शनिवार, 9 अक्तूबर 2021

लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद

आदर्श श्रीवास्तव         
लखीमपुर खीरी। रविवार 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थी। इसके बाद प्रशासन की ओर से 5 अक्टूबर को भी लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बहराइच में इंटरनेट सेवाओं को बंद करा दिया गया था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है।
शनिवार को एक बार फिर से लखीमपुर खीरी के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम होना पड़ रहा है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की ओर से आज क्राइम ब्रांच के सामने पेश होने से पहले लखीमपुर खीरी में प्रशासन की ओर से इंटरनेट सेवाएं बंद करा दी गई है। लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर दिन रविवार को हुई हिंसा के बाद इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया था। इसके बाद 5 अक्टूबर को सीतापुर, लखीमपुर खीरी और बहराइच के लोगों को इंटरनेट सेवाओं से महरूम रहना पड़ा था। अब 8 अक्टूबर की शाम से लखीमपुर खीरी में एक बार फिर से इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। जिसके चलते आमजनमानस के साथ साथ बैंक आदि संस्थानों को इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।

हत्या के मामलों पर 'संज्ञान’ लेने की अपील: एससी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। कश्मीर में हिंदू अल्पसंख्यकों की आए दिन हत्या के मामलों पर शनिवार को उच्चतम न्यायालय से ‘स्वत: संज्ञान’ लेने की अपील की गयी।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन को लिखे एक पत्र में दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने कहा है कि कश्मीर में आए दिन निर्दोष हिंदू- सिख अल्पसंख्यकों को आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है तथा उनकी हत्या की जा रही है। इस वजह से दोनों समुदायों के लोग असुरक्षा एवं डर के साए में जीने को मजबूर हैं और वे सुरक्षा की लचर व्यवस्था को लेकर बेहद गुस्से हैं।
 जिंदल ने अपनी पत्र जनहित याचिका में कश्मीर में एक स्कूल के प्रधानाचार्य, एक शिक्षक और एक फार्मासिस्ट की हत्या की घटना का जिक्र किया है। पत्र में पिछले दिनों पांच हिंदू सिख नागरिकों की हत्या के साथ-साथ 2000 में अनंतनाग जिले में 36 निर्दोष लोगों की हत्या का मुद्दा भी उठाया गया है।

कच्चे मकान पर गिरा ट्राला, चार लोगों की मौंत हुईं

मनोज सिंह ठाकुर      
दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले में गिट्टी से भरा एक ट्राला पलटकर सड़क किनारे बने कच्चे मकान के उपर गिरने से दो भाई बहन सहित चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि बटियागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम आजनी टपरिया गांव में गिट्टी से भरा हुआ ट्राला कल देररात अनियंत्रित होकर सड़क किनारे कच्चे मकान के उपर पलटकर गया। इस घटना में मकान के अंदर सो रहे आकाश (18), मनीषा (16), ओमकार, नेहा एवं हरिराम अहिरवाल की मृत्यु हो गयी। इस हादसे के बाद सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही ट्राला पर सवार एक अन्य युवक पुरुषोत्तम साहू की मौत हो गयी। शेष घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस सूत्रो के अनुसार इस घटना की खबर गांव में फैलने पर सैकड़ों की तादाद में लोग राहत एवं बचाव करने दौड़े और मकान के ऊपर से फैली गिट्टी को हटाना शुरू कर दिया। रात्रि में ही ग्रामीणों की मदद से आकाश, मनीषा, ओमकार, नेहा एवं हरिराम जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान भाई-बहन आकाश व मनीषा अहिरवार एवं ओंकार की मौत हो गयी। घटना में घायल हरी राम अहिरवार एवं नेहा अहिरवार का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार घटनास्थल पर पहुंच गये।

