गुरुवार, 15 जुलाई 2021

यूके: तीर्थ नगरी आने से रोकने के लिए कमर कसी

पंकज कपूर              
हरिद्वार। श्रावण मास के कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों को डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अपनी तरफ से अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है। कोशिश की जा रही है, कांवड़िए उत्तराखंड का रुख ना करें। विशेष परिस्थितियों में यदि राज्य सरकारें, प्रशासन या कांवड़ समितियां टैंकर से गंगाजल ले जाने की अनुमति मांगते हैं तो अधिकतम दो लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। पुलिस इस काम में उनकी मदद कर सकती है। श्रावण मास के कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगाने के बाद उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ियों को तीर्थ नगरी आने से रोकने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर चौकसी बरत रही सरकार ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि गंगाजल लेने के लिए कांवड़िए हरिद्वार आते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। राज्य की सीमाएं 24 जुलाई से बंद कर दी जाएगी।
बुधवार को उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लगने वाली राज्य की सभी सीमाओं को 24 जुलाई से ही पूरी तरह सील कर दिया जाएगा। गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार आने वाले किसी भी कांवड़िए को अनुमति नहीं दी जाएगी। अलबत्ता गंगाजल लेने के लिए यदि टैंकर हरिद्वार आते हैं तो पुलिस द्वारा इस काम में पूरा सहयोग किया जाएगा। उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने एक बार फिर से साफ कर दिया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर के चलते श्रावण मास की कांवड़ यात्रा इस साल भी रद्द रहेगी। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति के मद्देनजर कांवड़ियों के हरिद्वार आने की आशंकाओं को लेकर राज्य के डीजीपी अशोक कुमार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगले सप्ताह तक सभी अंतरराज्यीय चेकपोस्ट पर अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी जाएगी। 
उन्होंने बताया कि पहले कांवड़ियों को समझा कर वापस किया जाएगा, फिर भी किसी ने जबरदस्ती की तो पुलिस सख्ती से काम लेगी।डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस अपनी तरफ से अन्य राज्यों के अधिकारियों के साथ सम्पर्क में है। कोशिश की जा रही है कांवड़िए उत्तराखंड का रुख ना करें। विशेष परिस्थितियों में यदि राज्य सरकारें, प्रशासन या कांवड़ समितियां टैंकर से गंगाजल ले जाने की अनुमति मांगते हैं तो अधिकतम दो लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाएगी। पुलिस इस काम में उनकी मदद कर सकती है।

यूके: कोटद्वार रेंज में हुआ संघर्ष, 1 हाथी की मौंत

पंकज कपूर              
कोटद्वार। लैंसडौन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज में आपसी संघर्ष में एक हाथी की मौत हो गई। वन विभाग ने हाथी के दोनों दांतो को सुरक्षित रख दिया। इधर हमलावर हाथी पर भी वन कर्मी निगाह रखे हुए हैं। वन विभाग ने हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे जंगल में ही दफना दिया।
कोटद्वार रेंज के लालपानी बीट के कक्ष संख्या 1A में दो हाथियों के आपसी संघर्ष में एक 45 वर्षिय हाथी की मौत हो गयी। जानकारी के मुताबिक आपसी संघर्ष के दौरान एक हाथी ने दूसरे हाथी के पेट में दांत मार दिया। घायल हाथी वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इधर हाथियों के भयंकर की चिंघाट सुनकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां उन्हें एक हाथी बुरी तरह घायल हालत में मिला। कुछ घंटे बाद ही उस हाथी ने दम तोड़ दिया। घटना बुधवार की बताई जा रही है। पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि, करीब 45 वर्षीय नर हाथी के पेट में कई आंते फट गई थी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृत हाथी का पोस्टमार्टम कराकर उसे जंगल में ही दफना दिया गया है, व उसके दांतो को सुरक्षित रख दिया गया है।

सैमसंग ने 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच की नई रेंज लॉन्च की

अकांशु उपाध्याय        
नई दिल्ली। कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने आज 3-डोर कंवर्टिबल फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की एक नई रेंज लॉन्च की। जिसकी शुरुआती कीमत 89990 रुपए है। कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि इसे एक कॉम्पैक्ट आधुनिक किचेन के लिए तैयार किया गया है। इसके साथ ही, सैमसंग ने भारत में उपभोक्ताओं के बीच बड़ी क्षमता के रेफ्रिजरेटर की बढ़ती मांग को पूरी करने के लिए साइड-बाई-साइड पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर में कंवर्टिबल का विकल्प उपभोक्ताओं को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है। 
इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है। को अपनी जरूरत के मुताबिक एक आसान टच से फ्रीजर को फ्रिज में बदल कर भंडारण क्षमता बढ़ाने की स्वतंत्रता देता है। इस रेफ्रिजरेटर के खूबसूरत, ठोस और फ्लैट बाहरी डिजाइन में एक छोटा सा वाटर डिस्पेंसर भी है जो बिना दरवाजा खोले ठंडा पानी देता है और इस तरह रेफ्रिजरेटर की ठंडक को अंदर सुरक्षित रखता है।
यह फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर स्टेनलेस स्टील और ब्लैक मैट फिनिश में दो क्षमताओं – वाटर डिस्पेंसर के साथ 579 लीटर और बिना डिस्पेंसर के साथ नया 580 लीटर में आता है। ये सभी प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर, सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर सैमसंग शॉप सहित सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आज से उपलब्ध है। 
580 लीटर क्षमता वाला फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की शुरूआती कीमत 89,990 रुपये और 579 लीटर के फ्रेंच डोर रेफ्रिजरेटर की शुरुआती कीमत 95,990 रुपये है।

