गुरुवार, 30 सितंबर 2021

कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौंत

क्विटो। इक्वाडोर के ग्वायाकिल शहर में स्थित एक जिले में कैदियों के बीच खूनी संघर्ष में 116 लोगों की मौत हो गयी तथा 80 लोग घायल हुए हैं। इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो देर बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “ताजा जानकारी के अनुसार 116 लोगों की मौत हुई है और लगभग 80 और घायल हुए हैं। ये सभी लोग कैदी हैं। कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।”
ग्वायाकिल की लिटोरल जेल में गोलीबारी और विस्फोट की रिपोर्ट है। पुलिस का कहना है कि झड़पों के दौरान स्वचालित राइफलों और हथगोले का इस्तेमाल किया गया। लासो ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परामर्श के बाद राष्ट्रीय जेल प्रणाली में 60 दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा की।

150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी की

पंकज कपूर         
देहरादून। दरोगा भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह काम की खबर है कि उत्तराखंड में पुलिस महकमे में 1521 कांस्टेबलों के रिक्त पदों के अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने के बाद अब पुलिस महकमा 150 दरोगा के पदों में भर्ती कराने की तैयारी कर रहा है। राज्य कैबिनेट ने दरोगा नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी है। जिसके बाद अब जल्द पुलिस मुख्यालय द्वारा 150 दरोगा के पदों पर भर्ती कराई जाएगी।
नई नियमावली के तहत सिविल पुलिस का कोटा 50% हो गया है पहले यह 34% था शेष 50% पद इंटेलिजेंस और पीएससी के बीच बटेंगे लिहाजा पुलिस महकमे की तैयारियों को देख नई नेम वाली के तहत अक्टूबर माह में ही 150 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करने का अपेक्षा की जा रही है।

सहायता सामग्री की एक खेप अफगान को सौंपीं

काबुल/ बीजिंग। चीन ने आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की एक खेप अफगानिस्तान को सौंप दी है। चीन द्वारा दान में दी गयी मानवीय सहायता सामग्री की एक खेप बुधवार रात काबुल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर पहुंची। जहां पर अफगानिस्तान में चीन के राजदूत वांग यू ने एक समारोह के दौरान इन सामग्रियों को अफगानिस्तान के शरणार्थी मामलों के कार्यवाहक मंत्री खलील-उर-रहमान हक्कानी को सौंपा।
इस दौरान वांग ने कहा कि कई कठिनाइयों के बीच चीन कम समय में अफगानिस्तान के लिए आपातकालीन मानवीय सहायता सामग्री की व्यवस्था करने में कामयाब रहा, जिनमें कंबल, सर्दियों में इस्तेमाल किये जाने वाले जैकेट और अन्य सामग्रियां शामिल हैं, जिसकी अफगानिस्तान के लोगों को तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चीन अफगानिस्तान को खाद्य पदार्थ सहित अन्य सहायता सामग्री प्रदान करता रहेगा।
वहीं हक्कानी ने इस समय कठिनाइयों का सामना कर रहे अफगानिस्तान के लोगों के हेतु आपातकालीन आपूर्ति प्रदान करने के लिए चीन को धन्यवाद दिया। उल्लेखनीय है कि आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अफगानिस्तान में संघर्ष के कारण इस साल की शुरुआत से अब तक 6,34,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। वहीं 2012 से अब तक लगभग 55 लाख लोगों ने पलायन किया है।