फिल्म द लास्ट हुर्रे, रोल मे नजर आएंगी काजोल

कविता गर्ग      
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल, फिल्म 'द लास्ट हुर्रे' में लीड रोल मे नजर आएंगी।
काजोल आखिरी बार फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। काजोल जल्द ही एक नई फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह दक्षिण भारतीय अभिनेत्री-निर्देशक रेवती के साथ काम करने जा रही हैं।
बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक सच्ची कहानी पर आधारित है। कहानी सुजाता नाम की एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसने बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का मुस्कराते हुए सामना किया। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है और जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म को सूरज सिंह और श्रद्धा अग्रवाल मिलकर बना रही हैं। ब्लाइव प्रोडक्शंस और टेक 23 स्टूडियो प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म की कहानी समीर अरोड़ा ने लिखी है।

विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार लोगों की मौंत

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में डेकाल्ब-पीचट्री हवाई अड्डे पर सिंगल इंजन वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से चार लोगों की मौत हो गयी।
फॉक्स 5 ब्रॉडकास्टर के अनुसार दुर्घटना शुक्रवार देर रात उस समय हुई , जब सेसना 210 सिंगल-इंजन विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद उसमें आग लग गयी।
घटना के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया । संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

पावर हाउस निर्माण के लिए अधिकारियों से वार्ता

पंकज कपूर     
हल्द्वानी। आपका भी सपना है इलेक्ट्रिक ट्रेन में बैठने का तो हो जाइए तैयार। क्योंकि अब काठगोदाम स्टेशन से रामपुर तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलने वाली है। पूर्वोत्तर रेलवे ने इसकी कवायद शुरू कर दी है।
शुक्रवार को इज्जत नगर मंडल के एडीआरएम विवेक गुप्ता ने रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रिक इंजन लगी ट्रेन के संचालन की तैयारियों और पावर हाउस निर्माण के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की। रुद्रपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते हुए एडीआएम गुप्ता ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखते हुए कोरोना गाइडलाइन से संबंधित नियमों का पालन कराया जाए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक इंजन संबंधी मशीनों के संचालन, सब स्टेशन व पावर हाउस के निर्माण को लेकर वार्ता की। उन्होंने बताया कि अभी यूपी के रामपुर तक ही इलेक्ट्रिक ट्रेन की सुविधा है। अब रामपुर से काठगोदाम तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की योजना बनाने की तैयारी चल रही है। इसे लेकर शुरुआती तैयारियों के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन के लिए पावर हाउस भी बनाया गया है। इस मौके पर रुद्रपुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक डीएस मर्तोलिया, गुलाब सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

हत्या: आरोपी डीलर को अजीवन कारावास की सजा

पंकज कपूर      
हरिद्वार। हत्या के एक मामले में आरोपी प्रॉपर्टी डीलर को दोषी पाते हुए तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजीव कुमार ने आजीवन कारावास व 20 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता कुशलपाल सिंह चौहान ने बताया कि 21 मई 2016 सुबह साढ़े चार बजे ज्वालापुर क्षेत्र के सुभाष नगर में एक युवक की हत्या हो गई थी। यह घटना पीएसी रोड सुभाष नगर स्थित राणा प्रॉपर्टी एंड कंस्ट्रक्शन पर हुई थी। आरोपी नीरज मलिक ने अपने पार्टनर अनिल कुमार को मोबाइल पर सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया था।
शिकायतकर्ता अनिल कुमार ने उसी दिन कोतवाली ज्वालापुर में एक मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि तीन चार दिन से मृतक गौरव मलिक पुत्र साहब सिंह निवासी ग्राम फुगाना, शामली नीरज मलिक को धमकी देकर पैसे मांग रहा था। विरोध करने पर मृतक गौरव मलिक ने उसके पार्टनर नीरज मलिक पर तमंचे से फायर कर दिया था। फायर से बाल बाल बचे नीरज मलिक ने उसके सिर व शरीर पर रॉड से वार किया था।
मौके पर ही गौरव मलिक की मौत हो गई थी।
पुलिस ने जांच के बाद गौरव मलिक की हत्या के आरोप में नीरज मलिक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुकदमे में वादी पक्ष की ओर से 08 गवाहों को पेश किया गया। दोनों पक्षों को सुनने तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने पाया कि नीरज मलिक ने गौरव मलिक के सिर तथा शरीर पर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या की है। न्यायालय ने अभियुक्त नीरज मलिक के सुरक्षा के अधिकार के कथन को भी नकार दिया है।

