शुक्रवार, 1 अक्तूबर 2021

'स्वच्छ भारत मिशन', दूसरे चरण की शुरुआत की

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘स्वच्छ भारत मिशन-शहरी’ और ‘कायाकल्प एवं शहरी सुधार के लिए अटल मिशन’ के दूसरे चरण की शुक्रवार को शुरुआत की। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री की दृष्टि के अनुरूप स्वच्छ भारत मिशन 2.0 और ‘अमरुत 2.0’ को सभी शहरों को कचरा मुक्त करने और जल संरक्षण के लक्ष्‍य को हासिल करने के लिए तैयार किया गया है।
यहां आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने प्रमुख मिशन की शुरुआत की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि स्वच्छ भारत मिशन और अटल मिशन भारत में तेजी से शहरीकरण की चुनौतियों का प्रभावी ढंग से समाधान करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ने का संकेत देने के साथ-साथ सतत विकास लक्ष्य 2030 की उपलब्धि में योगदान करने में भी मददगार होंगे। स्वच्छ भारत मिशन सभी शहरों को ‘कचरा मुक्त’ बनाने और अटल मिशन के अंतर्गत आने वाले शहरों के अलावा अन्य सभी शहरों में धूसर और काले पानी के प्रबंधन को सुनिश्चित करने, सभी शहरी स्थानीय निकायों को शौच से मुक्त और एक लाख से कम जनसंख्‍या वाले को शौच से मुक्त करने की परिकल्पना करता है, जिससे शहरी क्षेत्रों में सुरक्षित स्वच्छता के लक्ष्‍य को पूरा किया जा सके।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, अटल मिशन के दूसरे चरण का लक्ष्य लगभग 2.64 करोड़ सीवर कनेक्शन प्रदान करके लगभग 2.68 करोड़ नल कनेक्शन और 500 अमृत शहरों में सीवरेज और सेप्टेज का शत-प्रतिशत कवरेज करते हुए लगभग 4,700 शहरी स्थानीय निकायों में सभी घरों में पेयजल की आपूर्ति का शत-प्रतिशत कवरेज प्रदान करना है। मुताबिक इससे शहरी क्षेत्रों में 10.5 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ होगा। इस अवसर पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी और राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों के शहरी विकास मंत्री भी मौजूद थे।

मंधाना ने पहले सत्र में 3 विकेट पर 231 रन बनाएं

गोल्ड कोस्ट। सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जबकि उनकी इस पारी की मदद से भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को पहले सत्र में तीन विकेट पर 231 रन बना लिये।
डिनर ब्रेक के समय भारत की स्थिति काफी मजबूत थी जिसने एक विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया था। 25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई। इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई। मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये।
उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है। इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाये थे। उन्होंने एलिसे पैरी को 52वें ओवर में पूल शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया।
मंधाना अपने कल के स्कोर 80 रन पर ही आउट हो जाती लेकिन दूसरे ओवर में पैरी की गेंद नोबॉल निकली। रिप्ले ने दिखाया कि कैच भी स्पष्ट नहीं था। आखिरकार ऐश गार्डनर की गेंद पर वह शॉर्ट मिडआफ में कैच देकर लौटी । राउत विकेट के पीछे कैच देकर लौटी। डिनर के समय कप्तान मिताली राज 15 रन बनाकर खेल रही थीं।