फ्रैंक मैकेंजी ने पाकिस्तानियों के साथ बातचीत की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सीनेटरों से कहा है कि तालिबान के साथ पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संबंधों पर केवल बंद कमरों के भीतर ही चर्चा की जा सकती है। उनके साथ दो शीर्ष जनरल भी मौजूद थे। ऑस्टिन ने सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से कहा, ”पाकिस्तान के बारे में एक गहन बातचीत शायद यहां एक बंद कमरे में उचित होगी।”
उनके दो जनरलों, यूएस ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल मार्क मिले और यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल फ्रैंक मैकेंजी ने भी यही कहा, ”मैंने पिछले कुछ वर्षों में और हाल ही में पाकिस्तानियों के साथ कई बार बातचीत की है और मेरे दिमाग में कोई सवाल नहीं है कि पाकिस्तान और तालिबान के बीच संबंध तेजी से जटिल होते जा रहे हैं।”
आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद अगस्त के आखिरी सप्ताह में अघोषित दौरे पर काबुल गए थे और तालिबान के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी। अगस्त के मध्य में तालिबान द्वारा अफगानिस्तान की राजधानी पर कब्जा करने के बाद से वह अफगानिस्तान का दौरा करने वाले पहले उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी थे। मैकेंजी ने कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी के परिणामस्वरूप तालिबान के साथ पाकिस्तान के संबंध काफी जटिल होते जा रहे हैं।
सीनेटर जीन शाहीन ने पूछा, ”क्या हम उम्मीद करते हैं कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह संबंध और अधिक जटिल हो जाएगा? क्या हम पाकिस्तान के परमाणु हथियारों और उस क्षमता के बारे में चिंतित हैं कि आतंकवादी समूह उन हथियारों तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं।

सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भवानीपुर समेत तीन विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भवानीपुर से चुनाव लड़ रही हैं।
अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण कोलकाता की भवानीपुर सीट के अलावा मुर्शिदाबाद जिले की जंगीपुर और समसेरगंज सीट के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। तीनों सीटों पर कुल 6,97,164 मतदाता हैं। मतगणना दो अक्टूबर को की जाएगी। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बनर्जी को नंदीग्राम सीट पर हार का सामना करना पड़ा था, अब मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए उन्हें इस उपचुनाव में जीत हासिल करनी होगी।
वहीं, दो उम्मीदवारों की मौत के बाद अप्रैल में जंगीपुर और समसेरगंज में मतदान रद्द करना पड़ा था। चुनाव अधिकारी ने बताया कि तीन निर्वाचन क्षेत्रों में केन्द्रीय बलों की कुल 72 टुकडि़यां तैनात की गई हैं, जिनमें से भवानीपुर में 35 टुकड़ियां तैनात हैं। मतदान केन्द्रों के 200 मीटर के दायरे में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
मतदान शाम छह तक जारी रहेगा। मतदान केन्द्रों के बाहर सुबह से ही लोग कतारों में खड़े नजर आ रहे हैं। मतदान केन्द्रों पर मुंह पर मास्क लगाने सहित कोविड-19 संबंधी सभी दिशानिर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। भवानीपुर में बनर्जी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रियंका टिबरेवाल मैदान में हैं जबकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने श्रीजीब बिस्वास को टिकट दिया है।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-411 (साल-02)
2. शुक्रवार, अक्टूबर 1, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-एकादशी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 06:11, सूर्यास्त 06:13।
5. न्‍यूनतम तापमान -25 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 29 सितंबर 2021

संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग ने जताईं उम्मीद

वाशिंगटन डीसी/ बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र में चीन के राजदूत झांग जुन ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अपनी इस कथनी को करनी में बदलेंगे कि अमेरिका का चीन के साथ ‘‘नया शीत युद्ध’’ शुरू करने का कोई इरादा नहीं है। झांग ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में विश्व के नेताओं की सोमवार को समाप्त हुई वार्षिक बैठक के बाद एक डिजिटल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘’हम सभी उम्मीद करते हैं कि अमेरिका शीत युद्ध की मानसिकता को पूरी तरह त्यागकर अपनी कथनी को करनी में बदलेगा।

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यदि दोनों पक्ष एक दूसरे की ओर बढ़ेंगे, तो वे चीन और अमेरिका के बीच एक स्वस्थ और स्थिर संबंध देख पाएंगे अन्यथा चिंताएं बनी रहेंगी।