कंपनी द्वारा पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्‍ली। डीजल और पेट्रोल आज फिर महंगा हो गया है। शनिवार को डीजल के दाम में 35 पैसे और पेट्रोल में 30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। शुक्रवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके साथ देश में ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी का संभवत: यह सबसे लंबा दौर बन गया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत रिकॉर्ड 103.84 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 109.83 रुपये प्रति लीटर हो गयी। डीजल की कीमतें भी दिल्ली में 92.47 रुपये के रिकॉर्ड उच्चस्तर को छू गयीं और मुंबई में यह 100 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गयीं। मुंबई में इस समय इसकी कीमत 100.29 रुपये प्रति लीटर है।
स्थानीय करों के आधार पर कीमतें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न होती हैं। ईंधन की कीमतों में लगातार वृद्धि के साथ यह मूल्य वृद्धि का सबसे लंबा दौर है। ओपेक प्लस (तेल उत्पादक देशों) द्वारा उत्पादन में वृद्धि को प्रति दिन चार लाख बैरल पर सीमित करने से अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड की कीमत 82 डॉलर प्रति बैरल से अधिक हो गयी है। जिसकी वजह से ईंधन की कीमतों में बड़े अनुपात में वृद्धि की जा रही है।
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों – इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने क्रमश: 24 सितंबर और 28 सितंबर से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतें बढ़ाने का सिलसिला फिर से शुरू कर दिया जिसके साथ ही उससे पिछले कुछ समय से मूल्य वृद्धि पर लगी रोक समाप्त हो गयी। तब से डीजल के दाम 3.85 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल के दाम 2.65 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। 

शाहरुख के बेटे आर्यन की जमानत अर्जी खारिज

कविता गर्ग      
मुबंई। अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन की मुश्किलें जल्द खत्म होने वाली नहीं हैं। कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें अपने दो दोस्तों के साथ अगले तीन से पांच दिनों तक आर्थर रोड जेल के क्वारंटाइन वार्ड में बिताने होंगे। मुंबई के चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने शाहरुख के बेटे और उनके 2 दोस्तों की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।
हालांकि उनके वकील अब भी जमानत के लिए सत्र कोर्ट में आवेदन कर सकते हैं। मुंबई के चीफ मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लीकर ने यह कहते हुए आर्यन की जमानत अर्जी खारिज कर दी कि इस आवेदन के लिए यह कोर्ट उचित जगह नहीं है। कोर्ट के समक्ष आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने यह तर्क दिए कि उनका मुवक्किल इज्जतदार परिवार से है। समाज में उसकी गहरी जड़ें हैं, वह भाग नहीं सकता। मानेशिंदे ने रिया चक्रवर्ती मामले का भी हवाला देते हुए कहा कि जिन लोगों के पास से कम मात्रा में मादक पदार्थ बरामद हुए हैं, उनके संबंध में हुए फैसलों का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।मानेशिंदे ने नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के इस तर्क को भी निराधार ठहराया कि आर्यन अपने विरुद्ध सुबूतों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ इसलिए कि कोई व्यक्ति प्रभावशाली परिवार से है, यह कहना कि वह सुबूतों से छेड़छाड़ कर सकता है, गलत होगा। ऐसे बहुत से लोग खुले में घूम रहे हैं, जिन पर इससे ज्यादा गंभीर आरोप हैं। उनके मुवक्किल ने कभी अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल नहीं किया है। उन्होंने फिर दोहराया कि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई मादक पदार्थ नहीं मिला था। उसे सिर्फ वाट्सएप चैट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। इधर एनसीबी ने आर्यन की रिमांड बढ़ाए जाने की मांग करते हुए कहा था कि आर्यन के वाट्सएप चैट में बातें तो फुटबाल की हो रही थीं, लेकिन परोक्ष रूप से बात मादक पदाथरें की मात्रा के बारे में की जा रही थीं। ज्ञात रहे कि क्रूज पार्टी में ड्रग्स के मामले को लेकर फंसे आर्यन खान की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। आर्यन समेत 8 आरोपी अभी भी न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी ज्ञात रहे कि आर्यन को 03 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। गत दिवस 08 अक्टूबर को इसकी बेल याचिका खारिज हुई। जिसके बाद आर्यन आर्थर रोड जेल में है। इसके साथ बाकी के आठ आरोपी भी इसी जेल में हैं। सभी को बैरक नंबर एक में क्वारंटीन किया गया है। सभी आरोपियों को जेल के नियम फॉलो करने होंगे और जेल का खाना खाना पड़ेगा।

