सोमवार, 4 अक्तूबर 2021

मुफ्त में इलाज के लिए आयुष्‍मान कार्ड योजना शुरू

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। आयुष्‍मान योजना के तहत कामगारों के लिए बड़ी राहत की बात सामने आई है। ई श्रम पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन होते ही कामगारों को योजना का तुरंत लाभ मिलेगा। अभी तक रजिस्‍ट्रेशन के एक माह बाद इस योजना के तहत सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं कामगार एक बार अगर रजिस्‍ट्रेशन करा लेते हैं तो बाद में इस योजना के तहत देश में कहीं भी इलाज करा सकते हैं। रजिस्‍ट्रेशन के दौरान ही 12 अंकों का यूएन नंबर दिया जाएगा। जिसके बाद इस यूएन नंबर से कहीं भी इलाज कराया जा सकेगा।
गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज देनें के लिए केंद्र सरकार ने आयुष्‍मान कार्ड योजना शुरू की है। जिसके तहत सालाना पांच लाख तक का मुफ्त इलाज गरीब परिवारों को दिया जाता है। लेकिन इसके लिए आपको आयुष्‍मान योजना का पात्र होना होता है, जिसके बाद आयुष्‍मान कार्ड योजना विभाग की ओर से जारी किया जाता है। रजिस्‍ट्रेशन होने व कार्ड बनने के बाद कहीं भी व और उसका परिवार मुफ्त में इलाज करा सकते हैं। आइए जानते हैं, वह पूरी प्रक्रिया जिसके तहत आयुष्‍मान कार्ड योजना का लाभ लिया जा सकता है।
सबसे पहले प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
आप 14555 और 1800111565 हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करके भी चेक कर सकते हैं।
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए छह कैटेगरी में से कम से कम एक में आना जरूरी है। कच्ची दीवारों और कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा हो, 16 से 59 साल की उम्र के बीच कोई वयस्क नहीं हो, जिन परिवारों में 16 से 59 साल की उम्र के बीच कोई वयस्क पुरुष सदस्य मौजूद नहीं है। दिव्यांग सदस्य, अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति परिवार, भूमिहीन परिवार, जिनकी आय का बड़ा हिस्सा कैजुअल लेबर से आ रहा है। इन लोगों को योजना का लाभ मिलता है।
इसके अलावा शहरी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए, स्कीम में कर्मचारियों को 11 कामकाज की कैटेगरी में बांटा गया है। कूड़ा उठाने वाला, भिखारी, घरेलू कर्मी, रेहड़ी-पटरी वाले, फेरीवाले या सड़कों पर कोई दूसरा काम करने वाले कंस्ट्रक्शन वर्कर, प्लंबर, लेर, वेलडर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली, स्वीपर, सैनिटेशन वर्कर, माली, हैंडिक्राफ्ट वर्कर, टेलर, ट्रांसपोर्ट वर्कर, ड्राइवर, कंडक्टर, ड्राइवर का हेल्पर, रिक्शा खींचने वाला, दुकान का कर्मचारी, असिस्टेंट, छोटे प्रतिष्ठान में पियून, हेल्पर, डिलीवरी असिस्टेंट, अटेंडेंट, वेटर, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, असेंबलर, रिपेयर वर्कर, वॉशर मैन, चौकीदार आदि को योजना का लाभ मिलता है।

पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया

नरेश राघानी             
जयपुर। गहलोत सरकार ने राजस्थान में 1 अक्टूबर से 31 जनवरी 2022 तक सभी तरह के पटाखे फोड़ने और बेचने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। गृह विभाग ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। सरकार ने कोरोना महामारी  के चलते मरीजों को होने वाली दिक्कत के चलते यह फैसला लिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि कई विशेषज्ञों ने कोविड -19 के मामलों में बढ़ोतरी और तीसरी लहर का संकेत दिया है। अब त्यौहारी सीजन के चलते पटाखों को फोड़कर बड़े पैमाने पर समारोहों के परिणामस्वरूप न केवल सोशल डिस्टेंसिंग की गाइडलाइन का उल्लंघन होगा, बल्कि उच्च स्तर का वायु प्रदूषण भी दिल्ली में गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों को जन्म देगा।
आगे कहा गया, वायु प्रदूषण और श्वसन संक्रमण के बीच महत्वपूर्ण संबंध को देखते हुए, कोविड-19 संकट के तहत पटाखे फोड़ना बड़े सामुदायिक स्वास्थ्य के लिए अनुकूल नहीं है। पिछले साल भी कोरोना से संकमित व्यक्तियों को आतिशबाजी से होने वाले वायु प्रदूषण से श्वसन तंत्र में होने वाली संभावित खराबी के कारण आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था।

