सोमवार, 6 सितंबर 2021

तेज रफ्तार: एसिड भरे टैंकर में घुसा अनियंत्रित ट्रक

हरिओम उपाध्याय          
सोनभद्र। तेज रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरता हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर एसिड भरे टैंकर में घुस गया। जिससे ट्रक का चालक और परिचालक बुरी तरह से घायल हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। ट्रक की टक्कर से टैंकर में भरा तेजाब सड़क पर फैल गया। जिससे उठे जहरीले धुएं से यातायात बंद हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने पानी का छिड़काव कर किसी तरह से आने जाने लायक रास्ता बनाया।
वाराणसी की ओर जा रहे एसिड से भरे टैंकर का चालक पुसौली गांव के समीप बने ओवर ब्रिज के ऊपर रविवार की रात अपने वाहन को खड़ा करके सो गया। सोमवार की सवेरे कोयला लादकर आ रहा ट्रक बेकाबू होकर सड़क किनारे खडे टैंकर में पीछे से घुस गया। दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंकर का एक हिस्सा फट गया और उसमें भरा एसिड सड़क पर गिरना शुरू हो गया। सड़क पर गिर रहे एसिड से धुएं के बादल उठने लगे। 
आने जाने वालों को जहरीले धुएं से परेशानियां होने लगी, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। राहगीरों की सूचना पर कोतवाल सुभाष राय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घायल हुए ट्रक चालक व परिचालक को उसमें से निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया। बाद में मामले की जानकारी पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड ने ज्वलनशील पदार्थ के निकलते हुए धुएं पर काबू पाने के लिए पानी का छिड़काव शुरू किया। यह तेजाब ओवर ब्रिज के नीचे भी काफी मात्रा में काफी देर तक सड़क पर गिरता रहा। गनीमत इस बात की रही कि सड़क पर गिर रहा एसिड किसी के शरीर पर नहीं गिरा। बाद में पुलिस ने दोनों ट्रकों को किनारे पर खड़ा कराते हुए यातायात को बहाल किया।

राज्य को 25 साल में रसायन मुक्त हो जाना चाहिए

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश में जैविक कृषि किये पर जोर देते हुए सोमवार को कहा कि इससे न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा। बल्कि किसानों को भी उनके उत्पाद का भरपूर लाभ मिल सकेगा। मोदी ने हिमाचल प्रदेश के सभी 55 लाख से अधिक पात्र लोगों को कोविड टीके का पहला डोज लगाए जाने का कार्य पूरे किए जाने के बाद इसके उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग से सम्बोधित करते हुए कहा कि इस राज्य को अगले 25 साल में रसायन मुक्त हो जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में सामर्थ्य है और उन्हें यहां के युवाओं पर पूरा विश्वास है। जिस प्रकार से यहां के युवाओं ने देश की सीमाओं की सुरक्षा की है उसी प्रकार से वे यहां की मिट्टी की सुरक्षा भी करेंगे और इसमें किसान अग्रणी भूमिका निभायेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल को एक लाख करोड़ रुपये के कृषि आधारभूत संरचना कोष का पूरा लाभ उठाना चाहिए और इसकी मदद से कोल्ड स्टोरेज तथा खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना कर स्थानीय उत्पाद का भरपूर लाभ लेना चाहिए।
सरकार आधुनिक सम्पर्क साधनों के विस्तार पर जोर दे रही है तथा सड़क , रेल , हवाई और इंटरनेट सेवाओं के विस्तार को प्राथमिकता दी जा रही है। इससे पर्यटन के साथ-साथ किसानों, शिक्षा और स्वस्थ्य क्षेत्र को भारी लाभ हो सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ड्रोन तकनीक के नियम को आसान बनाया है जिससे हिमाचल में कृषि क्षेत्र के नयी संभावनाओं का विस्तार हो सकता है।
घरों तक दवाओं को आसानी से पहुंचाने के साथ ही बाग बगीचों और जमीन के सर्वेक्षण में फायदा हो रहा है। ड्रोन तकनीक के उपयोग से पर्वतीय क्षेत्र का जीवन आसान हो सकता है और वन क्षेत्र की सुरक्षा भी की जा सकती है।