कांग्रेस और टीएमसी के बीच जुबानी जंग शुरू हुईं

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। कांग्रेस और टीएमसी के बीच उस समय जुबानी जंग शुरू हो गई। जब प्रशांत किशोर के संदेश के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की नंदीग्राम की हार पर सवाल उठा दिया। वहीं इसके बाद ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी की हार पर कटाक्ष किया और पूछा कि क्या कांग्रेस ट्विटर ट्रेंड के जरिए इस हार को जीत में बदल सकती है।
दोनों पार्टियों के खिलाफ शुक्रवार को ट्विटर पर उस समय जुबानी जंग शुरू हो गई जब चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस के लिए एक संदेश में कहा कि जो लोग लखीमपुर खीरी की घटना के बाद सबसे पुरानी पार्टी (जीओपी) कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन के त्वरित पुनरुद्धार की संभावना तलाश कर रहे हैं, वे बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं।
किशोर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि लखीमपुर खीरी की घटना के आधार पर जीओपी (कांग्रेस) के नेतृत्व वाले विपक्ष के त्वरित, सहज पुनरुद्धार की संभावना तलाश कर रहे लोग बड़ी गलतफहमी में जी रहे हैं। उन्होंने कहा था कि दुर्भाग्य से जीओपी की गहरी समस्याओं और संरचनात्मक कमजोरी का कोई त्वरित समाधान नहीं है।
भूपेश बघेल ने किसी पार्टी का नाम लिए बिना ट्वीट करते हुए लिखा कि अपनी सीट भी नहीं जीत पाने वाले आईएनसी पदाधिकारियों को अपने पाले में ले जाकर एक `राष्ट्रीय` विकल्प की तलाश करने वाले लोग गलतफहमी में हैं। एक राष्ट्रीय विकल्प बनने के लिए गहरी जड़ें और ठोस प्रयासों की आवश्यकता होती है और दुर्भाग्य से इसका कोई त्वरित समाधान नहीं है। बघेल का इशारा साफ तौर पर ममता बनर्जी की नंदीग्राम सीट से हार और कांग्रेस की पूर्व सांसद और इसकी महिला इकाई की प्रमुख सुष्मिता देव तथा गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुइजिन्हो फलेरियो को टीएमसी में शामिल होने को लेकर था।
वहीं बघेल के इस ट्वीट के बाद टीएमसी ने भी पलटवार किया और इसे `आलाकमान को खुश करने का घटिया प्रयास` बताया। टीएमसी ने ट्वीट किया कि `पहली बार मुख्यमंत्री बने व्यक्ति की बड़ी-बड़ी बातें। अपनी हैसियत से ऊंची बात करना आपको शोभा नहीं देता भूपेश बघेल। यह आलाकमान को खुश करने का कितना घटिया प्रयास है! वैसे, क्या कांग्रेस एक और ट्विटर ट्रेंड के जरिए अमेठी की ऐतिहासिक हार को मिटाने की कोशिश कर रही है?` टीएमसी का साफ इशारा राहुल गांधी की तरफ था जो कि अमेठी से लोकसभा चुनाव हार गए थे।

