शनिवार, 3 जुलाई 2021

निर्वाचन के संपन्न होने पर पुलिसों को धन्यवाद दिया

अतुल त्यागी            
हापुड़। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्वाचन के शांतिपूर्ण संपन्न होने पर ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को धन्यवाद दिया गया। बताते चलें, कि प्रदेश भर में आज तीन जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव के मद्देनजर जनपद हापुड़ में होने वाले चुनाव में ड्यूटी रत उन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हापुड़ एसपी नीरज कुमार जादौन ने धन्यवाद किया।
वहीं, एक एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने भी सभी को उनके कार्य पर बधाई दी। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा की रेखा नागर की जीत पर चुनाव सकुशल संपन्न हुआ।

अलग-अलग देशों में डेल्टा वैरिएंट का खतरा बढ़ा: विश्व

मॉस्को। दुनिया में अलग-अलग देशों में अब कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में रूस में कोरोना महामारी के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की गई है। इन मौतों के लिए कोरोना के डेल्टा वैरिएंट को ही जिम्मेदार माना जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़े देश रूस में शुक्रवार को दैनिक सीओवीआईडी-19 से संबंधित मौतों की एक रिकॉर्ड संख्या दर्ज की है।
रूस की सरकार के कोरोना वायरस टास्कफोर्स ने जानकारी दी है कि बीते 24 घंटों में 679 लोगों की मौत हुई है, जो महामारी शुरू होने के बाद से अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। साथ ही बीते 24 घंटे में 23,218 नए संक्रमण के मामले दर्ज हुए हैं। यहां राजधानी मास्को में सबसे ज्यादा 6,893 कोरोना केस मिले हैं। रूसी राजधानी महामारी के दौरान प्रकोप का केंद्र बनकर उभरा है। 
मास्को के डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर अनास्तासिया राकोवा ने कहा कि रोगियों के इलाज के लिए अस्पतालों को फिर से तैयार किया जा रहा है। डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर अनास्तासिया ने कहा है कि हम जल्द से जल्द वायरस से लडऩे के लिए अन्य अस्पतालों को भी जोड़ेंगे। साथ ही यह भी संभावना है कि फिलहाल हमें लॉकडाउन न लगाना पड़े, इसकी पूरी कोशिश करेंगे। गौरतलब है कि वैक्सीन व्यापक रूप से उपलब्ध हैं, लेकिन शॉट्स की मांग धीमी रही है और सर्वेक्षणों से पता चलता है कि बहुत से लोग उन्हें नहीं लेना चाहते हैं। इसलिए भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन पहले ही चेतावनी जारी कर चुका है कि कोरोना वायरस का डेल्टा वैरिएंट अभी तक 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है।

चिकित्सकों द्वारा याचिका पर सुनवाई करेंगा एचसी

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह चिकित्सकों द्वारा दायर एक याचिका पर 12 जुलाई को सुनवाई करेगा। इस याचिका में चिकित्सकों ने देश में कोविड-19 के हालात के मद्देनजर उनकी विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) को टालने को लेकर दायर याचिका को खारिज किए जाने के दौरान अदालत द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों और जुर्माना लगाए जाने के आदेश को चुनौती दी है।
न्यायमूर्ति सी हरिशंकर और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की अवकाशकालीन पीठ ने कहा कि इस मामले पर अभी विचार किए जाने का कोई औचित्य नहीं है और मामले को नियमित पीठ के पास सुनवाई के लिये 12 जुलाई को सूचीबद्ध कर दिया।
अदालत ने कहा, “आप सिर्फ जुर्माना और विपरीत टिप्पणियों को चुनौती दे रहे हैं, इसे रोस्टर बेंच (नियमित पीठ) के समक्ष सुनवाई के लिये आने दीजिए।” याचिकाकर्ता, एसोसिएशन ऑफ एमडी फिजिशियंस, ने एकल न्यायाधीश की पीठ के 11 जून के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। अदालत ने तब अपने आदेश में याचिका खारिज करते हुए 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया था और कुछ विपरीत टिप्पणियां की थीं। 
याचिका में 18 जून को होने वाली परीक्षा को टालने का अनुरोध किया गया था।
एसोसिएशन ने कहा था कि परीक्षा केंद्रों के रूप में सीमित शहरों को ही अधिसूचित किया जा रहा है और ऐसे में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों को कोविड टीके की एक भी खुराक लिए बिना यात्रा करनी होगी। इस संगठन के सदस्यों में कुछ विदेशी मेडिकल स्नातक भी हैं, जिन्होंने विदेशों में स्थित संस्थानों में अपना प्राथमिक मेडिकल पाठ्यक्रम पूरा किया है। एकल न्यायाधीश ने याचिका खारिज करते हुए कहा था कि इसमें कोई संदेह नहीं कि जून 2021 में एफएमजीई की परीक्षा कराने के फैसले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मामले के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया होगा।

