रविवार, 8 अगस्त 2021

18 अगस्त से खुलेंगे हल्द्वानी के सभी स्कूल, आदेश

पंकज कपूर                

हल्द्वानी। 18 अगस्त से हल्द्वानी और उसके आसपास के सभी प्राइवेट स्कूल कक्षा नौ से कक्षा 12 तक के सभी निजी स्कूल खुल जाएंगे। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने कि आज ऑनलाइन बैठक में सर्वसम्मति से 18 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि सभी स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक की गई। जिसमें सर्वसम्मति से 18 अगस्त से स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया। स्कूलों में कोविड-19 के सभी नियमों का पालन कराया जाएगा।

सीएम भूपेंद्र के वकील ने कोर्ट में पेशी से छूट मांगी

राणा ओबराय          
पंचकूला। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की विशेष अदालत में पंचकूला प्लॉट आवंटन मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के वकील ने कोर्ट में नियमित पेशी से छूट मांगी। वकील ने कहा कि डॉक्टर ने हुड्डा को चार हफ्ते तक सार्वजनिक स्थल में जाने और यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। इस पर ईडी की विशेष अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह छूट आज के लिए मानी जा सकती है। लेकिन अदालत आने से उन्हें नियमित छूट नहीं दी जा सकती है। इस मामले में ईडी कोर्ट ने उनकी नियमित कोर्ट में नहीं आने की अर्जी खारिज कर दी है। मामले की अगली सुनवाई नौ अगस्त को होगी।

पंचायत अध्यक्ष के स्वागत कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी। मंझनपुर विकास खण्ड के टेवां गांव में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष के स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अगुवाई पूर्व प्रधान वीरेन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में गांव के काफी संख्या में लोग उपस्थित रहकर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर का स्वागत किया। गांव के लोगो ने अपनी समस्याएं भी बताई है। जिसके निस्तारण के लिए आश्वासन दिया है। 
बता दे कि टेवां में शनिवार को जिला पंचायत के स्वागत समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया था।जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर अपने समर्थकों के साथ वहॉ पहुंची। उनके पहुॅचते ही पूर्व प्रधान बीरेन्द्र सिंह व गांव के लोग ने उनका भव्य स्वागत किया। जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कहा कि पहले उन्हें जिला पंचायत सदस्य जिताकर जिले में भेजा, जिसकी बदौलत उन्हें यह सम्मान मिला है। उन्होंने कहा कि अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के सदैव ऋणी रहूॅगी। कल्पना सोनकर ने सरकार के द्वारा चलाये जा रही योजनाओं के बारे बताया है। साथ ही उन्हे लाभ दिलाये जाने के लिए भी कहा है। 
जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने गांव के लोगो से रूबरू हुई। जिसमें गांव के लोगो ने अपनी समस्याओं को बताया है।गांव के लोगो ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ आपात्र लोगो को दिया जा रहा है। साथ ही गांव के लोगो ने नाली, खडन्जा के निर्माण कार्य व गांव में साफ व्यवस्था को लेकर शिकायत किया है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने गांव के लोगो को भरोसा जताते हुए कहा कि उनके इस शिकायत को वह अधिकारियों को निर्देशित करेगी। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेन्द्र सोनकर, बीरेन्द्र सिंह, रामजीत, सहित गांव के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
अजीत कुशवाहा 

मार्ग के किनारे युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप

अतुल त्यागी             
हापुड़। उत्तर प्रदेश के जनपद के थाना धौलाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर जट्ट मार्ग के किनारे एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृत युवक 2 दिन पहले ही नौकरी की तलाश में दिल्ली के लिए निकला था। लेकिन नौकरी तो नहीं मिली। मगर आज युवक की गांव के रास्ते के किनारे लाश मिली है। युवक की हत्या कर शव को गांव के रास्ते पर फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच में जुट गई है। शव की शिनाख्त ताहिर पुत्र याकूब के रूप में की गई। जानकारी के अनुसार मृतक युवक ग्राम ऊचाअमीपुर जनपद गौतमबुद्ध नगर का निवासी है। जो अपनी ससुराल गांव करनपुर जट्ट में करीब 10 वर्षों से रह रहा था।मृतक ताहिर दो दिन पहलें घर से दिल्ली नौकरी की तलाश में गया था। रविवार सुबह गांव के रास्ते पर झांडियों के पास युवक का शव बरामद किया गया। परिजनों ने हत्या की आंशका व्यक्त की हैं।
पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

छूट: हरियाणा के तहत राज्य में लॉकडाउन बढ़ाया

राणा ओबरॉय           

चंडीगढ़। हरियाणा में एक बार फिर सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत राज्य में लॉकडाउन बढ़ा दिया है। अब 23 अगस्त सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। जबकि छूट पहले की तरह जारी रहेंगी। हरियाणा में 2 सप्ताह और बढ़ाया गया लॉकडाउन। “महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा” की अवधि 23 अगस्त 2021 की सुबह 5 बजे तक बढ़ाई गई। नए नियमों के तहत समय संबंधित पाबंदी हटाई गई। साथ ही नाईट कर्फ्यू भी हटाया गया। हरियाणा सरकार ने किया आदेश जारी।मुख्य सचिव विजय वर्धन ने सभी जिला उपायुक्तों व हरियाणा पुलिस महानिदेशक को आदेश के जारी।