यूपी: 3 महिलाओं समेत बदमाशों ने अपहरण किया

हरिओम उपाध्याय           
आजमगढ़। परिवार की महिलाओं के साथ दुल्हन लेने जा रहे दूल्हे का परिवार की तीन महिलाओं समेत बाइक सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। जिससे बुरी तरह हडकंप मच गया। तकरीबन 3 घंटे बाद अपहरणकर्ताओं ने दूल्हे और परिवार की महिलाओं को लूटपाट करने के बाद छोड़ दिया।
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहा बाजार निवासी मोहम्मद परवेज पुत्र नजीर की शादी अहरौला के गहजी भिल्मपट्टी गांव निवासी मोहम्मद सरताज की पुत्री से आज होनी तय थी। परवेज की बारात हंसी खुशी के बीच सरदहा से गहजी भिल्मपट्टी गांव के लिये निकली और कप्तानगंज कोईनहा मार्ग से होते हुए गहजी भिल्मपट्टी जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने हथियारों के बल पर कार को रूकवाते हुए उसे अपने कब्जे में कर लिया। बदमाश दूल्हे और कार में बैठी महिलाओं का कार समेत अपहरण कर ले गए। मामले का पता चलते ही परिवार जनों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी दूल्हे की ससुराल तक जा पहुंची। घटना के संबंध में जब पुलिस को जब जानकारी दी गई तो अपहरण की वारदात से हडबढ़ाई पुलिस भी अपहरणकर्ताओं को दबोचने के प्रयासों में लग गई। इसी बीच अपहरणकर्ता दूल्हे और उसकी परिवार की तीनों महिलाओं को लूटपाट करने के बाद कार से उतरकर रास्ते में फरार हो गए। उधर बिलरियागंज इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। डर के कारण दूल्हा थाने आया था, जिसे अहिरौला पुलिस अपने साथ ले गई है। अहिरौला थाने के सब इंस्पेक्टर जावेद अख्तर का कहना है कि दूल्हे को वापस पहुंचा दिया गया है। दूल्हा दुल्हन के परिवार की ओर से अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।