 

कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेजी से आगे बढ़ाया

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्लीे। देश में कोरोना की जंग जीतने के लिए कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। अभी तक देश में 18 साल के ऊपर के लोगों को ही कोरोना वैक्सीहन लगाई जा रही है। अब हर किसी को बच्चों की कोरोना वैक्सीीन का इंतजार है। बच्चो की कोरोना वैक्सी्न को बहुत जल्द मंजूरी दी जा सकती है। दरअसल भारत में विकसित की जा रही कोविड-19 वैक्सी न कोवैक्सिन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक ने शनिवार को डीसीजीआई को 2-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए परीक्षण डाटा भेजा है। 
भारत बायोटेक के प्रबंध निदेशक डॉ. कृष्णा एला ने बताया कि सिंतबर के महीने में  की कोरोना वैक्सी‍न का फेज-2 और फेज-3 का ट्रायल पूरा किया गया था और अब डीसीजीआई की मंजूरी के लिए ट्रायल डाटा जमा किया गया है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है क‍ि विश्व स्वस्थ्य  संगठन की ओर से भारत बायोटेक के कोवैक्‍सीन के लिए अंतिम।
अप्रूवल इस महीने के आखिर तक मिल सकता है।
डॉ. कृष्णा एला ने कहा कि कंपनी ने वैक्‍सीन से जड़ा सभी डाटा डब्यूतक एचओ को सौंप दिया है। बता दें कि भारत बायोटेक की अन्य वैक्सी‍न को मंजूरी मिल चुकी है। बता दें कि जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन को भारत में 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को लगाने की मंजूरी दी जा चुकी है।



केंद्रीय मंत्री अजय के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप

आदर्श श्रीवास्तव         
लखीमपुर खीरी। नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों को रविवार को दो कार ने रौंद दी।जिससे 8 लोगों की मौत हो गई। किसानों ने यूपी के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया है। आक्रोशित भीड़ ने 2 कारों में आग लगा दी। किसानों ने प्रशासन के सामने चार मांगें रखी है। पहली मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए, अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार किया जाए, तीसरी मृतकों के परिजन को एक-एक करोड़ का मुआवजा मिले और चौथी मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी मिले। उत्‍तर प्रदेश में सियासत अचानक गरम हो गई है प्रदेश में अगले साल चुनाव से पहले लखीमपुर कि घटना ने विपक्ष को भाजपा सरकार को घेरने का मौका दे दिया है। आज लखीमपुर खीरी में विपक्षी दलों के नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल सकता है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन पहले ही तीखा हो गया था, अब इसे और धार मिलने के आसार हैं। हर दल राजनीतिक रोटियां सेंकने की फिराक में है। प्रियंंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी, भूपेश बघेल, अखिलेश यादव, चंद्रशेखर आजाद रावण, सतीश मिश्रा, राकेश टिकैत समेत विपक्षी दलों के तमाम नेताओं ने लखीमपुर खीरी पहुंचने का ऐलान किया है।
यूपी के लखीमपुर खीरी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के वहां पहुंचने से पहले ही रविवार वहां बड़ा बवाल हो गया। लखीमपुर खीरी में तिकुनिया के पास किसान, केशव प्रसाद मौर्य को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े हो गए। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं और किसानों के बीच बवाल शुरू हो गया और देखते ही देखते यह हिंसक हो गया। आरोप है कि इस दौरान किसानों पर गाड़ी चढ़ा दी गई. वहीं गुस्साए किसानों ने गाड़ियों में आग लगा दी। इस पूरे मामले पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव समेत विपक्ष के तमाम नेताओं ने सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कृषि कानूनों का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे किसानों को भाजपा सरकार के गृह राज्यमंत्री के पुत्र द्वारा, गाड़ी से रौंदना घोर अमानवीय और क्रूर कृत्य है। प्रदेश भाजपाइयों का ज़ुल्म अब और नहीं सहेगा। यही हाल रहा तो उप्र में भाजपाई न गाड़ी से चल पाएंगे, न उतर पाएंगे।
किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं तो वहीं यूपी में हर जिले में किसान महा पंचायत का आयोजन किया जा रहा है। लखीमपुर खीरी मामले में मायावती, प्रियंका गांधी वाड्रा, राहुल गांधी सहित विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है। प्रियंका गांधी ने आज लखीमपुर खीरी जाने का ऐलान किया है।
वहीं इस पूरी घटना पर भारतीय किसान यूनियन के नेता व प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के ऊपर गाड़ियां चढ़ाई गईं। फायरिंग की गई है और कई लोगों के मरने की खबर है। राकेश टिकैत ने कहा कि वो लखीमपुर के लिए निकल रहे हैं।
मामला बढ़ता देख सीएम योगी आदित्याथ के आदेश पर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार मौके के लिए रवाना कर दिया था। बताया जा रहा है कि पीएसी की 3 कम्पनी भी मौके पर भेज दी गई है वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अपने आगामी कार्यक्रम रद्द कर गोरखपुर से लखनऊ लौट आएं वही लखीमपुर मे देर रात से सभी इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा में किसानों समेत आठ की मौत के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष समेत 14 लोगों के खिलाफ तिकुनिया पुलिस थाने में हत्या साजिश रचने और बलवे के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। किसानों ने प्रशासन के सामने 4 बड़ी मांग रखी है। मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त किया जाए, अजय मिश्रा के बेटे को गिरफ्तार किया जाए, मृतकों के परिजन को 1-1 करोड़ का मुआवजा मिले और मृतकों के परिजन को सरकारी नौकरी मिले। 
खीरी तिकुनिया जा रहे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को हाउस अरेस्ट किया गया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस टीमों ने सीतापुर के पास से हिरासत में ले लिया। प्रियंका गांधी की पुलिस अधिकारियों के साथ तीखी नोकझोंक हुई उन्होंने कहा कि वह कोई अपराध करने नहीं जा रही हैं। उन्हें तिकुनिया जाने से क्यों रोका जा रहा है। पीड़ित परिवारों से मिलने और उनका दर्द साझा करने के लिए जा रही हैं। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें आगे नहीं जाने दिया गया।