सर्द मौसम: खेले गए मुकाबले में दिक्कतें आई

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका भारत के सितारा तीरंदाज अतनु दास और दीपिका कुमारी कांस्य पदक के मुकाबले हार गए। जिससे भारत को विश्व कप फाइनल से खाली हाथ लौटना पड़ेगा। भारतीय रिकर्व कोच की गैर मौजूदगी में इस जोड़ी को सर्द मौसम में खेले गए मुकाबले में काफी दिक्कतें आई। दास को मौजूदा ओलंपिक चैम्पियन तुर्की के मेटे गाजोज ने एकतरफा मुकाबले में 6 . 0 (27 . 29, 26 . 27, 28 . 30) से हराया। 
वहीं दुनिया की दूसरे नंबर की तीरंदाज और दास की पत्नी दीपिका को ओलंपिक टीम कांस्य पदक विजेता मिशेले क्रोप्पेन ने शूटआफ में मात दी। आठवीं बार फाइनल खेल रही दीपिका 5 . 6 (6 . 9) से हारी। तोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद वह पहला टूर्नामेंट खेल रही थी । तीन बार की ओलंपियन दीपिका जर्मन प्रतिद्वंद्वी के सामने परफेक्ट 30 स्कोर नहीं कर सकी।
मिशेले ने पहले दो सेट में पूरे 30 . 30 अंक बनाये जबकि तीसरे सेट में दोनों ने 28 का स्कोर किया। चौथा सेट दीपिका ने जीता। पांचवें सेट में 28 स्कोर करके दीपिका ने मुकाबले को शूटआफ तक खिंचा लेकिन शूटआफ में अपेक्षाा के अनुरूप नहीं खेल सकी। दीपिका ने क्वार्टर फाइनल में ओलंपिक टीम रजत पदक विजेता रूस की स्वेतलाना गोंबोएवा को 6 . 4 से हराया था।
सेमीफाइनल में वह तोक्यो ओलंपिक दोहरी रजत पदक विजेता रूस की एलेना ओसिपोवा से हार गई थी। वहीं दास ने जर्मनी के मैक्सीमिलन वेकम्यूलर को हराकर शुरूआत की लेकिन अमेरिका के ब्राडी एलिसन से हार गए।

यूके: प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की

पंकज कपूर        
नैनीताल। अगर आप अपने बच्चे को सैनिक स्कूल में पढ़ाना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में 27 सितंबर से रक्षा मंत्रालय ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्कूल में प्रवेश परीक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन आवेदन फार्म भरना होगा। वहीं प्रवेश परीक्षा भी एनटीए कराएगीअगर आप प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हे तो आप  aissee.nta.nic.in  पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विद्यालय की कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा में आवेदन के लिए विद्यार्थी की उम्र 31 मार्च 2022 तक 10 से 12 वर्ष और कक्षा 9 में 13 से 15 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदन की अंतिम तिथि 26 अक्तूबर है।नौ जनवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। जानकारी देते हुए विद्यालय के उप प्रधानाचार्य टी रमेश कुमार ने बताया 27 सितंबर से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो गए है जो 26 अक्तूबर तक आवेदन कर सकते है।

टाटा के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया को टाटा संस के हवाले करने को मंत्रियों के समूह से मंजूरी मिल गयी है। इस मामले से जुड़े सूत्रों ने कहा कि एयर इंडिया के लिए टाटा संस की बोली को गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता वाले मंत्रियों के समूह के समक्ष रखा गया था जिसे मंजूरी मिल गयी है।
इसके लिए स्पाइस जेट के अजय सिंह ने व्यक्ति स्तर पर बोली लगायी थी। हालांकि अभी इस संबंध में आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है लेकिन एक दो दिनों में इस संबंध में सरकार की आरे से जानकारी दिये जाने की संभावना है। नागर विमानन के सूत्रों का कहना है कि टाटा संस ने इसके लिए सबसे ऊंची बोली लगाया था।
टाटा संस द्वारा इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम बाेली से करीब तीन हजार करोड़ रुपये की अधिक बोली लगाये जाने की जानकारी मिली है। वर्ष 1932 में टाटा समूह जे आर डी टाटा ने इस विमानन कंपनी की स्थापना की थी लेकिन बाद में इसे राष्ट्रीयकृत कर दिया गया था। अब करीब 67 वर्षाें के बाद फिर से यह विमानन कंपनी टाटा के हवाले होने वाली है। सूत्रों की माने तो दिसंबर तक इस सौदे को अंतिम रूप दिया जा सकता है।

