रविवार, 3 अक्तूबर 2021

पिकअप के बीच हुई टक्कर में पिता-पुत्र की मौंत

हरिओम उपाध्याय       
बाराबंकी। उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार टैंकर और पिकअप वाहन के बीच हुई टक्कर में पिता-पुत्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार अमेठी जिले के बाजार शुकुलबाजार निवासी 50 वर्षीय मुन्ना और उसके 27 वर्षीय पुत्र राजा बाबू अपना पिकप वाहन लेकर लखनऊ जाने के लिए आज सुबह घर से निकले थी। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर गंगापुर संसारा गांव के पास तेज रफ्तार टैंकर ने पिकअप को टक्कर मार दी। घटना में मुन्ना और उसके बेटे राजाबाबू की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है।

अश्विन: 7 अक्टूबर से शुरू होंगी शारदीय नवरात्रि

अश्विन महीने के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा से नवरात्रि शुरू होती हैं। इस साल शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू होंगी। मां की कृपा पाने के लिए यह समय बहुत अहम होता है। इस दौरान किए गए उपाय तो बहुत फल देते ही हैं लेकिन नवरात्रि शुरू होने से पहले किए गए कुछ काम भी व्‍यक्ति को धनवान बनाते हैं। लिहाजा 7 अक्‍टूबर से पहले यह काम जरूर कर लें। ऐसा करने से नवरात्रि में की गई पूजा-अर्चना और व्रत का भी पूरा फल मिलता है।
नवरात्रि शुरू होने से पहले पूरे घर की अच्‍छी तरह साफ-सफाई कर लें। मां लक्ष्‍मी की तरह मां दुर्गा भी उन्‍हीं घरों में वास करती हैं जहां साफ-सफाई रहती है। ऐसे में मां की कृपा पाने के लिए 7 अक्टूबर से पहले यह काम जरूर कर लें।
नवरात्रि शुरू होने से पहले घर की साफ-सफाई करें और फिर घर के मुख्‍य द्वार पर स्‍वास्तिक बना लें। स्‍वास्तिक का निशान बहुत शुभ होता है जो घर में सुख-समृद्धि लाता है।
घर में नवरात्रि पर्व के लिए घट स्थापना कर रहे हैं तो नवरात्रि शुरू होने से एक दिन पहले ही उस जगह की सफाई कर लें और वहां गंगा जल छिड़ककर उस जगह को शुद्ध कर लें।
किचन की अच्‍छी तरह साफ-सफाई कर लें. यदि नॉनवेजिटेरियन हैं तो फ्रिज को भी अच्‍छी तरह साफ कर लें और 9 दिन तक घर में ना तो नॉनवेज रखें और ना ही उसका सेवन करें।

एडवोकेट वीर सिंह ने सपा की सदस्यता ग्रहण की

हरिओम उपाध्याय       
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घड़ी नजदीक आने के साथ ही नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला तेज हो रहा है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महासचिव एवं पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) की सदस्यता ग्रहण की।
सपा ने यह जानकारी ट्वीट करके दी। पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट के अलावा फिरोजाबाद में बसपा के पूर्व विधायक अजीम भाई भी आज अपने समर्थकों के साथ सपा में शामिल हो गये। बसपा छोड़ कर सपा में शामिल हुये दोनो नेताओं के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने एक फोटो शेयर की।
ट्वीट में लिखा " सपा का बढ़ता कारवां। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए बसपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद वीर सिंह एडवोकेट (मुरादाबाद) और फिरोजाबाद से पूर्व विधायक अज़ीम भाई अपने समर्थकों के साथ सपा में हुए शामिल। आपका सभी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।

आवेदन शुल्क न लेने का शासनादेश जारी किया

पंकज कपूर     
देहरादून। राज्य की विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु अभ्यर्थियों से 31 मार्च 2022 तक आवेदन शुल्क न लिये जाने का शासनादेश जारी कर दिया गया है। कोविङ-19 से रोजगार एवं अर्थव्यवस्था पर पड़े प्रतिकूल प्रभाव को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की घोषणा के क्रम में शासन द्वारा शासनादेश जारी किया गया है। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग, उत्तराखण्ड अधीनस्थ चयन आयोग, उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तराखण्ड चिकित्सा चयन बोर्ड एवं राज्य की अन्य चयन संस्थाओं द्वारा भर्ती के लिए आमंत्रित आवेदन पत्रों हेतु, लिये जाने वाले शुल्क से अब आवेदकों को राहत मिलेगी। आवेदकों से दिनांक 31 मार्च 2022 तक राज्याधीन सेवाओं की सभी “समूहों” की समस्त परीक्षाओं हेतु आवेदन शुल्क नहीं लिया जायेगा।

