रविवार, 12 सितंबर 2021

आयोजित कार्यक्रम में भाजपा का दामन लिया

पंकज कपूर       
देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव-2022 से पहले भाजपा ने कांग्रेस में सेंधमारी कर डाली है। पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा का दामन लिया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, सीएम पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक सहित भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में राजकुमार ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। राजकुमार 2007 में सहसपुर सीट से भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे। 2012 में निर्दलीय चुनाव लड़े लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मालचंद ने राजकुमार को हराया था और वह दूसरे नंबर पर रहे थे। लेकि, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में राजकुमार कांग्रेस के टिकट पर पुरोला सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे। आपको बता दें कि इससे पहले उक्रांद नेता व धनौल्टी विधायक प्रीतम पंवार भी भाजपा में शामिल हो चुके हैं।
सूत्रों के मानें तो विधायक ने भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के सामने देहरादून की एक सीट से टिकट देने की शर्त भी रखी थी। लेकिन, अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को ही करना होगा राजकुमार को इससे पहले शनिवार को ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण करनी थी, लेकिन किसी कारणवश वो शामिल नहीं हो पाए थे। राजकुमार ने देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज से ग्रेजुशन किया है, लेकिन वह कभी भी छात्र राजनीति में सक्रीय नहीं रहे।

वैक्सीनेशन को लेकर हाई लेवल मीटिंग की: पीएम

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के हालात और वैक्सीनेशन को लेकर शुक्रवार को हाई लेवल मीटिंग की। मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए देशभर में ऑक्सीजन की सप्लाई को तेजी से बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राज्यों से दवाइयों का एक्स्ट्रा  स्टॉक रखने को भी कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी लहर में बच्चों पर असर की आशंका को देखते हुए देशभर के अस्पतालों में बच्चों के लिए पर्याप्त बेड तैयार रखने के आदेश  दिए। उन्होंने राज्यों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को फिर से डिजाइन करने को कहा। साथ ही ब्लैक फंगस के इलाज की दवाइयां भी तैयार रखने को कहा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर और PSA प्लांट की संख्या तेजी से बढ़ाई जाए। अभी देशभर में 961 लिक्विड मेडिकल स्टोरेज टैंक और 1450 मेडिकल गैस पाइपलाइन सिस्टम लगाए जा रहे हैं। हर जिले में ऑक्सीजन की कम से कम एक यूनिट लगाने का टारगेट रखा गया है।

साथ ही प्रधानमंत्री ने देशभर में ऑक्सीजन प्लांट्स लगाने के काम की समीक्षा भी की। उन्होंने बताया कि अब तक राज्यों को एक लाख ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और 3 लाख ऑक्सीजन सिलेंडर दिए जा चुके हैं। एंबुलेंस नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है, ताकि हर ब्लॉक में कम से कम एक एंबुलेंस उपलब्ध हो सके।

मीटिंग में प्रधानमंत्री ने कहा कि वायरस के नए म्यूटेंट की पहचान के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग का काम लगातार किया जाना चाहिए। अफसरों ने मोदी को बताया कि देश के 433 जिलों में RT-PCR लैब बनाने के लिए केंद्र से मदद दी जा रही है। इससे टेस्टिंग में तेजी आ सकेगी।

राज्य का सीएम बहुत अनुभवी होना चाहिए: नितिन

गांधीनगर। गुजरात के निवर्तमान उपमुख्यमंत्री और नए मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में से एक नितिन पटेल ने आज कहा कि उनका मानना है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री ऐसे व्यक्ति को होना चाहिए जो बहुत अनुभवी हो, जिसे पूरा राज्य पहचानता हो और जो सबको साथ लेकर चल सके। नितिन पटेल ने पत्रकारों से कहा कि वैसे मुख्यमंत्री के चयन का अधिकार केंद्रीय नेतृत्व को है और वह जो भी निर्णय करेगा वह सभी को स्वीकार्य होगा। वह मानते हैं कि चूंकि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्य है और इसने उनके मुख्यमंत्रित्व काल में ख़ासी प्रगति की है और पिछले 25-26 साल से राज्य में लगातार सत्ता में है, इसलिए किसी ऐसे अनुभवी, लोकप्रिय और सबको साथ लेकर चलने वाले व्यक्ति को अब इसकी बागडोर मिलनी चाहिए जो डेढ़ साल बाद आने वाले विधान सभा चुनाव से जुड़ी बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए फिर से पार्टी को जीत दिलाये। यह पूछे जाने पर कि क्या वह ख़ुद को मुख्यमंत्री पद की रेस में शामिल मानते हैं, उन्होंने कहा कि मीडिया को अनुमान लगाने का अधिकार है पर फ़ैसला तो केंद्रीय नेतृत्व को ही करना है। उन्होंने कहा कि वह एक वरिष्ठ विधायक और मंत्री रहे हैं। वह मुख्यमंत्री की चयन प्रक्रिया को रेस नहीं मानते। उन्होंने कहा कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन का अर्थ भाजपा का आलोकप्रिय होना नहीं है। हाल में हुए स्थानीय चुनावों में भाजपा ने 98 प्रतिशत सीटें जीतीं थीं जिससे स्पष्ट है कि पूरा गुजरात भगवामय अथवा कमलमय है। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि रूपाणी ने ख़ुद कहा है कि उन्होंने स्वेच्छा से इस्तीफ़ा दिया है। वह इसको लेकर कोई टीका टिप्पणी नहीं करना चाहते।

नितिन पटेल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व आज विधायक दल की बैठक के बाद नए मुख्यमंत्री की घोषणा कर सकता है। केंद्रीय निरीक्षक इस सम्बंध में विधायकों से उनकी राय भी जान रहे हैं।

