सोमवार, 11 अक्तूबर 2021

जम्मू: जेसीओ सहित सेना के पांच जवान शहीद हुएं

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद निरोधी अभियान में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक ‘जूनियर कमीशंड अधिकारी’ (जेसीओ) सहित सेना के पांच जवान शहीद हो गए। इस इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। उसके बाद यह एनकाउंटर शुरू हुआ था। एनकाउंटर अभी भी जारी है।
वहीं, रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया। रक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरनकोट में डीकेजी के पास एक गांव में तड़के एक अभियान शुरू किया गया।
आखिरी रिपोर्ट मिलने तक मुठभेड़ जारी थी। छिपे हुए आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलीबारी करने से एक जेसीओ और चार अन्य जवान घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
अधिकारियों ने बताया कि भारी हथियारों के साथ आतंकवादियों के नियंत्रण रेखा पार कर चरमेर के जंगल में छुपे होने की खबर मिली थी। मौके पर अतिरिक्त बल को भेजा गया है, ताकि आतंकवादियों के निकलने के सभी रास्ते बंद किए जा सकें।

नेता सुरजीत के साथ भाजपा में शामिल हुएं देवेंद्र

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। नेशनल कॉन्फ्रेंस से इस्तीफा देने के एक दिन बाद पार्टी की जम्मू इकाई के पूर्व प्रमुख देवेंद्र राणा पार्टी नेता सुरजीत सिंह सलाथिया के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए। राणा और सलाथिया ने केंद्रीय मंत्रियों धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी तथा जितेंद्र सिंह की उपस्थिति में यहां भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ली।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के छोटे भाई और पूर्व विधायक राणा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के राजनीतिक सलाहकार रह चुके हैं। जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा के प्रभारी महासचिव तरुण चुग और पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने दोनों नेताओं का पार्टी में स्वागत किया।
राणा अनेक राजनीतिक, सामाजिक और कारोबारी संगठनों की संयुक्त घोषणा के रूप में ‘जम्मू घोषणापत्र’ जारी किये जाने की वकालत करते रहे हैं, जिसमें मुख्य रूप से जम्मू क्षेत्र के लिए राज्य का दर्जा बहाल करने और पूरे जम्मू कश्मीर के लिए यह दर्जा बहाल नहीं करने की मांग शामिल है। केंद्र सरकार ने 2019 में जम्मू कश्मीर के पूर्ण राज्य के दर्जे को समाप्त कर दिया था और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित कर दिया था।

मुंबई: 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे आनंद

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना, फिल्मकार आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे। आयुष्मान खुराना, आनंद एल राय की फिल्म 'एक्शन हीरो' में काम करते नजर आयेंगे। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। आयुष्मान खुराना ने अपनी इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "दिक्कत बस एक ही है, मुझे लड़ने की एक्टिंग आती है, लड़ना नहीं। एक बार फिर से आनंद एल राय और भूषण कुमार के साथ काम करने को लेकर सुपर एक्साइटेड हूं। यह फिल्म खास है। एक्शन हीरो।"
यह पहली बार होगा, जब आयुष्मान किसी फिल्म में एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और इसका निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर करेंगे। फिल्म का लेखन नीरज यादव और अनिरुद्ध ने किया है। फिल्म की शूटिंग भारत के अलावा इंग्लैंड में भी की जाएगी और इसे वर्ष 2022 में रिलीज किया जाएगा।

अलिया द्वारा निभाए किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री अपनी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार है। रीमेक में आलिया भट्ठ को देखना चाहती है।
सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से भाग्यश्री ने सलमान खान के अपोजिट अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। भाग्यश्री ने बताया है कि यदि इस फिल्म का रीमेक बनता है, तो अलिया भट्ट उनके द्वारा निभाए गए किरदार के लिए परफेक्ट चॉइस हैं।
भाग्यश्री ने बताया कि "मुझे लगता है कि आलिया भट्ट एक शानदार एक्ट्रेस हैं, उनमें वह मासूमियत है और मस्ती है। उनके अंदर वो बेबी चार्म अभी भी है, उन्होंने बहुत सारी फिल्में की हैं लेकिन वह अभी भी उसे महसूस कर रही है। मेरे किरदार के लिए आलिया भट्ट एकदम परफेक्ट हैं और मुझे लगता है कि सलमान खान के किरदार को केवल रणवीर सिंह ही निभा सकते हैं। इस रीमेक के लिए दोनों की जोड़ी एकदम आइडल है।"
 

फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया

कविता गर्ग           
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की आने वाली फिल्म ‘चुप’ का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है।
बॉलीवुड निर्देशक आर.बाल्की, सनी देओल, पूजा भट्ट, दुल्कर सलमान और श्रेया धन्वंतरि को लेकर फिल्म ‘चुप’ बनाने जा रहे हैं।
इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है। इस मोशन पोस्टर से पता चलता है कि यह फिल्म सुप्रसिद्ध फिल्मकार गुरु दत्त से जुड़ी हुई है। मोशन पोस्टर में उनकी तस्वीर और उनकी मशहूर फिल्म 'प्यासा' का गाना 'ये दुनिया।

तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

राणा ओबराय             
चंडीगढ़। हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट के भाजपा उम्मीदवार वह उसके समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार के दौरान धक्का-मुक्की किए जाने के आरोप में तकरीबन 20 किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 5 किसान नामजद कराए गए हैं।
हरियाणा की ऐलनाबाद विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार बनाए गए गोविंद कांडा रविवार को ऐलनाबाद मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन अमीरचंद मेहता और अंजनी लड्ढा के साथ मुख्य बाजार में चुनाव प्रचार के दौरान गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेकने के लिए गए थे। आरोप है कि नरेंद्र राणा, सोनू बराड़, गुरमीत और निर्मल सिंह आदि समेत तकरीबन 15-20 किसानों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली गलौज करते हुए उन्हे थप्पड़ मारे और उनका रास्ता रोक लिया। ऐलनाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवीर सिंह चहल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि इससे उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है।

अमेरिका में भूंकप के तेज झटके महसूस किये गए

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के सबसे बड़े द्वीप हवाई के दक्षिण में सोमवार तड़के भूंकप के तेज झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 तीव्रता मापी गयी। भारतीय समयानुसार तड़के करीब साढ़े तीन बजे आये इस भूकंप का केंद्र हवाई द्वीप के सबसे दक्षिणी सिरे पर स्थित नालेहु से लगभग 17 मील (लगभग 27 किमी) दक्षिण-दक्षिण पूर्व में सतह से 35 किलोमीटर नीचे था।
नालेहु हवाई श्रृंखला में सबसे बड़ा और सबसे ज्वालामुखी सक्रिय क्षेत्र है। एजेंसी ने बताया कि भूकंप के बाद भी अलग-अलग तीव्रता के कई झटके महसूस किये गये। हवाई आपात प्रबंधन एजेंसी ने भूकंप के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, “प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र की ओर से जारी सभी उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार हवाई द्वीप में सुनामी का कोई खतरा नहीं है।”
एजेंसी ने बताया कि स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है और भूकंप के कारण हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। स्थानीय समाचार आउटलेट ने बताया कि हवाई द्वीप और काउई तथा ओआहू तक भूकंप के झटके महसूस किये गये। अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।

मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में बस सेवाएं प्रभावित रहीं

