रविवार, 20 जून 2021

केंद्रीय निमंत्रण के फैसलें का अधिकार मुफ्ती को दिया

श्रीनगर। पीडीपी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) ने जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय राजनीतिक दलों को वार्ता के लिए बुलाने के केंद्र के निमंत्रण पर फैसला लेने का अधिकार रविवार को पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को दिया। पीएसी पार्टी की निर्णय लेने वाली सर्वोच्च समिति है। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के यहां शहर के गुपकर इलाके में स्थित फेयरव्यू आवास पर दो घंटे तक चली पीएसी की बैठक के बाद यह फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता महबूबा ने की। 
पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता सैयद सुहैल बुखारी ने बैठक के बाद महबूबा के आवास के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘पीएसी ने सर्वसम्मति से मामले पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार पार्टी अध्यक्ष को दिया है।’’ बुखारी ने कहा कि पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकर डिक्लेरेशन (पीएजीडी) की बैठक मंगलवार को होगी जहां सदस्य दल मुद्दे पर चर्चा करेंगे और फिर इस पर अंतिम फैसला लेंगे कि प्रधानमंत्री द्वारा बुलाई बैठक में भाग लेना है या नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘दो दिनों के बाद पीएजीडी की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। गठबंधन के सदस्य अपने सुझाव देंगे और उसके बाद बैठक में शामिल होने पर फैसला लिया जाएगा।
महबूबा मुफ्ती के नेतृत्व वाली पीएसी में आर वीरी, मुहम्मद सरताज मदनी, जी एन लोन हंजुरा, महबूब बेग, नईम अख्तर, सुरिंदर चौधरी, यशपाल शर्मा, मास्टर तस्सदुक हुसैन, सोफी अब्दुल गफ्फार, निजाम उद्दीन भट, आसिया नकाश, फिरदौस अहमद टाक, मुहम्मद खुर्शीद आलम और एडवोकेट मुहम्मद युसूफ भट जैसे नेता सदस्य हैं। केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के क्षेत्रीय दलों के साथ बातचीत का न्योता मिलने के कुछ घंटे बाद पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के रिश्तेदार और पार्टी के वरिष्ठ नेता सरताज मदनी को छह महीने बाद शनिवार को हिरासत से रिहा कर दिया गया।

सऊदी से याची के लिए आयें मुआवजे का भुगतान करें

बृजेश केसरवानी                   
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी मऊ को निर्देश दिया है कि वह सऊदी अरब से याची के लिए आये मुआवजे का तत्काल भुगतान करें। सऊदी अरब के बादशाह ने रियाद दूतावास के जरिये जिलाधिकारी को 60 लाख 60 हजार 606 रूपये याची हाफिज नौशाद अहमद व शाहिदा बानो को देने के लिए भेजा है। यह मुआवजा याची के बेटे मोहम्मद फैज की सड़क दुर्घटना में हुई मौत पर दिया गया है। जिसे डीएम इस धनराशि का उत्तराधिकार प्रमाणपत्र न देने के कारण भुगतान नहीं कर रहा है। 
कोर्ट ने याची से कहा है कि वह 9 अगस्त 20 से अब तक के ब्याज के लिए डीएम को अर्जी दें और वह ब्याज की गणना कर भुगतान करें। यह आदेश न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी तथा न्यायमूर्ति आर एन तिलहरी की खंडपीठ ने हाफिज नौशाद अहमद व अन्य की याचिका पर दिया है। इससे पहले याची के बेटे की बकाया तनख्वाह दूतावास के जरिए आयी थी। एक मात्र वारिस माता पिता को जिलाधिकारी ने भुगतान कर दिया था। मुआवजे के मामले मे डीएम ने 14 अक्टूबर 20 को याची के उत्तराधिकार की रिपोर्ट रियाद दूतावास को भेजी थी। जिस पर दूतावास ने रूपये डी एम को भेजे, परन्तु वह भुगतान नहीं कर रहे थे। जिसे लेकर याचिका दायर की गयी थी। कोर्ट ने कहा ऋण व प्रतिभूति के मामले में उत्तराधिकार प्रमाणपत्र की जरूरत होती है। मुआवजे के भुगतान पर यह लागू नहीं होता। इसलिए उत्तराधिकार प्रमाणपत्र देने की जरूरत नहीं है।