2021 में जीएसटी राजस्व ₹1,17,010 करोड़ हुएं

अकांंशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में वस्तु और सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सितंबर में 1.17 लाख करोड़ रुपये रहा। जो लगातार तीसरे महीने एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर 2021 का राजस्व संग्रह सितंबर 2020 के संग्रह से 23 प्रतिशत अधिक है।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ”सितंबर 2021 में जमा सकल जीएसटी राजस्व 1,17,010 करोड़ रुपये है। जिसमें सीजीएसटी 20,578 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 26,767 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 60,911 करोड़ रुपये (माल के आयात पर एकत्रित 29,555 करोड़ रुपये सहित) और उपकर 8,754 करोड़ रुपये (माल के आयात पर जमा 623 करोड़ रुपये सहित) है।”
सीजीएसटी का अर्थ केंद्रीय वस्तु और सेवा कर, एसजीएसटी का अर्थ राज्य वस्तु और सेवा कर तथा आईजीएसटी का अर्थ एकीकृत वस्तु और सेवा कर है। सितंबर के दौरान वस्तुओं के आयात से राजस्व 30 प्रतिशत अधिक रहा और घरेलू लेनदेन (सेवाओं के आयात सहित) से राजस्व पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक था।

शराब पीकर पत्नी को पीटने पर हस्तक्षेप किया

वाशिंगटन डीसी/नई दिल्ली। पुरानी फिल्मोंमें कॉमेडी दृश्य ठूंसे जाते थे। वैसी ही, किसी पुरानी फिल्म का दृश्य याद आ रहा है। पति रोज शराब पीकर पत्नी को पीटता।एक दिन किसी पड़ोसी ने हस्तक्षेप कर दिया। पति को रोकने और पत्नी को बचाने की कोशिश कर दी।पति तो क्या आपत्ति करता,पत्नी ही लड़ पड़ी-हम पति-पत्नी के दाम्पत्य जीवन में टांग अड़ाने वाला तु कौन।
इस दृश्यका लब्बोलुआब यह कि किसीके दाम्पत्य जीवन,घरेलू मामलोंमें नाक घुसेड़नेकी कोशिश कतई न करें,वरना लेने के बदले देने पड़ेंगे। यह सीख अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में भी सटीक बैठती है। किसी भी देश की अंदरूनी,आंतरिक, घरेलू मामलोंमें किसी दूसरे देशको कतई हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए।अमरीकामें रह-रहे भारतीय मूलके लोगोंकी आबादी 1.5%भी नहीं है।दो साल पहले अमरीकामें चुनाव प्रचार जोर पकड़ चुका था,राष्ट्रपति पदके लिए दोनों उम्मीदवार-डोनाल्ड ट्रंप और जो बाइडेन-अपनी-अपनी पूरी ताकत झोंक रहे थे।मोदीजी और डोनाल्ड ट्रंप- दोनोंको भ्रम था-मोदीजी अगर डोनाल्ड ट्रंपके पक्षमें प्रचार कर दें,तो भारतीय मूलके तमाम मतदाताओंके वोट डोनाल्ड ट्रंपको मिल जाएंगे। सितंबर,2019में मोदी ने अमरीकाका दौरा किया। ह्युस्टन शहरमें हाउडी मोदी कार्यक्रम का आयोजन हुआ,50000लोगों से खचाखच भरे स्टेडियममें मोदीने ‘अबकी बार,ट्रंप सरकार’के नारे लगाए।लेकिन,मोदी डोनाल्ड ट्रंपको जिता नहीं पाए,जो बाइडेनको राष्ट्रपति बनने से रोक नहीं पाए।