हरिओम उपाध्याय            
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में चार किसानों की हत्या के विरोध में महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार के तीन सहयोगी दलों द्वारा महाराष्ट्र में आहूत बंद के मद्देनजर मुंबई और पड़ोसी क्षेत्रों में सोमवार को बस सेवाएं प्रभावित रहीं और अधिकतर दुकानें एवं वाणिज्यिक संस्थान बंद रहे।
बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) की बसों और कई पारंपरिक ‘काली-पीली कैब’ के सड़कों से नदारद रहने के कारण लोकल ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों की उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ देखी गई। लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समयानुसार चल रही हैं।
सत्तारूढ़ गठबंधन के तीन सहयोगियों शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस ने लोगों से अपील की है कि वे किसानों के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए बंद का पूरा समर्थन करें। यह बंद रविवार आधी रात से शुरू हुआ। मुंबई में आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानों के अलावा अन्य दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान सुबह बंद रहे।
इस बीच, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा, ”हमारी सेवाएं निर्धारित समयानुसार संचालित हो रही हैं।” ‘मुंबई टैक्सीमेंस यूनियन’ के महासचिव ए एल क्वाड्रोस ने कहा, ”काली-पीली टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन उनकी संख्या बहुत कम है। शहर के हवाई अड्डे के बाहर टैक्सी संचालन प्रभावित नहीं हुई है।” शहर में मेट्रो रेल सेवाएं भी सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई से अन्य स्थानों के लिए उसकी बसें निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं और कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। शहर में बंद के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इससे अलावा अतिरिक्त यातायात पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।
सत्ताधारी गठबंधन सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर और बैनर लेकर ठाणे शहर, नवी मुंबई, कल्याण और वसई कस्बों में मोर्चे निकाले और लखीमपुर खीरी में हुई किसानों की हत्या के विरोध में नारेबाजी की। स्थानीय नेताओं को कारोबारियों से अपनी दुकानें बंद रखने का अनुरोध करते देखा गया।
‘ठाणे स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन’ ने एक विज्ञप्ति जारी कर किसानों की हत्या किए जाने की निंदा की, लेकिन साथ ही कहा कि उद्योग एवं छोटे व्यापारी बंद के पक्ष में नहीं हैं, क्योंकि वे कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण पहले ही काफी नुकसान झेल चुके हैं।

खिलाड़ी एंडी ने टेनिस टूर्नामेंट के दौर में प्रवेश किया

वाशिंगटन डीसी। विश्व के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी एंडी मर्रे ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज करके बीएनपी पारिबास ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। तीन बार के ग्रैंडस्लैम विजेता मर्रे ने 18 वर्षीय कार्लोस अलकारेज को 5-7, 6-3, 6-2 से हराया। स्काटलैंड के इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। महिलाओं के वर्ग में इगा स्वियातेक ने 25वीं वरीय वेरोनिका कुदेरमेतोवा को आसानी से 6-1, 6-0 से पराजित करके तीसरे दौर में जगह बनायी।
स्वियातेक ने इस एटीपी-डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट के दो मैचों में अब तक केवल पांच गेम गंवाये हैं। अलियाक्सांद्रा सासनोविच ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए 11वीं वरीय और 2015 की चैंपियन सिमोना हालेप को सीधे सेटों में 7-5, 6-4 से पराजित किया। चौथी वरीयता प्राप्त इलिना स्वितोलिना भी 32वीं वरीय सोराना क्रिस्टीया को 4-6, 6-4 7-6 (3) से हराकर आगे बढ़ने में सफल रही। पुरुष वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त मैटियो बेरेटिनी ने अलेक्सांद्रो टैबिल्बो को 7-5, 7-5 से हराया।
उनका अगला मुकाबला टेलर फ्रिट्ज से होगा जिन्होंने ब्रैंडन नकाशिमा को 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। अन्य मैचों में अल्बर्ट रामोस विनोलस ने सातवें वरीय फेलिक्स आगुर अलियासामी को 6-4, 6-2, पिछले सप्ताह सोफिया में खिताब जीतने वाले दसवें वरीय यानिक सिनर ने जॉन मिलमैन को 6-2, 6-2 से, 14वें वरीय गेल मोनफिल्स ने जियानलुका मागर को 6-4, 6-2 से और केविन एंडरसन ने 17वें वरीय लॉरेंजो सोनेगो को 7-6 (7), 7-6 (3) से हराया।

