासिको’ मैच में बार्सीलोना को 2 . 1 से पराजय झेलनी पड़ी। जिसके बाद नाराज दर्शकों ने कोच रोनाल्ड कोमैन की कार को घेर लिया और उनके खिलाफ नारे भी लगाये। कोरोना महामारी के बाद यह पहला क्लासिको था। जो 86000 दर्शकों के सामने खेला गया।
कोच के साथ हुई बदसलूकी की क्लब ने निंदा की है और भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव नहीं होने के लिये कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है। बार्सीलोना इस सत्र में बड़े प्रतिद्वंद्वियों से सारे मैच हार चुकी है।
क्लब की आर्थिक अड़चनों के कारण मेस्सी और अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी चले गए। अब टीम ला लिगा में शीर्ष पर काबिज रीयाल सोशिदाद से छह अंक पीछे नौवे स्थान पर है। मैड्रिड दूसरे स्थान पर है, जबकि सोशिदाद ने एटलेटिको मैड्रिड से 2 . 2 से ड्रॉ खेलकर शीर्ष स्थान कायम रखा।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-6 (साल-05)
2. मंगलवार, अक्टूबर 26, 2021
3. शक-1984,अश्विन, कृष्ण-पक्ष, तिथि- षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:30, सूर्यास्त 05:48।
5. न्‍यूनतम तापमान -18 डी.सै., अधिकतम-28+ डी.सै.। 
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक शिवाशुं व राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 24 अक्तूबर 2021

एसडीएम ने किसानों का धरना समाप्त कराया

एसडीएम ने किसानों का धरना समाप्त कराया
आदर्श श्रीवास्तव
लखीमपुर खीरी। अपनी बदहाली सेे लडता किसान गणतंत्र की गहरी खाई में जा पहुंचा हैं। मध-मस्त सरकार की अपनी 
एसडीएम गोला आये और चीनी मिल गोला के यूनिट हेड ओमपाल सिंह से बात की। तय हुआ कि अक्टूबर माह तक 50 फीसदी और नवम्बर तक पूरा बकाया गन्ना भुगतान अदा कर दिया जाएगा। बाढ़ से पीड़ित किसानों को तीन दिन में भुगतान करने को वादा किया गया। जिस पर जिला अध्यक्ष किसान संगठन  ने धरना समाप्त कर दिया।।

गाजियाबादः फिर बड़े पेट्रोल-डीजल के दाम

अश्वनी उपाध्याय   

गाजियाबाद। भारत में पेट्रोल और डीजल के दामों में हर दिन बढ़त जारी है। अक्तूबर महीने में ही पेट्रोल की कीमतों में 5 रुपए से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है।  वहीं डीजल के दामों में भी लगातार तेजी दिखाई दे रही है।   इस बार तो पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ एलपीजी और पीएनजी के दामों में भी ख़ासी वृद्धि हुई है।  डीजल के दाम बढ़ने की वजह से ट्रांसपोर्टेशन भी महंगा हो जाता है जिसका सीधा असर आप की रसोई पर पड़ता है।  सब्जियों और खाने-पीने की अन्य वस्तुओं के दाम भी उसी अनुपात में बढ़ जाते हैं। 

आइए जानते हैं महानगर गाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में क्या हैं पेट्रोल डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 107.59 रुपए और डीजल 96.32 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • गाज़ियाबाद में पेट्रोल 105.54 रुपए और डीजल 96.77 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • मोदीनगर में पेट्रोल 104.17 रुपए और डीजल 96.43 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • लोनी में पेट्रोल 104.50 रुपए और डीजल 96.73 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • नोएडा में पेट्रोल 104.76 रुपए और डीजल 96.97 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 104.73 रुपए और डीजल 96.94 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • मेरठ में पेट्रोल 104.26 रुपए और डीजल 96.51 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।
  • बुलंदशहर में पेट्रोल 105.23 रुपए और डीजल 97.38 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