कृषि कानून: किसान संगठनों ने भारत बंद किया

अविनाश श्रीवास्तव       

पटना। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों ने सोमवार को भारत बंद किया। इस बंद को कांग्रेस, आरजेडी व अन्य कई दल ने समर्थन भी दिया। हालांकि लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव इस बंदी में कहीं नहीं दिखे। इसको लेकर जेडीयू नेता नीरज कुमार ने सवाल उठाया है। नीरज कुमार ने सोमवार को ट्विटर पर तंज कसते हुए लिखा, “कमाल! छोड़ा मैदान और हो गए फरार, हम करेंगे मस्ती, तुम करो ड्यूटी। जनता से हमें क्या लेना देना हम तो चलेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वंशवाद की राजनीतिक चाल। हर कोई यही पूछ रहा है कि तेजस्वी आखिर फिर कहां गायब हो गए?” राजनीतिक बहरूपिया बताते हुए नीरज ने कहा कि तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपना रंग दिखाया है तथाकथित आंदोलन के दिन वो फरार हैं। जहां बीज उत्पादन होता था उसे बंद कर चरवाहा विद्यालय खोलने का ढोंग रचाया।

घड़ियाली आंसू बहाकर तथाकथित आंदोलन के लिए राजनीतिक पैरोल पर पार्टी के नेताओं को तथाकथित आंदोलन के लिए किया बहाल। नीरज कुमार ने कहा कि बंद के नाम पर हुड़दंग। कहीं टायर जला रहे, तो कहीं ट्रेन रोक रहे। मारपीट, लोगों को डराना-धमकाना। मतलब कभी नहीं सुधरेंगे जंगलराज के बचे-खुचे लठैत।

बता दें कि सोमवार को किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद था। बिहार में कांग्रेस, आरजेडी समेत कई विपक्ष दल ने इसका समर्थन किया था। कृषि कानून को खत्म करने के लिए लगातार तीन महीने से आंदोलन हो रहा है। कई जगहों से तस्वीरें आईं कि कहीं ट्रेनें रोकी जा रहीं तो कहीं आग लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है।हालांकि आरजेडी की ओर से प्रदर्शन किया गया लेकिन लालू के दोनों बेटे नहीं आए। इसी को लेकर नीरज कुमार ने निशाना साधा है।


शान यदुवंशी ने बहुप्रतीक्षित कमेटी की घोषणा की

बृजेश केसरवानी        
प्रयागराज। समाजवादी पार्टी की यूथ विंग मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने बहुप्रतीक्षित कमेटी की विधिवत घोषणा की। सिविल लाइंस के बैंक्विट हाल महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे 33 सदस्यों की नगर कमेटी के साथ विधान अध्यक्षों को मनोनयन पत्र सौंपा। यूथ ब्रिगेड के महानगर अध्यक्ष शान यदुवंशी ने कार्तिक निषाद , कृष्णा केसरवानी , कपिल देव , विवेक कुमार यादव , संदीप यादव को यूथ ब्रिगेड का नगर उपाध्यक्ष तो यासर अराफात को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई। अभय कनौजिया को शहर उत्तरी , शिव सागर यादव को शहर पश्चिमी , मो०समीर अहमद को शहर दक्षिणी विधान सभा का अध्यक्ष बनाया गया। मुकेश पाल को भगवतपुर ब्लाक का अध्यक्ष नामित किया गया।किशन साहु , अंकिता श्रीवास्तव , रफत उल्ला , महेन्द्र बाल्मिकी , नन्द लाल यादव , विनय यादव , नेहाल सिंह , प्रियम सिंह , शिवम यादव , अश्विनी सिंह , रजत प्राक्टर ,उज्जवल यादव , हर्षित यादव , कपिल तेजा , विरेन्द्र कुमार सरोज , शिव प्रकाश यादव , दुर्गेश यादव ,अमित पाण्डेय को नगर सचिव नामित किया गया।
विनय कृष्णा , उदय प्रताप सिंह , राघवेन्द्र भारतीय , अनुज सिंह , कमलेश मिश्रा , चन्दन मिश्रा , अनुपम द्विवेदी , मो.आरिफ सीबू नीरज प्रजापति ,  रवि मोदनवाल , महेन्द्र राधे को मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का महानगर कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारीयों को महानगर अध्यक्ष सै.इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के हाँथों मनोनयन पत्र सौंपते हुए फूल माला पहना कर बधाई दी गई। कार्यक्रम में सै.इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,पूर्व विधायक हाजी परवेज़ अहमद , इसरार अन्जुम ,दिनेश यादव , अनुप यादव , सबीहा मोहानी ,तारिक सईद अज्जू ,नन्द लाल निषाद , दूर्गा गुप्ता , बब्बन द्वबे , ननकऊ यादव , रमाकान्त पटेल , नेपाल सिंह पटेल , बच्चा पासी ,पिन्टू यादव , बब्लू रावत , जय सिंह यादव , सै.मो.हामिद , सै.मो.अस्करी आदि नेताओं ने नवनियुक्त पदाधिकारीयों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