जहरीली शराब पीने से हो रही मौतों पर चिंता जताईं

बृजेश केसवानी              
प्रयागराज। हाईकोर्ट ने राज्य में जहरीली शराब के निर्माण और बिक्री से लगातार हो रही लोगों की मौतों पर चिंता जताते हुए कहा है कि पैसे कमाने के लालच में नकली शराब का निर्माण और उसकी बिक्री कर रहे लोग कानून के ही नहीं बल्कि वह समाज के भी दुश्मन हैं। अपनी कारगुजारी के चलते ऐसे लोग समाज में विधवाओं व अनाथ बच्चों को जन्म दे रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाना जरूरी है।
बुधवार को हाईकोर्ट ने प्रयागराज के फूलपुर में अमिलिया स्थित देसी शराब के ठेके से खरीदी गई शराब के पीने से छह लोगों की मौत हो जाने और दर्जनों लोगों के गंभीर हो जाने की घटना को सरकार और समाज के लिए चिंताजनक बताया है। 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जहरीली शराब पीने से मौत की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि नकली शराब बेचने वाले पैसों की लालच में लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ये विधवाओं व अनाथों को जन्म दे रहे हैं। ये न केवल पीड़ित बल्कि समाज के भी अपराधी है। इनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
कोर्ट ने कहा प्रयागराज के फूलपुर की अमिलिया स्थित देशी शराब के ठेके की नकली शराब पीने से छह लोगों की मौत व दर्जनों के बीमार होने की घटना गंभीर है। मरने से बचे लोगों को आगे चल कर कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। यह आदेश न्यायमूर्ति सौरभ श्याम शमशेरी ने जहरीली शराब के इस मामले में आरोपी संगीता जायसवाल की जमानत अर्जी खारिज करते हुए दिया है। साथ ही कहा कि ऐसे अपराध में याची को महिला होने के कारण राहत नहीं दी जा सकती। जमानत पर छूटने पर पीड़ितों को धमकाए जाने की संभावना है।
इस मामले में आबकारी निरीक्षक विजय प्रताप यादव की ओर से फूलपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में अनुज्ञापी याची के पति श्याम बाबू जायसवाल व सेल्समैन जगजीत सिंह को नकली शराब बेचने का आरोपी बनाया गया है। मामले के तथ्यों के अनुसार 19 नवंबर 2020 को लोगों ने ठेके से शराब खरीदी, जिसे पीने के बाद बीमार पड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से छह लोगों की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में आसपास के लोगों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
सेल्समैन जगजीत सिंह को गिरफ्तार कर नमूना जांच के लिए भेजा गया है। मृतकों के शरीर से इथाइल, मिथाइल जहर मिला है, जो गंभीर अपराध है। कोर्ट ने कहा कि प्रदेश में जहरीली शराब पीने से मौत की कई घटनाएं हुई हैं। पिछले 11 महीनों में 96 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है। इसमें पीड़ित वे लोग हैं, जो समाज के हाशिए पर हैं।

सिल्वर स्क्रीन पर नजर आ सकती है गोतम की जोड़ी

कविता गर्ग         
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान और अभिनेत्री यामी गौतम की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आ सकती है। जाने माने निर्देशक राजकुमार गुप्ता, भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं।
 रवीन्द्र कौशिक को ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता है। साथ ही उन्हें भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है। राजकुमार गुप्ता काफी समय से रवीन्द्र कौशिक की कहानी पर रिसर्च कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राजकुमार गुप्ता ने यह कहानी सलमान खान को सुनाई, जिसके बाद सलमान इसे करने के लिए तैयार हो गए। चर्चा है कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ यामी गौतम नजर आ सकती हैं।

विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया

हरिओम उपाध्याय               
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पर्यटन, जल, स्वास्थ्य, यातायात एवं बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी 1583 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) परिसर में आईआईटी मैदान में आयोजित एक जनसभा में रिमोट के जरिये परियोजनाओं की शिलापट्ट का अनावरण कर लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री एवं नेता मौजूद थे।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य भारतीय जनता पार्टी के कई मंत्री एवं नेता मौजूद थे।

सेना के अड्डे के समीप 1 ड्रोन को मंडराता हुआ देखा

श्रीनगर। जम्मू में वायु सेना के अड्डे के समीप फिर एक ड्रोन को मंडराता हुआ देखा गया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ड्रोन को वायु सेना ठिकाने के पास बुधवार रात देखा गया।
उन्होंने बताया कि संबंधित अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया कि वायु सेना स्टेशन के नजदीक सतवारी और मीरान साहिब क्षेत्र के बीच एक ड्रोन देखा गया।
पुलिस ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने ड्रोन पर गोलियां भी चलाई लेकिन यह बचकर निकलने में कामयाब रहा। इससे पहले 27 जून को जम्मू के वायु सेना ठिकाने पर ड्रोन से दो बम गिरा दिये गये थे जिसमें दो जवान घायल हो गये थे।

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...