दिल्ली कैपिटल्स ने 12 मैचों में 9 जीत हासिल की

आबुधाबी। इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है। लेकिन शुरुआत में गेंदबाजों के लिए भी मदद है। टॉस जीतकर अगर टीमें पहले बल्लेबाजी का फैसला लेती हैं तो उन्हें 170 से ऊपर के स्कोर पर नज़रें रखनी होगी। 
आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का फॉर्म शानदार है और वह 12 मैचों में 9 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैचों में 9 जीत हासिल की है। लेकिन नेट रन रेट के मामले में चेन्नई के पीछे दूसरे स्थान पर है। ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, बेन ड्वारशुइस, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान मेरीवाला, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीन दुबे, विष्णु विनोद, कुलवंत खेजरोलिया
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, एन जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अम्बाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगीडी, सैम करन, रविंद्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, कृष्णप्पा गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरी निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड। ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, एनरिक नॉर्टजे, कगिसो रबाडा।


लखीमपुर खीरी में हुई घटना से 10 लोगों की मौंत

आदर्श श्रीवास्तव            
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में हुई घटना से सियासत भी गर्मा गई है। इस हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी हैं। इस मामले पर नेताओं के ट्वीट आ रहे हैं। इसी बीच भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद वरूण गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से बीजेपी का नाम हटा लिया है।
बता दें कि वरूण गांधी भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और पार्टी के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रीय महासचिव हैं। वरूण गांधी भारतीय संसद के निम्न सदन लोकसभा के पीलीभीत लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य हैं। इससे पूर्व में वह 16वीं लोकसभा में सुलतानपुर (कुशभवनपुर) लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं। वरूण गांधी ने अपनी मां मेनका गांधी के साथ 2008 में भाजपा की सदस्यता प्राप्त की।

केंन्द्रों में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण कराया

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीनेशन से छूटे लोगों को देखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने नगर के सभी वार्डों में पुनः निर्धारित केंन्द्रों में शिविर लगाकर लोगों का टीकाकरण कराया जायेगा। उक्त टीकाकरण केन्द्रों का शुभारंभ आज वार्ड नम्बर तीन स्थित हनुमान मंदिर से किया जायेगा।
जानकारी देते हुए नगर पंचायत कि अधिशासी अधिकारी राजू नाबियल ने बताया कि कोरोना टीकाकरण से छूटे लोगों को देखते हुए नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में जगह-जगह शिविर लगाकर टीकाकरण कराया जायेगा, शिविर में दोनों ही टीकाकरण कराए जाएंगे।उन्होंने कोरोना के खिलाफ लोगों को एकजुट होकर लड़ने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि शिविर नगर के हर वार्ड में पुनः लगाए जा रहे हैं जिससे टीकाकरण से छूटे लोगों को परेशानी न हो और उनको आराम से वैक्सीन लग सके ताकि सभी को इसका लाभ मिले सके। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक सख्या में पहुंच कर टीकाकरण लगवाने की अपील की है।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...