विदेशी सरकार ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

ढाका। संयुक्त राष्ट्र और बांग्लादेश सरकार ने बंगाल की खाड़ी में एक द्वीप पर रोहिंग्या शरणार्थियों के संरक्षण तथा अन्य प्रबंधन के लिए मिलकर काम करने के वास्ते एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। हजारों शरणार्थियों को म्यांमा से लगी सीमा के पास स्थित शिविरों से हटाकर इस द्वीप पर लाया गया है। संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी बांग्लादेश के 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थियों में से 19,000 से अधिक को सरकार ने भसन चार द्वीप पहुंचा दिया है। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का मुख्य कारण इस आबादी की मदद करना है। सरकार ने पहले कहा था कि उसकी कॉक्स बाजार जिले के शिविरों से 1,00,000 शरणार्थियों को चरणबद्ध तरीके से द्वीप पहुंचाने की योजना है। नया समझौता एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि संयुक्त राष्ट्र तथा अन्य मानवीय सहायता समूहों ने इस पुनर्वास की आलोचना करते हुए कहा था कि देश के नोआखली जिले में 30 वर्ष पुराना द्वीप निवास के लिए उपयुक्त नहीं है।
लेकिन बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार ने कहा था कि द्वीप को विकसित करने के लिए 11.2 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि खर्च की गई है और यह अब एक संवेदनशील क्षेत्र नहीं रहा, जो बार-बार मानसून की बारिश के कारण डूब जाता था।
 में अब समुद्र के आस-पास दीवारें, अस्पताल, स्कूल और मस्जिदें हैं। अधिकारियों ने शनिवार को हुए समझौते के बाद कहा कि अन्य 81,000 शरणार्थियों को अगले तीन महीने में द्वीप पर पहुंचाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र के जोरदार विरोध के बावजूद अंतरराष्ट्रीय निकाय की एक टीम ने मार्च में द्वीप का दौरा किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने अपना विचार बदलना शुरू किया था। शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त ने एक बयान में कहा कि नया समझौता रोहिंग्या आबादी के म्यांमा में सुरक्षित और स्थायी रूप से वापस लौटने तक उसके प्रति बांग्लादेश की उदारता एवं समर्थन की एक और अभिव्यक्ति है।

क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया

ब्रासीलिया। लियोनेल मेस्सी के शुरू में किये गये गोल से बढ़त बनाने वाले अर्जेंटीना ने दक्षिण अमेरिकी विश्व कप फुटबॉल क्वालीफाईंग मुकाबले में उरूग्वे को 3-0 से हराया। जबकि ब्राजील ने कोलंबिया से गोलरहित ड्रा खेला। जिससे उसका लगातार नौ जीत का अभियान भी थम गया।
ब्राजील क्वालीफिकेशन प्रतियोगिता में नौ जीत और एक ड्रा से 28 अंक लेकर शीर्ष पर है। वह अब भी दूसरे नंबर पर काबिज अर्जेंटीना से छह अंक आगे है। ब्राजील और अर्जेंटीना का मैच केवल सात मिनट के खेल के बाद कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण स्थगित कर दिया गया था। फीफा को अभी इस मैच के बारे में फैसला करना है। इक्वेडोर 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
उरूग्वे के भी इतने ही अंक हैं लेकिन कम जीत के कारण वह चौथे स्थान पर है। कोलंबिया 15 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। इन तीनों टीमों ने 11 मैच खेल लिये हैं। शीर्ष पर रहने वाली चार टीमें अगले साल कतर में होने वाले विश्व कप में सीधा प्रवेश करेंगी। पांचवें स्थान की टीम अंतरमहाद्वीपीय प्लेऑफ के जरिये क्वालीफाई कर सकती है।
उरूग्वे के खिलाफ मैच में मेस्सी ने रक्षापंक्ति की गलती का फायदा उठाकर 38वें मिनट में अर्जेंटीना की तरफ से पहला गोल किया। अर्जेंटीना का 44वें मिनट में भी भाग्य ने साथ दिया। दोनों टीमों की पासिंग में कई गलतियों के बाद लॉटैरो मार्टिनेज को बॉक्स के पास में गेंद मिली।
लॉटैरो इस पर सही तरह से शॉट नहीं जमा पाये लेकिन गेंद रोड्रिगो डि पॉल के पास चली गयी जिन्होंने उस पर गोल दाग दिया। उरूग्वे ने दूसरे हाफ में स्थानापन्न एडिसन कवानी और डार्विन नुनेज को अग्रिम पंक्ति में रखा लेकिन वह अर्जेंटीना था जिसने गोल किया।
खेल के 62वें मिनट में मेस्सी ने दायें छोर पर डि पॉल को गेंद थमायी जिन्होंने उसे पेनल्टी बॉक्स में पहुंचाया जिस पर लॉटैरो ने गोल करने में गलती नहीं की। अर्जेंटीना का अगला मैच पेरू से जबकि उरूग्वे का ब्राजील से होगा। अन्य मैचों में चिली ने पराग्वे को 2-0 से, वेनेजुएला ने इक्वाडोर को 2-1 से और बोलिविया ने पेरू को 1-0 से पराजित किया।