तीनों कानून का कई महीनों से पुरजोर विरोध किया

अकांशु उपाध्याय                
नई दिल्ली। आज देश में किसान, सरकार द्वारा लाये गये तीनों कृषि कानून का कई महीनों से पुरजोर विरोध कर रहे हैं और उनकी मांग तीनों कृषि कानून वापसी की। सरकार द्वारा अभी तक नहीं सुनी गयी है। किसानों के साथ पूरे देश को खड़ा होना चाहिए। इसका असर सिर्फ किसानों पर ही नहीं होगा, बल्कि महंगाई के रूप में पूरे देश की जनता को भुगतना पड़ेगा। ये तीन कृषि कानून आने के बाद कॉरपोरेट जगत की बड़ी बड़ी कंपनिया किसानों पर हावी हो जायेंगी।एकबात का हमेशा ध्यान रखना यदि आपको शुरू में कोई ऑफर पर ऑफर और वढ़ा लाभ दे रहा है तो समझ लेना कि वो आगे आपके पॉकिट पर हमेशा के लिए डाका डालने की तैयारी कर रहा है और आप पर हावी होने वाला है। इसलिए किसी ने सही कहा है कि लालच वुरी वला है।आप इस उदाहरण से समझ सकते हैं।
जैसा कि आपने देखा कि प्राइवेट सेक्टर में ज्यो टेलीकोम कम्पनी आयी उसने अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए ज्यों के फ्री ऑफर चलाये और एक साल तक सबको फ्री कॉलिंग,फ्री नेट चलवाकर लत लगादी। और एयरटेल,वोडा, आईडिया जैसी तमाम कंपनियों ने अपने सभी रिचार्ज प्लानो को सस्ता कर दिया। फिर यहां से हौता है खेल शुरू सभी टेलिकॉम कंपनियों ने एक साल वाद धीरे-धीरे आपकी जेब पर डाका डालना शुरू कर दिया और लगातार रिचार्ज प्लानो में बढ़ोतरी की जा रही है और तो और जैसे ही आपका रिचार्ज खत्म आउटगोइंग और इनकमिंग बंद।अब हर माह आउटगोइंग और इनकमिंग वेलिडिटी रिचार्ज कराना आपकी मजबूरी बन गया। पहले ऐसा नहीं होता था के आपके फोन में रिचार्ज खत्म हो जाने पर आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल बंद कर दी जाये। आपकी सिम में अगर दस रुपए हैं तो उनसे बात होती थी पर अब ऐसा नहीं है।
बगेर वेलिडिटी प्लान के आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल बंद।जब इन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा आउटगोइंग और इनकमिंग का नियम लाया गया तब शुरू में आउटगोइंग और इनकमिंग कॉल को खोलने के लिए प्रति माह 9 रुपए का वेलिडिटी टेरिफ रिचार्ज था,फिर 24 रुपए का हुआ, फिर 35 का हुआ, फिर 48 का हुआ और अब 79 का है आगे पता नहीं और कितना बड़े।आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से टेलीकॉम कंपनियों द्वारा जनता का आर्थिक शोषण हो रहा है।सिर्फ टेलीकॉम सेक्टर में ही नहीं हर सेक्टर में आपको लूटा जा रहा है। सरकार ने भी कमी नहीं की है पहले आपको गैस कनेक्शन फ्री दिये फिर गैस के दाम बढ़ा कर आपसे वसूल लिए और अभी तक वसूले जा रहे हैं, कुछ साल पहले आपको रसोई गैस सिलेंडर 450 के लगभग मिलता था और अब 900 रुपए दोगुना रेट है, पैट्रोल, डीजल दो-तीन साल पहले के मुकाबले देढ़ गुना हैं। आज हर चीज के रेट दोगुने हैं। ज़्यादातर देश के औद्योगिक क्षेत्र पर कारपोरेट की बड़ी बड़ी कंपनियों का कब्जा हो गया है, रेलवे, एयरपोर्ट,वेंक सब कुछ बेंचा जा रहा है, देश को निजीकरण की और लेकर जाया जा रहा है।अब जो कृषि बची थी उसको भी कृषि कानून लाकर किसान और किसान की जमीन को बड़े बड़े उद्योगपति को सोंपने की तैयारी की जा रही है।काँट्रेक्ट फार्मिंग कानून के जरिए कम्पनियां किसान की जमीन के साथ अनुबंध करेंगी, शुरू में वो कंपनियां किसान को लुभाने के लिए अच्छा मुनाफा देंगी फिर धीरे धीरे किसान की जमीन का 10 या 20 साल का अनुबंध कराकर किसान की जमीन पर किसान को ही मजदूर बनाकर किसान से ही फसल उगाकर अपने रेट पर आनाज लेंगी,धीरे धीरे सारी मंडियां खत्म हो जायेंगी फिर एक बड़ा बजार लगेगा कारपोरेट जगत का,वहां सरकारी मंडियां नहीं होंगी वल्कि कॉरपोरेट जगत की मंडियां होंगी, जहां रेट सरकारी नहीं होगा वल्कि खरीदने के लिए कॉरपोरेट्स जगत अपना रेट खुद फिक्स करेंगे वो रेट ऐसे निकालेंगे जब खरीदने का समय होगा तब अनाज का रेट कम और हां मेंने सुना है आडानी के बड़े बड़े गुदाम पहले ही बन गये है तो आप खुद समझ सकते हैं फसल के समय अनाज के रेट डाउन करके सस्ते दामों पर खरीद कर कॉरपोरेट्स जगत अपने बड़े बड़े गुदामो में स्टोक करेगा और फिर उसी अनाज को बाद में दोगुना रेट कर बेचेगा ये होती है कारपोरेट्स की पॉलिसी। पहले लुभाओ फिर लूटो, समझें जैसे टेलीकॉम कंपनियों का उदाहरण मेंने दिया ठीक बेसे ही कृषि और किसानों की स्थिति हो जायेगी।वेसे भी आप देख रहे हैं देश की आर्थिक स्थिति क्या है और महंगाई किस सीमा पर है खाने के सामान पर भी दोगुने रेट,सरसो का तेल 200 रुपए किलो,आंटा,दाल, चावल सबके रेट आसमान छू रहे हैं अब बताइए गरीब वेचारा पेट भरने कहां जाये।उसकी खाने की थाली को भी नहीं छोड़ा।अगर आपका परिवार 5 लोगों का है तो आपसे प्रतिदिन पिछले कुछ सालों के मुकाबले लगभग 200 रुपए प्रतिदिन ज्यादा खर्च बढ़ गया है,तो अब बताइए प्रति माह कितने रुपए आपके पाॅकिट से ज्यादा जा रहे हैं? आपको महीने में पांच या दस किलो अनाज फ्री देकर कितना लिया जा रहा है कभी ये सोचा आपने? मंहगाई,बेरोजगारी,भुखमरी, स्वास्थ्य अव्यावस्था, आर्थिक संकट कैसे दौर में आ खड़ा हुआ है हमारा देश आप समझ सकते हैं।धन्यवाद।

सीएम हाउस में तीजा तिहार का आयोजन किया

दुष्यंत टीकम           
रायपुर। सीएम हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में दिल्ली से कई कांग्रेस नेत्री पहुंची है। छत्तीसगढ़ का पोरा-तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुए इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परम्परा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदीबैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किए जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। बैलों की दौड़ भी इस अवसर पर आयोजित की जाती है।