यूपी: व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुईं

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में बुधवार को जिला उद्योग बन्धु एवं व्यापार मण्डल समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने सभी सम्बंधित विभागों को निर्देशित किया है कि उद्योग बन्धुओं से सम्बंधित प्रकरणों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं से जुड़े प्रकरणों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाये। उन्होंने निवेश पोर्टल पर दर्ज आवेदन पत्रों को निर्धारित समय सीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश सभी सम्बंधित विभागों को दिया है। साथ ही साथ यह भी हिदायत दी, कि निर्धारित समय सीमा के अंदर आवेदन पत्रों का निस्तारण न करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 
उन्होंने उद्योग बन्धुओं से प्रकरणों के निस्तारण की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जो भी प्रकरण लम्बित है। उसे सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराने के निर्देश दिये है। उद्योग बन्धुओं के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र एन.एस.आई.सी, नैनी में विद्युत कटौती के सम्बंध में शिकायत पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर आ रही समस्याओं को चेक कर समाधान कराना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने व्यापार मण्डल की बैठक की। व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने सम्बंधित सभी विभागों को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए उसका निस्तारण अपने स्तर पर कराना सुनिश्चित करें। इसके उपरांत भी अगर समस्याओं का निस्तारण न हो पाये, तो उसे उनके समक्ष प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने मण्डी परिषद में चबूतरों को आवंटन के संदर्भ में सचिव मण्डी परिषद से कहा कि इसके लिए पत्र के माध्यम से निदेशक मण्डी को अवगत कराते हुए निस्तारण सुनिश्चित करें। बिजली विभाग से सम्बंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने आ रही शिकायतों को तत्काल दूर कराने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारी को दिये। 
गंगा प्रदूषण नियंत्रण ईकाई के प्रकरणों में यथाशीघ्र समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित कराया जाये। व्यापारियों द्वारा बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नेट बैंकिंग की समस्यायें आ रही है तथा बहुत व्यापारी इसे करना भी नहीं जानते है। जिलाधिकारी ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन को निर्देशित किया है कि इसके लिए प्रशिक्षण का कैम्प लगाकर व्यापारियों को प्रशिक्षण दिया जाये, ताकि सभी लोग सुविधा जनक अपना भुगतान करना सुनिश्चित कर सके। इस अवसर पर एडीएम सिटी श्री मदन कुमार, एसपी सिटी, जीएमडीआईसी, डिप्टी डायरेक्टर वाणिज्यकर, श्री अनिल अग्रवाल, श्री मोहित नैय्यर, श्री अनिल श्रीवास्तव सहित सम्बंधित विभाग तथा उद्योग बंधु एवं व्यापार मण्डल के सदस्य उपस्थित रहे।

वारन्टीओ की गिरफ्तारी हेतु चलाया गया अभियान

बृजेश केसरवानी      
प्रयागराज। पुलिस उपमहारीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध एवं वांछित/वारन्टीओ की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभियान के अंतर्गत यसपी यमुनापार सौरभ दीक्षित के निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना औद्योगिक क्षेत्र अनुपम शर्मा के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम द्वारा वारन्टी अभियुक्त गिरजाशंकर दिवाकर पुत्र संतलाल दिवाकर निवासी तेंदुआवन थाना औद्योगिक क्षेत्र जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 45 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कारवाही की गयी।