संगठनों के साथ गठबंधन करेगी गोवा फॉरवर्ड पार्टी

पणजी। गोवा फॉरवर्ड पार्टी (जीएफपी) के प्रमुख विजय सरदेसाई ने कहा है कि उनकी पार्टी अगले साल होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए इस दिवाली तक अन्य राजनीतिक संगठनों के साथ गठबंधन करेगी। सरदेसाई ने दक्षिण गोवा जिले के अपने निर्वाचन क्षेत्र फतोरदा में जारी नवरात्रि उत्सव के अवसर पर रविवार शाम एक सभा को संबोधित करते हुए राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह अन्य विपक्षी दलों के साथ चुनाव पूर्व गठबंधन की अपील पर ध्यान देने की अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य से बच रही है।
उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से उनकी पार्टी भाजपा को चुनौती देने और हराने के लिए एकीकृत ‘टीम गोवा’ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि हम दूसरों की अक्षमता और निर्णय न लेने के कारण हमेशा के लिए हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठ सकते और समय बर्बाद नहीं कर सकते।
जीएफपी प्रमुख ने कार्यक्रम के बाद ट्वीट किया कि हम अपने भीतर की ‘दुर्गा’ को जगाएंगे और सुनिश्चित करेंगे कि गोवा इस दिवाली एक नया सवेरा देखे। 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में जीएफपी के तीन विधायक हैं। उसने 2017 में राज्य में सरकार बनाने के लिए भाजपा नेता मनोहर पर्रिकर का समर्थन किया था, लेकिन 2019 में पर्रिकर के निधन के बाद जीएफपी मंत्रियों को वर्तमान मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था।

देश में संक्रमितों की संख्या-3,39,71,607 हुईं

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 18,132 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,71,607 हो गई। पिछले 215 दिन में एक दिन में सामने आए संक्रमण के ये सबसे कम मामले हैं। वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98 प्रतिशत हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 193 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,782 हो गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,27,347 रह गई है, जो 209 दिन में सबसे कम है।
देश में लगातार 17 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 106 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ा 'सेंसेक्स'

कविता गर्ग                
मुंबई। वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी के साथ, सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया। 100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 100.22 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,159.28 पर पहुंच गया।
इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17,947.25 पर पहुंच गया। सेंसेक्स में मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गयी। इसके बाद एनटीपीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो का स्थान रहा। दूसरी ओर, टीसीएस को छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ।
कंपनी की दूसरी तिमाही का राजस्व उम्मीद से कम रहने के बाद ऐसा हुआ। टीसीएस की तरह ही सेंसेक्स में सभी आईटी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे। पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 381.23 अंक या 0.64 प्रतिशत उछलकर 60,059.06 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 104.85 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 17,895.20 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ था।
विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 64.01 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की। एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार छुट्टी की वजह से बंद था। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-422 (साल-02)
2. मंगलवार, अक्टूबर 12, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-षष्ठी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

रविवार, 10 अक्तूबर 2021

अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाक का दौरा पूरा किया

इस्लामाबाद/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शरमन ने दो दिवसीय भारत दौरे के बाद पाकिस्तान का दौरा पूरा कर लिया है। पाकिस्तान में वेंडी शरमन का एक बयान काफी चर्चाओं में है। वेंडी शरमन ने पाकिस्तान को शर्मसार करने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान को लेकर पाकिस्तान में काफी नाराजगी है। वेंडी शरमन ने भारत दौरे के दूसरे दिन मुंबई में कहा था कि 'हम अमेरिका और पाकिस्तान के बीच किसी तरह का व्यापक संबंध नहीं देखते हैं। भारत और पाकिस्तान को जोड़कर देखने के पुराने दिनों में लौटने का हमारा कोई इरादा नहीं है। हम उस तरफ नहीं जा रहे हैं।'

पाकिस्तान के अंतरराष्ट्रीय मामलों के विशेषज्ञों ने चर्चाओं में कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को भारत में जाकर बेइज्जत किया। अमेरिका अफगानिस्तान से अपने सैनिकों की शर्मनाक वापसी के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार मानता है। यह कारण है कि पाकिस्तान को आने वाले दिनों में और बुरे दिन देखने को मिल सकते हैं। उस पर कई प्रकार के आर्थिक प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। पाकिस्तान आने से पहले ही वेंडी शरमन की संबंधों को सीमित करने वाली बात को पाकिस्तान में गैर राजनयिक बताया गया और इसे लेकर काफी नाराजगी है।

