रविवार, 22 अगस्त 2021

तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को ठोकर मारी

बाराबंकी। पति के साथ भाइयों को राखी बांधने आ रही बहन व उसकी दुधमुंही पुत्री की शनिवार देर शाम फतेहपुर सूरतगंज रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई।
तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक सवार को जोरदार ठोकर मार दी। सड़क पर गिरे तीनों बाइक सवारों को डम्पर कुचलता निकल गया। गंभीर रुप से घायल पति की दशा भी नाजुक बनी हुई है। दुर्घटना के बाद ड्राइवर कुछ दूर आगे डम्पर छोड़ कर भाग निकला।
घटना फतेहपुर के मोहल्ला नालपार दक्षिणी वार्ड एक के निवासी उजील अहमद की पुत्री नसरीन 23 वर्ष, की शादी रामनगर के ग्राम भैरमपुर निवासी इश्तियाक से हुई थी। दोनों के करीब एक वर्षीय पुत्री उबैदा थी।
रक्षाबंधन पर्व पर हर साल नसरीन अपने भाइयों रिजवान, फिरोज, जावेद व जुनेद को राखी बांधती आ रही थी। बीती देर रात पति इश्तियाक व पुत्री उबैदा के साथ बाइक से रक्षाबंधन पर भाईयों को राखी बांधने नसरीन फतेहपुर आ रही थी।
रास्ते मे बुढ़नापुर गांव के पास सूरतगंज की ओर से आए तेज रफ्तार डम्पर ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर जा गिरे।
वही डम्पर वाहन इन्हें रौंदता निकल गया। हादसे में नसरीन व पुत्री उबैदा की मौके पर मौत हो गयी। पुलिस ने घायल इश्तियाक को सीएचसी सूरतगंज भेज गया था जहां पर मौजूद डाक्टरों ने युवक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतका के पिता व रिश्तेदारों का बड़ी संख्या में जमावड़ा लग गया। थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि डम्पर को कब्जे में लिया गया है। पुलिस ड्राइवर की तलाश कर रही है।

फीचर से स्मार्टफोन को रफ्तार मिलने की उम्मीद

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। किफायती 4G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट के आने से फीचर फोन से स्मार्टफोन माइग्रेशन को रफ्तार मिलने की उम्मीद है। साथ ही, साल 2021 में भारत में ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट बढ़ने की उम्मीद है। इकनॉमिक टाइम्स ने यह बात काउंटरप्वाइंट रिसर्च के इंडिया हैंडसेट क्वॉर्टरली आउटलुक के हवाले से लिखी है। रिसर्च एनालिस्ट अंकित मलहोत्रा का कहना है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 75 डॉलर (5,500 रुपये से कम) से कम रहने की उम्मीद है। पिछले 2 साल में इस प्राइस प्वाइंट पर कोई बड़ी गतिविधि देखने को नहीं मिली है। अगर उम्मीद के मुताबिक यह काम करता है तो हम इंडियन मार्केट को हाइपर-ग्रोथ पीरियड में एंट्री करते हुए देखेंगे। फिलहाल, भारत में 32 करोड़ फीचर फोन यूजर्स का इंस्टॉल्ड बेस है।
रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट 4G स्मार्टफोन 1440X720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम का एंट्री लेवल 215 प्रोसेसर होगा। फोन 2GB रैम और ऐंड्रॉयड 11 Go Edition के साथ आ सकता है। जियो फोन नेक्स्ट, Google और Jio के सारे ऐप्लीकेशंस को सपोर्ट करेगा। जियो ने अपनी 44वीं एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में फोन की घोषणा की थी। रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2021 में भारत का स्मार्टफोन शिपमेंट 173 मिलियन यूनिट्स की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच जाएगा। रिपोर्ट का कहना है कि 2021 की दूसरी छमाही में स्मार्टफोन शिपमेंट 100 मिलियन से ज्यादा पहुंचने की उम्मीद है। टोटल शिपमेंट में 5G डिवाइसेज की हिस्सेदारी 19 फीसदी होगी।