सर्वजन लोक शक्ति पार्टी ने किया जनसंपर्क  
गोपीचंद  
बागपत। सर्वजन लोक शक्ति पार्टी के तत्वावधान में बड़ौत और बागपत विधानसभा में जनसंपर्क मैं जनसम्पर्क एवं सभा का आयोजन किया गया जिसमें भारतीय वीर दल के नेतृत्व में गुर्जर समाज ने बड़ौत विधानसभा में अपना समर्थन देकर एकता का परिचय दिया मोके ओर सैकड़ों लोगों की भीड़ उपस्थित रही, और भारतीय वीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कसाना ने कहां कि गुर्जर समाज और कश्यप समाज सभी अन्य वंचित समाजों को एकजुट कर चुनाव लड़ेगा और एक दूसरे को अपना समर्थन भी देगा उन्होंने बड़ौत विधानसभा से भावी उम्मीदवार राजवीर कश्यप को अपना समर्थन देकर उनका स्वागत किया सभा में सर्वजन शक्ति पार्टी के पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष यशवीर कश्यप, उपाध्यक्ष मनोज जैन, प्रदेश महासचिव भोपाल कश्यप, राष्ट्रीय सचिव सतीश पहलवान और कोषाध्यक्ष महेंद्र कश्यप भोपाल सिंह प्रदेश महासचिव मूर्ति कश्यप उपस्थित रहे।
  •  प्राधिकरण कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
  • अतुल त्यागी (मेरठ मंडल प्रभार) 
  • उत्तर प्रदेश के मुखिया के सपनों को दाग लगाता हुआ हापुड़ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी- सोशल मीडिया पर हुई पिलखुआ विकास प्राधिकरण एक कर्मचारी के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल
हापुड़। उत्तर प्रदेश सरकार चाहे लाख घोड़े दौड़ा ले, मगर कर्मचारी हैं कि सुधरने का नाम ही नहीं ले पा रहे, बिना रिश्वत बिना चाय पानी के कार्य करने को कर्मचारी नहीं है तैयार, पिलखुआ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी रिश्वत लेते हुए का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर खुलेआम वायरल, जहां पर उत्तर प्रदेश के मुखिया और हापुड़ के जिलाधिकारी अधिकारियों को दिन-रात सख्त चेतावनी दे रहे हैं, वहीं पर चेतावनी को पलीता लगाता हुआ पिलखुआ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी, आखिर क्या होगा उस आम जनता का जो जाती है कर्मचारियों के पास बड़ी ही आस लगाकर, देखा जाए तो बिना रिश्वत कार्य करने को नहीं है तैयार कर्मचारी आखिर क्यों, उत्तर प्रदेश के मुखिया के सपनों को दाग लगाता हुआ हापुड़ विकास प्राधिकरण का कर्मचारी, अब देखना यह होगा कि उत्तर प्रदेश सरकार में हापुड़ शासन प्रशासन कितनी जल्द करता है ऐसे रिश्वतखोर कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही, या इसी तरह खुलेआम चलती रहेगी जनपद में पिलखुआ विकास प्राधिकरण में रिश्वत बाजी का काला खेल, बना रहेगा एक बड़ा सवाल।

4 बदमाशों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार
अतुल त्यागी (मंडल प्रभारी)           
मुकेश सैनी (जिला प्रभारी) 
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम को मिली बड़ी सफ़लता। हापुड़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक घायल सहित चार शातिर चोरों/लुटेरों को दबोचा। जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ पुलिस व एसओजी टीम को संयुक्त रुप से मिली क़ामयाबी। चैकिंग के दौरान पुलिस व शातिर चोरो व लुटेरों से हुई मुठभेड़। जहां मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में लगी गोली। जिसमें घायल सहित चार शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने जिनके कब्ज़े से एक टाटा मैजिक, भैंस, कटड़े, तीन तमंचे व कारतूस बरामद किये।

 खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया

कौशाम्बी। समसपुर ग्राम सभा में दौड़ खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन एक पूर्व सैनिक के सहयोग से आयोजित कराई गई है। इस प्रतियोगिता में तमाम युवा खिलाड़ियों ने भाग लिया है और सफल प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी है। दानिश अली ने समसपुर गांव में पहुंचकर खेलकूद से संबंधित विजेताओं को पुरस्कृत किया।
चायल तहसील क्षेत्र के समसपुर गांव में ऐतिहासिक दौड़ प्रतियोगिता एवं खेलकूद का आयोजन भूतपूर्व सैनिक के सहयोग से प्रत्येक वर्ष किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी दौड़ खेलकूद का आयोजन किया गया।खेलकूद प्रतियोगिता में दूरदराज से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया खेल कूद दौड़ का आयोजन देखने के लिए दूर-दूर से लोग शामिल होते हैं। एडवोकेट दानिश अली ने कहा स्वस्थ रहने के लिए हमारे जीवन में खेल कूद व्यायाम करना जरूरी है। इस लिए सभी को व्यायाम से संबंधित खेल कूद करना चाहिए इस मौके पर संविधान का महत्त्व बताते हुए संविधान की प्रतियां भेंट की गयी।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष ग्राम समसपुर में 24 अक्टूबर को दौड़ प्रतियोगिता प्रमुख आयोजककर्ता भूतपूर्व सैनिक मान सिंह पाल के द्वारा आयोजित की गई।बालकुमार पाल, राजेश पाल मनोज पाल, प्रदीप पाल, श्यामबाबू पाल व अन्य सहयोगी कमेटियों के सहयोग से प्रतियोगिता सफल रही इस मौके पर उमेश पाल ने भूतपूर्व सैनिक मान सिंह पाल को भारत के संविधान की प्रतियां भेंट की और साथ ही विजेताओं को हौसला आफजाई में उनको अपने लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की हिम्मत भी दी और सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
विजय कुमार 

आंतकवाद फैलाने के प्रयासों मे लगा पाकिस्तान

आतंकवाद फैलाने के प्रयासों में लगा पाक
अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। यूएई में आयोजित किए जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप के महत्वपूर्ण मुकाबले के दिन योग गुरु बाबा रामदेव ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि टी-20 का यह मुकाबला राष्ट्र धर्म के विरुद्ध होने जा रहा है। पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाने के हर संभव प्रयासों में लगा हुआ है। इसलिए आतंक और खेल एक साथ नहीं खेला जा सकता है। रविवार को होने जा रहा मुकाबला देश हित में नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी-20 वर्ल्ड कप की महत्वपूर्ण भिड़ंत होने जा रही है, जिसके ऊपर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की नजरें लगी हुई है। भले ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस मुकाबले को आम मैच की तरह बता रहे हो, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाने वाला हर मुकाबला खास होता है। महा मुकाबले का इस कदर लोगों पर खुमार चढ़ा हुआ है कि दोनों देशों के नागरिक दो-तीन दिन पहले से ही अपनी अपनी टीमों को जिताने की दुआ और प्रार्थना करने में लग गए हैं। इस बीच योग गुरु बाबा रामदेव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि यह मैच राष्ट्र धर्म के विरुद्ध होने जा रहा है। नागपुर एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए बाबा रामदेव ने कहा है कि पाकिस्तान भारत के भीतर आतंक फैलाने की कोशिशों में लगा हुआ है। इसलिए आतंक और खेल एक साथ नहीं हो सकते। उन्होंने कहा है कि रविवार को होने जा रहा मुकाबला देश हित में नहीं है, बल्कि यह राष्ट्र धर्म के विरुद्ध है।

मोदी ने जनता को कष्ट देने का रिकॉर्ड बनाया 

अकांशु उपाध्याय 

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला बोला और आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने जनता को ‘कष्ट’ देने के रिकॉर्ड बनाए हैं। कांग्रेस नेता प्रियंका ने ट्विटर पर एक मीडिया रिपोर्ट साझा की जिसमें कहा गया है कि इस वर्ष पेट्रोल की कीमतों में रिकॉर्ड 23.53 रूपये की वृद्धि हुई है। 