8 हफ्ते में आ सकतीं हैं 'कोरोना' की तीसरी लहर

अकांशु उपाध्याय                  
नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर को लेकर एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने देश को चेताया है। डॉ. गुलेरिया ने कहा है कि अगर कोरोना से बचाव के तरीकों को गंभीरता से नहीं लिया गया तो अगले छह से आठ हफ्ते में कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। उन्होंने कहा कि अगर लोगों ने मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग जैसे जरूरी गाइडलाइन को फॉलो नहीं किया तब काफी मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं। 
एम्स के निदेशक ने कहा है कि कोरोना के मामले बढ़ने पर फिर लॉकडाउन लगाने की भी जरूरत पड़ सकती है। 
जरूरत है कि वैक्सीनेशन होने तक हम आक्रामक रूप से अपनी जंग को जारी रखें। एम्स के निदेशक ने कहा है कि अगर किसी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का दर पांच प्रतिशत से ऊपर जाता है तो वहां लॉकडाउन लगाने या उस क्षेत्र को जोखिम क्षेत्र घोषित करने जैसे जरूरी कदम उठाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा है कि आर्थिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए कोरोना की किसी भी लहर से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लगाना कोई उपाय नहीं है। 

शादी समारोह में 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति

हरिओम उपाध्याय              
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 21 जून से कोरोना कर्फ्यू में सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक की छूट दे दी है। शादी समारोह व धर्मस्थलों में 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति रहेगी। कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रदेश में सोमवार से मॉल, रेस्टोरेंट और पार्क भी खुल जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इस संबंध में शनिवार देर रात नई गाइडलाइन भी जारी कर दी।  नई गाइडलाइन के अनुसार सरकारी दफ्तरों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शत प्रतिशत उपस्थिति हो सकेगी। 
हालांकि निजी कार्यालयों में अभी वर्क फ्राम होम व्यवस्था को ही प्रोत्साहित करने को कहा गया है। शिक्षण संस्थानों के अलावा सिनेमा हॉल, स्टेडियम, स्विमिंग पूल और जिम को अभी फिलहाल बंद रखा गया है। विद्यालयों में केवल शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासनिक कार्य के लिए आने की अनुमति दी गई है। 
 जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि सब्जी मंडियों को खुले स्थान पर लगवाया जाये। साथ ही हर मंडी स्थल पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने को कहा गया है। 
रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा और रोडवेज बसों में स्क्रीनिंग और एंटीजेन टेस्ट के निर्देश दिये गये हैं।  
शासन द्वारा जारी गाइडलाइन में रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक रहेगा। साथ ही शनिवार और रविवार को दो दिवसीय साप्ताहिक कर्फ्यू भी अभी पूरी तरह लागू रहेगा। पुलिस को निर्देश है कि कहीं पर भी अधिक भीड़ एकत्र न होने पाए। इसके लिए पुलिस को व्यापक पेट्रोलिंग के निर्देश दिए गए हैं।

2 खुराकों वाले टीके देने की शुरुआत 25 जून से होगीं

अकांशु उपाध्याय            

नई दिल्ली। रूस के कोविड-19 रोधी टीका स्पुतनिक-वी की दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल और मधुकर रेनबो बाल अस्पताल में शुरुआत होने में कुछ दिन और की देरी होगी। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। अपोलो अस्पताल के एक प्रवक्ता ने बताया कि दो खुराकों वाले टीके देने की शुरुआत संभवत: 25 जून से होगी। एक अधिकारी ने इससे पहले बताया था कि अस्पताल में स्पुतनिक वी के टीके देने की शुरुआत 20 जून से होगी। मधुकर रेनबो अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि टीकों की आपूर्ति में देरी हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें अगले सप्ताह से टीकाकरण की शुरुआत की उम्मीद है।’’

