गुरुवार, 23 सितंबर 2021

पीरियड बढ़ाने संबंधी आदेश एससी वापस लेगा

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के मद्देनजर अपीलें दायर करने के लिए निर्धारित समय सीमा (लिमिटेशन पीरियड) बढ़ाने संबंधी आदेश उच्चतम न्यायालय एक अक्टूबर से वापस ले लेगा।
मुख्य न्यायाधीश एन वी रमन ने गुरुवार को कहा कि कोविड के मद्देनजर अपीलें दायर करने को लेकर लिमिटेशन पीरियड संबंधी स्वत: संज्ञान वाला आदेश एक अक्टूबर से वापस ले लिया जाएगा। न्यायालय ने हालांकि संकेत दिया कि एक अक्टूबर के बाद 90 दिन की अतिरिक्त अवधि प्रदान की जाएगी।
न्यायालय ने कहा कि वह इस बारे में एक आदेश पारित करेगा, जिसमें शर्तें एवं दिशानिर्देश समाहित होंगे।
न्यायमूर्ति रमन, न्यायमूर्ति एल नागेश्वर राव और न्यायमूर्ति सूर्यकांत की खंडपीठ लिमिटेशन पीरियड बढ़ाने के मसले पर स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई कर रही थी।
इससे पहले अटॉर्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने कहा कि अब स्थिति सामान्य हो गयी है और उनकी जानकारी में देश में कोई भी कंटेनमेंट जोन नहीं है। इस पर न्यायमूर्ति रमन ने कहा, "हम इस बाबत अपना आदेश वापस ले सकते हैं।"
गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में शीर्ष अदालत ने लिमिटेशन पीरियड को लेकर एक विशेष आदेश जारी किया था, ताकि अपील दायर करने में देरी के कारण वादियों को न्याय हासिल करने में दिक्कत न हो।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवाजी जाधव ने न्यायालय से आग्रह किया था कि वह तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर संबंधित आदेश को इस साल के अंत तक बढ़ा दिया जाना चाहिए, लेकिन मुख्य न्यायाधीश ने इससे मना कर दिया और कहा कि यदि तीसरी लहर आई तो फिर से आदेश जारी किया जाएगा।

गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर बड़ी जानकारी

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। नईरसोई गैस सिलेंडर की सब्सिडी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। सरकार के एक आंतरिक मूल्यांकन में संकेत मिल रहा है कि एलपीजी सिलेंडर के लिए ग्राहकों को प्रति सिलेंडर 1,000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है। हालांकि, इस पर सरकार का क्या विचार है ? यह अभी पूरी तरह साफ नहीं है।
सरकार ने सब्सिडी के मुद्दे पर कई बार चर्चा की है लेकिन अभी तक कोई योजना नहीं बनाई है। सूत्रों के मुताबिक, एलपीजी सिलेंडर को लेकर सरकार दो रुख अपना सकती है। पहला कि सरकार बिना सब्सिडी के सिलेंडर सप्लाई करे। दूसरा कि कुछ चुनिंदा उपभोक्ताओं को भी सब्सिडी का लाभ दिया जाए। हालांकि, सब्सिडी देने के बारे में अभी कुछ भी साफ-साफ नहीं कहा गया है। 
साल 2020 में जब कोरोनोवायरस महामारी के चलते दुनियाभर में लाॅकडाउन लगाया गया था उस समय कच्चे तेल की कीमतें गिर गईं। इससे भारत सरकार को एलपीजी सब्सिडी के मोर्चे पर मदद मिली क्योंकि कीमतें कम थीं और सब्सिडी को लेकर बदलाव की आवश्यकता नहीं थी। मई 2020 से, कई क्षेत्रों में एलपीजी सब्सिडी बंद हो गई है, कुछ को छोड़कर जो दूर-दराज के और एलपीजी प्लाटं से दूर हैं।
सरकार सब्सिडी के लेकर विचार कर सकती है, लेकिन यह स्पष्ट है कि 10 लाख रुपये इनकम के नियम को लागू रखा जाएगा और उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बता दें कि बाकी लोगों के लिए सब्सिडी खत्म हो सकती है। भारत में लगभग 29 करोड़ से अधिक के पास एलपीजी कनेक्शन हैं, इसमें उज्जवला योजना के तहत करीब 8.8 एलपीजी कनेक्शन हैं। FY22 में, सरकार योजना के तहत एक और एक करोड़ कनेक्शन जोड़ने की योजना बना रही है।
सब्सिडी पर सरकार का खर्च वित्तीय वर्ष 2021 के दौरान 3,559 रुपये रहा। वित्तीय वर्ष 2020 में यह खर्च 24,468 करोड़ रुपये का था। दरअसल ये डीबीटी स्कीम के तहत है जिसकी शुरुआत जनवरी 2015 में की गई थी जिसके तहत ग्राहकों को गैर सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर का पूरा पैसा चुकाना होता है। वहीं, सरकार की तरफ से सब्सिडी का पैसा ग्राहक के बैंक खाते में रिफंड कर दिया जाता है। चूंकि यह रिफंड डायरेक्ट होता है, इसलिए स्कीम का नाम DBTL रखा गया है।
बता दें कि एलपीजी सब्सिडी के तहत एक परिवार को एक साल में 12 सिलेंडर दिए जाते हैं, लेकिन मई 2020 से कुछ बाजारों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर पर उपभोक्ताओं को शून्य सब्सिडी दी गई है। एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम की बात करें तो साल 2021 में अब तक 190.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 1 सितंबर को एलपीजी सिलेंडर के दाम में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। यह बढ़ोतरी 14.2 किलो के सिलेंडर यानी घरेलू गैस पर की गई थी। इस बढ़ोतरी के साथ दिल्ली में सिलेंडर के दाम 884.50 रुपये हो गए।