गुजरात: अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश दिएं

सूरत। कोरोना वायरस  महामारी की संभावित तीसरी लहर को आने से रोकने के लिए गुजरात सरकार हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसी के चलते कई जिलों में नाइट कर्फ्यू  की समयसीमा को बढ़ाया गया है और अधिकारियों को सख्ती करने के निर्देश भी दिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग अभी भी सरकार के आदेश को न मानते हुए नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं।
मामला सूरत शहर का है, जहां नाइट कर्फ्यू और पुलिस कमिश्नर की अधिसूचना का सरेआम उल्लंघन किए जाने की घटना सामने आई है। भागातलाव जनता मार्केट में कुछ लोगों ने एक डांसर को बर्थडे पार्टी में बुलाया और नोट उड़ाए। बड़ी बात ये रही कि ये बर्थडे पार्टी अठवा थाने से कुछ ही दूरी पर चल रही थी, जिसमें कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है जो इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। साथ ही लोग, सरकार और पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठा रहे हैं।
इसके बाद पुलिस को कार्रवाई करने के लिए मजबूर होना पड़ा, और अधिकारियों ने वायरल हो रहे वीडियो की जांच शुरू की। इस दौरान पता चला कि ये वीडियो 5 दिन पुराना है, जिसमें नानपुरा खंडेरावपुरा निवासी उहैद अपनी एक साल की बेटी का बर्थडे मना रहे हैं। इस पार्टी में एक बड़ी स्टेज लगाई गई, जिस पर नाचने के लिए प्रोफेशनल डांसर को बुलाया गया था। इस वीडियो में सुकरी और मिंडी गैंग के सदस्य भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा रुस्तमपुरा का नामचीन जाफर गोल्डन भी इस वीडियो में दिखाई दे रहा हैं।
पुलिस ने वीडियो के लोकेशन की पहचान कर उसमें नजर आ रहे कई लोगों की पहचान की और ताबड़तोड़ नानपुरा खांडेरावपुरा निवासी उहैद शेख, कैजर शेख, फव्वाद शेख, उवैश कुंभार, तुफैल कुंभार, मोहम्मद ईशा शेख और अनस फकीर अंग्रेज को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ कोरोना नियम उल्लंघन करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्हीं अन्य आरोपियों, डांसर व डीजे के बारे में पूछताछ चल रही है। जल्द ही पुलिस उनके खिलाफ भी कोई एक्शन ले सकती है।
कोरोना के मामलों को कंट्रोल में रखने के लिए गुजरात सरकार ने एक बार फिर राज्य में नाइट कर्फ्यू की समय सीमा को बढ़ा दिया है। शुक्रवार को आए नए आदेश के मुताबिक अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, गांधीनगर, जूनागढ़ और भावनगर में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नाइट कर्फ्यू 10 नवंबर तक जारी रहेगा। इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं की आपूर्ति के लिए घर से बाहर निकलने की अनुमति होगी।

शलमाला नाम की एक नदी में हजारों शिवलिंग बनें

बेगंलूरू। कर्नाटक के एक शहर सिरसी में शलमाला नाम की नदी बहती है। यह नदी अपने आप में खास है। क्योंकि इस नदी में एक साथ हजारों शिवलिंग बने हुए हैं। ये सभी शिवलिंग नदी की चट्टानों पर बने हुए हैं। यहां की चट्टानों में शिवलिंगो के साथ-साथ नंदी, सांप आदी भगवान शिव के प्रियजनों की भी आकृतियां भी बनी हुई हैं। हजारों शिवलिंग एक साथ होने की वजह से इस स्थान का नाम सहस्त्रलिंग पड़ा।
मान्यताओं के अनुसार, 16वीं सदी में सदाशिवाराय नाम के एक राजा थे। वे भगवान शिव के बड़े भक्त थे। शिव भक्ति में डूबे रहने की वजह से वे भगवान शिव की अद्भुत रचना का निर्माण करवाना चाहते थे। इसलिए राजा सदाशिवाराय ने शलमाला नदी के बीच में भगवान शिव और उनके प्रियजनों की हजारों आकृतियां बनवा दीं। नदी के बीच में स्थित होने की वजह से सभी शिवलिंगों का अभिषेक और कोई नहीं बल्कि खुद शलमाला नदी के द्वारा किया जाता है।