₹25 लाख का जुर्माना वसूला, निर्देश दिया: एससी

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने गैर-सरकारी संगठन सुराज इंडिया ट्रस्ट के अध्यक्ष राजीव दहिया को अदालत की अवमानना का दोषी ठहराते हुए भू-राजस्व विभाग को उसकी सम्पत्ति से 25 लाख रुपये का जुर्माना वसूलने का बुधवार को निर्देश दिया।
न्यायमूर्ति संजय किशन कौल और न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश की खंडपीठ ने दहिया को अदालत को बदनाम करने एवं न्यायाधीशों और अदालतकर्मियों के खिलाफ बार-बार कीचड़ उछालने और याचिका दायर करके न्यायिक समय बर्बाद करने के लिए अदालत की अवमानना ​​​​का दोषी ठहराया।
न्यायालय ने कहा कि चूंकि दहिया ने फर्जी याचिका दायर करने के लिए लगाया गया 25 लाख रुपये का जुर्माना जमा नहीं किया है, इसलिए भू-राजस्व विभाग को बकाया वसूली के रूप में उनकी संपत्ति से उक्त राशि की वसूली का निर्देश दिया जाता है।
पीठ ने दहिया की ओर से दिये गए माफीनामे को नाकाफी करार देेते हुए कहा कि उसे मामले को इसके तार्किक निष्कर्ष पर ले जाना है। पीठ ने कहा कि संबंधित माफीनामा अदालत के कोप से बचने का एक मात्र प्रयास है। यह सब एक छलावा है। अवमाननाकर्ता को कोई पछतावा नहीं है।

दीक्षांत समारोह के लिए छात्रों ने पंजीकरण कराया

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के पांचवें दीक्षांत समारोह में 470 से अधिक छात्रों को पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह समारोह कोविड-19 महामारी के कारण बृहस्पतिवार को वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जाएगा। विश्वविद्यालय के रेक्टर-2 सतीश गरकोटी ने कहा कि दीक्षांत समारोह के लिए 479 छात्रों ने पंजीकरण कराया है। सभी पीएचडी के छात्र हैं।
ऑनलाइन समारोह के दौरान उनके नामों की घोषणा की जाएगी और वे बाद में डिग्री और प्रमाणपत्र ले सकेंगे। विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 1972 में आयोजित किया गया था जब जी पार्थसारथी कुलपति थे। दीक्षांत समारोह करीब 46 वर्षों के बाद 2018 में फिर से शुरू किया गया।
जेएनयू के कुलाधिपति डॉ. वी के सारस्वत इसके मुख्य अतिथि थे। वहीं, 2019 में तीसरे दीक्षांत समारोह में उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुख्य अतिथि थे जिसमें छात्रों ने होस्टल की फीस वृद्धि को लेकर प्रदर्शन किए थे जिसके कारण तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को छह घंटों तक आयोजन स्थल के भीतर रहना पड़ा था। पिछले साल कोविड-19 के कारण दीक्षांत समारोह ऑनलाइन आयोजित किया गया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि थे।

दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज

हरिओम उपाध्याय     
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में कोतवाली पुलिस ने नशा देकर मारपीट और लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें इस गिरोह का सरगना भी शामिल है। कोतवाल मदन मोहन चतुर्वेदी की ओर से दर्ज की गई गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट में मोहल्ला पकड़िया निवासी फैजुल रहमान उर्फ फैज और जहांगीर उर्फ अमान को नामजद किया है। यह दोनों गिरोह बनाकर लूटपाट करते हैं। गिरोह का सरगना फैज है।
पुलिस के अनुसार ये गिरोह लोगों को कोल्ड ड्रिंक में नशा देकर बेहोश करता है। बंधक बनाकर मारपीट कर लूटपाट की जाती है। क्षेत्र में उसकी दहशत है। इस वजह से कोई गवाही देने के लिए आगे नहीं आता। इस गिरोह के सदस्यों का खुलेआम घूमना शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताया है।
दोनों पर चल रहे पुराने मुकदमों का भी जिक्र किया गया है। कोतवाल ने बताया कि सरगना समेत दो अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज की गई है। ये दोनों ही शातिर अपराधी हैं। लूटपाट कर संपत्ति अर्जित करते हैं।

