शनिवार, 10 जुलाई 2021

एडवोकेट मुकेश के नेतृत्व में यात्रा का शुभारंभ किया

सत्येंद्र पंवार            
मेरठ। बहुजन मुक्ति पार्टी की पश्चिमांचल जॉन की परिवर्तन ङुयात्रा सहारनपुर के बेहट विधानसभा में हथिनीकुंड से एडवोकेट मुकेश कुमार के नेतृत्व में यात्रा का आरम्भ। हथनी कुंड बांध पर एडवोकेट मुकेश कुमार एवं इंजी सिंह ने फीता काटकर शुरू की तथा संरक्षक के रूप में कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर डीपी सिंह, राजू गादरे प्रदेश मीडिया प्रभारी,अरजुणेश कुमार प्रदेश सचिव बहुजन मुक्ति पार्टी राजकुमार कर्णवाल,राजेश कोहली ,सुनील शास्त्री पूर्णकालिक प्रचारक,मोहकम सिंह, जिला अध्यक्ष मोहम्मद अशफाक, आवेश अहमद एड सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ब्लॉक प्रमुख की सीट पर जीत का लहराया परचम

कौशाम्बी। कड़ा विकासखंड क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के नेता अनुज यादव ने 5 वर्षों पहले भी ब्लॉक प्रमुख की सीट पर जीत का परचम लहराया था। इस बार भी समाजवादी पार्टी ने उन्हें ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित किया। जिस पर अनुज यादव ने सपा के बैनर तले बीडीसी सदस्यों से संपर्क कर मतदान करने की अपील की। अनुज यादव के कार्यकुशलता और व्यवहारिकता पर बीडीसी सदस्यों ने उन पर भरोसा जताया और भाजपा प्रत्याशी को करारी शिकस्त देते हुए अनुज यादव दूसरी बार कड़ा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख निर्वाचित हुए हैं। उनके ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होते ही समर्थकों ने माल्यार्पण कर जीत का जश्न मनाया है।
सुशील केसरवानी 

लालच के लिए सभी को खतरे में डाल रहे दुकानदार

अतुल त्यागी               
हापुड़। आपको बता दें कि जहां पर शासन प्रशासन कोरोना की चेन तोड़ने में दिन रात लगे हुए हैं। वहीं पर चंद दुकानदार छोटे से लालच के लिए सभी को खतरे में डाल रहे हैं। जिस प्रकार शासन धीरे-धीरे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है। उसी प्रकार जनपद में लोग भूलते जा रहे हैं कि कोरोना महामारी नामक कोई बीमारी भी है।लोगों के मन से कोरोना का वह मानव जैसे निकल ही गया हो लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। वहीं पर जिस प्रकार शासन के आदेश अनुसार साप्ताहिक सोमवार से लेकर शुक्रवार तक बाजार खोलने की अनुमति दी जा चुकी है और साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू शनिवार और रविवार का घोषित किया हुआ है। वहीं पर कुछ दुकानदार अपने छोटे से लालच के लिए कोरोना कर्फ्यू का खुलेआम उल्लंघन करते दिखाई दे रहे हैं और पुलिस प्रशासन द्वारा विरोध करने पर अपनी दबंगई दिखाते हैं।

दम: राष्ट्रीय हरित अधिकरण आदेश पर रोक लगाईं

अकांशु उपाध्याय              
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने राउरकेला इस्पात संयंत्र में गैस रिसाव के मामले में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) के उस आदेश पर रोक लगा दी है। जिसमें हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों अथवा वारिसों को हर्जाने की रकम देने के निर्देश दिए गए थे। न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति एम आर शाह की पीठ ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ओडिशा के फैक्टरी और ब्वॉयलर विभाग तथा अन्य को नोटिस जारी किए। पीठ ने कहा,” नोटिस जारी करें। 
इस बीच नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय हरित अधिकरण की प्रधान पीठ के 11 फरवरी 2021 के फैसले और अंतिम आदेश पर क्रियान्वयन पर रोक। कामगारों, जिनकी छह जनवरी 2021 में मौत हो गई थी, के आश्रित नया आदेश आने तक काम जारी रखें।” शीर्ष अदालत अधिकरण के आदेश को चुनौती देने वाली राउरकेला इस्पात संयंत्र की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें अधिकरण ने संयंत्र में गैस रिसाव होने संबंधी मीडिया रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों अथवा वारिसों को हर्जाने की रकम देने के निर्देश दिए थे। अधिकरण ने इसके साथ ही एक शीर्ष समिति भी गठित की थी। 
जिसे यह सुझाव देने थे कि उद्योगों को क्या सुरक्षा कदम उठाने चाहिए। अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल माधवी गोराड़िया दीवान ने अपनी दलील में कहा कि मामले पर स्वत: संज्ञान लेना राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अधिकारक्षेत्र में नहीं है और इस बिन्दु पर इस न्यायालय में दो याचिकाएं लंबित हैं। उन्होंने कहा कि छह जनवरी 2021 को जिन चार कामगारों की मौत हुई थी उनमें से तीन के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्तियां दी जा चुकी हैं। गौरतलब है कि ओडिशा में सरकारी कंपनी एसएआईएल की राउरकेला इस्पात संयंत्र इकाई में जहरीली गैस का रिसाव होने से कम से कम चार मजदूरों की मौत हो गई थी और कई लोग बीमार हो गए थे।

