रविवार, 12 सितंबर 2021

बट्ट का बयान मीडिया में जारी खबरों के बाद आया

काबूल। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट्ट का मानना ​​है कि भारतीय इंडिया कप्तान विराट कोहली को 'डर्टी गेम' का निशाना बना रही है। बट्ट का बयान मीडिया में जारी उन खबरों के बाद आया है। जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान विराट कोहली के कुछ फैसलों से नाखुश था। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि भारत अगर संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहता है तो विराट की जगह रोहित शर्मा को टी20 का कप्तान बनाया जा सकता है।
बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, 'क्या आप इस खबर की टाइमिंग देखते हैं? मुझे इस बात से कोई दिक्कत नहीं है कि बोर्ड क्या सोचता है, यह उनके अपने मूल्यांकन के बारे में है कि कौन अपने क्रिकेट को आगे ले जा सकता है...लेकिन क्या यह इन बातों पर चर्चा करने का समय है? अब बात हो रही है कि विराट कोहली की कप्तानी खतरे में है। उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड में एक सीरीज खेली, अपनी टीम को शानदार तरीके से लीड किया। लेकिन टीम चयन को लेकर उनकी आलोचना की जा रही है। हालांकि इसके बावजूद वह लगातार अपनी टीम को सपोर्ट कर रहे हैं और बदले में टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है। उनकी टीम हर फॉर्मेट में टॉप पर है और सामने विश्व कप है, इसलिए मीडिया में इस तरह की खबरें आना एक 'डर्टी गेम' के अलावा और कुछ नहीं है।विराट कोहली और रोहित शर्मा द्वारा व्हाइट बॉल सीरीज जीत की तुलना करने के सवाल पर पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने कहा कि रोहित एक बहुत अच्छा कप्तान है, लेकिन कोहली का भी सभी प्रारूपों में जीत का प्रतिशत अच्छा है। उन्होंने कहा, ' मैंने यह पहले भी कहा है, रोहित शर्मा एक बहुत अच्छे कप्तान हैं, बहुत सफल हैं। लेकिन यह इन चीज के बारे में बात करने का समय नहीं है। मुझे लगता है कि यह समय नहीं है और उस आदमी ने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत अच्छा किया है। यह खबर फिर से सामने आ रही है, लेकिन बुरी मंशा है जो नहीं होनी चाहिए।

आयोजित कार्यक्रम में भाजपा का दामन लिया

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 से पहले भाजपा ने कांग्रेस में सेंधमारी कर डाली है। पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा का दामन लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राजकुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजकुमार 2007 में सहसपुर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मालचंद ने राजकुमार को हराया था और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। लेकि, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर पुरोला सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। आपको बता दें कि इससे पहले उक्रांद नेता व धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
सूत्रों के मानें तो विधायक ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सामने देहरादून की एक सीट से टिकट देने की शर्त भी रखी थी। लेकिन, अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को ही करना होगा राजकुमार को इससे पहले शनिवार को ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनी थी, लेकिन किसी कारणवश वो शामिल नहीं हो पाए थे। राजकुमार ने देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से ग्रेजुशन किया है, लेकिन वह कभी भी छात्र राजनीति में सक्रीय नहीं रहे।

वैक्सीनेशन को लेकर हाई लेवल मीटिंग की: पीएम

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यों से दवाइयों का एक्स्ट्रा  स्टॉक रखने को भी कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर में बच्चों पर असर की आशंका को देखते हुए देशभर के अस्पतालों में बच्चों के लिए पर्याप्त बेड तैयार रखने के आदेश  दिए। उन्होंने राज्यों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को फिर से डिजाइन करने को कहा। साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज की दवाइयां भी तैयार रखने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और PSA प्लांट की संख्या तेजी से बढ़ाई जाए। अभी देशभर में 961 लिक्विड मेडिकल स्टोरेज टैंक और 1450 मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम लगाए जा रहे हैं। हर जिले में ऑक्सीजन की कम से कम एक यूनिट लगाने का टारगेट रखा गया है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने के काम की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि अब तक राज्यों को एक लाख ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और 3 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा चुके हैं। एंबुलेंस नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, ताकि हर ब्लॉक में कम से कम एक एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।

मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि वायरस के नए म्यूटेंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाना चाहिए। अफसरों ने मोदी को बताया कि देश के 433 जिलों में RT-PCR लैब बनाने के लिए केंद्र से मदद दी जा रही है। इससे टेस्टिंग में तेजी आ सकेगी।

राज्य का सीएम बहुत अनुभवी होना चाहिए: नितिन

गांधीनगर। गुजरात के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री और नए मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक नितिन पटेल ने आज कहा कि उनका मानना है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जो बहुत अनुभवी हो, जिसे पूरा राज्य पहचानता हो और जो सबको साथ लेकर चल सके। नितिन पटेल ने पत्रकारों से कहा कि वैसे मुख्यमंत्री के चयन का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व को है और वह जो भी निर्णय करेगा वह सभी को स्वीकार्य होगा। वह मानते हैं कि चूंकि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य है और इसने उनके मुख्यमंत्रित्व काल में ख़ासी प्रगति की है और पिछले 25-26 साल से राज्य में लगातार सत्ता में है, इसलिए किसी ऐसे अनुभवी, लोकप्रिय और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को अब इसकी बागडोर मिलनी चाहिए जो डेढ़ साल बाद आने वाले विधान सभा चुनाव से जुड़ी बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए फिर से पार्टी को जीत दिलाये। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ख़ुद को मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल मानते हैं, उन्होंने कहा कि मीडिया को अनुमान लगाने का अधिकार है पर फ़ैसला तो केंद्रीय नेतृत्व को ही करना है। उन्होंने कहा कि वह एक वरिष्ठ विधायक और मंत्री रहे हैं। वह मुख्यमंत्री की चयन प्रक्रिया को रेस नहीं मानते। उन्होंने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का अर्थ भाजपा का आलोकप्रिय होना नहीं है। हाल में हुए स्थानीय चुनावों में भाजपा ने 98 प्रतिशत सीटें जीतीं थीं जिससे स्पष्ट है कि पूरा गुजरात भगवामय अथवा कमलमय है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि रूपाणी ने ख़ुद कहा है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफ़ा दिया है। वह इसको लेकर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते।

नितिन पटेल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व आज विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकता है। केंद्रीय निरीक्षक इस सम्बंध में विधायकों से उनकी राय भी जान रहे हैं।

मसूद के किसी भी देश भागने की अफवाहें झूठी

काबुल। पंजशीर घाटी में रेजिस्टेंस फोर्स का नेतृत्व करने वाले अहमद मसूद अभी भी अफगानिस्तान में ही हैं। हालांकि, पंजशीर के 70 फीसदी मुख्य इलाकों पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। ईरानी की न्यूज एजेंसी ‘फार्स’ ने कुछ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ने बताया है कि पूर्व अफगान गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के तुर्की या किसी और देश भागने की अफवाहें झूठी हैं। मसूद अफगानिस्तान में ही किसी सुरक्षित ठिकाने पर मौजूद हैं।

तालिबान ने बीते हफ्ते ही यह ऐलान किया था कि अब तक अजेय रहे पंजशीर प्रांत पर भी उसने कब्जा कर लिया है। हालांकि, तालिबान से लोहा ले रही विद्रोही सेना नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट यानी एनआरएफ ने इस दावे को खारिज किया था। एनआरएफ का नेतृत्व अहमद मसूद और पूर्व अफगान उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह कर रहे हैं। सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति भी घोषित किया था। बीते महीने 14 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद ही तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण का ऐलान कर दिया था। हालांकि, पंजशीर घाटी पर अब तक उसका नियंत्रण नहीं हो सका था। वहीं, एनआरएफ का कहना था कि अभी भी वह पंजशीर के अहम इलाकों में मौजूद है और उनकी जंग जारी रहेगी।

