शुक्रवार, 8 अक्तूबर 2021

मुंबई: भारी भीड़ के बीच अराजकता का माहौल रहा

कविता गर्ग     
मुंबई। देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक मुंबई एयरपोर्ट पर आज सुबह अलग ही नजारा देखने को मिला। एयरपोर्ट पर भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी और अराजकता का माहौल रहा। यात्रियों ने फ्लाइट मिस हो जाने के लिए खराब भीड़ प्रबंधन को जिम्मेदार ठहराया है। एयरपोर्ट पर लोग लंबी-लंबी कतारों में फंसे रहे। घरेलू एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए पर्याप्त टाइम देने के लिए जल्दी रिपोर्ट करने की सलाह दी है।
मुंबई हवाई अड्डे के सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया, “त्योहारों के मौसम के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। हवाईअड्डे के अधिकारियों ने अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की है क्योंकि हम अपनी सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरह की नरमी नहीं बरत सकते हैं। सुरक्षा जांच के कारण भीड़ बढ़ गई है। हम जल्द ही एक बयान जारी करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...