वैक्सीन को भारत में उपयोग के लिए मंजूरी मिलीं

लदंन। जॉनसन की कोविड-19 के खिलाफ एकल खुराक वाली वैक्सीन को शनिवार को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। जे एंड जे सिंगल-डोज वैक्सीन के साथ, भारत में अब टीकाकरण अभियान को मजबूत करने के लिए कुल 5 आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण टीके (ईयूए) हैं।
अन्य चार में सीरम इंस्टीट्यूट का कोविशील्ड, भारत बायोटेक का कोवैक्सीन, रूस का स्पुतनिक वी मॉडर्ना शामिल हैं। जे एंड जे के टीके को मंजूरी मिलने से कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया, भारत ने अपनी वैक्सीन टोकरी का विस्तार किया! जॉनसन एंड जॉनसन की एकल-खुराक कोविड-19 वैक्सीन को भारत में आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई है।
अब भारत के पास 5 आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण टीके हैं। यह कोविड-19 के खिलाफ हमारे देश की सामूहिक लड़ाई को बढ़ावा देगा।
उन्होंने कहा कि इसे भारत की स्वदेशी वैक्सीन निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड के साथ आपूर्ति समझौते के जरिए भारत लाया जाएगा।
जॉनसन एंड जॉनसन इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि 7 अगस्त 2021 को भारत सरकार ने भारत में जॉनसन एंड जॉनसन कोविड-19 एकल-खुराक वैक्सीन के लिए आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (ईयूए) जारी किया, ताकि 18 वर्ष उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों में कोविड को रोका जा सके।
इस बीच, भारत के कोविड-19 टीकाकरण कवरेज ने 50 करोड़ का एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है भारत में अब तक कुल 50,10,09,609 लोगों का टीकाकरण हो चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में लगभग 50 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन की खुराक दी गई।
जैसा कि भारत ने शुक्रवार को कोविड वैक्सीन लगाने की संख्या में 50 करोड़ का आंकड़ा पार किया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई को मजबूत प्रोत्साहन मिला है।
डिस्क्लेमर यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है। इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है। ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी।

इजराइल के हवाई हमले का जवाब देगा हिजबुल्ला

लेबनान। आतंकवादी समूह हिजबुल्ला के नेता हसन नसरल्लाह ने शनिवार को कहा कि उसका समूह लेबनान पर भविष्य में इजराइल के किसी भी हवाई हमले का जवाब देगा। इससे एक दिन पहले हिजबुल्ला ने इजराइल की ओर कई रॉकेट दागे थे। नसरल्लाह ने कहा कि यह मान लेना गलत होगा कि हिजबुल्ला लेबनान में आंतरिक मतभेदों या देश के खराब आर्थिक हालात के कारण रुकेगा। नसरल्ला की यह टिप्पणियां तब आयी है जब एक दिन पहले उसके समूह ने इजराइल की ओर रॉकेट दागते हुए इसे दक्षिण लेबनान पर इजराइली हवाई हमलों का जवाब बताया।
लेबनान की सीमा पर लगातार तीन दिन से हमले हो रहे हैं। लेबनान की सीमा पश्चिम एशिया में संघर्ष का एक प्रमुख स्थान है, जहां इजराइल और ईरान के बीच तनाव रहता है। ईरान हिजबुल्ला का समर्थन करता है। नसरल्ला ने 2006 के इजराइल-हिजबुल्ला युद्ध को खत्म होने की 15वीं वर्षगांठ पर टेलीविजन पर दिए भाषण में कहा, ''लेबनान पर इजराइली वायु सेना के किसी भी हवाई हमले का उचित तरीके से जवाब दिया जाएगा क्योंकि हम अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं। यह कहकर गलत आकलन न करें कि हिजबुल्ला लेबनान की समस्याओं में व्यस्त है।'' हिजबुल्ला के नेता ने कहा कि रॉकेट दागना एक ''स्पष्ट संदेश'' था। उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला ने खुले मैदान में 20 रॉकेट दागे क्योंकि इजराइल ने भी खुले मैदान में बृहस्पतिवार को हवाई हमले किए थे।
गौरतलब है कि लेबनान अपने आधुनिक इतिहास में अब तक के सबसे खराब आर्थिक और वित्तीय संकट से जूझ रहा है। इजराइल ने अनुमान जताया कि हिजबुल्ला के पास 130,000 से अधिक रॉकेट और मिसाइल हैं तथा वह देश में कहीं भी हमले करने में समर्थ है। नसरल्ला ने कहा, ''हम हमेशा कहते हैं कि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं।'' हिजबुल्ला नेता ने अपने भाषण में उस न्यायाधीश की कड़ी आलोचना की जिसने बेरूत के एक बंदरगाह में पिछले साल हुए विस्फोट की जांच की थी जिसमें कई लोग मारे गए और कई जख्मी हुए। नसरल्ला ने कहा कि न्यायाधीश तारिक बितर का काम ''राजनीति'' से प्रेरित है।

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन

'मतदाता जागरूकता' अभियान रैली का आयोजन   मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्कूली बच्चों ने निकाला रैली कौशाम्बी। एन डी कान...