मसूद के करीबी कासिम मोहम्मदी के हवाले से समाचार एजेंसी फार्स ने लिखा है, ‘हालिया दिनों में तालिबान पंजशीर में घुसा है और अब 70 फीसदी मुख्य सड़कों पर उसका कब्जा है, लेकिन पंजशीर घाटी अब भी पूरी तरह विद्रोही बलों के नियंत्रण में है।’ बीते बुधवार, ताजिकिस्तान में अपदस्थ अफगान सरकार के राजदूत ने भी यह कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान से भागे नहीं है और उनकी सेना अभी भी तालिबान से लोहा ले रही है। राजदूत जाहिर अगबर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वह सालेह से लगातार संपर्क में हैं और सुरक्षा कारणों की वजह से वे और रेजिस्टेंस लीडर्स किसी तरह के संवाद से दूर हैं।

इस बीच अमरुल्लाह सालेह के भतीजे ने बताया कि तालिबान ने सालेह के भाई और उनके ड्राइवर को पंजशीर घाटी में मार गिराया है। उन्होंने बताया कि रोहुल्लाह सालेह अजीजी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे और तभी तालिबान लड़ाकों ने एक चेकपॉइंट पर उनकी गाड़ी रोकी और गोलियां बरसा दीं।

नेताओं की अगुवाई में विधायक की सदस्यता ग्रहण

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कांग्रेस के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने आज दिल्ली बीजेपी कार्यायल पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले भी कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले कांग्रेस के विधायक राजकुमार दिल्ली बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। 

उन्होंने वहां पहुचंकर आज भारतीय जनता पार्टी के फूल को खिलाने का दामन थाम लिया है। इससे पूर्व ही राजकुमार बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन किसी वजह से वह सदस्या ग्रहण नहीं कर पाये थे। इससे पहले ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे बीजेपी धनौल्टी विधानसभा से एमएलए प्रीतम सिंह पंवार को पूर्व ही पार्टी में शामिल करा चुकी है। पुरोला एमएलए राजकुमार की पारिवारिक पृष्टिभूमि कांग्रेस रही है। उनके पिता ने 1985 उत्तरकाशी से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

देश में शनिवार को 72 लाख लोगों के टीके लगाएं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश में शनिवार को 72 लाख 86 हजार 883 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 82 लाख 07 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 28,591 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गया है। इस दौरान 34,848 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 24 लाख 09 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 6595 घटकर तीन लाख 84 हजार 921 रह गये हैं। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,655 हो गया है।

अरविंद को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया गया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी नेताओं- पंकज गुप्ता और एन डी गुप्ता को सचिव और पार्टी कोषाध्यक्ष चुना गया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने शनिवार को केजरीवाल समेत 34 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी निकाय का चुनाव किया।



राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश हटें

अकांशु उपाध्याय     
नई दिल्ली। प्रमुख वाहन कंपनियों हुंदै तथा होंडा कार्स को उम्मीद है कि बाजार स्थिति में सुधार के बाद त्योहारी सीजन में कारों की मांग मजबूत रहेगी। इन कंपनियों ने कहा कि ज्यादातर राज्यों में कोविड-19 की वजह से लागू अंकुश अब हट गए हैं। ऐसे में कार कंपनियों के लिए त्योहारी सीजन अच्छा रहने की उम्मीद है।
इन कंपनियों का कहना है कि महामारी की वजह से अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहक अपना निजी वाहन खरीदना चाहते हैं। ऐसे में व्यस्त त्योहारी सीजन के दौरान कारों की बिक्री बढ़ सकती है। वाहन कंपनियों का मानना है कि आगे चलकर क्षेत्र के समक्ष सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से आपूर्ति की चुनौती आ सकती है।
इसके अलावा महामारी की तीसरी लहर भी वाहन क्षेत्र को पटरी से उतार सकती है। हुंदै मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन एवं सेवा) तरुण गर्ग ने कहा कि कारों की मांग की स्थिति अच्छी है। व्यक्तिगत वाहन खरीदने की इच्छा की वजह से देशभर में विभिन्न उत्पाद श्रेणियों में मांग अच्छी है। त्योहारी सीजन को लेकर माहौल अच्छा नजर आ रहा है।
इसी तरह की राय जताते हुए होंडा कार्स इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक (विपणन एवं बिक्री) राजेश गोयल ने कहा कि कोविड-19 अंकुश हटने के बाद से बाजार धारणा सुधरी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ माह के दौरान उद्योग की बिक्री के आंकड़े में सुधार शुरुआती अनुमानों से बेहतर रहा है, जो एक अच्छी चीज है।
यही रुख त्योहारों के दौरान भी जारी रहने की उम्मीद है। त्योहारी सीजन की शुरुआत दक्षिण भारत में ओणम से हुई है। अब उत्साह का यह माहौल देश के अन्य बाजारों में देखने को मिल रहा है। गोयल ने कहा कि उद्योग की ओर से कुछ नए मॉडल उतारने की तैयारी है। इससे बेहतर बिक्री का आंकड़ा हासिल करने में मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि कंपनी की नई पेशकश कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के नए संस्करण को विभिन्न बाजारों में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। चिप की कमी के बारे में गर्ग ने कहा कि इससे उद्योग में अन्य कंपनियों के साथ हुंदै भी प्रभावित हुई है। कंपनी मौजूदा परिस्थितियों में अपने उत्पादन को बेहतर तरीके से प्रबंधित करने का प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा कि हम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा हैं। ऐसे में हमें भी इसी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। गोयल ने भी आपूर्ति श्रृंखला की अड़चन को स्वीकार करते हुए कहा कि यह उद्योग के समक्ष बड़ा संकट है। उद्योग को मजबूत मांग के बीच आपूर्ति को पूरा करने की चुनौती से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हम भी चिप की कमी से जूझ रहे हैं लेकिन हम इसके प्रभाव को कम से कम रखने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं।

संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक पर अपना अपराध कबूला

अकांशु उपाध्याय         
नई दिल्ली। त्रिलोचन सिंह वजीर हत्याकांड में एक संदिग्ध व्यक्ति ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपना अपराध कबूल किया है।  संदिग्ध हरमीत सिंह के बताए जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि वो अभी इस बात की भी जांच कर रहे है कि ये फेसबुक अकाउंट किसका है। 
क्राइम ब्रांच सूत्रों ने कहा है कि उन्होंने जम्मू में हरप्रीत और हरमीत के बेटे से भी पूछताछ की है। गौरतलब है कि कबूलनामा छह पन्नों का है। इस कबूलनामे में आखिरी में हरमीत सिंह के दस्तखत और स्याही वाला अंगूठा भी लगा हुआ है।

घोषणा संबंधी मीडिया रिपोर्ट को टैग किया: राहुल

अकांशु उपाध्याय           
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रोजगार के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोलते हुए रविवार को कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन तले सप्ताहिक छुट्टी और कार्य दिवस के बीच का अंतर समाप्त हो गया है क्योंकि ‘नौकरियां ही नहीं हैं’।
गांधी ने ट्विटर पर अमेरिका की प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनी फोर्ड द्वारा भारत में कारों का उत्पादन बंद करने की घोषणा संबंधी एक मीडिया रिपोर्ट को टैग किया।जिसमें उद्योग के अंदरूनी सूत्र के हवाले से कहा गया है कि 4,000 से अधिक छोटी फर्में बंद हो सकती हैं।गांधी ने हिंदी में किए एक ट्वीट में कहा कि भाजपा सरकार का ‘विकास’ ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जब नौकरियां ही नहीं हैं तो क्या रविवार, क्या सोमवार।