प्रियंका ने हिंदी में ट्वीट किया, ”मोदी जी की सरकार ने जनता को कष्ट देने के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। सबसे ज्यादा बेरोजगारी: मोदी सरकार में, सरकारी संपत्तियां बिक रहीं: मोदी सरकार में, पेट्रोल की कीमतें एक साल में सबसे ज्यादा बढ़ीं: मोदी सरकार में।” कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी वही मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए सरकार पर हमला बोला और ट्वीट किया, ”अच्छे दिन”। शनिवार को लगातार चौथे दिन पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35-35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी के साथ मई, 2020 की शुरुआत से यानी 18 महीने से कम समय में पेट्रोल 36 रुपये लीटर महंगा हो चुका है।

इस दौरान डीजल कीमतों में 26.58 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल 95.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

दो और दल सपा के साथ मिलकर लड़ेगेें चुनाव  
बृजेश केसरवानी   
लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि 'राष्ट्रीय क्रांति पार्टी' और 'जयहिन्द समाज पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपा को अपना समर्थन दे दिया है। समाजावादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि संविधान विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए 'राष्ट्रीय क्रांति पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर देवेंद्र सिंह लोधी जी ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया पूर्ण समर्थन। सपा उनकी पार्टी एवं समाज का हमेशा मान एवं सम्मान रखेगी। अंत में समाजवादी पार्टी ने लिखा हैै कि आप सभी का आभार। इसके अलावा सपा ने ट्वीट किया कि संविधान, किसान और आरक्षण विरोधी भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए 'जयहिन्द समाज पार्टी' के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदलाल निषाद ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी को दिया पूर्ण समर्थन। सपा उनकी पार्टी एवं समाज का हमेशा मान एवं सम्मान रखेगी।

धारा-60, 63, 72 के तहत मुकदमा पंजीकृत

धारा-60, 63, 72 के तहत मुकदमा पंजीकृत 

संदीप मिश्र        

बलिया। स्थानीय पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के विरुद्ध सफलता अर्जित करते हुए 150 पेटी देसी तथा अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप, मोटरसाइकिल एवं मोबाइल यानि लगभग 10 लाख 24 हजार रुपये का सामना बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर धारा 60/63/72 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।

सीओ बैरिया अशोक मिश्र ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रामायण सिंह,एसआई अजय यादव मय हमराह क्षेत्र के तिलापुर,जमधरावां में वांछित पेंडिंग विवेचना,अवैध शराब निष्कर्षण व शांति व्यवस्था के मद्देनजर गश्त पर थे. इसी बीच एसओजी प्रभारी संजय सरोज,विजय राय, राकेश यादव, अनिल पटेल तथा सर्विलांस के विनोद रघुवंशी,रोहित यादव,धर्मेंद्र कुमार वहां पहुंचे तथा आगामी चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के बारे में चर्चा कर रहे थे। तभी मुखबीर ने सूचना दिया कि एक टाटा पिकअप गाड़ी में अंग्रेजी व देशी शराब लादकर कस्बा रेवती से दतहां टीएस बन्धे की तरफ जा रही है। उक्त शराब बिहार प्रांत के लिए जाएगी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम बंधे के पास जैसे ही पहुंची तभी एक टाटा पिकअप आती हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने पिकअप के नजदीक आने पर एक बारगी दबिश देकर पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस टीम ने पिकअप के आगे-आगे रेकी करने वाली मोटरसाइकिल सुपर स्प्लेंडर को भी मौके से पकड़ लिया। मौके से बाइक पर सवार गौरव एवं मुकेश यादव तथा पीकप चालक के बगल में बैठा बड़क गोंड़ अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस टीम द्वारा पूछताछ में पिकअप चालक ने अपना नाम अखिलेश यादव उर्फ पिंटू पुत्र शिव कुमार यादव निवासी भोपालपुर थाना रेवती बताया। पुलिस ने पिकअप पर लदी 100 पेटी देशी बंटी बबली शराब जिसमें 180एमएल के 48 सौ सीसी तथा 50 पेटी 8 पीएम फ्रूटी 180 एमएल की 24 सौ सीसी के साथ ही पीकप, बाइक को बरामद कर लिया। पुलिस ने पिकअप चालक को सुसंगत धाराओं के तहत चालान न्यायालय कर दिया।

