बुधवार, 8 सितंबर 2021

10 सितंबर से 10 तक चलेगा उपचार अभियान

दुष्यंत टीकम          
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ को वर्ष 2023 तक टीबी मुक्त बनाने के लिए राष्ट्रीय क्षय उन्नमूलन कार्यक्रम के अंतर्गत टीबी की सघन खोज एवं उपचार अभियान 10 सितंबर से 10 अक्टूबर- 2021 तक चलाया जाएगा। अभियान के दौरान डोर टू डोर सर्वे के लिए 120 टीमें लगभग 10 लाख की जनसंख्या को कवर करेंगीं और जिसमें लक्षण नजर आएगा उनकी जांच कराई जाएगी। जिले में अभियान शुरु करने से पहले सीएमएचओ कार्यालय में जिला कार्यक्रम समन्वयक क्षय उन्मूलन सम्पत्ति बंजारे, डीपीएम अनुपमा तिवारी, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी बीएमओ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी आरएमओ की एक बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें अभियान की रणनीति पर चर्चा की जायेगी। टीवी के संदेहास्पद मरीजों की जांच एवं उपचार के लिए जन जागरूकता को विशेष महत्व देते हुए जनपद पंचायत, सरपंच, सचिव, पंच व पार्षद सहित जनप्रतिनिधियों को भी कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा ।जिला टीबी उन्न्मूलन अधिकारी डॉ. जीएस ठाकुर ने बताया, “टीबी को हराने के लिए ग्राम स्तर पर मितानिन, आरएचओ, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीम टीबी मरीजों की खोज करेगी। डॉ. ठाकुर ने लोगों से अपील करते हुए कहा, डोर टू डोर सर्वे में यदि टीम के सदस्य किसी के घर पहुंचे तो टीबी के लक्षण वाले व्यक्ति अपने रोग को छिपाएं नहीं, बल्कि लक्षणों के बारे में खुलकर बताएं। टीबी रोग की पुष्टि होने पर उनका समुचित इलाज होगा। उन्होंने कहा, टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर चलने वाले अभियान के दौरान टीम के लोग जन सामान्य को माइकिंग, पंपलेट, हाउस स्टीकर के माध्यम से भी टीबी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। टीबी रोगी के बारे में सूचना देने वाले को 500 रुपए प्रोत्साहन स्वरूप दिए जा रहे है। डॉ. ठाकुर ने बताया, टीबी रोग पाए जाने पर रोगियों को मुफ्त दवाएं देने के साथ ही प्रतिमाह पांच सौ रुपये निक्षय पोषण योजना से देने का भी प्रावधान है। जिले को टीबी मुक्त बनाने में सामूहिक सहयोग जरुरी है।
सीएमएचओ डॉ. प्रदीप कुमार घोष ने बताया, “टीबी और कोविड के लक्षण मिलते-जुलते हैं, इसलिए ऐसे में खास सावधानी बरतने की जरूरत है। इससे बचने के लिए जरूरी प्रोटोकॉल जैसे- मास्क पहनना अनिवार्य है, क्योंकि इन दोनों ही बीमारियों में खांसने या छींकने से निकलने वाली बूंदों से संक्रमण की संभावना रहती है। इसलिए अपने साथ दूसरों को सुरक्षित करने के लिए मास्क से मुंह और नाक को ढककर रखें।