कई गांवो में बाढ़ के कारण खड़ी फसलें खराब हुईं

लेह। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के लेह में कृत्रिम झील के फटने से कई गांवो में रविवार को अचानक आई बाढ़ के कारण खड़ी फसलें खराब हो गई तथा एक पुल और सड़कें टूट गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनम चोसजोर ने आज यहां बताया कि इन क्षेत्रों में अब तक बाढ़ से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।सोनम चोसजोर बताया कि लेह के तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को रूंबक गांव के पास एक कृत्रिम झील फटने के बाद ज़ांस्कर नदी अवरुद्ध होने से इस क्षेत्र में एक कृत्रिम झील बन गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार सुबह कृत्रिम झील फटने से आई बाढ़ से कई गांवों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है और रूंबक पुल क्षतिग्रस्त हो गया है।
उन्होंने कहा कि रुंबक, ज़िंगचेन, युरुत्से और रुमचुंग की ओर जाने वाली सड़क का मुख्य सड़क से संपर्क कट गया है।” उन्होंने कहा कि बचाव दल मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सोनम चोसजोर ने रविवार शाम को सिंधु नदी में बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर एनएचपीसी के मुख्य अभियंता को निमो बासगो परियोजना, लिकर और खलत्सी के उप-मंडल मजिस्ट्रेट, तहसीलदार, लेह, कार्यकारी अभियंता, आरएंडबी, लेह और खलत्सी तथा लद्दाख आपदा प्रतिक्रिया बल सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि निमू के नीचे रहने वाले लोगों को भी सतर्क किया गया है।

मुंबई: आश्रम-2 में देओल के प्रचारक की भूमिका

कविता गर्ग                     
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता फिल्म आश्रम-2 में बॉबी देओल के साथ काम करती नअर आ सकती हैं। प्रकाश झा की क्राइम-ड्रामा सीरीज आश्रम में बॉबी देओल ने मुख्य भूमिका निभायी थी। चर्चा है कि आश्रम-2 में ईशा गुप्ता की एंट्री हो गयी है।
कहा जा रहा है कि ईशा गुप्ता आश्रम-2 में बॉबी देओल के प्रचारक की भूमिका निभाएंगी। जो समाज के निचले तबके के मसीहा के रूप में उनकी छवि बनाने में उनकी मदद करेंगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म आश्रम-2 की शूटिंग 10 सितंबर को जयपुर में शुरू होने वाली है। जिसके बाद टीम भोपाल के लिए रवाना होगी, जहां नवंबर के पहले सप्ताह तक शूटिंग की जाने की उम्मीद है।

एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ

हरिओम उपाध्याय                
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 97 से 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। शीघ्र ही, प्रधानमंत्री द्वारा इसका भव्य उद्घाटन किया जाएगा।
सीएम ने गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना संबंधी बैठक में कहा 4 शहरों में मेट्रो रेल संचालित हैं। इस वर्ष के अन्त तक आगरा एवं कानपुर में भी मेट्रो रेल का संचालन प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 08 एयरपोर्ट कार्यशील हैं। इनके माध्यम से देश के 75 गन्तव्य स्थान वायुमार्ग से जुड़े हुए हैं। जेवर एवं अयोध्या अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों के क्रियाशील हो जाने पर राज्य में 05 अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे कार्यशील हो जाएंगे। प्रदेश में 10 नये एयरपोर्ट पर कार्य चल रहा है।
शादी, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह।
प्रदेश के सात शहरों लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, मेरठ, आगरा और मथुरा में विशेष प्रयोजन साधन (एसपीवी) के माध्यम से संचालित सिटी बसों में रक्षाबंधन पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। नगर विकास विभाग के अनुसचिव मो. वासिफ ने इस संबंध में शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने नगरीय परिवहन निदेशालय को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए कहा है कि शासन के इस फैसले के आधार पर एसपीवी वाले शहरों में महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