बारिश: 3 लाख लोगों को निकालने का आदेश जारी

टोक्यो। जापान में दक्षिण-पश्चिम के तीन प्रांतों में हो रही भारी बारिश के बीच तीन लाख से अधिक लोगों को वहां से निकालने का आदेश जारी किया गया हैं। एनएचके न्यूज चैनल ने अपनी रिपोर्ट में शनिवार को बताया कि कागोशिमा, मियाज़ाकी और कुमामोटो प्रान्त में 90 हजार से अधिक घरों से लोगों को निकालने के आदेश जारी किए गए है। 
इन जगहों पर दो लाख 36 हजार लोग संकट में हैं। चैनल की रिपोर्ट में बताया कि क्यूशू द्वीप भी 128,500 लोगों को तत्काल निकालने के आदेश दिये गये हैं। जापान के मौसम विभाग आगमी 24 घंटों में क्यूशू में 200 मिमी तक बारिश होने के अनुमान लगाया है। वहीं पिछले 12 घंटों में कागोशिमा प्रान्त में करीब 330 मिमी बारिश दर्ज की गई।

जम्मू: श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद किया

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण शनिवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया गया। जिसके कारण 500 से ज़्यादा वाहन फंसे हुए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामसू इलाके में मगरकोट क्षेत्र में भूस्खलन के कारण राजमार्ग बंद किया गया है। 270 किलोमीटर लंबा यह मार्ग कश्मीर को देश के शेष हिस्से से जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है। अधिकारियों ने बताया कि इसके कारण राजमार्ग के विभिन्न बिंदुओं पर 500 से अधिक भारी और हल्के वाहन फंसे हुए हैं। उन्होंने बताया कि रास्ता साफ करने के काम में कर्मी और मशीन जुटे हुए हैं। 
अधिकारियों ने बताया कि मगरकोट में भूस्खलन के चलते फंसे हल्के वाहनों के यात्रियों से अन्य तरफ से बनिहाल या रामबन लौटने का अनुरोध किया गया है। वहीं एक अधिकारी ने बताया, ”श्रीनगर की ओर नाशरी और रामबन की ओर बनिहाल से किसी भी नए वाहन को राजमार्ग से जाने की इजाजत नहीं होगी।”पुलिस ने इस संबंध में लोगों से सहयोग करने और मार्ग खुलने के बाद ही यात्रा की कोई योजना बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन के कारण मलबा हटाने में 10-12 घंटे का वक्त लगेगा।

नोएडा में 30 अगस्त तक धारा-144 लागू की, आदेश

विजय भाटी           
गौतमबुध नगर। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अगस्त तक धारा-144 लागू की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने बताया कि जुलाई और अगस्त में सावन, शिवरात्रि, बकरीद, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने और असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की आशंका के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू की गई है।
उन्होंने बताया कि निषिद्ध क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं तथा आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेंगी। किसी प्रकार की सामाजिक, राजनीतिक, खेल,मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक उत्सव से संबंधित गतिविधियां तथा अन्य सभाएं बिना पूर्व अनुमति के नहीं होंगी। शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्तियों की उपस्थिति मान्य होगी। मेट्रो, बस और कैब 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगी। उन्होंने बताया कि ऑटो में चालक के साथ दो लोग,बैटरी वाले ई-रिक्शे में चालक सहित तीन लोग और चार पहिया वाहन में चार व्यक्ति से ज्यादा नहीं बैठ सकते।पांडे ने बताया कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर शेष स्थानों, धर्म स्थलों में एक बार में एक स्थान पर 50 से अधिक श्रद्धालु नहीं जा सकेंगे। 
मॉल, रेस्टोरेंट, होटल के अंदर सप्ताह में पांच दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक क्षमता से 50 प्रतिशत ही लोगों को आने की अनुमति होगी।