वेबसाइट के मुताबिक देश में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक

अकांशु उपाध्याय            
नई दिल्ली। देशभर में नवरात्रि के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई दिन बैंकों में सामान्‍य कामकाज नहीं होगा। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक, देशभर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि, ये 13 छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में दी जाएंगी। अगर आपको भी अपने बैंक की ब्रांच जाकर कोई काम करवाना है तो घर से निकलने के पहले छुट्टियों की पूरी लिस्ट  देख लें। इससे आप बेवजह की परेशानी से बच जाएंगे।
अक्टूबर 2021 में बैंकों को मिलने वाली कुल छुट्टियों की लिस्ट दी जा रही है ताकि आप इसके हिसाब से अपना काम शेड्यूल कर सकें और आपको कोई दिक्कत ना हो। बता दें कि दूसरा शनिवार होने की वजह से 9 अक्‍टूबर को देशभर के बैंकों में कामकाज नहीं होगा। वहीं, रविवार की छुट्टी के कारण 10 अक्‍टूबर को देशभर के बैंक बंद  रहेंगे। आप अपने राज्य के हिसाब से जान लीजिए कि किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-420 (साल-02)
2. रविवार, अक्टूबर 10, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-36+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

पंचायत की बूथ संख्या-111,112 पर हुआ हंगामा

अकांशु उपाध्याय       

नई दिल्ली। जिले के भोरे प्रखंड के हुस्सेपुर पंचायत की बूथ संख्या 111,112 पर उस वक्त जमकर हंगामा हुआ है। जब वोटरों ने बैकुंठपुर बीडीओ पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाकर पुलिस को खदेड़ दिया। इस दौरान मौके पर अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ देर के लिए मतदान की प्रक्रिया भी बाधित हो गई। हालांकि, कुछ देर बाद वरीय अधिकारी दलबल के साथ बूथ पर पहुंचे और मतदाताओं को समझा बुझाकर शांत करवाया। दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मतदाता शांतिपूर्ण तरीके से मतदान के लिए लाइन में खड़े थे। 

वोटरों का आरोप है कि वे जैसे ही मतदान करने के लिए पहुंचे उसी दौरान पेट्रोलिंग पर पहुचे बैकुंठपुर बीडीओ के गार्ड और बीडीओ के साथ साथ पुलिस अधिकारी के द्वारा ग्रामीणों को खदेड़ा जाने लगा। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी गयी और बदसलूकी की गई। जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके से बीडीओ और पुलिस अधिकारी को खदेड़ दिया है। बीडीओ ने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। हालांकि ग्रामीणों के हंगामा और गुस्से से बीडीओ को फ़ोर्स लेकर भागना पड़ा।

शामली: जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे कांंग्रेस का हाथ थामा

भानु प्रताप उपाध्याय      
शामली। कांंग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव से प्रभावित होकर रोजाना पार्टी में नये लोग जुडते जा रहे हैं। इसी क्रम मे शुक्रवार को पार्टी के केम्प कार्यालय पर हुई बैठक में भाजपा छोड़ कर कई यूवाओं ने जिलाध्यक्ष दीपक सैनी के नेतृत्व मे कांंग्रेस का हाथ थाम लिया।