बालोद जिलें में 608.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की

दुष्यंत टीकम                 
रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून 2021 से अब तक राज्य में 847.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से आज 6 सितम्बर तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सुकमा जिले में सर्वाधिक 1215.5 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 608.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सरगुजा में 764.3 मिमी, सूरजपुर में 1059 मिमी, बलरामपुर में 848.5 मिमी, जशपुर में 874.9 मिमी, कोरिया में 850.3 मिमी, रायपुर में 694.5 मिमी, बलौदाबाजार में 777.7 मिमी, गरियाबंद में 755.9 मिमी, महासमुंद में 635.5 मिमी, धमतरी में 744.6 मिमी, बिलासपुर में 821 मिमी, मुंगेली में 790.3 मिमी, रायगढ़ में 720 मिमी, जांजगीर चांपा में 851.5 मिमी, कोरबा में 1194.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1043.7 दुर्ग में 781.9 मिमी, कबीरधाम में 666.1 मिमी, राजनांदगांव में 643.2 मिमी, बेमेतरा में 935.2 मिमी, बस्तर में 909.4 मिमी, कोण्डागांव में 857.7 मिमी, कांकेर में 765.8 मिमी, नारायणपुर में 999.8 मिमी, दंतेवाड़ा में 961.1 मिमी और बीजापुर में 968.5 मिमी औसत वर्षा रिकार्ड की गई।

नए 'अबॉर्शन' के खिलाफ 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान

वाशिंगटन डीसी। अमेरिका की फेमस एक्ट्रेस बेट्टे मिडलर ने टेक्सास के नए 'अबॉर्शन कानून' के खिलाफ 'सेक्स स्ट्राइक' का आह्वान किया है। मिडलर ने मांग की है कि सभी महिलाएं पुरुषों के साथ सेक्स से इनकार कर दें। एक्ट्रेस ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर अबॉर्शन बैन और राजनेताओं की जमकर आलोचना की। अपने एक ट्वीट में सेक्स स्ट्राइक को लेकर मिडलर ने लिखा, 'मेरी सलाह है कि सभी औरतों को मर्दों के साथ सेक्स करने से इनकार कर देना चाहिए, जब तक संसद द्वारा उन्हें अबॉर्शन पर अपनी सुविधा के हिसाब से विकल्प चुनने की गांरटी नहीं दी जाती। दरअसल, टेक्सास में गर्भपात पर लाए गए कानून में भ्रूण में हार्ट बीट्स का पता चलने के बाद अबॉर्शन कराने की इजाजत नहीं दी गई है।
गर्भपात की स्वतंत्रता पर औरतों के लिए मुश्किलें खड़ी करने वाला यह कानून 1 सितंबर से प्रभाव में आया था। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉड ने इसी साल मई में इस कानून पर हस्ताक्षर किए थे जिसे SB 8 के नाम से जाना जाता है। राज्य में स्थित तमाम अबॉर्शन क्लीनिक्स ने भी सुप्रीम कोर्ट से इस कानून के प्रभाव में आने से पहले ही इसे रद्द करने की गुहार लगाई थी। क्लीनिक्स के संचालकों का कहना था कि यह कानून पारित होने से टेक्सास में अबॉर्शन कराने वाले लोगों में 85 प्रतिशत तक कमी आएगी और उन्हें मजबूरन अपने क्लीनिक बंद करने पड़ेंगे। टेक्सास के अबॉर्शन प्रोवाइडर्स ने इस मामले में एक इमरजेंसी एप्लीकेशन भी दायर की थी जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई फैसला नहीं लिया। लिहाजा यह कानून मजबूत हो गया और आज कई महिलाओं को मुसीबत नजर आने लगा है। अबॉर्शन पर नया कानून लागू होने के बाद कुछ कंपनियां 'एंटी अबॉर्शन ग्रुप' से खुद को अलग रखने की कोशिश कर रही हैं। अमेरिकी कंपनी गो डेडी ने एक ऐलान में बताया कि उसने एक ऐसी साइट को बंद कर दिया है। जो टेक्सास में लोगों को गर्भपात करने की अनुमति दे रही थी।
ऊबर और लिफ्ट जैसी कंपनियों ने नए कानून के तहत उन ड्राइवर्स पर जुर्माने की पेशकश की है जो छह सप्ताह के बाद किसी महिला को गर्भपात के लिए ट्रांसपोर्टेशन की मदद देंगे। इस नए कानून पर अब लोग ऑनलाइन बॉट्स के माध्यम से हॉटलाइन पर अपनी राय दर्ज करवा रहे हैं, जिसे 'टेक्सास राइट टू लाइफ' ने स्थापित किया है। यहां लोग पहचान बताए बगैर अपनी राय भेज सकते हैं।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...