मंगलवार, 31 अगस्त 2021

बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम किया

पंकज कपूर        

देहरादून। उत्तराखंड रोडवेज हमेशा ही सुर्खियों में रही है। घोटाले से लेकर तेल बेचने तक के आरोप इनपर लगते रहे है। जैसे ही विभाग सोचना है कि इस बार रोडवेज का अच्छा नाम होगा तो वैसे ही कोई ने कोई कमी बाहर निकल आती है। ऐसा ही वाक्या सामने आया है। जहां एक बस पर उत्तराखंड को उत्ताखंड परिवहन निगम कर दिया गया।

हाल ये है कि लिखने वाले पेंटर साहब ने तो उत्ताखंड लिख दिया लेकिन जिन साहब ने ये पास किया क्या उनकी नजर इसपर नहीं पड़ी होगीं। या तो उन्हें खुद उत्तराखंड लिखना नहीं आता होगा या साहब अनपढ़ होंगे। यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर डिपो अधिकारियों की होती है। जिन्हें सही और गलत को चेक करना था।

प्रवेश के लिए 10 से शुरू होगा शारदा 'अभियान'

संदीप मिश्र         

बरेली। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021-22 में प्रवेश के लिए 10 सितंबर से जिले में शारदा अभियान शुरू होगा। इसके तहत आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हांकन, पंजीकरण एवं नामांकन किए जाएंगे। पहले चरण में स्कूल नहीं जा रहे व स्कूल में नामांकन न होने वाले 5 से 14 वर्ष के बच्चों को चिन्हित किया जाएगा। दूसरे चरण में ईंट-भट्ठे, खदान में काम करने वालों के बच्चे शामिल किए जाएंगे। 

साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले वह बच्चे जिनकी आयु एक जुलाई 2021 को पांच वर्ष हो गई हो उनका अनिवार्य रूप से प्राथमिक स्कूल की कक्षा एक में नामांकन किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक घर-घर जाकर अभिभावकों के साथ ही बच्चों को स्कूल में आकर पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।

पुल बनाने के लिए क्रॉसिग 90 दिन तक बंद रहेंगा

संदीप मिश्र         

बरेली। लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर पुल बनाने के लिए क्रॉसिग को 90 दिन बंद करना होगा। ऐसे में वहां से आने और जाने के लिए वाहनों के लिए रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया जाना है। मंगलवार को एसपी ट्रैफिक अपनी टीम के साथ बैठक कर यह तय करेंगे कि किस रूट से किस वाहन को निकाला जाएगा। एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने सोमवार का बताया कि लाल फाटक रेलवे क्रॉसिंग पर पुल निर्माण के लिए रूट डायवर्जन होना तय किया जाना है। 

इसको लेकर मंगलवार को अपनी टीम के साथ बैठक की जाएगी। उसके बाद रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया जाएगा। मंगलवार को मौके पर जाकर देखा जाएगा कि किन वाहनों को वहां से निकाला जा सकता है। यदि छोटे वाहन वहां से निकल सकते हैं तो उन्हें निकाला जाएगा। बड़े वाहनों को अलग रास्तों से निकाला जाएगा।

संक्रमण: 10 से 12 बच्चों में मधुमेह की पुष्टि हुईं

संदीप मिश्र       

बरेली। दाल-सब्जी रोटी छोड़कर फास्ट फूड समेत अन्य चीजें खाकर पेट भरना बच्चों के लिए नुकसानदायक साबित हो रहा है। इस जीवनशैली से जहां बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है। वहीं बच्चे टाइप-2 मधुमेह की चपेट में भी आ रहे हैं। जिला अस्पताल के ही आंकड़ों पर गौर करें तो साल भर में जहां इक्का-दुक्का बच्चों में टाइप-2 डायबिटीज के मामले सामने आते थे। लेकिन अब इनकी संख्या बढ़ रही है। छ: महीने में 10 से 12 बच्चों में मधुमेह की पुष्टि हुई है। 

चिकित्सक बताते हैं कि अभी तक बच्चों में ज्यादातर टाइप-1 मधुमेह के मामले देखने को मिलते थे। बदली दिनचर्या के चलते टाइप-2 मधुमेह भी देखने को मिल रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक टाइप-2 मधुमेह जीवनशैली विकारों से होता है। अभिभावक बच्चों को जंक फूड और चॉकलेट तो खूब खिलाते हैं लेकिन व्यायाम से बच्चों को दूर रखते हैं।

प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए

संदीप मिश्र           

बरेली। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं। कुलसचिव ने पत्र जारी कर कहा कि जिन महाविद्यालयों में प्रवेश हो चुके हैं। वह महाविद्यालय प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण शुल्क 31 अगस्त तक विश्वविद्यालय के खाते में अवश्य कर दें नहीं तो ₹400 का विलंब शुल्क लिया जाएगा।

विश्वविद्यालय के इस आदेश का महाविद्यालय के अधिकारी परेशान हो गए है और विरोध भी शुरू कर दिया क्योंकि अभी कई महाविद्यालयों में प्रवेश ही नहीं हो सके हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत बरेली कॉलेज में हो रही है क्योंकि यहां पर अभी तक दो ही मेरिट जारी हुई हैं जो मेरिट जारी हुई हैं। उनके ही प्रवेश अभी तक पूरे नहीं हो सके हैं। बरेली कॉलेज के प्रवेश समन्वयक डॉ वी पी सिंह का कहना है कि विश्वविद्यालय के द्वारा 22 अगस्त को प्रवेश नियमावली दी गई। उसके बाद मेरिट जारी कर प्रवेश शुरू किए गए।

सड़क हादसे में महिला कलाकार सपना की मौंत हुईं

राणा ओबरॉय     

सिरसा। सिरसा में एक सड़क हादसे में महिला कलाकार सपना की मौत हो गई है। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। वहीं सपना का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार की देर रात कलाकार मंडली फतेहाबाद से सिरसा आ रही थी। तभी रास्ते में गाड़ी के आगे गाय आ गई। गाय को बचाते हुए गाड़ी डिवाइडर से जा टकराई। जिससे गाड़ी में सवार सभी लोग घायल हो गए।

हॉलीवुड फिल्म में काम करती नजर आयेंगी दीपिका

कविता गर्ग       

मुंबई। दीपिका ने विन डीजल के साथ 'एक्सएक्सएक्स द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में फीमेल लीड के रूप में हॉलीवुड में अपनी शुरूआत की थी। दीपिका एक बार फिर हॉलीवुड फिल्म में काम करती नजर आयेंगी। दीपिका क्रॉस कल्चरल रोमांटिक कॉमेडी में नजर आएंगी। इस फिल्म का अभी तक शीर्षक साझा नहीं किया गया है।

इरोस एसटीएक्स ग्लोबल कॉरपोरेशन के एक डिवीजन एसटीएक्सफिल्म्स ने घोषणा की है कि कंपनी दीपिका के लिए एक रोमांटिक कॉमेडी वाली फिल्म बनाने जा रही है, जो अपने प्रोडक्शन बैनर के माध्यम से आगामी फिल्म का निर्माण भी करेगी।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...