मंगलवार, 10 अगस्त 2021

50 हजार रुपये के इनामी अपराधी को अरेस्ट किया

हरिओम उपाध्याय                   
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने गाजीपुर जिले के करीमुद्दीनपुर थाने पर दर्ज मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी अपराधी अनूप राय उर्फ बन्टी को आज गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने यहां जानकारी दी। उन्होंने बताया गाजीपुर के करीमुद्दीन इलाके में इसी साल 16 मई की रात अनूप राय ने रविन्द्र नाथ राय एवं इनके परिजनों पर पडोस में तेरही में जाते समय हत्या करने की नियत से फायरिंग किया था, लेकिन रविन्द्र नाथ राय एवं परिजनों ने घर में घुसने पर जान बच गयी थी। 
इस घटना में रविन्द्र नाथ राय के घर के कई सदस्य घायल हो गये थे। इस घटना के तीन लोगों के विरूद्ध थाना करीमुद्दीनपुर पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।उन्होंने बताया कि घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे थे, इनकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। इस मामले में एसटीएफ को लगाया गया था। एसटीएफ की टीम को आज सूचना मिली कि इनामी वांछित आरोपी गाजीपुर अपने एक साथी से मिलने के लिये आया है और उसी का इन्तजार कर रहा है।
 इस सूचना पर एसटीएफ की टीम ने अपराधी अनूप राय उर्फ बन्टी को लउआडीह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पुल के नीचे से गिरफ्तार कर उसे आगे की कार्रवाई के लिए करीमुद्दीनपुर थाने में दाखिल करा दिया।प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अनूप राय उर्फ बन्टी ने बताया कि उसके गांव के ही रहने वाले शातिर अपराधी अमित राय उसका बचपन का मित्र है। अमित राय के साथ रहते-रहते वह भी अपराध करने लगा और 2011 में अमित राय के साथ मिलकर उसने संतोष राम का अपहरण किया था। जिसमें थाना नोनहरा पर अभियोग पंजीकृत हुआ था। इसमें अमित राय एवं वह गिरफ्तार होकर जेल चला गया। जमानत पर छूट कर आने के बाद भी अपराध करता रहा, उसके गांव के ही रहने वाले रविन्द्र नाथ राय से इन सब की राजनीतिक दुशमनी चली आ रही थी, जिसके कारण रविन्द्र नाथ राय एवं इनके घर वालों को जान से मारने की योजना इसने अमित राय एवं उसके भाई अनूप राय के साथ मिलकर हत्या की योजना बनायी लेकिन कामयाम नहीं हुए।

मीडिया व वेबसाइटों पर वाद, अप्रसन्नता जताईं

अकांशु उपाध्याय                       
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने इजराइल के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस से कथित तौर पर जासूसी कराए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच कराने का अनुरोध करने वाले कुछ याचिकाकर्ताओं के सोशल मीडिया और वेबसाइटों पर समानांतर वाद-वाद करने पर अप्रसन्नता जताई है। न्यायालय ने इन याचिकाकर्ताओं को अनुशासित रहने को कहा है।
प्रधान न्यायाधीश एन वी रमण की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि शीर्ष अदालत वाद-विवाद की विरोधी नहीं है, लेकिन जब मामला अदालत में लंबित है तो इस पर चर्चा यहीं होनी चाहिए। केन्द्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पीठ को बताया कि उन्हें याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों के संबंध में सरकार से निर्देश लेने के लिए कुछ वक्त चाहिए। इस पर न्यायमूर्ति रमण, न्यायमूर्ति विनीत सरन एवं न्यायमूर्ति सूर्यकांत की पीठ ने पेगासस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16अगस्त की तारीख निर्धारित की।
पेगासस मामले में याचिका दाखिल करने वाले वरिष्ठ पत्रकार एन राम और शशि कुमार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने कहा कि पेगासस से जुड़ी अदालत की कार्यवाही के बारे में राम को पिछली सुनवाई के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था। पीठ ने कहा, ”यही तो हम कह रहे हैं। हम पक्षकारों से प्रश्न करते हैं। हम दोनों पक्षकारों से पूछताछ करते हैं। मामले पर बहस यहां होनी चाहिए, इस पर बहस सोशल मीडिया या वेबसाइट पर नहीं होनी चाहिए। पक्षकारों को तंत्र पर भरोसा होना चाहिए।
उच्चतम न्यायालय इजराइल के जासूसी सॉफ्टवेयर पेगासस से कथित तौर पर जासूसी कराए जाने के मामले की स्वतंत्र जांच कराने के अनुरोध वाली अनेक याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। इनमें से एक याचिका ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ ने दाखिल की है। गौरतलब है कि पांच अगस्त को मामले की सुनवाई के दौरान शीर्ष अदालत ने कहा था कि पेगासस से जासूसी कराए जाने संबंधी आरोप ”गंभीर प्रकृति” के हैं, अगर इससे संबंधित खबरें सही हैं तो।