जेवरातों के अलावा 3 भैंस लूटकर ले गए बदमाश

गोपीचंद      

बागपत। दीवार फांदकर घर में घुसे नकाबपोश बदमाश घर के मुखिया को बंधक बनाने के बाद डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए सोने चांदी के जेवरातों के अलावा तीन दुधारू भैंस लूट कर ले गए। घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाश आराम के साथ मौके से फरार हो गए। बाद में एक भैंस पानी से लबालब खेत के भीतर मिल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

जनपद बागपत के आजमपुर मूलसम गांव के रहने वाले धर्मपाल का घेर गांव से बाहर स्थित खेत से सटा हुआ है। शनिवार की रात धर्मपाल अपने घेर के भीतर अकेला ही सोया हुआ था। तकरीबन अर्धरात्रि के समय आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश दीवार फांदकर उसके घेर के भीतर कूद गए। आहट होने पर धर्मपाल की आंख खुल गई। जैसे ही उसने चारपाई से उठकर बदमाशों को ललकारने का प्रयास किया तो उसी समय नकाबपोश बदमाशों ने पिस्टल के निशाने पर लेते हुए धर्मपाल को बंधक बना लिया और उसके हाथ पैर बांधकर कमरे के भीतर डाल दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने घर के भीतर रखें संदूक, अलमारी व अन्य स्थान पूरे इत्मीनान के साथ खंगाले और संदूक के भीतर रखी मिली 2 तोला सोने की चेन, एक अंगूठी तथा तकरीबन 15000 रूपये की नकदी निकाल ली। इसके बाद बदमाशों ने भैंस लूटने के लिये घेर की खेत से सटी दीवार को उखाड़ दिया और घर के भीतर बंधी तीन दुधारू भैंसों को लेकर खेतों के रास्ते फरार हो गए। खेत से सटी दीवार बदमाशों ने इसलिए उखाड़ी ताकि किसी को वारदात का पता नहीं चल सके। बदमाश तड़के तक ग्रामीण के घेर में रहे बदमाशों के जाने के बाद धर्मपाल ने शोर मचाया तो भाग दौड़कर मौके पर पहुंचे आस पड़ोस के लोगों ने उसे बंधन मुक्त किया। पीड़ित ने जब पुलिस को घटना की जानकारी दी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने काफी देर तक बदमाशों की तलाश में गांव के रास्तों की खाक खंगाली, लेकिन बदमाशों का सुराग हाथ नहीं लग सका। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों को एक भैंस पानी से भरे खेत के भीतर मिल गई। एसओ विजा राम ने बताया है कि धर्मपाल ने दो बदमाशों की पहचान बताई है। उसी के आधार पर दो संदिग्ध आरोपियों को पकड़ कर उनसे पूछताछ की जा रही है। 