दलों और सामाजिक संगठनों ने जन समर्थन किया

सत्येंद्र पंवार      
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा की रैली में जनसैलाब मानो 10 से 15 लाख की संख्या में उमड़ पड़ा।
कार्यक्रम का संचालन बहुजन मुक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने किया और अध्यक्षता माननीय वामन मेश्राम साहब ने की। प्रवेंद्र प्रताप सिंह ने सभी राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों का तहे दिल से शुक्र अदा किया कि वह बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया से सो प्रतिशत सहयोग करेंगे।  इसी कड़ी के दौरान उत्तर प्रदेश अध्यक्ष कार्यकारी एडवोकेट दानिश अली ने कहा कि मुस्लिम समाज को आज तक कहीं से हिस्सेदारी नहीं मिली और चारों ओर लालच देकर वोट बटोरने का काम किया। सभी राजनीतिक पार्टियों ने आज तक मुस्लिमों को हनन कर रहे अब ऐसा कतई हरगिज़ नहीं होने दिया जाएगा। बहुजन मुक्ति पार्टी के समर्थन में बहुजन नायक माननीय काशीराम साहब के 15 वे स्मृति दिवस के अवसर पर माता रमाबाई अंबेडकर मैदान में बहुजन क्रांति मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के कार्यक्रम में राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने भरपूर जन समर्थन किया।महागठबंधन बनाकर उत्तर प्रदेश की व्यवस्था में परिवर्तन लाने का निर्णय लिया गया। उत्तर प्रदेश में जो न्याय व्यवस्था शासन प्रशासन की कू व्यवस्था को कोसते हुए सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के लोगों ने एकमत होकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश में बहुतजनों की सरकार आने से कोई नहीं रोक पाएगा। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों एवं 403 विधानसभा से लोगों का जमावड़ा देखने को मिला। और केरल के सांसद ने तो यहां तक कह दिया की बहूजनों के लिए आज वामन मेश्राम बहुजन नायक जैसा इंडिया में कोई नहीं है जिसमें मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध लिंगायत अन्य बहुजन मूल निवासियों की पीड़ा समझ कर पूरे भारत में जन जागृति का काम कर रहे हैं। 
राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के चौधरी विकास पटेल ने मनु वादियों द्वारा उत्तर प्रदेश ही नहीं तमाम भारत में पिछड़ों अति पिछड़ों अनुसूचित अनुसूचित जनजातियों अल्पसंख्यकों के हक अधिकार को दफन करने वालों के खिलाफ बीड़ा उठाते हुए कहा कि अब सहन नहीं किया जाएगा। पिछड़ों के हक अधिकार के लिए राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ भारत मुक्ति मोर्चा बहुजन क्रांति मोर्चा की बात उठाने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी को पूर्णतया समर्थन दे रहे हैं। क्योंकि इसके अलावा कोई अन्य राजनीतिक दल बहुजनों की बात नहीं उठा रहे हैं। राष्ट्रीय किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राम सुरेश वर्मा ने कहा कि किसानों की समस्या हो या गरीबों की या मजदूरों की बहुजन मुक्ति पार्टी एक सो रुपए के स्टांप पेपर पर लिखने वाली एकमात्र पार्टी है। जिसमें किसानों मजदूरों का पूर्णतया से हित दिखाई दे रहा है। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा और उनके सामाजिक संगठन तमाम बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करते रहेंगे आने वाले वक्त में सभी उत्तर प्रदेश के बहुजनों से अपील की कि आने वाले वक्त में बहुजन मुक्ति पार्टी को तन मन धन से सहयोग करें। राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अब्दुल हमीद आज हरी ने कहा कि मुस्लिम समाज के साथ कहीं मॉब लिंचिंग हो या धर्मांतरण या अन्य आतंकवादी हमले करते ब्राह्मण हैं। ऑर्थो पर जाते मुस्लिमों पर हैं और मुस्लिम समाज अत्याचार खेलता आ रहा है जबकि मुस्लिमों ने