अभिनेत्री रवीना टंडन ने एक झलक साझा की: मुंबई

कविता गर्ग               
मुंबई। अभिनेत्री रवीना टंडन ने शुक्रवार को अपनी सुबह की एक झलक साझा की। उन्होंने उसे मेसी के रूप में वर्णित किया। रवीना ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। उन्होंने कुछ क्लोज-अप तस्वीरें साझा कीं, जिसमें परफेक्ट स्किन, कोहल्ड आंखें और गंदे बाल दिखाई दे रहे थे।
उन्होंने कैप्शन में लिखा सम मेसी मार्निग हैशटैग जस्ट मेसी हैशटैग नोमेकप हैशटैग मेसीहेयर हैशटैग नोफिल्टर की तरह हो।
इस बीच, रवीना श्रृंखला अरण्यक के साथ अपना डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रोहन सिप्पी द्वारा बनाई गई श्रृंखला में परमब्रत चट्टोपाध्याय भी हैं।
क्राइम ड्रामा दो पुलिसकर्मियों की कहानी बताता है जो एक लापता पर्यटक को खोजने और जंगल में एक खून के प्यासे व्यक्ति के मिथक को पुनर्जीवित करने के मिशन पर हैं।
रवीना 2018 कन्नड़ ब्लॉकबस्टर, केजीएफ: चैपटर 1 की अगली कड़ी केजीएफ: चैपटर 2 में भी दिखाई देंगी।

घर में आग लगने से 4 बच्चों सहित 7 लोगों की मौंत

अकांशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। कनाडा के अलबर्टा प्रांत केचेस्टरमेरे शहर में एक आवासीय घर में आग लगने से चार बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में दो पुरूष, एक महिला तथा चार बच्चे (चार वर्ष से 12 वर्ष के उम्र तक) शामिल हैं। चार बच्चों समेत पांच लोग दुर्घटना वाले घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे।सीटीवी न्यूज प्रसारणकर्ता के मुताबिक जिस मकान में आग लगी उसमें दो मुस्लिम परिवार रहते थे।आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

581 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा: अमेरिका

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। भीषण गर्मी ने महाशक्ति अमेरिका और कनाडा में अपना कहर बरपा रखा है। तन-झुलसाती गर्मी की चपेट में आकर वहां आए दिन लोग गर्मी से झुलस कर अपनी जान गंवा रहे हैं। दोनों देशों में अभी तक कुल मिलाकर 581 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है।
भारत की तरह विश्व के अन्य कई अन्य देशों में भी भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। अमेरिका में प्रशांत उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में गर्मी की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। चिकित्सा कर्मियों का कहना है कि अत्यधिक गर्मी के कारण मरने वाले लोगों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। ओरीगन, वाशिंगटन स्टेट और कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया मैं अभी तक गर्मी की चपेट में आकर सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है।
अभी इस बात का पता लगाया जा रहा है कि यह कि क्या सभी लोगों की मौते अत्यधिक गर्मी की वजह से हुई हैं। 
इस क्षेत्र में 25 जून से भयंकर गर्मी पडनी शुरू हुई थी और मंगलवार को ही कुछ इलाकों को थोड़ी राहत मिली है। ओरीगन के चिकित्सक परीक्षक ने शुक्रवार को बताया है कि अकेले इस राज्य में मृतकों की संख्या कम से कम 95 पर पहुंच गई है। सबसे अधिक मौत मुल्टोनोमा काउंटी में हुई है। मरने वालों में ग्वाटेमाला का एक प्रवासी मजदूर भी शामिल है। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया की मुख्य कोरोनर लेपोइंते ने बताया है कि उनके कार्यालय को 25 जून और बुधवार के बीच कम से कम 486 लोगों की अचानक और अप्रत्याशित मौत होने की सूचनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा है कि हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगी कि इनमें से कितने लोगों की मौत लू की वजह से हुई है। लेकिन गर्मी की वजह से ही यह मौतें होने की आशंका है।

अस्थिरता पैदा कर लोगो के साथ धोखा कर रहा नेतृत्व

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तराखंड मे बार-बार मुख्यमंत्री बदले जाने की निंदा करते हुए इसे उत्तराखंड की जनता का अपमान बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का केंद्रीय नेतृत्व प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर लोगो के साथ धोखा कर रहा है।
कांग्रेस के उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह तथा कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा प्रदेश में संवैधानिक बाध्यता का हवाला देकर राज्य में राजनीतिक अस्थिरता पैदा कर उत्तराखंड के लोगों को दिग्भ्रमित कर रही है।यादव ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे को उत्तराखंड की जनता के साथ धोखा बताया और कहा कि राज्य में प्रचंड बहुमत के बावजूद भाजपा के पास प्रदेश को चलाने के लिए कोई नेता नहीं है। जो मुख्यमंत्री के रूप में प्रभावी तरीके से काम कर सके।
सुरजेवाला ने इस बदलाव को उत्तराखंड की जनता के साथ ज्यादती, जुल्म तथा धोखा बताया और कहा कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व उत्तराखंड के विकास को अवरुद्ध कर प्रदेश की जनता के साथ धोखा कर रहा है।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अस्वस्थ होने के कारण फोन पर ही संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री को बार-बार बदलने की कवायद को निंदनीय करार दिया और कहा कि आए दिन इस तरह का भाजपा का हाई ड्रामा राज्य की जनता का अपमान है।
रावत ने कहा कि भाजपा को 2017 में प्रचंड बहुमत मिला था और उसके पास केंद्र तथा राज्य में डबल इंजन की सरकार भी है, इसके बावजूद राज्य का विकास नहीं किया गया। 
उनका कहना था कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया है और हास्यास्पद तरीके से मुख्यमंत्री बदलती रही है।प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में राज्य में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है और सरकार जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है और अब संवैधानिक बाध्यता का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को बदला जा रहा है। उनका कहना था कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले जनता से जो वादे किए थे उसे पूरा नहीं किया है और अब लोगों को दिग्भ्रमित करने के लिए राजनीतिक अस्थिरता पैदा की जा रही है।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...