उपभोक्ताओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी की गई

अकांशु उपाध्याय          
नई दिल्ली। करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए काम की खबर है। जिनका बिजली, मोबाइल का बिल या दूसरे यूटिलिटी बिल का पेमेंट ऑटो डेबिट होता है। क्योंकि रिजर्व बैंक ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। जिसके अनुसार, 1 अक्टूबर से ऑटो डेबिट पेमेंट सीस्टम बदल जाएगा।
1 अक्टूबर से अटक सकते हैं ऑटो डेबिट पेमेंट!
RBI ने देश में डिजिटल पेमेंट को ज्यादा सुरक्षित बनाने के मकसद से एडिशन का लागू करने का नर्देश दिया गया है। रेकरिंग ऑनलाइन पेमेंट में ग्राहकों के हितों और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और साथ ही उन्हें फ्रॉड से बचाने के मकसद से एएफए का इस्तेमाल करते हुए एक फ्रेमवर्क तैयार करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन IBA की अपील को देखते हुए इसे लागू करने के लिए डेडलाइन को 31 मार्च 2021 से बढ़ा कर 30 सितंबर कर दिया था, ताकि बैंक इस फ्रेमवर्क को लागू करने की पूरी तैयारी कर सकें।
हालांकि इससे पहले रिजर्व बैंक ने बैंकों से दिसंबर 2020 में कहा था कि 31 मार्च 2021 तक फ्रेमवर्क को लागू करने की तैयारी कर लें। रिजर्व बैंक का कहना है कि बार बार मौके दिए जाने के बाद भी इस फ्रेमवर्क को लागू नहीं किया गया है, ये बेहद चिंता की बात है, इस पर अलग से बात की जाएगी। बैंकों की तैयारियों में देरी से कस्टमर को दिक्कत पेश न आए इसलिए बैंकों को फ्रेमवर्क में शिफ्ट होने के लिए आरबीआई ने फिर से इसकी डेडलाइन बढ़ा कर 30 सितंबर 2021 तक का मौका दिया है। लेकिन इसके बाद अगर चूक हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि अगर ये आरबीआई की गाइडलाइंस 1 अप्रैल से लागू हो जातीं तो देश के करोड़ों कस्टमर्स मुश्किल में आ जाते। क्योंकि जिन कस्टमर्स के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड में ऑटो डेबिट पेमेंट हैं, वो अटक जाते, ओट सब्सक्रिप्शन फेल हो जाता।
आरबीआई की गाइडलाइंस, बैंकों ने पालन नहीं किया
इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने चेतावनी दी थी कि लाखों कस्टमर्स, जिन्होंने ऑनलाइन मंजूरियां दे रखी हैं। 30 सितंबर के बाद फेल हो सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बैंकों ने ई-मैनडेट के लिए आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रजिस्ट्रेशन, ट्रैकिंग, मॉडिफिकेशन और विद्ड्रॉल को एक्टीवेट करने के लिए कदम नहीं उठाए हैं।
आरबीआई के नए नियम के मुताबिक बैंकों को पेमेंट की तारीख के 5 दिन पहले एक नोटिफिकेशन भेजना होगा, पेमेंट को मंजूरी तभी मिलेगी जब कस्टमर इसकी मंजूरी देगा। अगर रिकरिंग पेमेंट 5000 रुपये से ज्यादा है तो बैंकों को कस्टमर को एक वन टाइम पासवर्ड भी भेजना होगा। आरबीआई ने कस्टमर्स की सुरक्षा को देखते हुए ये कदम उठाया है।