फोर्टिस हेल्थकेयर ने पूर्व में कहा था कि शनिवार से गुरुग्राम और मोहाली के अस्पतालों में स्पुतनिक वी टीके उपलब्ध होंगे लेकिन अब तक टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी है। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘शनिवार को टीका देने की शुरुआत नहीं हो पायी। हमें लगता है कि सोमवार को इस बारे में तस्वीर कुछ स्पष्ट हो पाएगी।’’ केंद्र ने स्पुतनिक वी टीके की एक खुराक के लिए अधिकतम 1145 रुपये कीमत तय की है। केंद्र ने निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए कोविशील्ड की एक खुराक की कीमत 780 रुपये और कोवैक्सीन की एक खुराक की कीमत 1410 रुपये की निर्धारित की है।


पार्क व उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दीं

अकांशु उपाध्याय          

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण लगाई गईं पाबंदियों में चरणबद्ध तरीके से ढील देने के तहत सोमवार से बार, सार्वजनिक पार्क और उद्यानों को फिर से खोलने की अनुमति दे दी है।दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने रविवार को एक आदेश में कहा कि बार अगले हफ्ते दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक 50 प्रतिशत क्षमता के साथ फिर से खुल सकेंगे। रेस्तरां तथा बार के मालिकों को कोविड सुरक्षा संबंधी उपायों और सभी आधिकारिक दिशा-निर्देशों और नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। 

डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक पार्क, उद्यान तथा गोल्फ क्लब फिर से खोले जाएंगे और खुले स्थानों पर योग को भी अनुमति दी जाएगी। इसमें कहा गया है कि जिन गतिविधियों और सेवाओं पर पाबंदी है, उनमें सिनेमाघर, जिम, स्पा शामिल हैं जो 28 जून सुबह पांच बजे तक के लिए बंद रहेंगे।

पिता को स्पेशल फील के लिए मनातें हैं 'फादर्स डे'

यूं तो हर घर में आमतौर पर देखा गया है कि बच्चे अपनी मां के ही दुलारे और लाडले होते हैं। बॉलीवुड की मूवी में भी मां की ममता का जिक्र कई बार देखने को मिल ही जाता है। लेकिन इन सबके बीच पूरे घर की जिम्मेदारी चुपचाप निभाने वाला शख्स पिता ही होता है। अक्सर सख्त मिजाज से अपने बच्चों से पेश आने वाला यह पिता अपने बच्चों की खुशियों के लिए उम्र भर सब कुछ करने को तैयार रहता है। तेजी से बदलती दुनिया में पिता को स्पेशल फील कराने के लिए लोग फादर्स डे मनाते हैं।

जून महीने के हर तीसरे रविवार को फादर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस बार यह खास दिन 20 जून यानि कि आज ही है। यूं तो अपने मां-बाप से प्यार जताने और उनकी केयर करने के लिए कोई खास दिन नहीं होता। आप हर दिन जब चाहें अपने मां-बाप को स्पेशल फील करा सकते हैं लेकिन फादर्स डे के दिन आप अपने पिता को खुलकर बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं और उनके बिना आपकी जिंदगी अधूरी सी ही है। आज के दिन आप अपने पिता को कोई खास तोहफा देकर फादर्स डे सेलिब्रेट कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप इस बात को लेकर कन्फ्यूज हैं कि अपने पापा को कौन सा गिफ्ट दें तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे तोहफे बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पिता को देकर उन्हें खास महसूस करा सकते हैं।

राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस कियें

अकांशु उपाध्याय                    
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। जैसे ही झटके आये तो लोग अपने-अपने घरों से डरकर बाहर निकल आये। राहत की बात यह है कि कहीं से किसी किस्म के नुकसान की ख़बर नही आ रही है। दिल्ली में 12 बजकर दो मिनट पर भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 2.1 रही। रिक्टर स्केल पर 2.1 की तीव्रता वाला भूकंप आज दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में दोपहर 12:02 बजे आया है। पूरे हालांकि दिल्ली में स्थिति सामान्य बतायी जा रही है।