पोषण थीम पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

दुष्यंत टीकम            
बिलासपुर। राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना, बिलासपुर शहरी में प्रत्येक दिन अलग-अलग गतिविधियां सूक्ष्म कार्य योजना के साथ आयोजित की जा रही हैं। जिसके तहत् 1 से 7 सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया गया। परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत आयोजित कार्यक्रमों में 1 सितंबर से 7 सितंबर तक पोषण वाटिका प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षण व पोषण थीम पर आधारित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रो, स्कूलो, घरो में पोषण वाटिका विकसित करने हेतु वृक्षारोपण का कार्य सामुदायिक सहयोग से किया गया। इसके साथ ही कोविड-19 टीेकाकरण हेतु जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम किये गए। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पौष्टिक आहार संबंधी नारा लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन महिलाओं और बालिकाओं के लिए किया गया। श्रेष्ठ पोषण वाटिका का चयन एवं उत्साहवर्धन किया गया।
पोला त्यौहार में पौष्टिक व्यंजन की प्रदर्शनी आयोजित की गई जिसमें महिलाओं ने बढ-चढकर भागीदारी निभाई। नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर सामुदाय के लोगों को पोषण संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई व जागरूक किया गया। पोषण माह मे महिलाओं , बच्चों, बालिकाओं  एवं नागरिकों ने बढ-चढकर सहभागिता लेते हुए आयोजनो को सफल बनाया।
मातृवंदन सप्ताह अंतर्गत मातृ शक्ति राष्ट्र शक्ति के तहत् प्रथम बच्चें के साथ माता अथवा गर्भवती महिला हेतु  सामुदायिक स्थल में सेल्फी जोन बनाया गया। जिसमें गर्भवती माताओं में उत्साह दिखाई दिया।  उक्त आयोजन के अंतर्गत प्रधानमंत्री मातृवंदना  योजना का प्रचार-प्रसार कर डोर टू डोर सर्वे कर पात्र हितग्राहियों के अधिक से अधिक संख्या में फार्म भरे गये। मातृवंदना योजना के द्वितीय  व तृतीय के किश्त के लंबित आवेदन भरे गये व करेक्शन क्यू का निराकरण किया गया । साथ-साथ गर्भवती महिलाओ को कोविड-19 टीेकाकरण के लिए जागरूक किया गया। गर्भवती महिलाओं के लिए प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम  पौष्टिक आहार का प्रदर्शन किया गया। स्थानीय एवं मौसमी फल सब्जी के उपयोग हेतु प्रोत्साहित कर स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी चर्चा आयोजित की गई ।
माह सितंबर 2021 को शिशु सरंक्षण माह के रूप में भी मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों में उत्सवपूर्वक टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विटामिन ‘‘ए’’ की खुराक बच्चों को पिलायी गई। उक्त समस्त कार्यक्रमों में महिला, पुरूष बच्चें, किशोरी बालिकाएं, जनप्रतिनिधी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।

यूपी: आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन किया

हरिओम उपाध्याय           
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में केंद्र सरकार में शामिल अपना दल की नेता ने भी केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले 9 माह से भी अधिक समय से आंदोलन कर रहे किसानों का समर्थन करते हुए कहा है कि किसानों की समस्याओं का हल बातचीत के माध्यम से निकाला जाना चाहिए। उनकी पार्टी हमेशा से किसानों के साथ खड़ी रही है।
 बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दल के रूप में केंद्र सरकार में शामिल अपना दल की मुखिया केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राजधानी में कहा है कि नए कृषि कानूनों को रद्द किए जाने की मांग को लेकर पिछले 9 माह से भी अधिक समय से राजधानी दिल्ली के बॉर्डरों पर पडे रहकर धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दे पर संवेदनशीलता बरतते हुए उनका हल निकाला जाना चाहिए। केंद्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दावा किया कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के साथ रही है और केंद्र सरकार से यह भी कहा कि किसानों की समस्याओं का हल बातचीत के ज़रिए निकाला जाना चाहिए। अपना दल की प्रधान मुखिया अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी हमेशा किसानों साथ खड़ी रही है। किसानों से जुड़ी किसी भी समस्या को संवेदनशीलता के साथ सुना जाना चाहिए। सरकार के साथ बातचीत के माध्यम से ही मसलों को सुलझाया जाना चाहिए।
केद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से पहले रविवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने भी किसानों के आंदोलन का समर्थन किया था। मुज़फ्फरनगर में किसानों की महापंचायत पर सांसद वरुण गांधी ने कहा था कि विरोध करने के लिए लाखों किसान जुट रहे हैं। वे हमारे ही समाज का हिस्सा हैं। हमें सदभाव के साथ उनके साथ फिर जुड़ना चाहिए। उनका दर्द और उनका नज़रिया समझकर उनके साथ किसी साझे विचार पर सहमति बनानी चाहिए।

 

विभिन्न समस्याओं व हितों को लेकर सार्थक चर्चा की

हरिओम उपाध्याय                
मेरठ। महानगर में आयोजित की गई रालोद लोक संकल्प समिति की बैठक में युवाओं, व्यापारियों, शिक्षकों, कामगारों, महिलाओं, किसानों एवं विभिन्न वर्गों के लोगों के साथ विभिन्न समस्याओं व उनके हितों को लेकर सार्थक चर्चा की गई। इस दौरान लोक संकल्प समिति की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर आमंत्रित किए गए महत्वपूर्ण सुझाव भी उपस्थित लोगों ने लिखित रूप से समिति को सौंपे। बुधवार को रालोद लोक संकल्प समिति की बैठक लोक संकल्प संवाद के अंतर्गत महानगर के गंगानगर स्थित दीप होटल में आयोजित की गई। 
इस दौरान लोक संकल्प संवाद के अंतर्गत युवाओं, व्यापारियों, शिक्षको, कामगारों, महिलाओं, किसानों और विभिन्न वर्गों के लोगों के प्रतिनिधिमंडलों के साथ उनकी समस्याओं एवं हितों को लेकर सार्थक चर्चा की गई। लोक संकल्प समिति की बैठक में उपाध्यक्ष अजय तोमर पूर्व विधायक, राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉक्टर रामचंद्र विकल की सुपुत्री एवं रालोद की राष्ट्रीय सचिव पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, सुखबीर सिंह गठीना व अन्य अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। किसानों की ओर से बैठक में शामिल हुए रालोद के वरिष्ठ नेता चौधरी राममेहर ने किसानों की समस्याओं का समिति के सम्मुख जमकर उल्लेख किया और बताया कि किसान के लिये इस समय खेती किसानी घाटे का सौदा बनकर रह गया है। समिति की ओर से बैठक के दौरान महानगर और जिले के विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से संगठन और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार किये जाने वाले पार्टी के घोषणा पत्र को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव आमंत्रित किए गए थे। जिसके चलते विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों की ओर से समिति को लिखित रूप से अपने सुझाव सौंपे गए। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव पर विस्तृत रूप से चर्चा करते हुए राज्य में उत्पन्न विभिन्न समस्याओं पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए उनके संबंध में चिंता व्यक्त की गई।

