रविवार, 19 सितंबर 2021

विश्व में संक्रमितों की संख्या-22.81 करोड़ हुईं

वाशिंगटंन डीसी/ नई दिल्ली। विश्वभर में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22.81 करोड़ हो गई है और अब तक इसके कारण 46.85 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22 करोड़ 81 लाख 19 हजार 119 हो गई है जबकि 46 लाख 85 हजार 253 लोग इस महमारी से जान गंवा चुके हैं।विश्व में महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण बरकार है। यहां संक्रमितों की संख्या 4.20 करोड़ से अधिक हो गयी है और 6.73 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है। दुनिया में कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दूसरे और मृतकों के मामले में तीसरे स्थान पर है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 30,773 नये मामलों की पुष्टि की गयी, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 34 लाख 48 हजार 163 हो गया है।
इस दौरान 38,945 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर तीन करोड़ 26 लाख 71 हजार 167 हो गयी है। सक्रिय मामले घटकर तीन लाख 32 हजार 158 रह गये हैं। इसी अवधि में 309 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,44,838 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर अब 0.99 प्रतिशत रह गयी है, रिकवरी दर 97.68 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
ब्राजील संक्रमितों के मामले में अब तीसरे स्थान पर है, जहां कोरोना संक्रमण के मामले फिर से बढ़ रहे हैं और अभी तक इससे 2.12 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 5.90 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। ब्राजील कोरोना से हुई मौतों के मामले में विश्व में दूसरे स्थान पर है। संक्रमण के मामले में ब्रिटेन रूस और फ्रांस से आगे निकल चुका है।
यहां कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या 74.35 लाख से अधिक हो गयी है और 135,478 मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना वायरस से अब तक 71.50 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं जबकि 1.93 लाख से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है। फ्रांस में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70.37 लाख से अधिक हो गई है और इसके संक्रमण से 116,662 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत: संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,48,163 हुईं

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 30,773 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3,34,48,163 हो गई। जबकि उपचाराधीन रोगियों की तादाद कम होकर 3,32,158 रह गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार को अद्यतन आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है।
आंकड़ों के अनुसार 309 रोगियों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 4,44,838 हो गई है। मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या संक्रमितों की कुल तादाद का 0.99 प्रतिशत है। जबकि कोविड-19 से उबरने की दर 97.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 8,481 की कमी आई है।
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

केरल: 4 अक्टूबर से कॉलेजों की कक्षाएं होगीं शुरू

तिरुवनंतपुरम। केरल में आगामी चार अक्टूबर से कॉलेजों की कक्षाएं फिर से शुरू होंगी। सरकारी आदेश के मुताबिक व्यावसायिक काॅलेजों समेत सभी काॅलेज की कक्षाएं उच्च शिक्षा विभाग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के तहत शुरू होंगी। कॉलेज प्रबंधन यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी छात्रों और कर्मचारियों ने कक्षाओं में अपनी उपस्थिति से दो सप्ताह पहले कोविड-19 वैक्सीन की कम से कम एक डोज ले ली हो अथवा कम से कम एक महीने पहले कोविड जांच करवा चुके हों।
इस बीच राज्य सरकार ने एक नवंबर से प्रदेश में स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को कोविड समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना महामारी के मद्देनजर राज्य में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए सभी ऐहतियाती कदम उठाने के भी निर्देश दिये गये।


इमरान ने वर्कआउट करते हुए वीडियो शेयर किया

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। इमरान हाशमी इन दिनों फिल्म ‘टाइगर 3’ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए इमरान काफी मेहनत कर रहे हैं। इमरान ने जिम में वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनकी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है।
इमरान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “डियर फैट, मरने के लिए तैयार हो जाओ।”बताया जा रहा है कि इमरान ‘टाइगर 3’ में पाकिस्‍तानी जासूसी एजेंट के किरदार में नजर आयेंगे। गौरतलब है कि ‘यशराज’ के बैनर तले बन रही फिल्म टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ की अहम भूमिका है। मनीष शर्मा इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2012 में प्रदर्शित एक था टाइगर संस्करण की तीसरी कड़ी है। टाइगर 3 वर्ष 2022 में रिलीज हो सकती है।