पर्यटन: झारखंड में तेज बारिश का दौर जारी हुआ

रांची। झारखंड में बारिश का दौर जारी है। हर दिन रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है और इसी के चलते पर्यटन स्थल भी गुलजार हो गए हैं। यहां जंगलों में झरने तेजी से बहने लगे हैं और इन झरनों का पानी ऐसे बह रहा है जैसे दूध की धारा बह रही हो। आपको बता दें कि इन झरनों की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक भी जाने लगे हैं। राजधानी रांची के आसपास स्थित दशम, हुंडरू, जोन्हा, सीता सहित अन्य फॉल उफान पर हैं। इन सभी जगह पर पर्यटक झरनों की सुंदरता देखने जा रहे हैं। वाटरफॉल के चारों ओर हरियाली के बीच ऊंचे झरनों से पानी अविरल तेज प्रवाह के साथ बह रहा है। ऐसे में राज्य्वासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों ने पर्यटकों को बाहर निकाल लिया।इसी वर्ष 18 जुलाई को दशम फॉल के नीचे रीमिक्स फॉल में पानी के तेज बहाव में रांची के 2 युवकों की मौत हो गई थी। 
मृतकों में एक युवक पंकज कुमार 24 वर्ष और दूसरा सुनील कुजूर 26 वर्ष शामिल थे। पंकज कुमार सीधाटोली, आरागेट, टाटीसिलवे निवासी गोपाल शाह का पुत्र था और सुनील कुजूर नामकुम के पलंग कुजूर का पुत्र था। वहीं 6 सितंबर को दोस्तों संग घूमने गई गरिमा टोपनो खूंटी के पेरवांघाघ फॉल में पानी के तेज बहाव में बह गयी थी। फोटो लेने के दौरान गरिमा का पैर फिसला और वो गहरे पानी में चली गयी। इस दौरान दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वो सफल नहीं हो पायी थी।

रेलवे: पटरियों पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया

हरिओम उपाध्याय        
गोरखपुर। गोरखपुर से नौतनवा के बीच प्रस्तावित इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने की जांच करने निकली पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक मोनिका अग्निहोत्री तथा सी.आर.यस पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मोहम्मद लतीफ ने आज आनन्द नगर,लक्ष्मीपुर तथा नौतनवा के बीच रेल पटरियों की बारीकी से जांच किया,प्लेटफार्म पर यात्रीयो के ठहरने की व्यवस्थाओं, कैंटीन, शौचालय, नवनिर्मित अण्डरपास, ट्रेन परिचालन रूम, टिकट काउंटर,कर्मचारी आवासों को जांचा परखा तथा पटरियों पर ट्रेन चलाकर स्पीड ट्रायल किया। रेल प्रबंधक व सी.आर.यस के नौतनवा रेलवे स्टेशन पहुचने पर नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड्डू खान ने पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया और अपना मांगपत्र सौंपकर उन 6 बिंदुओं का समाधान करने की मांग की। इस अवसर पर श्रीमती अग्निहोत्री ने बताया कि “पालिका अध्यक्ष द्वारा मांग पत्र दिया गया हैं। 
जिसका सज्ञान लेते हुए उनकी मांगपत्र में उल्लिखित बिंदुओं का जल्द से जल्द समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगीपालिका अध्यक्ष ने पत्रकार बंधुओ को बताया कि “रेल प्रबंधक को नौतनवा स्टेशन को आदर्श स्टेशन के रूप में विकसित करने,नौतनवा से गोरखपुर तक एक और पैसेंजर ट्रेन चलाने,नौतनवा से दिल्ली और मुम्बई के लिए ट्रेन चलाने, रेलकर्मियों के आवास को सुदृढ करने,रेल परिसर में हो रहे जलभराव के निकासी हेतू बड़े नाले का निर्माण और गड्ढों में मिट्टी भराई तथा मालगोदाम से निकलने वाली मालवाहक गाड़ियों को नगर के बाहर से रास्ते का निर्माण आदि मांगपत्र देकर समाधान करने की अपील किया गया हैं।इस अवसर पर शाहनवाज खान,बन्टी पाण्डेय, प्रमोद पाठक, धीरेन्द्र सागर,मो0 शकील, सूरज गौड़,अनुज राय आदि लोग उपस्थित रहे।

मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल होगा

अकांशु उपाध्याय      
नई दिल्ली। आज हिंदुस्तान की धमक दुनिया देखेगी। पांच हजार किमी से अधिक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का पहला यूजर ट्रायल आज हो सकता है। डीआरडीओ अबतक परमाणु मिसाइल अग्नि-5 के सात परीक्षण कर चुका है। लेकिन जंगी बेड़े में शामिल होने के बाद ये पहला परीक्षण है। ये टेस्ट ऐसे समय में होगा, जब पीएम मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं और चीन भारत की इस टेस्ट पर सवाल खड़ा कर रहा है।
ओडिशा के तट से जब भारत अग्नि 5 उड़ान भरेगी तब इसके सफल होते ही भारत उन 8 चुनिंदा देशों की लिस्ट में शामिल हो जाएगा जिनके पास परमाणु सक्षम मिसाइल है। अब अग्नि 5 की उन खूबियों को भी जान लीजिए जिस वजह से दुश्मनों की नींद उड़ रखी है।

खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, जेई की मौंत हुईं

पंकज कपूर         
हल्द्वानी। सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत।
लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी।
 शादी के अगले दिन लाखों के गहने लेकर दुल्हन फरार, मोहल्ले में ढूढ़ता रहा दूल्हा।
एसएसपी प्रियदर्शनी ने किये बंपर तबादले, कई थानाध्यक्ष और चौकी बदले। 
(बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत।
(बड़ी खबर)-सडक़ किनारे खड़े ट्रक में घुसी अनियंत्रित कार, हल्द्वानी में तैनात जेई की मौत लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी। लव मैरिज के बाद विवाहिता ने बेटे की हत्या कर खुद भी की आत्महत्या, मची सनसनी। 

गिरि की मौत के प्रकरण में रोज नया पहलु जुड़ा

बृजेश केसरवानी           
प्रयागराज। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के प्रकरण में रोज नया पहलु जुड़ता चला जा रहा है। अब एक वीडियो सामने आया है। जिसमें उस कमरें का पंखा चल रहा है।
जिसमें कथित तौर पर नरेंद्र गिरि ने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी।
वीडियो के अनुसार इसमें पुलिस जब इस मामले में पहली बार कमरे में पहुंची तो कमरे का पंखा चल रहा था और शव नीचे जमीन पर था। यह वीडियो कई सवाल पैदा कर रहा है। यह करीब एक मिनट 45 सेकंड वीडियो है। वीडियो में आईजी केपी सिंह भी दिखाई पड़ रहे हैं जो महंत के शिष्यों से पूछताछ कर रहे थे। वीडियो में शव में नॉयलॉन की रस्सी फंसी आ रही है जो टुकड़ों में है।

देश में संक्रमितों की संख्या-3,35,63,421 हुईं

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 31,923 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,35,63,421 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3,01,640 रह गई है, जो 187 दिन में सबसे कम है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 282 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,46,050 हो गई।
मंत्रालय ने बताया कि देश में अभी 3,01,640 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.90 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 से सबसे कम है। जबकि लोगों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.77 प्रतिशत दर्ज की गई, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।
वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 19,675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 45 लाख 59 हजार 628 हो गई। इसके अलावा 142 मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 24,039 तक पहुंच गई है। 24 घंटे में 19,702 लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 43 लाख 73 हजार 966 हो गई है।