सीजी: नाबालिक बच्चों की तलाश कर सुपर्द किया

दुष्यंत टीकम                  
राजनांदगांव। ऑपरेशन मुस्कान’ ने एक नहीं बल्कि 18 परिवारों में मुस्कान लौटाई है। जिनके गुम नाबालिक बच्चों की तलाश कर राजनांदगांव पुलिस ने उनके सुपर्द किया है। पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में अगस्त में 3 बालक, 12 बालिकाओं के साथ दीगर जिले के 3 बालिकाओं को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया। साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम ने राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ई-कॉमर्स ऑन-लाइन शॉपिंग कंपनी मैनेजरों और कुरियर संचालकों की बैठक ली। इस दौरान पिस्टल, लाइटर गन, आर्टिफिसियल पिस्टल, पेपर-स्प्रे और चाकू के ऑनलाइन ऑर्डर व डिलवरी किए गए सामान की जानकारी ली गई, साथ ही डिलवरी ब्वायों का पुलिस वेरिफिकेशन करने के बाद काम पर रखने की हिदायत दी गई।

छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल

दुष्यंत टीकम        
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी छत्तीसगढ़ के दौरे पर आएंगे। राहुल बस्तर और मैदान इलाकों में विकास कार्यों का जायजा लेंगे। दिल्ली में सत्ता संग्राम को लेकर 24 अगस्त को मुख्यमंत्री बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इसके बाद मुख्यमंत्री दोबारा विधायकों के साथ 28 अगस्त को दिल्ली पहुंचे थे। इस दिन राहुल से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि अगले सप्ताह राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आएंगे। उसके बाद यह कयास लगाई जा रही थी कि राहुल सात से दस सितंबर के बीच छत्तीसगढ़ आ सकते हैं। प्रशासन और कांग्रेस संगठन ने राहुल के दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी। कांग्रेस सरकार के मंत्री, वरिष्ठ विधायक, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरे की तैयारी शुरू कर दी थी। 
अब चर्चा है कि राहुल 15 सितंबर तक प्रदेश के दौरे पर आ सकते हैं। अगले कुछ दिन राहुल गांधी का जम्मू-कश्मीर में दौरा प्रस्तावित है। उम्मीद की जा रही है कि जम्मू के दौरे के बाद राहुल छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।पुलिस महकमा भी राहुल के संभावित दौरे की तैयारी में जुटा हुआ है। इस बीच, राहुल के दौरे से पहले सत्ता संघर्ष को सामान्य करने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी कड़ी में मंत्री सिंहदेव एक दिन पहले ही तीजा कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। वहां सिंहदेव मुख्यमंत्री की बगल की कुर्सी में बैठे और बात भी करते नजर आए। आखिर में सीएम बघेल और सिंहदेव ने तीजा मनाने पहुंचीं बहनों ने साथ नृत्य भी किया।

सरकार ने हाईकोर्ट में अनुरोध याचिका दायर की

पंकज कपूर         
देहरादून। चारधाम यात्रा खोलने को लेकर उत्तराखंड सरकार ने हाईकोर्ट में अनुरोध याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा वाले जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, कोविड संक्रमण पर नियंत्रण को पर्याप्त तैयारियां नहीं होने, डॉक्टरों की कमी और जिला प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर 28 जून को अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी थी।
इस आदेश के खिलाफ बीती 6 जुलाई को प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुमति याचिका दायर की।
मंगलवार को महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर और मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर रावत ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ के समक्ष प्रस्तुत होकर मौखिक तौर पर भी चारधाम यात्रा पर लगी रोक हटाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने कहा है कि, चारधाम यात्रा से हजारों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है। कोर्ट ने साफ कहा है कि, जब तक मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है, हाईकोर्ट रोक हटाने पर विचार नहीं कर सकती है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...