अभिनेत्री वाणी ने फिल्म बेलबॉटम में काम किया

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर का कहना है कि उन्होंने अक्षय कुमार की वजह से फिल्म बेलबॉटम में काम किया है।
रंजीत एम तिवारी के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार स्टारर फिल्म बेलबॉटम हाल ही में रिलीज हुयी है। फिल्म में वाणी कपूर ने अक्षय की पत्नी का रोल निभाया है जबकि हुमा कुरैशी, दुबई के एक सपोर्ट ग्रुप का हिस्सा बनी हैं जो इस ऑपरेशन में भारत का साथ देती हैं। फिल्म 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर ने छोटी सी भूमिका निभायी है। इस बारे में पूछे जाने पर वाणी कपूर ने कहा, ''इस फिल्म में अक्षय कुमार सर हैं। वह मेगास्टार हैं। ऐक्शन, कॉमिडी हर चीज कमाल करते हैं, तो मेरे लिए सबसे बड़ी बात थी कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला। मेरे पापा उनके बहुत बड़े फैन हैं। मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, उनकी सारी फिल्में मैंने देखी हैं, तो उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करना ही मेरे लिए बहुत बड़ा मौका था।वाणी कपूर ने कहा, "मैं चाहूंगी कि आगे अक्षय सर के साथ फिर काम करूं, जहां मेरा रोल और बड़ा हो, इंपैक्टफुल हो, पर इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है, तो एक अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी बुरा नहीं है। कहानी में इतना दम था कि मुझे लगा कि इतनी अच्छी फिल्म का छोटा हिस्सा बनना भी खराब सौदा नहीं है।

रक्षा-बंधन से जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं पुलिस

हरिओम उपाध्याय                  
हरदोई। हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय का कहना है कि रक्षा-बंधन' से बड़ी जिम्मेदारी के बंधन से बंधे हैं। हम पुलिस-जन- इस बंधन का नाम है-'सुरक्षा बंधन'।
रक्षा बंधन के पर्व पर जारी अपने सन्देश में हरदोई के पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडेय ने लिखा - आज पवित्र सावन महीने का आखिरी दिन है आज रक्षा-बंधन का पावन पर्व है। बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी । उसे अपने हाथों से तिलक लगाएगी, मिठाई खिलाएगी और अपने हृदय की गहराइयों से लाख- लाख दुआएं देगी ताकि भाई मजबूत बने,अच्छा इंसान बने, और तभी वह बहन की रक्षा कर सकेगा, देश की रक्षा कर सकेगा ।हम पुलिसजन तपती धूप में धूल और धुआं झेलते हुए चौराहे पर खड़े रहकर ट्रैफिक ठीक रखते हैं ताकि कोई अकाल ही काल के गाल में न समा जाए । कहीं आग लग जाने की सूचना पर हम दमकल (फायर टेंडर) लेकर दौड़ पड़ते हैं ताकि कोई जलकर अकाल ही मौत के मुंह में न चला जाए । पशु पक्षी मनुष्य किसी पर भी सुरक्षा का संकट आता है, हमें सूचना मिलती है तो हम भोजन,आराम,परिवार का सानिध्य, पूजा, इबादत, त्यौहार सब कुछ छोड़कर बस दौड़ पड़ते हैं सब की सुरक्षा के लिए पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए, अपराधी को पकड़ने के लिए हम दिन-रात एक कर देते हैं, हमारे बच्चे, हमारी बहनें, माता-पिता व परिवार के सारे लोग हमारे संग बैठकर तसल्ली से बात करने को, समय बिताने को तरस जाते हैं; क्या यह कम बड़ा त्याग है?
दुश्वारवारियों को हंसते-हंसते झेल जाते हैं, क्योंकि हम अतिशय पवित्र 'सुरक्षा-बंधन में बंधे हैं । हमारी कलाई को सभी ने सुरक्षा-बंधन के पवित्र एवं अटूट धागों से सजाया है । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के हृदय की गहराइयों से हम पुलिस जनों को दुआएं,आशीष व शुभकामनाएं मिलेंगी, ताकि हम और भी अधिक मजबूती से सभी की सुरक्षा कर पाने में कामयाब हों।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...