फर्जी केस में पत्रकार को फंसाकर जेल भेजा   
केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पीड़ित पत्रकारों को फर्जी केस में फंसा कर जेल भेजना, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाई आवाज
नजीबाबाद थाना अध्यक्ष द्वारा बिना जांच किए जानबूझकर निर्दोष पत्रकारो को भेजा गया था जेल।
बिजनोंर क्षेत्र नजीबाबाद जिले सहित प्रदेश के पत्रकारो में आक्रोश,विभिन्न संगठन करेगे पुलिस के विरुद्ध आंदोलन।  
बिजनौर। नजीबाबाद पुलिस ने बिना जांच किये ही दो पत्रकार को संगीन धाराओं में भेजा जेल। लेकिन पुलिस की इस बेतुकी कार्य सैली से जनपद सहित पूरे प्रदेश के पत्रकारों में आज आक्रोश देखने को मिल रहा है। पत्रकारो के जेल जाने के बाद सम्पूर्ण जिले व प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय स्तर के मीडिया  संगठन आगे की रणनीति तय करेंगे। 
केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो के आधार पर केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने बताया कि नजीबाबाद में दबंग लोगो द्वारा सट्टे का खेल पुलिस की मिलीभगत से काफी समय से चल रहा था कई बार पत्रकारो ने पुलिस को इस मामले से अवगत भी कराया था परन्तु पुलिस के द्वारा कभी भी कोई एक्शन नही लिया गया था जिसके बाद 18 /10/2021,समय रात्रि 9 बजे के लगभग पत्रकार शाही अराफात सैफी अपने साथी के साथ सट्टा माफयाओ के गढ़ में ही पहुँच गए सट्टे माफिया रेलवे कॉलोनी के एक मकान में सट्टा खेल रहे थे। जब पत्रकार कैमरे द्वारा कवरेज करने लगे तो सट्टा माफयाओ ने पत्रकारों के साथ मारपीट कर उन्हें अंदर ही बंद कर लिया। मौका पाकर जैसे तैसे किसी तरह मीडिया बंधुओ ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। लेकिन रसूखदार सट्टा माफियाओ ने जिनकी पुलिस के साथ पहले से ही मिलीभगत थी ऐसा झूठा खेल रचा की पुलिस वालों ने पत्रकारो के विरुद्ध एक फर्जी केस बनाकर उल्टा मुकदमा दर्ज करके उन्हें जेल भिजवा दिया। केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन को सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि स्थानीय पुलिस की मिलीभगत पर ही यह जुए सट्टे का खेल खेला जाता था। पत्रकारो के जेल जाने के बाद पत्रकारो पत्रकारों में रोष फैल गया उसके बाद पत्रकारों द्वारा बनाई गई सट्टे की वीडियो सोशल मीडिया पर डाली गई। जो तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ साफ दिखाई दे रहा जिसमे वहां पर बैठे व्यक्तियों के हाथ मे तास के पत्ते और पैसे साफ-साफ दिखाई दे रहे है
हाथ मे पैसों का होना और दूसरे के हाथ मे तास के पत्तो की गड्डी इस बात का बहुत बड़ा सबूत है की यहां पर बहुत बड़ी संख्या में जुआ और सट्टा खेला जाता है ।उक्त वीडियो को देखकर शासन प्रशासन अंदाजा लगा सकता है की वहां कौन सा खेल खेला जा रहा था। 
जबकि नजीबाबाद  थाना प्रभारी कह रहे है वहा पर विदाई पार्टी चल रही थी। अगर वहां विदाई पार्टी चल रही थी तो वीडियो में तास और पैसे कहा से आये ? सबसे बड़ा सवाल है  विदाई पार्टी में खाना खाया जाता है या जुआ खेला जाता है। लेकिन वीडियो में सच्चाई साफ दिखाई दे रही है  इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है की पुलिस की मिलीभगत यह सब काफी लंबे समय से चालू था सट्टा। जिसको छिपाने के लिए निर्दोष पत्रकारो को झूठा केस बनाकर जेल भेजा गया था ताकि दूसरा कोई भी पत्रकार डर की वजह से आगे से न्यूज़ न बना सके। उच्चस्तरीय शासन प्रशासन के द्वारा इस घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है लेकिन नजीबाबाद पुलिस ने निर्दोष पत्रकारों को झूठे केस में फंसा कर जेल भेज कर लोकतंत्र की हत्या की है। पत्रकारो से उनका मौलिक अधिकार छीना है। अगर ऐसे ही चलता रहा तो जनपद में केवल माफयाओ का राज हो जायेगा। 
इसलिए केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने पुलिस के उच्च स्तर के अधिकारियों से मांग की है इस मामले की सही जांच करा कर दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की जाए केन्द्रीय पत्रकार हेल्प एसोसिएशन के माध्यम से राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनीस अंसारी ने कहा कि
अगर पीड़ितों को न्याय नही मिला तो जिले भर के सम्पूर्ण पत्रकार अब धरना प्रदर्शन करेगे
जिसकी जिम्मेदार पुलिस होगी।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...