यूपी: चार्जिंग स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हुईं

संदीप मिश्र           
बरेली। इलेक्ट्रिक सिटी बसों के संचालन के लिए स्वालेनगर में निर्माणाधीन चार्जिंग स्टेशन की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। बिल्डिंग के बाहर मैदान में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाई जा रही है। एक सप्ताह में अधिकारी बिजली का कनेक्शन पूरा कराने का दावा कर रहे हैं। उम्मीद है कि सिंतबर अंत तक बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
शहर में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारियां तेज हो गई हैं। स्मार्ट शहर में 25 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना है। शहर में बसों का संचालन परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस संयुक्त रूप से करेंगे। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत स्वालेनगर में बन रहे चार्जिंग स्टेशन बसें भी खड़ी होंगी। फिर शहर में इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी। जिसको लेकर लखनऊ से बिजली अधिकारियों को जल्द बिजली कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीओ किला जसीम अख्तर ने बताया कि स्वालेनगर में ही सेपरेट फीडर बनाकर सीबीगंज उपकेंद्र से बिजली सप्लाई की जाएगी। इसको लेकर बिजली की अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का काम भी अंतिम चरण में है। एक सप्ताह में कनेक्शन के बाद मीटर लगा दिया जाएगा।
1665 केवीए के ट्रांसफार्मर को लगाकर सीबीगंज उपकेंद्र से बिजली मुहैया कराई जाएगी। लाइन बनाकर देने का काम हमारी तरफ से एक सप्ताह में पूरा कर दिया जाएगा। इसको लेकर स्मार्ट सिटी कंपनी ने पैसा भी जमा कर दिया है। -विकास सिंघल, शहर विद्युत अधीक्षण अभियंता।
56 सीटर होगी बस।
इलेक्ट्रिक बसों में एक बार में 56 सवारियां बैठ सकेंगी। इन बसों का स्टॉपेज तय करने की जिम्मेदारी आरएम रोडवेज को सौंपी गई है। वह किराया भी तय करेंगे। वातानुकूलित बसों का संचालन शुरू होने के बाद शहर के अंदर एक जगह से दूसरी जगह जाना सुलभ होगा।

कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श कर मंथन किया

संदीप मिश्र                       
बरेली। लखनऊ प्रवास के दूसरे शनिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए जिला और महानगर अध्यक्षों के साथ बैठक की। उन्होंने अगामी विधानसभा चुनावी अभियानों और कार्यक्रमों पर गहन विचार-विमर्श कर मंथन किया।
उन्होंने सबकी राय जानी और जोन वार चुनावी अभियान और कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया साथ ही संगठन के बारे में विस्तृत जानकारी ली। प्रियंका गांधी ने कहा कि न्याय पंचायत अध्यक्षों के बाद अब हर गांव कांग्रेस के तहत चल रहे अभियान में ग्राम अध्यक्षों के गठन के बारे में जानकारी ली।
महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने उनको भरोसा दिलाया कि महानगर कांग्रेस कमेटी पूरी तरीके से चुनावी मोड में आ चुकी है और चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है, आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बरेली में शानदार प्रदर्शन करेगी और अच्छा परिणाम लाकर देगी।

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

सार्वजनिक सूचनाएं एवं विज्ञापन

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण

प्राधिकृत प्रकाशन विवरण 

1. अंक-393 (साल-02)
2. सोमवार, सितंबर 13, 2021
3. शक-1984,सावन, शुक्ल-पक्ष, तिथि-सप्तमी, विक्रमी सवंत-2078।
4. सूर्योदय प्रातः 05:44, सूर्यास्त 07:10।
5. न्‍यूनतम तापमान -23 डी.सै., अधिकतम-35+ डी.सै.। बरसात की संभावना बनी रहेंगी।
6.समाचार-पत्र में प्रकाशित समाचारों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है। सभी विवादों का न्‍याय क्षेत्र, गाजियाबाद न्यायालय होगा। सभी पद अवैतनिक है।
7.स्वामी, प्रकाशक, संपादक राधेश्याम के द्वारा (डिजीटल सस्‍ंकरण) प्रकाशित। प्रकाशित समाचार, विज्ञापन एवं लेखोंं से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं हैं। पीआरबी एक्ट के अंतर्गत उत्तरदायी।
8.संपादकीय कार्यालय- 263 सरस्वती विहार, लोनी, गाजियाबाद उ.प्र.-201102।
9.संपर्क एवं व्यावसायिक कार्यालय-डी-60,100 फुटा रोड बलराम नगर, लोनी,गाजियाबाद उ.प्र.-20110
http://www.universalexpress.page/
email:universalexpress.editor@gmail.com
संपर्क सूत्र :- +919350302745  
                     (सर्वाधिकार सुरक्षित)