प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव किया

अकांशु उपाध्याय                     
नई दिल्ली। बीएसएनएल ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। कंपनी ने अपने कुछ प्रीपेड प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में बदलाव किया है। जिसके चलते अब ग्राहकों को ये थोड़े महंगे पड़ेंगे। दरअसल, इन दिनों सभी टेलीकॉम कंपनियां अपना एवरेज रेवेन्यू पर यूजर बढ़ाने में जुटी हैं। ऐसे में बीएसएनएल ने प्लान की कीमत में किसी तरह का बदलाव ना करते हुए, इनकी वैलिडिटी को घटा दिया है। तो आइए जानते हैं ये प्लान कौन-कौन से हैं।
कंपनी ने कुल 7 प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। इसमें 49 रुपये, 75 रुपये और 94 रुपये के स्पेशल टैरिफ वाउचर्स शामिल हैं। इसके अलावा 106 रुपये, 107 रुपये, 197 रुपये और 397 रुपये के प्लान वाउचर्स को भी बदला गया है। कंपनी ने इन सभी प्रीपेड प्लान की कीमत को पहले जैसा ही रखा, हालांकि इनकी वैलिडिटी अब कम हो गई है। कंपनी के नए बदलाव 1 अगस्त से ही लागू कर दिए गए हैं।
सबसे पहले 49 रुपये के प्लान की बात करें तो इसमें पहले 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब घटाकर 24 दिन कर दिया गया है। इस स्पेशल टैरिफ वाउचर का इस्तेमाल वे ग्राहक कर सकते हैं जो अपने प्लान्स को एक्टिव रखना चाहते हैं। इसमें ग्राहकों से कॉलिंग के लिए 45 पैसे प्रति मिनट का चार्ज लिया जाता है। साथ ही 2GB मुफ्त डेटा और कुल 100 मुफ्त एसएमएस मिलते हैं। इसी प्रकार 75 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर पहले 60 दिन चलता था, लेकिन अब यह सिर्फ 50 दिन ही चलेगा और 94 रुपये का स्पेशल टैरिफ वाउचर पहले 90 दिनों तक चलता था, लेकिन अब सिर्फ 75 दिनों ही चलेगा। 106 रुपये और 107 रुपये के BSNL प्लान में पहले 100 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, जिसे अब घटाकर 84 दिन कर दिया गया है। दोनों ही प्लान में 100 मुफ्त कॉलिंग मिनट, 3 जीबी फ्री डेटा और फ्री BSNL ट्यून्स का फायदा मिलता है। बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 180 दिनों की वैलिडिटी के बजाय अब 150 दिनों की वैलिडिटी देगा। इसी तरह कंपनी का 397 रुपये का प्रीपेड प्लान पहले 365 दिन चलता था, लेकिन अब सिर्फ 300 दिन ही चलेगा।

खेल: नीरज को अपने अंदाज में बधाई दे रहा हैं देश

कविता गर्ग                   
मुबंई। टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में हैं। नीरज के गोल्ड मेडल जीतने से पूरे देश को उनपर गर्व हो रहा है। नीरज को अब गोल्ड मेडल मिलने पर पूरा देश उनको अपने-अपने अंदाज में बधाई दे रहा है। पीएम से लेकर सीएम तक नेता से लेकर अभिनेता तक उन्हें अपने-अपने तरीके से बधाई देने में जुटे हुए हैं। वहीं इसी कड़ी में अब सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल हो गए हैं। इससे पूर्व सलमान खान से लेकर विक्की कौशल तक हर एक स्टार ने नीरज को बधाई दी है। ऐसे में अब अमिताभ बच्चन ने भी बेहद खास अंदाज में नीरज को बधाई दी है। अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अमिताभ अपने अलग ही अंदाज के पोस्ट शेयर करने के लिए जाने जाते हैं। अमिताभ ने जिस तरह से अब नीरज को शुभकामनाएं दी हैं वो हर तरह छा गई हैं। अमिताभ बच्चन ने एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक कार्टून के रूप में नीरज भाला फेकते दिख रहे हैं।
इस वीडियो को बहुत ही खूबसूरत अंदाज से पेश किया गया है। इस छोटे से वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि एक सीने ने, 103 करोड़ सीने चौड़े कर दिए और भारतीय ओलंपिक टीम ने विश्व भर में देश का झंडा गाड़ दिया। वहीं उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैन्स को उनका इस अंदाज में बधाई देना खूब पसंद आ रहा है। फैंस इस अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