लेकिन,इससे जो बाइडेनके मनमें मोदी और भारतके बारे में कड़वाहट जरूर विकसित हुआ,जो मोदीकी पिछली अमरीका यात्राके दौरान डेग-डेग पर परिलक्षित हुआ।शुरुआत मोदी के अमरीका में लैंड करने से ही शुरू की जाए।राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री बने थे,तो उनका सार्वजनिक योगदान कुछ भी नहीं था। लेकिन उसके पहले सत्रह साल तक(1947-64) जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्रीके साथ साथ विदेश मंत्री भी रहे थे।
1967-84तक(1977-80की अवधि को छोड़कर) इंदिरा प्रधानमंत्री रहीं थीं।भारतकी एक अंतरराष्ट्रीय छवि और प्रतिष्ठा थी।
1985में जब भारतके प्रधानमंत्रीकी हैसियतसे राजीव गांधी अमरीका गए,तो अमरीका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन छाता संभालें रहे।2021में मोदी अमरीका गए,तो बारिश भी नहीं हो रही थी,छाता खोलनेकी जरूरत भी नहीं थी,लेकिन मोदी अपना छाता खोलकर खुद ही संभालते उतरे।अमेरिकामें भारतके राजदूत तरणजीत सिंह संधूने प्रधानमंत्री मोदीकी अगवानी की।उनके साथ रक्षा अधिकारी ब्रिगेडियर अनूप सिंघल,एयर कमोडोर अंजन भद्र,नौसेना कोमोडोर निर्भया बापना भी थे।अमेरिकी उप प्रबंधन और संसाधन मंत्री टीएच ब्रायन मैककॉन ने अमरीकी सरकारका प्रतिनिधित्व किया।अभी दो साल भी नहीं बीते हैं-तत्कालीन अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पधारे थे।कोरोना महामारी का खतरा उठाकर भी मोदीने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में सवा लाख की भीड़ जुटाई थी,-नमस्ते ट्रंप का भव्य आयोजन हुआ था।लेकिन,अमरीकामें मोदीके स्वागतके लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की बात छोड़िए- कोई वरिष्ठ मंत्री नहीं आया।अभी न्यूयॉर्कमें संयुक्त राष्ट्र संघकी सामान्य सभाकी बैठक थी और कई राष्ट्राध्यक्षों की अगवानीमें जो बाइडेन और कमला हैरिस गए भी थे,लेकिन विश्वके सबसे बड़े लोकतंत्रके प्रधानमंत्रीके लिए उनके पास समय नहीं था।
कमला हैरिस,आज अमरीका की उपराष्ट्रपति हैं-लेकिन उनकी मां भारतीय थी,वैज्ञानिक थी,अर्थात् कमलाका ननिहाल भारतमें है,लेकिन मोदीसे हुई मुलाकातके दौरान वह मोदीको लोकतंत्रका पाठ पढ़ाते हुए कहा- दुनिया भरमें लोकतंत्र खतरेमें आ रहा है।यह जरूरी है कि हम लोकतांत्रिक मूल्यों और संस्थानोंकी रक्षा करें।लोकतंत्रको मजबूत करनेके प्रयासोंको बरकरार रखें।अपने नागरिकोंके हितोंकी रक्षाके लिए लोकतंत्रका मजबूत होना जरूरी है। ध्यातव्य है,कि संविधान की धारा370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक अधिकारों पर प्रतिबंध लगाए जाने के खिलाफ कमला बयान देती रहीं हैं।भारतमें मॉब लिंचिंग,फर्जी मुठभेड़ के दौरान हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं,प्रेस स्वतंत्रता, मानवाधिकार आदि मुद्दों पर भारतकी अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग गिरी हैं,जिस पर मोदी सफाई देने की स्थिति में नहीं दिखे।मोदी सरकार ने जिस प्रकार फर्जी मुकदमोंमें पत्रकारों,सोशल एक्टिविस्टों को फंसाने का अपराध किया है,वह भारत में लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन की कहानी बयां करती है।