तृणमूल कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा

अकांशु उपाध्याय    
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की गोवा इकाई के प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को दावा किया, कि ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) गोवा में वही चीज कर रही है। जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल में किया था। गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री लुईजिन्हो फालेयरो के कांग्रेस के विधायक के तौर पर इस्तीफा देने के कुछ दिनों बाद राव का यह बयान आया है।
राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। फालेयरो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में बुधवार को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। राव ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि तृणमूल कांग्रेस ”बिल्कुल वही चीज कर रही है, जो भाजपा ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के साथ किया था।
उल्लेखनीय है कि टीएमसी नेता डेरेक ओब्रायन ने हाल में कहा था कि उनकी पार्टी अगले साल फरवरी में होने वाला गोवा विधानसभा चुनाव लड़ेगी। राव ने कहा, ”तृणमूल का अर्थ है-जमीनी स्तर। ममता ने जमीनी स्तर पर काम किया है, लेकिन यहां (गोवा में) जमीनी स्तर पर काम कहां है? चार्टर्ड विमान में गोवा आना, लोगों से कहना कि यदि आप हमारी पार्टी में शामिल होंगे, तो हम आपके चुनाव के लिए धन मुहैया कराएंगे। यह भाजपा की रणनीति लगती है।”

उन्होंने कहा, ”यह वही चीज करने की कोशिश लगती है, जिस बारे में ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा पर आरोप लगाए थे, जो चीज भाजपा (इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले सरकार बनाने के लिए) कर रही थी। उन्होंने कहा कि भाजपा दूसरे दलों के मंत्रियों और विधायकों को भगवा पार्टी में शामिल कर रही थी और ममता भी ऐसा ही यहां कर रही हैं।”
उल्लेखनीय है कि 40 सदस्यीय गोवा विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घट कर केवल चार रह गई है। हालांकि, राव ने इस बात से इनकार किया है कि पार्टी ने तटीय राज्य में अन्य दलों के प्रवेश के लिए गुंजाइश बनाई। राव ने कहा, ”2017 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) गोवा आई थी। ममता इस समय जिस कदर सुर्खियों में हैं, ‘आप’ उस समय उनसे कहीं अधिक चर्चा में रही थी, लेकिन यह इतना आसान नहीं है।

फिल्म का न्यू सॉन्ग ‘घनी कूल छोरी’ रिलीज हुआ

कविता गर्ग     
मुबंई। अभिनेत्री तापसी पन्नू अपनी आगामी फिल्म रश्मि रॉकेट को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रही हैं। अब उनकी फिल्म का न्यू सॉन्ग ‘घनी कूल छोरी’ रिलीज हो गया है। एक्ट्रेस तापसी पन्नू की फिल्म ‘रश्मि रॉकेट’ का ‘घनी कूल छोरी’ गाने का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था। इस सॉन्ग के टीजर ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया था। आज इस गाने को रिलीज कर दिया गया है।
इस गाने को नवरात्रि स्पेशल गरबा थीम को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वीडियो में अभिनेत्री पारंपरिक अवतार में बहुत खूबसूरत लग रही हैं साथ ही वो पारंपरिक गरबा डांस करती दिख रही हैं। इस वीडियो सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘अपने गरबा जूतों को पहनने का वक्त आ गया है।’ साथ ही उन्होंने गाने के बोल को भी कैप्शन में लिखा है।

प्रत्येक व्यक्ति को सही इलाज उपलब्ध कराने में मदद

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने देशवासियों से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पंजीकरण कराने का आह्वान करते हुए कहा है कि इससे प्रत्येक व्यक्ति को सही इलाज उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी। श्री नायडू ने बुधवार को यहां जारी एक संदेश में कहा कि यह स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक सुधार है और प्रत्येक नागरिक को इसका लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा, “मैं प्रत्येक व्यक्ति से आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में पंजीकरण कराने और इसका लाभ लेने की अपील करता हूं।” उपराष्ट्रपति ने कहा कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का राष्ट्रव्यापी लोकार्पण एक क्रांतिकारी कदम है। इससे सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

