गुरुवार, 23 सितंबर 2021

पर्यटन: झारखंड में तेज बारिश का दौर जारी हुआ

रांची। झारखंड में बारिश का दौर जारी है। हर दिन रूक-रूक कर तेज बारिश हो रही है और इसी के चलते पर्यटन स्थल भी गुलजार हो गए हैं। यहां जंगलों में झरने तेजी से बहने लगे हैं और इन झरनों का पानी ऐसे बह रहा है जैसे दूध की धारा बह रही हो। आपको बता दें कि इन झरनों की खूबसूरती को निहारने के लिए पर्यटक भी जाने लगे हैं। राजधानी रांची के आसपास स्थित दशम, हुंडरू, जोन्हा, सीता सहित अन्य फॉल उफान पर हैं। इन सभी जगह पर पर्यटक झरनों की सुंदरता देखने जा रहे हैं। वाटरफॉल के चारों ओर हरियाली के बीच ऊंचे झरनों से पानी अविरल तेज प्रवाह के साथ बह रहा है। ऐसे में राज्य्वासियों को सावधानी बरतने की जरूरत है। थोड़ी सी चूक बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। हालांकि समय रहते सुरक्षाबलों ने पर्यटकों को बाहर निकाल लिया।इसी वर्ष 18 जुलाई को दशम फॉल के नीचे रीमिक्स फॉल में पानी के तेज बहाव में रांची के 2 युवकों की मौत हो गई थी। 
मृतकों में एक युवक पंकज कुमार 24 वर्ष और दूसरा सुनील कुजूर 26 वर्ष शामिल थे। पंकज कुमार सीधाटोली, आरागेट, टाटीसिलवे निवासी गोपाल शाह का पुत्र था और सुनील कुजूर नामकुम के पलंग कुजूर का पुत्र था। वहीं 6 सितंबर को दोस्तों संग घूमने गई गरिमा टोपनो खूंटी के पेरवांघाघ फॉल में पानी के तेज बहाव में बह गयी थी। फोटो लेने के दौरान गरिमा का पैर फिसला और वो गहरे पानी में चली गयी। इस दौरान दोस्त ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव के कारण वो सफल नहीं हो पायी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Thank you, for a message universal express.

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला

यूपी: गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदला  संदीप मिश्र  लखनऊ। यूपी में गर्मी के चलते स्कूलों का समय बदल गया है। कक्षा एक से लेकर आठ तक के स्कू...