शनिवार, 11 सितंबर 2021

प्रवास के लिए जनता को दिखाया तैयार 'एयरबेस'

वाशिंगटन डीसी। बाइडेन प्रशासन ने शुक्रवार को पहली बार अफगान शरणार्थियों के प्रवास के लिए तैयार एयरबेस जनता को दिखाया है। अमेरिकी सैन्य अड्डे के अंदर अफगानिस्तान से एयरलिफ्ट किए गए अफगानों की स्क्रीनिंग की जा रही है। बाइडन प्रशासन से लगातार सवाल किया जा रहा था कि सरकार शरणार्थियों की देखभाल और उनकी जांच कैसे कर रही है।

विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी लिज ग्रेकान ने संवाददाताओं से कहा, 'हर अफगान जो यहां हमारे साथ है। उसने एक कष्टदायक यात्रा का सामना किया है और अब वे संयुक्त राज्य अमेरिका में जीवन के साथ तालमेल बिठाने की वास्तविक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।'

टेक्सास के एल पासो में फोर्ट ब्लिस आर्मी बेस पर मीडिया ने तीन घंटे का दौरा किया। यह पहली बार था जब जनता को अफगान शरणार्थियों के लिए बनाए गए आठ अमेरिकी सैन्य प्रतिष्ठानों में से एक दिखाया गया। इस दौरान पत्रकारों को किसी भी शरणार्थी के साथ बात करने या उन क्षेत्रों में कुछ मिनट से अधिक समय बिताने की अनुमति नहीं दी गई थी।

अभिनंदन के लिए जनता का आभार प्रकट किया

पंकज कपूर       
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड को देश की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह काम समाज, संतों और सरकार के संयुक्त प्रयास से ही पूरा हो सकेगा। योजना बनाई जा रही है कि अगले 10 वर्ष में उत्तराखण्ड को देश का नंबर–1 राज्य बनाया जा सके। यह बात उन्होंने टिहरी जिला मुख्यालय में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। टिहरी जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए उन्होंने शानदार अभिनंदन के लिए क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया।
समारोह में उन्होंने 16431.72 लाख लागत की कुल 49 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण, टिहरी यूथ क्लब का उद्घाटन, देवप्रयाग के वैष्णो माता ग्राम संगठन के हिलांस तुलसी चाय उत्पाद का अनावरण और पर्यटन आवास गृह सुनहरीगाड जाखणीधार की चाबी का हस्तांतरण किया। इसके अलावा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए। 

विमान यात्रा पर ले जाकर 1 और सपना पूरा किया

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने शनिवार को अपने माता-पिता को पहली विमान यात्रा पर ले जाकर अपना एक और सपना पूरा किया। नीरज चोपड़ा अपने पिता सतीश कुमार और मां सरोज देवी के साथ कर्नाटक के बेल्लारी स्थित इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (आईआईएस) में अपने प्रमोटर जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। नीरज चोपड़ा ने विमान में अपनी और अपने माता-पिता की तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ”मेरा एक छोटा सा सपना आज सच हो गया क्योंकि मैं अपने माता-पिता को उनकी पहली उड़ान में ले जाने में सफल हुआ।”

नीरज चोपड़ा और उनके माता-पिता के अलावा इस विमान में उनके कोच एवं जर्मनी के बायोमैकेनिक्स विशेषज्ञ क्लॉस बार्टोनिट्ज और ओलंपियन मुक्केबाज सतीश कुमार भी बैठे दिख रहे है। तेइस वर्षीय चोपड़ा ने तोक्यो खेलों में एथलेटिक्स में भारत का पहला ओलंपिक पदक (स्वर्ण) जीत कर इतिहास रच दिया था।