फुटबॉल लीग के मैच में दर्शकों ने हुड़दंग मचाया

पेरिस। मौजूदा चैंपियन लिली और लेन्स के बीच खेले गये फ्रांसीसी फुटबॉल लीग के मैच में दर्शकों ने जमकर हुड़दंग मचाया। जिससे मध्यांतर के बाद लगभग आधे घंटे तक खेल नहीं हो पाया। शनिवार को खेले गये इस मैच में पहला हॉफ छूटने के बाद लेन्स के समर्थक मैदान पर आ गये और इसके बाद लिली के समर्थकों से भिड़ गये।
पुलिस और सुरक्षाकर्मियों को उन्हें मैदान से बाहर निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मध्यांतर तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी जिसके बाद मैच जारी रखने को लेकर आपात बैठक बुलायी गयी। बैठक में मैच जारी रखने का निर्णय किया गया जिसमें लेन्स ने 1-0 से जीत दर्ज की। उसकी तरफ से यह गोल प्रजेमिस्लाव फ्रैंकोवस्की ने 73वें मिनट में किया। फ्रांसीसी लीग में इससे पहले नीस और मार्सेली के बीच अगस्त में खेले गये मैच में भी दर्शकों ने व्यवधान डाला था। नीस के प्रशंसक मैदान पर उतर आये थे और उन्होंने मार्सेली के खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के साथ हाथापायी की थी। इसके बाद यह मैच रद्द कर दिया गया था।

बंगाल: शिक्षकों के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराया

मिनाक्षी लोढी         

कोलकाता। विश्व भारती विश्वविद्यालय के कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती शनिवार को उस समय विवादों में आ गए जब सोशल मीडिया पर नजर आ रहे एक वीडियो में कथित तौर पर उन्हें विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों में चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने के लिए शिक्षकों के एक वर्ग को जिम्मेदार ठहराते हुए देखा गया।

कुलपति और फैकल्टी सदस्यों के बीच शुक्रवार को हुई वर्चुअल बैठक के वीडियो में चक्रवर्ती के जैसी एक आवाज सुनी जा सकती है। जिसमें वह शिक्षकों को हाल में हुई चोरियों को रोकने के लिए पर्याप्त कदम न उठाने और इसका जिम्मा सुरक्षाकर्मियों पर थोपने की कोशिश करने को लेकर बोल रहे हैं।

फ्रांस: जल्द संकट पैदा होने की आशंका व्यक्त की

पेरिस। फ्रांस के विदेश मंत्री ने अमेरिका से सौदा करने के लिए पनडुब्बी बनाने के उसके साथ किए अनुबंध को अचानक रद्द करने के ऑस्ट्रेलिया के फैसले को ”छल, उपेक्षा और झूठ” बताते हुए शनिवार को इसकी निंदा की तथा पश्चिमी सहयोगियों के बीच जल्द संकट पैदा होने की आशंका व्यक्त की।

अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से अपने राजदूतों को वापस बुलाने के एक दिन बाद फ्रांस के विदेश मंत्री ज्यां इव लि द्रीयां ने कहा कि यह पीठ पीछे किया गया एक समझौता है। जिसमें फ्रांस को धोखा दिया गया। उन्होंने ‘फ्रांस 2’ टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि राजदूतों को वापस बुलाना फ्रांसिसी सरकार और वाशिंगटन तथा कैनबरा के बीच ”आज संकट की गहरायी को दिखाता है।” उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब फ्रांस ने सबसे पुराने सहयोगी अमेरिका से अपने राजदूत को वापस बुलाया है। दरअसल, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन ने नया हिंद-प्रशांत सुरक्षा गठबंधन बनाने में फ्रांस को छोड़ दिया है।

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...