आयुर्वेद में सालों से किया जाता हैं 'घी' का उपयोग

घी का उपयोग आयुर्वेद में हजारों सालों से किया जाता है। दादी-नानी के घरेलू नुस्‍खों में भी घी का अलग-अलग तरीके से प्रयोग देखने को मिलता है। ऐसा ही एक नुस्‍खा हम यहां शेयर कर रहे हैं। दरअसल, आयुर्वेद में माना जाता है कि अगर आप अनिंद्रा या जोड़ों में दर्द से परेशान रहते हैं और रात भर सोने में तकलीफ रहती है तो आप इससे छुटकारा पाने के लिए देसी घी का उपयोग कर स‍कते हैं। आप घी के सेवन से अनपच की समस्‍या से लेकर शरीर में सूजन, दर्द आदि को भी ठीक कर सकते हैं। तो आइए यहां घी के एक ऐसे ही देसी नुस्‍खे के बारे में जानते हैं जिसकी मदद से आप कई समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। देसी घी को तलवे पर लगाना का ये है तरीका रोज रात को अगर आप पैर धोकर तलवे पर देसी घी को लगाएं तो आपको कई तरह से आराम मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको इसे लगाने का तरीका सीखना होगा। सबसे पहले आप एक कटोरी में थोड़ा देसी घी लें और अपनी उंगली की मदद से इसे पैरों पर लगा कर मालिश करें। इसे तब तक करें जब तक आपका पैर गर्म महसूस न हो जाए। आप दूसरे पैर पर भी इसे दोहराएं। आपको गहरी नींद आएगी।
देसी घी को तलवे पर लगाने के फायदे
 खर्राटों की समस्या दूर होती है।
रात को गहरी नींद आती है।
जो लोग बार-बार अपच की समस्या का सामना करते हैं, उनकी समस्‍या दूर होती है।
आईबीएस और पुरानी कब्ज की दिक्कत महसूस करने वाले लोग या जिनका नियमित रूप पेट साफ नहीं हो पाता है उन्‍हें पैर पर घी लगाने से आराम मिलता है।
जो लोग रोजाना एंटासिड का सेवन करते हैं, उनकी समस्‍या भी दूर होती है।
 जोड़ों का दर्द कम होता है।
 पाचन में आने वाली दिक्कत दूर होती है।
वात्त दोष कम होता है और इससे ब्‍लोटिंग की समस्‍या नहीं होती है।
 तनाव भी कम होता है और स्किन टोन भी बेहतर होता है।

वायु सेना ने 197 पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। आप अगर 10वीं-12वीं पास हैं और भारतीय वायु सेना में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं तो आपके पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। भारतीय वायु सेना ने ग्रुप सी कीवीलिएन के 197 पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए सभी पात्रता मापदण्डों को पूरा करते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं, उनसे अनुरोध है कि भारतीय वायु सेना के इन पदों पर आवेदन करने से पहले विभाग द्वारा जारी की गई अधिसूचना से सारी जानकारी ध्यान पूर्वक पढने के बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें। नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।
इन पदों के लिए उम्मीदवार 06-09-2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की शेक्षणिक योग्यता 10वीं-12वीं पास होना चाहिए। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन की पूरी जानकारी जैसे आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया व आधिकारिक नोटिस की जानकारी के लिए कृपया नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

गेंद स्टेडियम से बाहर तो मैच नहीं खेला जाएंगा

अकांशु उपाध्याय                          
नई दिल्ली। 2021 के बचे हुए मैच 19 सितंबर से शुरू होंगे। इससे पहले कोरोनो प्रोटोकॉल को देखते हुए बीसीसीआई ने नए नियम की घोषणा कर दी है। अगर गेंद स्टैंड या स्टेडियम से बाहर जाएगी तो उससे दोबारा मैच नहीं खेला जाएगा। उसकी जगह दूसरी गेंद इस्तेमाल की जाएगी। स्टैंड में जाने वाली गेंद को सैनिटाइज किया जाएगा और उसे लाइब्रेरी में रख दिया जाएगा। पिछली बार स्टैंड खाली थे। इस कारण उन्हें सैनिटाइज करके मुकाबले कराए गए थे।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...