मसूद के किसी भी देश भागने की अफवाहें झूठी

काबुल। पंजशीर घाटी में रेजिस्टेंस फोर्स का नेतृत्व करने वाले अहमद मसूद अभी भी अफगानिस्तान में ही हैं। हालांकि, पंजशीर के 70 फीसदी मुख्य इलाकों पर अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। ईरानी की न्यूज एजेंसी ‘फार्स’ ने कुछ सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। समाचार एजेंसी ने बताया है कि पूर्व अफगान गुरिल्ला कमांडर अहमद शाह मसूद के बेटे अहमद मसूद के तुर्की या किसी और देश भागने की अफवाहें झूठी हैं। मसूद अफगानिस्तान में ही किसी सुरक्षित ठिकाने पर मौजूद हैं।

तालिबान ने बीते हफ्ते ही यह ऐलान किया था कि अब तक अजेय रहे पंजशीर प्रांत पर भी उसने कब्जा कर लिया है। हालांकि, तालिबान से लोहा ले रही विद्रोही सेना नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट यानी एनआरएफ ने इस दावे को खारिज किया था। एनआरएफ का नेतृत्व अहमद मसूद और पूर्व अफगान उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह कर रहे हैं। सालेह ने खुद को अफगानिस्तान का केयरटेकर राष्ट्रपति भी घोषित किया था। बीते महीने 14 अगस्त को राजधानी काबुल पर कब्जे के बाद ही तालिबान ने पूरे अफगानिस्तान पर नियंत्रण का ऐलान कर दिया था। हालांकि, पंजशीर घाटी पर अब तक उसका नियंत्रण नहीं हो सका था। वहीं, एनआरएफ का कहना था कि अभी भी वह पंजशीर के अहम इलाकों में मौजूद है और उनकी जंग जारी रहेगी।

मसूद के करीबी कासिम मोहम्मदी के हवाले से समाचार एजेंसी फार्स ने लिखा है, ‘हालिया दिनों में तालिबान पंजशीर में घुसा है और अब 70 फीसदी मुख्य सड़कों पर उसका कब्जा है, लेकिन पंजशीर घाटी अब भी पूरी तरह विद्रोही बलों के नियंत्रण में है।’ बीते बुधवार, ताजिकिस्तान में अपदस्थ अफगान सरकार के राजदूत ने भी यह कहा था कि अहमद मसूद और अमरुल्लाह सालेह अफगानिस्तान से भागे नहीं है और उनकी सेना अभी भी तालिबान से लोहा ले रही है। राजदूत जाहिर अगबर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि वह सालेह से लगातार संपर्क में हैं और सुरक्षा कारणों की वजह से वे और रेजिस्टेंस लीडर्स किसी तरह के संवाद से दूर हैं।

इस बीच अमरुल्लाह सालेह के भतीजे ने बताया कि तालिबान ने सालेह के भाई और उनके ड्राइवर को पंजशीर घाटी में मार गिराया है। उन्होंने बताया कि रोहुल्लाह सालेह अजीजी अपनी गाड़ी से कहीं जा रहे थे और तभी तालिबान लड़ाकों ने एक चेकपॉइंट पर उनकी गाड़ी रोकी और गोलियां बरसा दीं।

नेताओं की अगुवाई में विधायक की सदस्यता ग्रहण

अकांशु उपाध्याय           

नई दिल्ली। कांग्रेस के पुरोला विधानसभा सीट से विधायक राजकुमार ने आज दिल्ली बीजेपी कार्यायल पहुंचकर वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में सदस्यता ग्रहण कर ली है। इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इससे पहले भी कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह को भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई है।मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर पहले कांग्रेस के विधायक राजकुमार दिल्ली बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। 

उन्होंने वहां पहुचंकर आज भारतीय जनता पार्टी के फूल को खिलाने का दामन थाम लिया है। इससे पूर्व ही राजकुमार बीजेपी में शामिल होने वाले थे लेकिन किसी वजह से वह सदस्या ग्रहण नहीं कर पाये थे। इससे पहले ही विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे बीजेपी धनौल्टी विधानसभा से एमएलए प्रीतम सिंह पंवार को पूर्व ही पार्टी में शामिल करा चुकी है। पुरोला एमएलए राजकुमार की पारिवारिक पृष्टिभूमि कांग्रेस रही है। उनके पिता ने 1985 उत्तरकाशी से कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।

देश में शनिवार को 72 लाख लोगों के टीके लगाएं

अकांशु उपाध्याय        

नई दिल्ली। देश में शनिवार को 72 लाख 86 हजार 883 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 73 करोड़ 82 लाख 07 हजार 378 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 28,591 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर तीन करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गया है। इस दौरान 34,848 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तीन करोड़ 24 लाख 09 हजार 345 हो गयी है। सक्रिय मामले 6595 घटकर तीन लाख 84 हजार 921 रह गये हैं। इसी अवधि में 338 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,42,655 हो गया है।

अरविंद को पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया

अकांशु उपाध्याय       
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आम आदमी पार्टी (आप) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की रविवार को हुई बैठक में एक बार फिर पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक निर्वाचित किया गया है।
सूत्रों ने यह जानकारी दी। पार्टी नेताओं- पंकज गुप्ता और एन डी गुप्ता को सचिव और पार्टी कोषाध्यक्ष चुना गया है। आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने शनिवार को केजरीवाल समेत 34 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी निकाय का चुनाव किया।



दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ

दिल्ली में 2.0 तीव्रता का भूकंप, महसूस नहीं हुआ अकांशु उपाध्याय  नई दिल्ली। दबे पांव पहुंचे भूकंप ने धरती को हिलाते हुए पब्लिक को दहशत में ड...