भारत देश को आजाद कराने में अपनी जान कुर्बान कर दी और अंग्रेजों की गुलामी करने वाले लोग आज मुस्लिमों से देश राष्ट्रप्रेम का सबूत मांगते हैं मूलनिवासी मुस्लिम समाज को बहुजन मुक्ति पार्टी का पूर्ण समर्थन है। राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार पासी ने कहा किशआने वाले वक्त में केवल मूलनिवासी की बात होगी और जो विदेशी देश में हाहाकार मचा रहे हैं उनकी खैर नहीं। उत्तर प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर रामधारी दिनकर बहुजन मुक्ति पार्टी ने कहा कि हमारी सरकार बहुजनों की 85% मूलनिवासी लोगों की सरकार बनेगी और सबको समानुपात में हक अधिकार दिए जाएंगे। सिख समाज हो या मुस्लिम समाज ईसाई समाज हो या बौद्ध समाज या लिंगायत आदिवासी सभी ने अपने अपने स्तर से जन समर्थन करते हुए 2022 में मनुवादियों की बात करने वाले पार्टियों को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। और बहुत जनों को उनके हक अधिकार दिलाने के लिए महागठबंधन बनाए जाने की बात करते हुए माननीय वामन मेश्राम साहब ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि भारत में अब तक करीब 100 संगठन बहुजन क्रांति मोर्चा भारत मुक्ति मोर्चा के तत्वावधान में काम कर रहे हैं और अब हमें एक्टिव होने की जरूरत है और अब हम एक्टिव होकर उत्तर प्रदेश की कुव्यवस्था को कुशासन कुप्रशासन को उखाड़ने का काम करेंगे बहुतजनों को उनके हक अधिकार दिला कर ही दम लिया जाएगा। केरल से आए सांसद मुस्लिम लीग ने कहा कि हमें और किसी पर भरोसा नहीं भारत में जो सभी समाजों के लिए शासन प्रशासन बहुत गलत नीति अपना रहा है उसको केवल वामन मेश्राम साहब के निर्देशन में ही सुधारा जा सकता है।
उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी आर डी गादरे ने आए लोगों में अंदर तक जानकारी करते हुए पाया कि लोग हिंदू मुस्लिम के झगड़े नहीं चाहते लोगों ने अपना पैसा तन-मन-धन लगाकर इस रैली में दिखा दिया कि वह अब किसी के बहकावे में पैसा लेकर के भी आने वाले नहीं जन जागरण हो चुका है। एससी एसटी ओबीसी माइनॉरिटी 85% डीएनए के भाई हैं लेकिन कुछ षड्यंत्रकारी देश का माहौल बिगाड़ने पर जो तुले हुए हैं उस को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए जनता तैयार हो चुकी है। 
कार्यक्रम में इंजीनियर डीपी सिंह, सरोज, सत्येंद्र, एडवोकेट मुकेश कुमार डॉ एस पी सिंह डॉक्टर सूरज पाल सिंह राहुल कुमार ओमवीर सिंह डॉक्टर फारुख राम सुरेश वर्मा, कारी मोहम्मद इरफान एडवोकेट मनका रवि कुमार दिवाकर बहुत सारे विद्यार्थी विंग महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण चौधरी ने कहा की महिलाओं को सुरक्षा केवल बहुजन मुक्ति पार्टी में ही मिल सकती है नहीं तो हमारी बहन बेटियों को आज तक सताने का काम किया गया। महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष मूलनिवासी संघ आयु निशा मेश्राम ने कहा की उत्तर प्रदेश मे जो महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ हो रहा है आने वाले कल में उनको अब डरने की जरूरत नहीं बहुजन समाज जाग चुका है और हम लोग भी अब एक्टिव मोड पर आ चुके हैं। के पी सोनकर एडवोकेट राम अवतार छेदीलाल खोटे ने कहा कि युवा वर्ग को जो गलत दिशा में कुछ षड्यंत्रकारी ले जा रहे हैं बहुजन मुक्ति पार्टी उनके हक अधिकार के लिए प्रयासरत है लेकिन षड्यंत्रकारी हमारे युवाओं को बहकाने का लगातार काम कर रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने बहुजन नायक माननीय कांशीराम साहब को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। माननीय काशीराम साहब के द्वारा चलाई गई मिशन को माननीय वामन मेश्राम द्वारा दोबारा समता समानता बंधुता और न्याय पर आधारित समाज और राष्ट्र का निर्माण करना है।