जापान को शामिल करने की संभावना खारिज की

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका ने हाल में हिंद-प्रशांत की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया तथा ब्रिटेन के साथ मिलकर बनाए त्रिपक्षीय गठबंधन ‘ऑकस’ (एयूकेयूएस) में भारत या जापान को शामिल किए जाने की संभावना को खारिज कर दिया है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले हफ्ते ऑकस की घोषणा केवल सांकेतिक नहीं थी और मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने भी फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों को यही संदेश दिया है कि हिंद-प्रशांत की सुरक्षा के लिए बनाए गठबंधन में किसी अन्य देश को शामिल नहीं किया जाएगा। 
साकी से सवाल किया गया था कि क्या भारत या जापान को इस गठबंधन में शामिल किया जाएगा, जिसके जवाब में उन्होंने उक्त जवाब दिया। अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया ने हिंद-प्रशांत में चीन के बढ़ते प्रभाव के बीच रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस क्षेत्र के लिए नए त्रिपक्षीय सुरक्षा गठबंधन ‘ऑकस’ (एयूकेयूएस) की 15 सितंबर को घोषणा की थी, ताकि वे अपने साझा हितों की रक्षा कर सकें और परमाणु ऊर्जा से संचालित पनडुब्बियां हासिल करने में ऑस्ट्रेलिया की मदद करने समेत रक्षा क्षमताओं को बेहतर तरीके से साझा कर सकें।
इस समझौते के कारण उसने फ्रांस के साथ अनुबंध रद्द कर दिया है। फ्रांस ने गठबंधन में उसको शामिल ना करने की आलोचना की थी और कहा था कि जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आम चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है तो यह सुसंगतता की कमी को दर्शाता है। साकी ने कहा  कि यकीनन, इस क्षेत्र में प्रत्यक्ष रुचि रखने वाले फ्रांस समेत कई देशों के साथ बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण विषय है।

अफगान के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व: विदेशमंत्री

एल्बनि। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी20 देशों से कहा कि तालिबान को अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किसी भी प्रकार से नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता लागू करनी चाहिए और दुनिया को एक ऐसी व्यापक एवं समावेशी प्रक्रिया की अपेक्षा है। जिसमें अफगान समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व हो।
जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76वें उच्चस्तरीय सत्र के इतर बुधवार को जी20 के विदेश मंत्रियों की एक बैठक को संबोधित किया, जिसमें अफगानिस्तान में मौजूदा हालात पर चर्चा की गई। जयशंकर ने डिजिटल बैठक के बाद ट्वीट किया, ”मानवीय आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय को एकजुट होकर काम करना चाहिए। सहायता देने वालों को निर्बाध, बिना किसी प्रतिबंध के और सीधी पहुंच प्रदान की जानी चाहिए।”
उन्होंने कहा, ”अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किसी भी प्रकार से नहीं करने देने की तालिबान की प्रतिबद्धता का क्रियान्वयन किया जाना चाहिए। दुनिया को एक ऐसी व्यापक एवं समावेशी प्रक्रिया की उम्मीद है, जो अफगान समाज के सभी वर्गों का प्रतिनिधित्व करती हो।” अफगानिस्तान से अमेरिकी बलों की वापसी के बाद तालिबान ने पिछले महीने वहां अपना कब्जा कर लिया है।
तालिबान ने कहा है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश के खिलाफ नहीं किया जाएगाा। जयशंकर ने कहा कि अफगानिस्तान पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का प्रस्ताव 2593 वैश्विक भावना को दर्शाता है और इसे ”हमारे दृष्टिकोण का मार्गदर्शन करना जारी रखना चाहिए। भारत की भागीदारी अफगान लोगों के साथ उसकी ऐतिहासिक मित्रता से संचालित होगी”।

पहचान बनाने के लिए प्रवासियों की प्रशंसा की

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए भारतीय प्रवासियों की प्रशंसा की है। मोदी के यहां पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री का विमान बुधवार को जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरा, उसके तुरंत बाद भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने होटल में समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद किया। 
प्रधानमंत्री ने भारतीय-अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ अपने संवाद की तस्वीरें ट्वीट कीं और लिखा, ”मैं गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय समुदाय का आभारी हूं। 
भारतीय प्रवासी हमारी ताकत हैं।” मोदी ने कहा, ” भारतीय प्रवासियों ने जिस प्रकार दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है, वह प्रशंसनीय है।”
प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासियों की सभाएं तथा बैठकें उनके कार्यक्रम का अहम हिस्सा रही हैं, लेकिन कोविड-19 संबंधी मौजूदा हालात के कारण प्रधानमंत्री इस बार कोई बड़ी सभा संभवत: नहीं करेंगे। भारतीय-अमेरिकियों के बीच मोदी काफी लोकप्रिय है। अमेरिका की जनसंख्या में 1.2 प्रतिशत से अधिक लोग भारतीय-अमेरिकी हैं।

आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बृहस्पतिवार सुबह एक आतंकवादी मारा गया। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के जैनपुरा इलाके के काशवा गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बल ने भी गोलीबारी का उचित जवाब दिया। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक एक आतंकवादी मारा गया है और मुठभेड़ अब भी जारी है। आतंकवादी की पहचान अभी नहीं हो पाई है और न ही यह पता लगा है कि वह किस संगठन से जुड़ा था।


सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-404 (साल-02)
2. शुक्रवार, सितंबर 24, 2021
3. शक-1984,सावन, कृष्ण-पक्ष, तिथि-चतुर्थी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -26 डी.सै., अधिकतम-34+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

बुधवार, 22 सितंबर 2021

बाइडन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को किया संबोधित

नई दिल्ली/ वाशिंगटन डीसी। अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा को पहली बार संबोधित किया। उनका यह भाषण इसलिए अहम है क्‍योंकि उन्‍होंने इसमें अमेरिकी विदेश नीति की तस्‍वीर को साफ कर दिया है। उनके भाषण में सबसे ज्‍यादा चिंता चीन की दिखी। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका अब किसी दूसरे शीतयुद्ध का कारण नहीं बनेगा। बाइडन के पूर्ववर्ती डोनाल्‍ड ट्रंप के विपरीत उन्‍होंने चीन और रूस के साथ बढ़ते तनाव को कम करने का भी संदेश दिया है। बाइडन ने कोरोना वायरस, आतंकवाद, अफगानिस्‍तान और ईरान पर भी अपनी नीति को स्‍पष्‍ट किया है। अफगानिस्‍तान मुद्दे पर देश की नाराजगी झेल रहे बाइडन ने अमेरिकी नीति को साफ किया। आइए जानते हैं कि बाइडन के भाषण का क्‍या है निहितार्थ।

प्रो. हर्ष वी पंत का कहना है कि अमेरिकी राष्‍ट्रपति के भाषण का इंतजार सभी को था। रूस और चीन की निगाहें भी उनके भाषण पर टिकी थी। उन्‍होंने कहा कि संयुक्‍त राष्‍ट्र में बाइडन ने एक तरह से अमेरिकी विदेश नीति का एजेंडा तय किया है। उन्‍होंने कहा कि बाइडन ने दुनिया के सभी ज्‍वलंत मुद्दों को उठाया है। उन्‍होंने सारे पहलुओं को छुआ है, जो बाइडन प्रशासन के लिए चिंता का व‍िषय है।

यूपी के किसानों की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताईं

हरिओम उपाध्याय     

लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के किसानों की दुर्दशा पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि अन्य किसानों की तरह अब उत्तर प्रदेश के आलू किसानों को भी परेशानी के आलम से होकर गुजरना पड़ रहा है। मेहनत से उगाए गए आलू के उन्हें कौड़ियों के भाव दिए जा रहे हैं।

बुधवार को काग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊपर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि किसानों की आय दोगुनी करने जैसी झूठी बातें करने वाली सरकार के कार्यकाल में अन्य किसानों की तरह अब उत्तर प्रदेश के आलू किसान भी बुरी तरह से परेशान हैं। मेहनत से उगाया गया आलू अब किसानों को कौड़ियों के भाव बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अन्य लोगों को झूठ के सहारे भरमाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार किसानों को भी भरमाने से नहीं चूक रही है। भाजपा सरकार की ओर से विभिन्न मंचों व कार्यक्रमों के अलावा विज्ञापनों में किसानों की आय दोगुनी करने जैसी बातें लिखवाकर सच्चाई पर पर्दा डालने की हर संभव कोशिश की जा रही है। जबकि उत्तर प्रदेश के किसानों की हालत इस समय यह है कि उनकी आय दुगनी होनी तो दूर खेतों में फसल उगाने के लिए लगाई गई लागत भी बिक्री किए जाने के बाद नहीं निकल पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अपने साढे 4 साल के कार्यकाल में हर मोर्चे पर बुरी तरह से असफल रही है। समाज के किसी भी वर्ग को उसने राहत पहुंचाने का काम नहीं किया है।