संक्रमण: बरेली में डेंगू से विशाल श्रीवास्तव की मौंत

संदीप मिश्र       
बरेली। कोरोना के बाद अब डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई राज्यों में डेंगू अपने पैर पसार रहा है। अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में डेगूं का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में भी डेंगू का कहर दिखाई दे रहा है। बरेली में डेंगू से भाजपा नेता के भतीजे विशाल श्रीवास्तव की मौत हो गई है।
बरेली के सीबीगंज की लेबर कॉलोनी में डेंगू का कहर बरस रहा है। 
कॉलोनी में भाजपा नेता के भतीजे विशाल श्रीवास्तव की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी एक महिला की कॉलोनी में डेंगू से मौत हो चुकी है। वहीं, कॉलोनी में बुखार से मनोज सक्सेना, सौरभ गुप्ता, शिवम गुप्ता, बाबू सहित कई अन्य लोग बीमार हैं।

भारतीय गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद से प्रदर्शन किया

सिडनी /नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया भारतीय तेज गेंदबाजों ने नयी गुलाबी गेंद से शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद दबाव में आयी आस्ट्रेलियाई टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने रविवार को यहां एकमात्र दिन-रात्रि महिला टेस्ट के चौथे और अंतिम दिन अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 241 रन पर समाप्त घोषित करने का दिलचस्प फैसला किया।
आस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 143 रन पर खेलना शुरू किया। एलिस पैरी (नाबाद 68) और एशले गार्डनर (51) 89 रन की साझेदारी बना चुकी थी जिसके बाद भारतीय तेज गेंदबाजों ने आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के चरमराने की शुरूआत की और उसे चार विकेट पर 208 रन से नौ विकेट पर 240 रन तक पहुंचा दिया।
ऐसा लगता है कि लैनिंग ने मैच को आगे बढ़ाने के प्रयास में पूरी टीम के सिमटने से पहले पहली पारी घोषित कर दी, जिसके बाद डिनर कर दिया गया। भारतीय टीम 136 रन की बढ़त मिली। उसने शनिवार को सात विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने तीसरे दिन शुरूआती दो विकेट झटके थे। पूजा वस्त्राकर ने तीन खिलाड़ियों को आउट किया जबकि दीप्ति शर्मा और मेघना सिंह को दो दो विकेट मिले।
दीप्ति शर्मा ने गार्डनर को पवेलियन भेजा, जिसके बाद पदार्पण कर रही मेघना सिंह ने फिर से अपनी आउट स्विंग लेती गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत ने 81वें ओवर में नयी गेंद लेने के बाद चार विकेट झटक लिये। पूजा वस्त्राकर और झूलन गोस्वामी भी कसी गेंदबाजी से दबदबा बनाये थीं।उनका दूसरा विकेट सोफी मोलिन्यु का रहा जो उनकी इनस्विंगर का शिकार बनीं। पूजा वस्त्राकर ने जार्जिया वारेहम को विकेट के पीछे कैच आउट कराया। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने दिन का अपना दूसरा विकेट डार्सी ब्राउन के रूप में झटका। भारतीय तेज गेंदबाजों ने प्रतिद्वंद्वी टीम की गेंदबाजों से बेहतर गेंदबाजी की।

विस्फोट होने की वजह से 1 शांतिदूत की मौंत हुईं

बमाको। माली में शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण में विस्फोट होने की वजह से संयुक्त राष्ट्र के एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हुए हैं।
संरा मिशन के प्रमुख ईएल-गासिम वाने ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि संरा बहुआयामी एकीकृत स्थिरीकरण मिशन (एमआईयूएसएमए) का एक वाहन किदल क्षेत्र के तेसालित के पास आईईडी की चपेट में आ गया। उन्होंने कहा, "इस घटना में एक शांतिदूत की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हमें हमारे शांतिदूतों के लिए खतरे और माली में शांति के लिए उनके बलिदान की याद दिलाता है।"
उल्लेखनीय है कि उत्तरी माली में 11 सितंबर को संरा मिशन को लक्षित कर किये गये कई हमलों में तीन शांतिदूत किदल शिविर के पास आईईडी विस्फोट में घायल हो गये थे।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...