मनोज को कला अकादमी द्वारा सम्मानित किया

बृजेश केसरवानी     
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय दृश्य कला विभाग मास्टर ऑफ फाइन आर्ट के छात्र अजय कुमार गुप्ता और मनोज कुमार को राज्य ललित कला अकादमी  द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें स्थानीय संयोजक) डॉ नगीना राम ,(राज्य ललित कला अकादमी) उत्तर प्रदेश के सचिव डॉ यशवंत सिंह राठौड़ ( अध्यक्ष ) श्री सीता राम कश्यप (उपाध्यक्ष) श्री गिरीश चंद्र, आशुतोष गुप्ता और वरूणा गोस्वामी उपस्थित रहे। प्रयागराज में राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश द्वारा कला रंग कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित पांच दिवसीय रेत मूर्तिकला कार्यशाला "अविरल गंगा निर्मल गंगा" में दिनांक 12 से 16 फरवरी 2021 तक सफलतापूर्वक  प्रतिभाग किया।

आंंखों के संरक्षकों ने राज्यमंत्री को पौधा भेंट किया

भानु प्रताप उपाध्याय       
मुजफ्फरनगर। आंंखों के पर्यावरण संरक्षकों ने केन्द्रीय राज्यमंत्री को पौधा भेंट कर दिया। पर्यावरण के प्रति जागरूक रहने का संदेश उपस्थित व्यक्ति को दिलाया पवित्र अवसर पर पौधा रोपण का संकल्प।
नगर स्थित अपने आवास पहुँचे। भारत सरकार के राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान को आँखें के पर्यावरण संरक्षक समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय एवं एम.पी. उपाध्याय ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुये, पौधा भेंट कर उपस्थित व्यक्ति को पवित्र अवसर पर पौधा रोपण का संकल्प दिलाया।
डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा, कि पौधा रोपण सम्पूर्ण सृष्टि के लिए पवित्र कार्य है और आँखें के पर्यावरण संरक्षक इस पवित्र कार्य को पवित्र मन करते हुए पर्यावरण के प्रति सभी को जागरूक कर रहे है। समाजसेवी आरआर. डी. उपाध्याय ने कहा पेड़-पौधों का रोपण हमारी औपचारिकता नहीं हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। पेड़ पौधों के जीवन की कल्पना भी सम्भव नहीं है।
इस अवसर पर समाजसेवी एम.पी.उपाध्याय, नकुल उपाध्याय, के.पी. सिह, डॉक्टर कन्हैयालाल, लाला सुरजन सिंह, एडवोकेट नवीन कुमार, ठेकेदार प्रधान कुमार, नीटू  उपाध्याय, समाजसेवी आर.आर.डी. उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

अखिलेश के नेतृत्व में जनता को समर्पित सरकार

भानु प्रताप उपाध्याय        
जलालाबाद। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ द्वारा समाजवादी संविधान बचाओ संकल्प यात्रा के लिये स्व,चौ,यशपाल सिंह (पूर्व मन्त्री) के 100 वे जन्मदिवस पर मा,अखिलेश यादव (राष्ट्रीय अध्यक्ष सपा) की तीतरो रैली पर थानाभवन विधानसभा के भावी प्रत्याशी अब्दुल गफ्फार मलक ने हजारो कार्यकर्ताओं के अखिलेश प्रेम को देखते हुए कहा कि भाजपा जैसे भययुक्त माहौल मे भी कार्यकर्ताओं का उत्साह ही सपा की जीत होगी और 2022 मे अखिलेश यादव के नेतृत्व में भयमुक्त सरकार जनता को समर्पित होगी।
सपा कार्यकर्ताओ के काफिले को सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव रविन्द्र प्रधान जोगी ने झंडी दिखाकर तीतरो रैली के लिये रवाना किया। रैली मे ढोल नगाडो के साथ रहे अनुज सैनी,इसरार मलिक,कन्नू मेम्बर,रविन्द्र आर्य,अकरम राणा,शकील मलिक,बिल्ला कोरी,सलीम मलिक,हारूण मलक,सोनू सैनी,आलम अल्वी, मकबूल मलक,अकित गोतम,दीपक सैनी,अजीम मलक,शमशाद मलक,इरशाद तेली,एहसान पहलवान,शादान शाह,'वाजिद जाट,शाहरुख़ मलिक,बाबू तेली,राजकुमार जोगी आदि सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...