जिम्मेदारी: भूल का सुधार करेगी हरियाणा सरकार

राणा ओबराय         
चंडीगढ़। कभी खट्टर सरकार के अति विश्वसनीय रहे हरियाणा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के पूर्व महानिदेशक आईएएस समीरपाल सरो की सेवाएं की फिर खट्टर सरकार को मानो जरूरत पड़ गयी है। लगभग दो साल पहले सेवानिवृत्त होने के बाद कयास लगाये जा रहे थे कि खट्टर सरकार सरो को कोई महत्वपूर्ण पद देकर हरियाणा सिविल सचिवालय में बिठाएगी। कयास बेकार ही साबित हुए। अब किसान आंदोलन से घिरी हरियाणा सरकार को एक बार फिर समीरपाल सरो जैसे महत्वपूर्ण अधिकारी की याद आयी हैं। माना जा रहा है कि बहुत जल्दी हरियाणा सरकार पूर्व आईएएस समीरपाल सरो को महत्वपूर्ण विभाग के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंप कर अपनी भूल का सुधार करेगी।

यूपी: दबंग लोगो ने अवैध निर्माण कराना शुरू किया

बृजेश केसरवानी          
प्रयागराज। पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी एयरफोर्स गेट के ठीक सामने खाली पड़ी बंजर भूमि पर गांव के कुछ दबंग लोग अवैध कब्जा कर रहे हैं। उक्त बंजर भूमि की कीमत करोड़ो रुपए में बताई जा रही है। ग्राम समाज की खाली पड़ी बंजर भूमि में गेट लगाकर गांव के दबंग लोगो ने अवैध निर्माण कराना शुरू कर दिया हैं। इस बात की सूचना जैसे ही ग्राम प्रधान को मिली अवैध कब्जा धारकों के द्वारा हो रहे अवैध निर्माण को रोकने के लिए ग्राम प्रधान के नेतृत्व में सैकड़ों की तादात में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। 
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों की भीड़ देखकर अवैध कब्जा धारक निर्माण कार्य बंद कराकर मौके से भाग खड़े हुए। ग्राम सभा की बंजर भूमि पर दोबारा किसी दबंग व्यक्ति के द्वारा अवैध कब्जा ना किया जाए। 
इसलिए अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ विरोध जताने के लिए ग्रामीणों का हुजूम टूट पड़ा और सैकड़ों की तादात में लोगों ने सड़क पर उतरकर भारी आक्रोश जताया। घटना की जानकारी होने पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को शांत कराया शांति और सौहार्द बनाए रखने की पुलिस ने लोगों से अपील की। लोगों की माने तो उक्त बंजर भूमि पर कई दशक पहले छुट्टा घूमकर लोगों की फसल नष्ट करने वाले जानवरों को नियंत्रित करने के लिए सरकार के द्वारा कांजी हाउस बनवाया गया था जिसमें अनियंत्रित मवेशियों को लाकर बंद कर दिया। जाता था लेकिन समय परिवर्तन के साथ उक्त कांजी हाउस का पतन हो गया और जमीन आज भी बंजर भूमि में दर्ज है। जमीन हाईवे से सटी होने के कारण उक्त जमीन की कीमत करोड़ों रुपए में है और इस बेशकीमती जमीन को हथियाने के लिए कुछ दबंग लोग अवैध कब्जा पर उतारू हो गए हैं। उक्त जमीन को लेकर उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल किया गया था। जिसकी निष्पक्ष सुनवाई करते हुए ग्राम समाज की बंजर भूमि को सरकार के खाते में दर्ज करने के लिए दिनांक 20/7/2021 को उपजिलाधिकारी सदर संबंधित अधिकारी को आदेशित भी कर चुके हैं। उसके बावजूद दबंग अवैध कब्जा धारक अवैध कब्जा पर उतारू हैं।

हापुड़: एक बच्चे को जान से मारने का प्रयास किया

अतुल त्यागी          
हापुड़। थाना बाबूगढ़ पर आज डायल-112 पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई, कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति द्वारा एक बच्चे को जान से मारने का प्रयास किया गया है एवं आग लगा दी गयी है। 
षसूचना मिलते ही थाने की एवं डायल-112 टीम मौके पर पहुंची। बच्चे को अपनी कस्टडी में लेकर उसका मेडिकल कराया गया। घटना में शामिल अभियुक्त को हिरासत में ले लिया गया है एवं सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...