उन्होंने कहा कि मिठाई की दुकानों, फास्ट फूड की दुकानों में खड़े होकर या बैठ कर खाने की अनुमति नहीं होगी। स्कूल, कॉलेज तथा शिक्षण संस्थान शिक्षण कार्य के लिए नहीं खोले जा सकेंगे। शादी- बारात में किसी भी व्यक्ति द्वारा हर्ष फायरिंग नहीं की जाएगी,कोई भी व्यक्ति बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के अनशन, धरना प्रदर्शन नहीं कर सकेगा।

निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगी 'आलिया'

कविता गर्ग                
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट अब हॉलीवुड में काम करने जा रही है। वर्ष 2012 में प्रदर्शित करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली आलिया ने फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली है। अब आलिया हॉलीवुड में अपना जलवा बिखेरने को तैयार नजर आ रही हैं। 
बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट ने हाल ही में हॉलीवुड की लीडिंग इंटरनेशन टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। जिससे उन्हें बड़े-बड़े इंटरनेशनल स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिल सके। आलिया भट्ट ने इस एजेंसी से जुड़ने की खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की है। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में मैनेजमेंट एजेंसी के वेलकम मेसेज को शेयर करते हुए हार्ट इमोजी के साथ अपनी खुशी जाहिर की है। आलिया भट्ट जल्द ही अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म में नजर आएंगी। इस फिल्म में रणबीर कपूर उनके साथ दिखेंगे। इसके अलावा, आलिया भट्ट गंगूबाई काठियावाड़ी में भी दिखेंगी।

24 घंटे में संक्रमण के 100 नए मामलों की पुष्टि हुईं

हरिओम उपाध्याय                 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के 100 नये मामलों की पुष्टि हुई है।जबकि 183 मरीज स्वस्थ भी हुये है। राज्य में फिलहाल 1608 मरीजाें का इलाज किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कोविड-19 प्रबंधन के लिये गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्करों, निगरानी समितियों, स्थानीय प्रशासन और जन सहयोग से प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर नियंत्रित में है। आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट की पॉजिटिविटी न्यूनतम स्तर पर है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 100 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

जबकि 183 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। इस अवधि में किसी भी जिले में दहाई अंक में कोरोना के नए केस नहीं मिले। वर्तमान में 1,608 एक्टिव केस अलीगढ़, कासगंज, श्रावस्ती के बाद अब पीलीभीत जिले में भी कोरोना का कोई एक्टिव केस शेष नहीं है। सभी संक्रमित मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हो चुके हैं। अगले एक सप्ताह तक अगर इन जिले में संक्रमण का कोई नया केस नहीं मिलता है, तो जनपदों को पुरस्कृत किया जाएगा।

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6 फीसदी हो गयी है। अब तक 16 लाख 82 हजार 924 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे 2,76,013 कोविड सैम्पल की जांच की गई और पॉजिटिविटी दर 0.04 फीसद से कम रही। प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 03 लाख 77 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखी जाए। उन्होने बताया कि पिछले 24 घंटे में 07 लाख 23 हजार 405 प्रदेशवासियों ने टीका-कवर प्राप्त किया। वर्तमान में टीकाकरण की प्रक्रिया सुचारू रूप से चल रही है। अब तक 03 करोड़ 68 लाख 24 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। गांवों में कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से लोग टीकाकरण के लिए पंजीयन कराया जा सकता है। इस निःशुल्क व्यवस्था के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए।

22 को संसद के निकट विरोध प्रदर्शन करेंगे टिकैत

अकांशु उपाध्याय      

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता देश के किसानों के साथ काफी महीनोंसे आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 22 जुलाई को संसद के निकट विरोध प्रदर्शन करेंगे। राकेश टिकैत ने सरकार से वार्ता करने की बात एक बार फिर दोहराई है। उन्होंने कहा है कि अगर सरकार वार्ता करना चाहती है तो वह बातचीत के लिये तैयार है।