शामली जिला कांंग्रेस कमेटी की बैठक में  जनपद के काँधला ब्लाँक के गंगेरू निवासी आदिल व समीर ने साथियों सहित भाजपा को छोड़ काँग्रेस मे आस्था जताते हुए कांंग्रेस पार्टी मे शामिल हुए। उन्होंने भाजपा पर धर्मवाद की राजनीति करने  का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी मे रहना हमारी बडी भूल थी जहां पर लगातार त्रुष्टिकरण का शिकार होते रहे हैं। भाजपा मे हमेशा पद-प्रतिष्ठा की अवहेलना पमान सहना पड़ा। देश मे विकास व सुख-शांति कांग्रेस ही स्थापित कर सकती हैं। काँग्रस जिलाध्यक्ष दीपक सैनी ने कहा कि कांग्रेस सबको साथ लेकर चलती हैं। कांग्रेस मे जाति धर्म नही देखे जाते।काँग्रस ने हमेशा किसान मजदूर व व्यापारी वर्ग सबके हितों के लिए प्रयास किया है। देश की सबसे बड़ी पार्टी काँग्रेस ही है।
हमने बडे-बुजुर्गों से सुना था कि जब देश आजाद हुआ तब देश में सुई तक नही बनती थी। काँग्रेस ने देश को आशियानों से लेकर जहाज तक बनाकर दिये। सिर के ऊपर छत और तन ढकने के लिए कपडा हमारे काँग्रेसी नेताओं की देन है। अंग्रेजी हुकूमत के दौरान देश कंगाल हो चुका था। पूर्व में रही काँग्रेसी सरकारों ने मेहनत से देश को हमेशा आगे बढाने का काम किया है। मौजूदा सरकार से देश का हर नागरिक परेशान है। देश में हवाओं ने अपनी दिशा बदल ली हैं। क्योंकि आने  वाला समय कांंग्रेस का ही है। सभी कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वें अपनी नेता आदरणीय प्रियंका गांधी जी के लिए जी-जान से मेहनत करें ताकि आगमी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में काँग्रेस पार्टी मजबूत होकर सरकार बनाने का काम कर सके। काँग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि लखीमपुर प्रकरण मे काँग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार सरकार की मन्सा पर प्रश्नचिन्ह लगता है। जिनके परिवार ने देश की उन्नति के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी हो उनको अपने जीवन की कोई फिक्र नही है। अपनो को खो देने का दर्द आदरणीय राहुल और प्रियंका गांधी जी  अच्छे से समझते हैं। जिन्होने सत्ता के लालच मे परिवार ही छोड़ दिया हो वो इस नरसंहार से क्या पिघलेंगे। पार्टी मे शामिल हुए नेताओं को जिला काँग्रेस कमेटी द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
बैठक में दीपक सैनी शामली कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा (सींगरा),
प्रवीण तरार जिला उपाध्यक्ष, अनुज गोतम शहर अध्यक्ष, श्यामलाल शर्मा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, शैखरपाल पिछड़ा वर्ग  प्रदेश महासचिव, धीरज उपाध्याय प्रदेश सचिव शोशल मिडिया, राहुल शमाॅ जिला सचिव, प्रद्युम्न तोमर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, रामशरन नामदेव वरिष्ठ नेता, राकेश भारद्वाज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता, सजीव शमाॅ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आदि कांग्रेसजन शामिल हुए।

