शनिवार, 2 अक्तूबर 2021

गांधी के शांति के संदेशों को याद रखने की अपील

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से महात्मा गांधी के शांति के संदेशों को याद रखने की अपील करने के साथ ही कहा कि दुनिया भर के लड़ाकों को अपने हथियार डाल देने चाहिए और मानवता के दुश्मन कोविड​​-19 महामारी को हराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए न कि एक दूसरे को हराने पर।

गुतारेस ने दो अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर अपने संदेश में कहा, “यह संयोग नहीं है कि हम महात्मा गांधी के जन्मदिन पर अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाते हैं। गांधी के लिए, अहिंसा, शांतिपूर्ण प्रदर्शन, गरिमा और समानता महज शब्द नहीं थे बल्कि मानवता के मार्गदर्शक थे, बेहतर भविष्य का खाका थे।

मुरादाबाद में धूमधाम के साथ मनाया गया 2 अक्टूबर

हरिओम उपाध्याय       

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 2 अक्टूबर बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मुरादाबाद में आज बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर अपने कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सत्य और अहिंसा के विचार हर दौर में प्रासंगिक और अनुकरणीय है। हमें बापू के सत्य, अहिंसा और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के शालीनता व सादगी से सीख लेकर देश का नवनिर्माण करना चाहिए।

साथ ही उन्होंने दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित की। कर्मचारियों ने भी दोनों को पुष्पांजलि अर्पित की। वहीं बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में भी आयोजन कर बापू और लाल बहादुर शास्त्री को नमन कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया।

ट्रिपल मर्डर की वारदात ने सभी को झकझोर दिया

हरिओम उपाध्याय        

कानपुर। उत्तर प्रदेश में बेखौफ हुए बदमाश आपराधिक वारदातों को धड़ाधड़ अंजाम देते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर लगातार सवालिया निशान खड़े कर रहे हैं। कानपुर में पिछले 36 घंटे के भीतर मर्डर की चौथी वारदात हुई है। ट्रिपल मर्डर की वारदात ने सभी को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है।

कानपुर के फजलगंज के उंचवा मोहल्ले में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की वारदात को अंजाम देकर हड़कंप मचा दिया है। यहां पर किराना स्टोर संचालक और उसकी पत्नी तथा बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई है। किराना कारोबारी और उसकी पत्नी व बेटे की हत्या के बाद बेखौफ हुए बदमाश मौके से आराम के साथ सुरक्षित भाग निकले। किराना कारोबारी के दोनों पैर रस्सी से बंधे हुए थे। जबकि उसकी पत्नी और बेटे का शव उसके पास में ही पड़ा हुआ था। तीनों की हत्या गला घोटकर की गई है। शनिवार को दिन निकलते ही ट्रिपल मर्डर की जानकारी पर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर बुरी तरह से हडबडाई पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये है। पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने भी ट्रिपल मर्डर की वारदात की बाबत मौके से नमूने इकट्ठे किये हैं।


तालिबान के सूचना-पत्र की समीक्षा करेगी समिति

वाशिंगटन डीसी। संयुक्त राष्ट्र प्रमाणन समिति की बैठक अगले माह हो सकती है। यह समिति तालिबान के उस सूचना-पत्र की समीक्षा करेगी। जिसमें उसने सुहैल शाहीन को वैश्विक निकाय में अफगानिस्तान के दूत के तौर पर नामित करने की जानकारी दी है। महासभा के अध्यक्ष ने कहा कि समिति इस संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी कि संयुक्त राष्ट्र में काबुल का प्रतिनिधित्व किसे करना चाहिए, इसके बाद संयुक्त राष्ट्र इस मामले पर कोई फैसला करेगा। संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें सत्र के अध्यक्ष अब्दुल्ला शाहिद ने शुक्रवार को यहां अपनी पहली प्रेस वार्ता ने कहा, “हां, मैं (प्रमाणन) समिति के संपर्क में हूं। स्वीडन समिति का अध्यक्ष है।

सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया

संदीप मिश्र      

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा महानगर प्रभारी पंकज गुप्ता और महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा के निर्देशन में महानगर के सभी मंडलों में स्वच्छता अभियान कार्यक्रम किया गया। प्रभारी पंकज गुप्ता ने कहा कि 2 अक्टूबर के अवसर पर हम सभी को वचन लेना चाहिए कि अपने घर के आस-पास और स्वच्छ वातावरण रखना चाहिए जिससे उस क्षेत्र का माहौल स्वच्छ हो सके।

जब हम स्वच्छ होंगे तभी स्वस्थ रह सकते हैं। महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने कहा कि राष्ट्रपिता गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए महानगर में स्वच्छता अभियान चलाया। महानगर मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने बताया की महानगर के नौ मंडलों में स्वच्छता अभियान चलाया गया है। इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, सिटी रेलवे स्टेशन और शहर के प्रमुख पार्को में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

आधार नामांकन व अद्यतन केंद्र खोलने की योजना

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की योजना देशभर में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन (अपडेट) केंद्र खोलने की है। एक आधिकारिक बयान में शनिवार को यह जानकारी दी गई। फिलहाल 166 में से 55 आधार सेवा केंद्र (आस्क) परिचालन में हैं। इसके अलावा बैंकों, डाकघरों तथा राज्य सरकारों द्वारा 52,000 आधार नामांकन केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। बयान में कहा गया है कि यूआईडीएआई की योजना 122 शहरों में 166 एकल आधार नामांकन और अद्यतन केंद्र खोलने की है। आधार सेवा केंद्रों को सप्ताह के सातों दिन खोला जाता है।