एक निजी चैनल से बातचीत में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है आगामी 22 जुलाई को हमारे दो सौ लोग संसद के निकट विरोध प्रदर्शन करेंगे। इसके साथ ही राकेश टिकैत बोले कि हमने ये नहीं कहा था कि कृषि कानूनों को लेकर संयुक्त राष्ट्र में जायेंगे। उन्होंने इस सफाई देते हुए कहा है कि हमने यह कहा था कि 26 जनवरी की घटना की निष्पक्ष जांच हो जाये। अगर यहां की एंजेसी जाचं नही कर रही है तो क्या हम संयुक्त राष्ट्र में जायें? राकेश टिकैत ने यह भी कहा है कि अगर सरकार वार्ता करना चाहती है तो हम तैयार हैं।

राकेश टिकैत ने इससे पूर्व में कहा था कि आठ माह से किसान आंदोलन सरकार का यह आदेश पालन करने के लिये नहीं कर रहा है। कृषि कानून वापस अभी तक लिये नहीं गये है और वो इस आंदोलन को समाप्त करने के लिये बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार वार्ता करना चाहती है तो कर सकती है लेकिन उन्हें इसमें कोई शर्त लागू नहीं करनी चाहिए। गौरतलब है कि केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने अन्नदाताओं से आंदोलन को समाप्त करने की अपील की थी। मंत्री नरेन्द्र ने किसानों से अपील करते हुए कहा था कि किसाना अपना प्रदर्शन समाप्त करें और वार्ता करें। सरकार आपसे बातचीत करने के लिये तैयार है। उन्होंने कहा कि कृषि उपज मंडी समितियां और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद प्रणाली बनी रहेगी। इस प्रणाली को और भी ज्यादा मजबूत किया जायेगा। 

विशेषज्ञों का 6 सदस्यीय दल केरल पहुंचेगा: जीका

इकबाल अंसारी                    
तिरुवनंतपुरम। जीका वायरस से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने और वायरस के प्रसार को रोकने के लिए राज्य के स्वास्थ्य विभाग की सहायता के लिए दिल्ली से विशेषज्ञों का छह सदस्यीय दल शनिवार को केरल पहुंचेगा। सूत्रों ने बताया कि राज्य में जीका वायरस के अब तक 14 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं राज्य का स्वास्थ्य विभाग इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। 
उन्होंने बताया कि दिल्ली स्थिति अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छह सदस्यीय विशेषज्ञों का दल वायरस के प्रसार को रोकने, राज्य सरकार के प्रयासों में सहायता करने से लिए केरल आ रहा है। 

मुंबई: 17 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म भूत-पुलिस

कविता गर्ग             
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम की आने वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ 17 सितंबर को रिलीज होगी। काफी समय से सैफ अली खान, जैकलीन फर्नांडीस,अर्जुन कपूर और यामी गौतम की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘भूत पुलिस’ चर्चा में है। फिल्म से सितारों के फर्स्ट लुक रिलीज होने के बाद मेकर्स ने इसका एक पोस्टर रिलीज करते हुए इसकी रिलीज डेट की घोषणा कर दी है।फिल्म के नए पोस्टर में सैफ, जैकलीन, अर्जुन और यामी गौतम नजर आ रहे हैं। 
सभी कलाकारों ने फिल्म में अपने-अपने किरदारों के पोस्टर शेयर किए। यामी ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा: “अपने आकर्षण से सभी को मंत्रमुग्ध करने के लिए भूत पुलिस में माया आती है। वहीं “फिल्म का नया पोस्टर रिलीज करते हुए अर्जुन कपूर ने लिखा, “अब बारी है भूतों के डरने की। भूत पुलिस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर इस 17 सितंबर को रिलीज हो रही है।
”जैकलीन ने अपना पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “लातों के भूत बातों से नहीं माने! भूत पुलिस में शानदार कनिका से मिलें। “सैफ अली खान भले ही सोशल मीडिया के वैरागी हों लेकिन उनकी भूत पुलिस टीम नहीं है। इसलिए उन्होंने फिल्म से सैफ का पोस्टर शेयर किया। “अपसामान्य से डरो मत और विभूति के साथ ‘सैफ’ को महसूस करो,”

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

पंजाब किंग्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला  इकबाल अंसारी  चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पं...