मुंबई: भारी भीड़ के बीच अराजकता का माहौल रहा

कविता गर्ग     
मुंबई। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर आज सुबह अलग ही नजारा देखने को मिला। एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल रहा। यात्रियों ने फ्लाइट मिस हो जाने के लिए खराब भीड़ प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। एयरपोर्ट पर लोग लंबी-लंबी कतारों में फंसे रहे। घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त टाइम देने के लिए जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है।
मुंबई हवाई अड्डे के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, “त्योहारों के मौसम के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है क्योंकि हम अपनी सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की नरमी नहीं बरत सकते हैं। सुरक्षा जांच के कारण भीड़ बढ़ गई है। हम जल्द ही एक बयान जारी करेंगे।

एससी ने घोटाले मामले में एचसी से सुनवाई को कहा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में हुए कथित एक हजार करोड़ के फर्जी अस्पताल घोटाले मामले में हाईकोर्ट से सुनवाई को कहा है। सुप्रीम कोर्ट में पेश स्पेशल लीव पिटीशन में सुनवाई करते हुए इस प्रकरण को वापस छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ही भेजा गया है। देश की सबसे बड़ी अदालत ने कहा है कि मामले में याचिकाकर्ताओं विवेक ढांढ और एमके राउत का पक्ष सुनते हुए फैसला करें।
रायपुर कुशालपुर निवासी कुंदन सिंह ठाकुर ने प्रदेश में प्रशासनिक लगाम संभालने वाले कुछ आईएएस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक जनहित याचिका दायर कर रिटायर्ड अफसरों द्वारा बड़ी गड़बड़ी करने का दावा है। बताया गया है कि सूचना के अधिकार के तहत जानकारी हासिल करने पर कई तथ्य सामने आए हैं। पता चला है कि नया रायपुर स्थित इस कथित नि:शक्त जन अस्पताल को एक एनजीओ द्वारा चलाया जा रहा है। अस्पताल में करोड़ों की मशीनें खरीदी गईं हैं। रखरखाव में भी करोड़ों का खर्च आना बताया गया। तब ये जानकारी सामने आई कि न कोई अस्पताल है न कोई N
एनजीओ, सब सिर्फ कागजों में है। मामला साल 2015-2016 के आसपास का है।
साल 2018 में जनहित याचिका एडवोकेट देवर्षि ठाकुर के माध्यम से पेश की गई। मामले में हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान पाया कि ये 1 हजार करोड़ का घोटाला है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने साल 2019 में हुई सुनवाई में घोटाले में शामिल अफसरों पर एफआईआर दर्ज कर करने के निर्देश दिए। तब महाधिवक्ता ने शासन का पक्ष प्रस्तुत किया उन्होंने बताया था कि सीबीआई की जगह यह मामला राज्य पुलिस को सौंपा जाए।
सरकार की तरफ से कहा गया कि पुलिस जो जांच करे उसे स्वयं हाईकोर्ट अपनी निगरानी मे रखे। दूसरी तरफ रिटायर्ड आईएएस और प्रदेश के मुख्य सचिव रह चुके विवेक ढांढ और एम के राउत ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर की थी। इसी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने अब हाईकोर्ट को सुनवाई करने के निर्देश दिए हैं।
कुंदन सिंह ठाकुर की ओर से अधिवक्ता देवर्षि ठाकुर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। इसमें बताया गया था कि राज्य के 6 आईएएस अफसर आलोक शुक्ला, विवेक ढांड, एमके राउत, सुनील कुजूर, बीएल अग्रवाल और पीपी सोती समेत सतीश पांडेय, राजेश तिवारी, अशोक तिवारी, हरमन खलखो, एमएल पांडेय और पंकज वर्मा ने फर्जी संस्थान स्टेट रिसोर्स सेंटर (राज्य स्रोत नि:शक्तजन संस्थान) के नाम पर करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। इसी मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने सीबीआई से इस पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने कहा था। मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। अब ये केस फिर से चर्चा में आ गया है। इस पर हाईकोर्ट अब सुनवाई की प्रक्रिया पूरी करेगा।

सीएम ने निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक की

दुष्यंत टीकम     
रायपुर। कवर्धा में जारी तनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में उच्च स्तरीय बैठक ली। इस दौरान उन्होंने कवर्धा की कानून और व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बता दें कि इस मामले को लेकर भाजपा नेता भी आज राज्यपाल से मिलने वाले हैं। वहीं इस मामले में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है।
इस बैठक में बैठक में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक आनंद छाबड़ा तथा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से कवर्धा जिले के प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा, कवर्धा के कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग शामिल हुए।

गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी जताई: एससी

हरिओम उपाध्याय     
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस बात को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। सीजेआई की बेंच ने उत्तर प्रदेश सरकार की जांच और गिरफ्तारी नहीं होने पर जमकर नाराजगी जताई। साथ ही कड़ी फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर इस मामले में ​मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में हीला-हवाला क्यों किया जा रहा है। कोर्ट ने यूपी सरकार के वकील हरीश साल्वे से पूछा कि जब हत्या का मामला दर्ज हो चुका है, आरोपी की पहचान हो चुकी है, तो फिर गिरफ्तार क्यों ​नहीं किया गया है? ऐसा करके आप क्या संदेश देना चाहते हैं?
सीजेआई कोर्ट के सवाल और नाराजगी पर सरकारी वकील हरीश साल्वे ने कहा कि इस मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्र शनिवार 11 बजे तक पुलिस के सामने पेश हो जाएंगे। इसके बाद सीजेआई कोर्ट ने साल्वे से पूछा कि क्या देश में किसी भी दूसरे मर्डर केस के आरोपी को इसी तरह का ट्रीटमेंट दिया जाता है। बता दें कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में 4 किसानों समेत 8 लोगों की मौत के मामले में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मुख्य आरोपी हैं। लखीमपुर खीरी मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि वे जांच इस मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से अब तक उठाए गए किसी भी कदम से संतुष्ट नहीं हैं। वहीं कोर्ट ने राज्य के डीजीपी को भी निर्देश दिए कि नई एजेंसी की जांच शुरू होने तक सबूतों से छेड़छाड़ न हो, इस बात का ध्यान रखा जाए।

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया

सीएम ने जनसभा कर, मतदाताओं से संवाद किया  संदीप मिश्र  बरेली। बरेली के आंवला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सुभाष इंटर कॉलेज ग्...