निर्माण और भ्रष्टाचार के बीच दरार की परिणीति

हरिओम उपाध्याय        

लखनऊ। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में पड़ी दरार भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में निर्माण और भ्रष्टाचार के बीच दरार की परिणीति है।

अखिलेश यादव ने बुधवार को ट्वीट किया " भाजपा सरकार में निर्माण और भ्रष्टाचार के बीच ऐसा हुआ क़रार कि उद्घाटन से पहले ही पड़ गयी दरार। काम के नाम पर इन्होंने केवल 'समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे' का नाम ही बदला है।" उन्होंने तंज कसते हुये लिखा " 'पूर्वांचल' एक्सप्रेसवे बनाते-बनाते मान्यवर स्वयं 'पूर्व' मतलब भूतपूर्व हो जाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट के साथ एक समाचार पत्र की कटिंग का हवाला दिया है जिसके अनुसार पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर दरार आने का जिक्र है।

यूपी: 5 बच्चों सहित डेंगू के दस नए मरीज मिलें

अश्वनी उपाध्याय        

गाज़ियाबाद। जिले में मंगलवार को 5 बच्चों सहित डेंगू के दस नए मरीज मिले हैं। संक्रमित बच्चों में दो की उम्र 10 साल की है। जबकि एक बच्चा दो साल का और दूसरा चार साल का है। ये सभी बच्चे सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके अलावा एक तीन वर्षीय बच्चे की तबीयत ज्यादा खराब होने के के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या अब 190 हो गई है। जिनमें से 129 सक्रिय मरीज हैं। मलेरिया के कुल मरीजों की संख्या 15 है।जिसमें 7 सक्रिय मरीज हैं। इसी प्रकार स्क्रब टाइफिस के कुल 49 मरीज हैं। जिनमें 37 सक्रिय मरीज हैं। मंगलवार को मलेरिया या स्क्रब टाइफस का कोई नया मरीज नहीं मिला है।

यूपी: 34 शिकायतों को अध्यक्ष ने निस्तारण किया

कौशाम्बी। मंझनपुर स्थित जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने प्रत्येक बुधवार की तरह इस बार भी जनसुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान आम जनमानस की 158 शिकायती पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 34 शिकायतों को जिला पंचायत अध्यक्ष ने मौके पर ही निस्तारण किया। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान जिले भर से आये हुए फरियादियों की समस्याओं से वह मुखातिब हुई। अध्यक्ष के सामने अवैध कब्जे के शिकायती आयी। जिसके निस्तारण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया है। 
जनसुनवाई में 158 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें हैंडपम्प, रास्ता व मारपीट, प्रधानमंत्री आवास से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने 34 शिकायतों को तत्काल अधिकारियों से वार्ता करते हुए निस्तारित किया है। शेष शिकायतों को निस्तारण हेतु संबंधित विभाग को निर्देशित किया है।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर सहित अमित, मण्डल अध्यक्ष महेश लोधी, धर्मेन्द्र सरोज क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा, नरेन्द्र चौधरी, पुष्प राज सिंह, गोरे लाल प्रजापित, अजय सिंह, दीपा श्रीवास्तव, गोलू, जितेन्द्र सहित काफी लोग रहें।
विजय कुमार 

पिलखुवा में पहुंचीं जनसभा को किया संबोधित

अतुल त्यागी        
हापुड़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पिलखुवा में पहुंचीं जनसभा को किया संबोधित। वही जनसभा स्थल पर बरसात के कारण जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को हापुड़ के गांव खेड़ा में करीब 2:00 बजे पहुंचे। जहां पर उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए। हापुड़ जनपद में 342 करोड रुपए से की गई विकास कार्यों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। हालांकि आज सुबह से ही हो रही बारिश के कारण जनसभा स्थल पर कच्ची जमीन होने के कारण पानी भर गया है। जिससे प्रशासन की परेशानियां बढ़ गई थी। बारिश में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हजारों की संख्या में सुनने पहुंचे लोग बारिश में भी नहीं रुका। जनसैलाब हाथों में झंडे लेकर पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...