शमोदी-जो बाइडेन मुलाकातके दौरान जो बाइडेनने अपने बयानको क्यू कार्ड्स से पढ़ा,जो नई दिल्लीको कम महत्व दिए जाने का संकेत देती है। अंधभक्तों और भाजपा मीडिया सेल द्वारा गांधी-नेहरू के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों पर टिप्पणी करते हुए बाइडेनने गांधी और गांधीवादके प्रति अपनी आस्था और संकल्प व्यक्त किया।कुछ विदेशी कंपनियोंने भारतसे अपना व्यवसाय समेटा है,यही नहीं मोदीकी मेक इन इंडिया योजना,जिस प्रकार फ्लॉप हुई है,ऐसेमें विभिन्न कंपनियोंके प्रमुखोंके साथ बैठकके कोई महत्वाकांक्षी परिणाम मिलने की कोई संभावना नहीं है। मोदी ने भारत को गुटनिरपेक्ष आंदोलन से अलग कर रखा है,क्षेत्रीय,पड़ोसी राष्ट्रों के मंच सार्क का कबाड़ा कर दिया और अब अमरीका भी आंखें दिखा रहा है।
भारत की अंतरराष्ट्रीय साख को गहरा धक्का लगा है।
और हां!गोदी मीडिया की मजबूत स्तंभ अंजना ओम कश्यप की अमरीका में जो फजीहत हुई है,वह गोदी मीडिया के पेशेवर विश्वसनीयता की दरिद्रता को दर्शाता है।
अंजना ओम कश्यप मोदीजी के अमरीका दौरे को कवर करने एक दो दिन पहले ही अमरीका पहुंचा गई थी।वह मानकर चल रही थी कि भारत का गोदी मीडिया जिस प्रकार दिनभर मोदीजी के लिए भोंपू बजाता रहता है,उसी प्रकार अमरीका के अखबारों में भी मोदीजी छाए रहते होंगे। लेकिन उसे बड़ी निराशा हुई कि जो अखबार उसने चुना,उसमें मोदीजी की अमरीका यात्रा का कवरेज सिरे से गायब था।
अंजना ओम कश्यप की मुलाकात म्यूजिकल ग्रुप के एक सदस्य से हुई,अंजना ने अनुमान लगाया कि वह अपनी व्यक्तिगत एक्साइटमेंट के वशीभूत होकर मोदीजी के स्वागत में आ गया है, लेकिन जब यही सवाल अंजना ओम कश्यप ने उस ढोल बजाने वाले से पूछ लिया तो ज़बाब सुनकर उसे घोर निराशा हुई। उस ढोल बजाने ने साफ-साफ कहा कि वह किसी एक्साइटमेंट के तहत नहीं आया, ढोल बजाने के लिए बुलाया गया है।वह पेशेवर ढोलकिया है। ढोल बजाएगा, भुगतान पाएगा और जाएगा।
लेकिन,आजतक जैसे चैनल की प्रतिष्ठित एंकर अंजना ओम कश्यप की घोर बेइज्जती संयुक्त राष्ट्र संघ में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दूबे, भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी के कार्यालय में हुई।अंजना ओम कश्यप स्नेहा दूबे के कार्यालय में बिना इजाजत अपना माइक लेकर घुस गई।सोचा होगा कि भारत की दो बेहतरीन महिला प्रोफेशनल-भले ही एक भारतीय विदेश सेवा की उच्चाधिकारी और दूसरी एंकर हो-सात समंदर पार अमरीका की धरती पर मिलेंगी,तो बहनापा के तहत उनका दिल खोलकर स्वागत किया जाएगा। लेकिन स्नेहा दूबे ने अंजना ओम कश्यप की धृष्टता को गंभीरता से लिया और सीधे बाहर का रास्ता दिखाया।

गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन कार्यक्रम हुएं

पंकज कपूर            
देहरादून। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नव नियुक्त उत्तराखंड प्रभारी व सदस्य सीडब्लूसी देवेंद्र यादव महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम में हैं। नैनीताल जनपद के प्रसिद्ध कैंची धाम के दर्शन के बाद आज सांयकाल 5.30 बजे वह रानीखेत पहुंच जायेंगे।
उनके निजि सचिव अमीर सिंह मीन ने बताया कि कि देवेंद्र यादव आज शुक्रवार 01 अक्टूबर को 5.30 बजे रानीखेत पहुंचेंगे। 06 बजे सांय वह गांधी कुटीर ताड़ीखेत तक जाने वाले मशाल जुलूस कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 7.30 बजे गैराड़ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 2 अक्टूबर को सुबह ग्राम वासियों से मुलाकात के बाद पुन: गांधी कुटीर, ताड़ीखेत के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रात: 10.30 बजे राष्ट्रगान व ध्वजारोहण के बाद स्वतंत्रता व उत्तराखंड राज्य आंदोल​नकारियों को सम्मानित करेंगे। दोपहर 01 बजे सर्वजा​तीय सहभोज करने के उपरांत कपीना गांव के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां 04 बजे सेवानिवृत्त शिक्षकों व पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा।
इसके बाद सांय 06 बजे महिला चौपाल का आयोजन होगा। रात्रि विश्राम कपीना में करने के बाद अगले रोज 03 अक्टूबर को सुबह 8 से दोपहर दो बजे तक घर—घर संपर्क, युवा चौपाल सहित विविध कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद दोपहर 02 बजे दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।




भारत को कजाखस्तान पर 1.5.0.5 से जीत दिलाई

मेड्रिड। द्रोणवल्ली हरिका और मेरी अन गोम्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिडे महिला विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में भारत को कजाखस्तान पर 1.5 . 0.5 से जीत दिलाई। पहला मैच ड्रॉ रहने के बाद भारत ने दूसररा मैच 2.5 . 1.5 ये जीता।
दो मैचों के सेमीफाइनल में भारत का सामना शुक्रवार को जॉर्जिया से होगा जबकि रूस की टक्कर उक्रेन से होगी। भारत की नंबर एक खिलाड़ी हरिका ने जानसाया अब्दुमलिक को हराया जबकि पहला मैच उन्होंने ड्रॉ खेला था। वहीं गोम्स ने गुलमिरा दौलेतोवा को 2.5 . 1.5 से मात दी। पहले दौर में भी उन्होंने जीत दर्ज की थी।
भक्ति कुलकर्णी की जगह खेल रही तानिया सचदेव को मेरूअर्ट कामालिदेवोवा ने मात दी। वहीं आर वैशाली ने दिनारा एस से ड्रॉ खेला। पहले मैच में भक्ति को कामाललिदेवोवा ने हराया था जबकि गोम्स ने 85 चालों के मुकाबले में दौलेतोवा को हराया था। दूसरे क्वार्टर फाइनल में रूस ने फिडे अमेरिका को 2 . 0 से और उक्रेन ने आर्मेनिया को 2 . 1 से हराया जबकि जॉर्जिया ने अजरबैजान को 2 . 0 से मात दी।

विमान भेदी मिसाइल के परीक्षण का दावा किया

मास्को/ प्योंगयांग। उत्तर कोरिया ने गुरुवार को एक नव-विकसित विमान भेदी मिसाइल का परीक्षण करने का दावा किया है।
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने बताया कि उत्तर कोरिया ने गुरुवार को एक विमान भेदी मिसाइल का परीक्षण किया। एजेंसी ने कहा, “उत्तर कोरियाई रक्षा विज्ञान अकादमी ने 30 सितंबर को एक नव-विकसित एंटी-एयर मिसाइल का परीक्षण किया। परीक्षण का उद्देश्य मिसाइल के सामान्य युद्धक कार्य तथा लॉन्चिंग पैड, रडार और कॉम्बैट कमांडिंग व्हीकल की व्यावहारिक क्षमता की पुष्टि करना था।”
उसने कहा, “रक्षा विज्ञान अकादमी ने घोषणा की कि नवीनतम एंटी-एयर मिसाइल की उल्लेखनीय लड़ाकू क्षमता की पुष्टि हो गयी है, जिसने ट्विन रडर कंट्रोलिंग तकनीक और डबल इम्पल्स फ्लाइट मोर्टार सहित प्रमुख नई तकनीक को पेश करके मिसाइल नियंत्रण प्रणाली की तेज प्रतिक्रिया, सटीक मार्गदर्शन और प्रहार करने की दूरी की क्षमता काफी बढ़ा दी है। यह परीक्षण विभिन्न प्रकार के एंटी-एयर मिसाइल प्रणाली के संभावित अनुसंधान एवं विकास में बहुत व्यावहारिक महत्व रखता है।

सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 1 आतंकवादी मारा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शोपियां के रकहामा गांव मेंं आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने आज तड़के संयुक्त घेराबंदी एवं तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के जवान सभी निकास मार्गों को सील करने के बाद जब गांव के एक विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है।
उन्होंने बताया कि यहां मिली अंतिम रिपोर्ट के मुताबिक अभियान अभी जारी है। उन्होंने बताया कि कानून-व्यवस्था संबंधी किसी भी समस्या से निपटने के लिए आसपास के इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

ओटीटी प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज होगीं 'धमाका'

कविता गर्ग 
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका' ओटीटी प्लेटफार्म पर नवंबर में रिलीज हो सकती है।
कार्तिक आर्यन अपनी आने वाली फिल्म 'धमाका' को लेकर लंबे समय से चर्चा में हैं। चर्चा है कि 'धमाका' नवंबर में रिलीज की जा सकती है। फिल्म को नवंबर में दीवाली के आस-पास रिलीज किया जा सकता है। यह फिल्म 3-4 नवंबर को रिलीज की जा सकती है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। 
गौरतलब है कि राम माधवानी के निर्देशन में बनी फिल्म धमाका कोरियन मूवी 'द टेरर लाइव' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में कार्तिक ऐसे पत्रकार के किरदार में नजर आएंगे, जो शहर में हुए आतंकी हमले के खिलाफ लड़ रहा है। उनके किरदार का नाम अर्जुन पाठक होगा।

ईद के अवसर पर रिलीज होगी फिल्म विलन रिटर्न्स

कविता गर्ग       

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम और अर्जुन कपूर की फिल्म 'एक विलन रिटर्न्‍स' अगले साल ईद के अवसर पर रिलीज होगी। वर्ष 2014 में एक विलेन प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें सिद्धार्थ मल्‍होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने मुख्य भूमिका निभायी थी। एक विलेन के सीक्‍वल 'एक विलन रिटर्न्‍स' में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया जैसे कलाकार नजर आयेंगे।

'एक विलन रिटर्न्‍स' की रिलीज डेट की घोषणा फिल्म मेकर्स ने कर दी है। अब यह फिल्‍म ईद के मौके पर अगले साल 08 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म निर्माता एकता कपूर ने कहा, "एक विलन बड़े ऐक्‍शन, ज्‍यादा सस्‍पेंस और डबल ड्रामा के साथ वापसी कर रही है। यह बालाजी की सबसे स्‍पेशल फ्रैंचाइज है और अब एक विलन रिटर्न्‍स दर्शकों को सीट से बांधकर रखेगी। मुझे फिल्‍म की मेकिंग का हर मोमेंट पसंद है और अब इसकी ईद रिलीज को लेकर रोमांचित हूं।" फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने कहा, "हम एक विलन रिटर्न्‍स बनाने के लिए एक विलन के स्‍केल को ऊपर बढ़ा दिया है। फिल्‍म ईद की रिलीज डिजर्व करती है और मैं एक्‍साइटेड हूं कि हम फिल्‍म के साथ न्‍याय कर रहे हैं। हमने जो ऐक्‍शन बचाकर रखा है, उसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे।"

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...