निशानेबाजों ने पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता

लीमा। भारतीय निशानेबाजों ने यहां आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप में महिला स्कीट टीम स्पर्धा में स्वर्ण। जबकि पुरुष टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। अरीबा खान, रेजा ढिल्लों और गनीमत शेखों की तिकड़ी ने 6-0 के स्कोर के साथ महिला स्कीट टीम स्पर्धा में शीर्ष स्थान हासिल किया। शुक्रवार को स्वर्ण पदक के मुकाबले में भारतीय महिला टीम डेमियाना पाओलेसी, सारा बोनगिनी और गियाडा लोंघी की इटली की टीम के सामने थी।

पुरुष वर्ग में राजवीर गिल, आयुष रुद्रराजू और अभय सिंह शेखों की टीम ने तुर्की के अली केन अब्रासी, अहमत बारान और मुहम्मत सेहुन को 6-0 से हराकर कांस्य पदक जीता। एक दिन पहले उभरती हुए भारतीय महिला स्कीट निशानेबाज गनीमत ने व्यक्तिगत स्कीट स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

राहुल की अगुआई वाली टीम ने फायदा उठाया

मिनाक्षी लोढी           

कोलकाता। नाइट राइडर्स के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने स्वीकार किया है कि पंजाब किंग्स उनकी टीम के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग मैच में जीत के हकदार थे। क्योंकि लोकेश राहुल की अगुआई वाली टीम ने अहम मौकों का फायदा उठाया। पंजाब किंग्स ने शुक्रवार रात नाइट राइडर्स को पांच विकेट से हराकर प्ले आफ में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत किया। मैकुलम ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”मुझे लगता है कि हमने आज रात एक और अच्छा मैच खेला लेकिन पंजाब किंग्स जीत के हकदार थे क्योंकि उन्होंने अहम मौकों का फायदा उठाया। हमने निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया और हमने क्रिकेट का अच्छा मुकाबला खेला।”

भारत में कोरोना के 24,354 नए मामले सामने आएं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 24,354 नए मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,37,91,061 पर पहुंच गयी। जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 2,73,889 हो गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार को अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 234 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,48,573 पर पहुंच गयी है।मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.81 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या में 1,335 की गिरावट दर्ज की गयी है।

सीबीआई से जांच की संस्‍तुति सरकार को भेजी

हरिओम उपाध्याय       

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर के व्यापारी की गोरखपुर में पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई के बाद मौत के मामले की जांच केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई) से कराने की संस्‍तुति करते हुए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। राज्‍य सरकार ने यह भी तय किया है कि जब तक सीबीआई मामले की जांच को अपने हाथ में नहीं ले लेती। तब तक जांच कानपुर में स्थानांतरित की जाएगी। जहां विशेष जांच दल (एसआईटी) मामले की जांच करेगा।

शुक्रवार को अपर मुख्‍य सचिव (गृह) अवनीश कुमार अवस्‍थी ने बताया कि कानपुर निवासी मनीष गुप्ता की दुखद मृत्यु के प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में सीबीआई से जांच कराने की संस्‍तुति भारत सरकार को भेजी गई है। उन्‍होंने कहा कि जब तक सीबीआई प्रकरण को अपने हाथों में लेकर अपनी जांच शुरू नहीं करती है, तब तक मामले की जांच गोरखपुर से स्थानांतरित कर कानपुर में विशेष रूप से गठित एसआईटी (विशेष जांच दल) के द्वारा की जाएगी।

6 आईएएस अधिकारियों के पदभार में फेरबदल

पंकज कपूर          

देहरादून। उत्तराखंड ने 6 आईएएस अधिकारियों के पदभार में बड़ा फेरबदल कर दिया है। इसके साथ ही 6 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी भी सौंप दी गई है। इस संबंध में सचिव अरविंद कुमार ह्यांकी ने आदेश भी जारी कर दिए हैं।

आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है।

कॉलेज: प्रवेश के लिए 3236 छात्रों ने आवेदन किए

संदीप मिश्र     

बरेली। बरेली कॉलेज में परास्नातक में प्रवेश के लिए छात्र 2 अक्टूबर रात 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। 1 अक्टूबर शाम तक कई पाठ्यक्रमों में तो सीटों की अपेक्षा 10 गुना तक आवेदन आए हैं तो कई पाठ्यक्रम ऐसे हैं। जिनमें पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कम आवेदन आए हैं। अब तक 3236 छात्रों ने आवेदन किए है। जिसमें सबसे ज्यादा आवेदन एमएससी के पाठ्यक्रमों में आए हैं। प्रवेश समन्यवक डा. वीपी सिंह के मुताबिक एम पाठ्यक्रमों में एमए ड्राइंग-73, अर्थशास्त्र-96, अंग्रेजी-217, हिंदी-92, इतिहास-140, गणित-10, सैन्य अध्ययन-15, दर्शनशास्त्र-4, राजनीति शास्त्र-138, संस्कृत-21, समाजशास्त्र-322, उर्दू-54, एमकॉम-578, सांख्यिकी-2 और एमएससी बॉटनी-242, रसायन विज्ञान-335, गणित-259, सैन्य अध्ययन-5, भौतिक विज्ञान-240, जंतु विज्ञान-384, सांख्यिक-9 आवेदन आए हैं। छात्र निर्धारित समय में अपने सभी प्रमाणपत्र अपलोड कर दें।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...