97 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंचा पेट्रोल, बढ़ोतरी

अकांंशु उपाध्याय             
नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी की गई। जिससे दिल्ली और कोलकाता में पेट्रोल पहली बार 97 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गया। दूसरे शहरों में भी दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए। देश के चार महानगरों में रविवार को पेट्रोल 29 पैसे तक और डीजल 30 पैसे तक महंगा हुआ। इससे पहले शनिवार को कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था। अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 29 पैसे बढ़कर 97.22 रुपये और डीजल की कीमत 28 पैसे बढ़कर 87.97 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। दिल्ली में जून में अब तक पेट्रोल की कीमत 2.99 रुपये और डीजल की कीमत 2.82 रुपये बढ़ चुकी है।
इससे पहले मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये महंगा हुआ था। मुंबई में पेट्रोल का मूल्य आज 28 पैसे बढ़कर 103.36 रुपये और डीजल का मूल्य 30 पैसे की वृद्धि के साथ 95.44 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल 26 पैसे और डीजल 27 पैसे महंगा हुआ। वहां एक लीटर पेट्रोल आज 98.40 रुपये का और डीजल 92.58 रुपये का बिका। कोलकाता में पेट्रोल-डीजल की कीमत 28-28 पैसे बढ़ी। वहां पेट्रोल 97.12 रुपये और डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह छह बजे से नयी कीमतें लागू की जाती हैं।

24 घंटे में कोरोना के 30,776 सक्रिय मामलें कम हुए

अकांशु उपाध्याय                 
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी सक्रिय मामलों में तेजी से कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान 30,776 सक्रिय मामले कम हुए है और 1,576 मरीजों को इसके संक्रमण से जान गवानी पड़ी। इस बीच शनिवार को 38 लाख 10 हजार 554 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये। देश में अब तक 27 करोड़ 66 लाख 93 हजार 572 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 58,419 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2,98,81,965 हो गया। इस दौरान 87 हजार 619 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महमारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर दो करोड़ 87 लाख 66 हजार 009 हो गई हैं।सक्रिय मामले 30 हजार 776 कम होकर सात लाख 29 हजार 243 रह गये हैं। इसी अवधि में 1,576 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन लाख 86 हजार 713 हो गया है। देश में सक्रिय मामलों की दर कम होकर 2.44 फीसदी, रिकवरी दर बढ़कर 96.27 फीसदी और मृत्यु दर 1.29 फीसदी रह गई है।

1 जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय लिया

पंकज कपूर              
देहरादून। काफी कसमकस के बाद सरकार ने एक जुलाई से चारधाम यात्रा खोलने का निर्णय ले लिया है। मगर इसमें कुछ शर्तें भी जोड़ी गई हैं। एक जुलाई से चमोली, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी जिलों के निवासियों को ही धामों में दर्शन करने की अनुमित होगी। उन्हें कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट साथ ले जानी होगी। इसके बाद 11 जुलाई से अन्य जिलों के लोगाें के लिए भी चारधाम यात्रा खोल दी जाएगी। इसमें भी कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट जरूरी की गई। सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी।
चारधाम यात्रा को लेकर हाई कोर्ट में एक याचिका को लेकर सुनवाई भी चल रही है। पिछली सुनवाई में उच्च न्यायालय ने प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था व चार धाम यात्रा पर पर्यटन सचिव दलीप जावलकर को फटकार लगाई थी। इस दौरान उनके द्वारा चार धाम यात्रा के सम्बन्ध में पेश किए गए शपथपत्र से कोर्ट सन्तुष्ट नही हुई थी।तब कोर्ट ने आदेश दिया था कि 21 जून तक चारधाम की नई एसओपी जारी कर समस्त रिकार्ड के साथ नया शपथपत्र पेश करे। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 23 जून की तिथि नियत की थी। 23 जून को ही मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव व एडिशनल पर्यटन सचिव को भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने को कहा था।

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया

हैदराबाद ने जीता टॉस, बल्लेबाजी का फैसला किया  इकबाल अंसारी  हैदराबाद। इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2024 सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और...