यूके: चिकित्सा दावों के भुगतान का निस्तारण हुआ

पंकज कपूर      
देहरादून। प्रदेश में सभी कार्मिकों व पेंशनरों के लंबित चिकित्सा दावों के भुगतान का निस्तारण एक माह के भीतर होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोल्डन कार्ड की अनियमितताओं, शिथिलीकरण नियमावली व सचिवालय संघ की प्रमुख मांगों पर उचित निर्णय लेने का आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री ने जल्द ही मुख्य सचिव की उपस्थिति में सचिवालय संघ और उत्तराखंड अधिकारी-कार्मिक-शिक्षक महासंघ के साथ बैठक करने की बात भी कही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय संघ की मांगों के संबंध में संघ के पदाधिकारी व शासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार कर्मचारियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रतिबद्ध है। इससे पूर्व अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में सचिवालय संघ व शासन के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक के दौरान सचिवालय संघ ने अपनी 14 सूत्रीय मांगों को संबंध में अपर मुख्य सचिव को अवगत कराया। 
संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया कि बैठक में बताया गया कि शिथिलीकरण नियमावली 2010 को फिर से लागू किया जाना है। यह किस तरह से लागू की जाएगी, इस पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। एसीपी की व्यवस्था उत्तर प्रदेश की भांति 10 वर्ष, 16 वर्ष व 26 वर्ष करने का प्रस्ताव जल्द कैबिनेट के समक्ष लाया जाएगा। इस दौरान सरकारी सेवा में सेवारत पति व पत्नी दोनों को मकान भत्ता देने पर सैद्धांतिक सहमति प्रकट की गई। कहा गया कि संघ की अन्य मांगों का नियत समय के भीतर समाधान किया जायेगा।

बिग बैश लीग में रेनेगाडेस के लिये खेलेंगी जेमिमा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज आगामी महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये खेलेंगी। आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की। 32 वर्ष की हरमनप्रीत पहले सिडनी थंडर्स के लिये खेल चुकी हैं।लेकिन 21 वर्ष की जेमिमा का यह लीग में पहला सत्र होगा। शेफाली वर्मा और राधा यादव भी 14 अक्टूबर से शुरू हो रही लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिये खेलेंगी।
हरमनप्रीत ने टीम की कहा ,मेलबर्न रेनेगाडेस के लिए ” महिला बिग बैश लीग में खेलने से मुझे काफी अनुभव मिला है और यह बेहतरीन मंच है। नयी टीम के साथ नया सत्र अच्छा रहने की उम्मीद है । मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहूंगी ।” जेमिमा ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,” मेरा मुख्य लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना और उसका मजा लेना होगा।मुझे पता है कि ऐसा करने पर ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी ।” जेमिमा आस्ट्रेलिया से वनडे श्रृंखला हारने वाली भारतीय टीम में नहीं थी लेकिन हाल ही में ‘द हंड्रेड ‘ श्रृंखला में उन्होंने नार्दर्न सुपरचार्जर्स के लिये शानदार प्रदर्शन करके सात मैचों में 249 रन बनाये।
रेनेगाडेस के कोच साइमन हेलमोट ने कहा ,” जेमिमा काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है जो 21 वर्ष की उम्र में दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है । ब्रिटेन में ‘द हंड्रेड’ श्रृंखला में उसने शानदार प्रदर्शन किया । वह हर मैदान पर तेजी से रन बना सकती है ।” उन्होंने कहा ,” हरमनप्रीत का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने आप सब कहता है। वह मैच विनर है और पलक झपकते ही मैच का पासा पलट सकती है। उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता काफी काम आयेंगी।

राजस्थान में कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को राजस्थान में पेट्रोरसायन प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट) का उद्घाटन करेंगे और चार नये मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास करेंगे। मोदी वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर में होने वाले इस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य, परिवार कल्याण, रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद होंगे। केन्द्र सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय और राजस्थान सरकार द्वारा संयुक्त रूप से जयपुर में सीपेट की स्थापना की गयी है जिसमें पेट्रोरसायन एवं अन्य संबंधित उद्योगों से जुड़ी तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
राजस्थान के बांसवाड़ा, सिरोही, हनुमानगढ़ और दौसा के चार नये नये मेडिकल कॉलेजों का शिलान्यास किया जाना है। ये मेडिकल कॉलेज केन्द्र सरकार की योजना के तहत बनाये जाएंगे और इन्हें जिलों एवं अन्य रेफरल अस्पतालों से संबद्ध किया जाएगा। केन्द्र सरकार की पिछड़े एवं आकांक्षी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तीन चरणों वाली इस योजना के तहत 157 नये मेडिकल कॉलेजों की स्थापना की जाएगी।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...