सोमवार, 24 मई 2021

दिल्ली: एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले

रवि चौहान  
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,550 नए मामले सामने आए, जो 27 मार्च के बाद एक दिन में संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। इस दौरान 207 मरीजों की मौत हो गयी तथा यहां संक्रमण दर 2.52 फीसद रही। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक बुलेटिन जारी कर इस बात की जानकारी दी।
दिल्ली में सोमवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नये मामले 2000 के नीचे तथा 27 मार्च से सबसे कम रहे। शहर में 27 मार्च को कोविड-19 के 1,558 नए मामले सामने आए थे । नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 207 और मरीजों की जान चले के बाद यहां अबतक 23,409 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। रविवार को कोविड-19 के 1,649 नए मामले सामने आए थे जबकि 189 मरीजों की मौत हुई थी।
उस दिन संक्रमण दर घटकर 2.42 फीसद तक आ गयी थी। शहर में बुधवार को कोविड-19 के 3,846 नए मामले सामने आए थे जबकि 235 मरीजों की मौत हुई थी, बृहस्पतिवार को 3231 नये मामले सामने आये थे और 233 मरीजों ने जान गंवायी थी तथा शुक्रवार को 3009 नये मामले सामने आये थे जबकि 252 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। शनिवार को नये मामले घटकर 2260 रह गये थे।

योगी के कड़े तेवर, कोरोना सेंटरों का निरीक्षण किया

सुनील श्रीवास्तव   
आजमगढ़। कोविड के संक्रमण से निबटने को लेकर अपने प्रदेश व्यापी दौरे के क्रम में आजमगढ़ जनपद में करीब 2 बजे पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फ़ौरन एक्शन में दिखाई दिए। सबसे पहले पुलिस लाइन से सीधे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में इंटीग्रेटेड कोविड कंट्रोल कमांड सेंटर पहुंच कर व्यवस्था की जानकारी लिए। यहां पर पीड़ित लोगों से बातचीत व उनको सलाह देने के बारे में तैनात कर्मचारियों से पूछा। जीजीआईसी से सीधे उनका काफ़िला आजमगढ़ शहर से सटे भंवरनाथ देवखरी व बिजौरा गांव पहुंचा। बिजौरा में कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया। वहां बैंक के कर्मचारी पीड़ित परिवार से उन्होंने कोविड से निबटने को की जा रही सरकारी व्यवस्था की जानकारी ली। 
वही देवखरी स्थित गांधी गुरुकुल इंटर कॉलेज में उन्होंने नवनिर्वाचित प्रधान व एएनएम से भी पूछताछ की। प्रधान से उन्होंने निगरानी समिति के बारे में पूछा और सरकारी सहयोग को लेकर भी बात की। सैनिटाइजेशन व जागरूकता अभियान को लेकर भी पूछताछ की। वही नवनिर्वाचित प्रधान रूपेश सिंह को चुनाव जीतने पर बधाई देने के साथ ही शपथ ग्रहण के बारे में भी बात की। इसके अलावा एएनएम अर्चना सिंह से उन्होंने गांव में सर्वे, घरों में कोविड की जांच व दवा वितरण के बारे में पूछा जिसका अर्चना सिंह ने जवाब दिया। 
खास बात यह रही कि जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन के मैदान में उतरा वहां पर उनका जनपद के अधिकारियों के साथ ही भाजपा नेताओं ने स्वागत किया मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओं को जागरूक करने, का वैक्सीनेशन कराने, सरकारी राशन गरीबों में वितरित कराने व कोविड-19 से निपटने को लेकर पूरी तरीके से सक्रिय हो जाने को कहा। मुख्यमंत्री आजमगढ़ जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर चक्रपानपुर में स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में बने कोविड व नॉन कोविड वार्ड की व्यवस्था की जानकारी को लेने हेलीकॉप्टर से वहां रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और भारी फोर्स तैनात थी इसके बाद भी जैसे ही मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर मैदान पर उतरा उस दौरान एक गाय आ गई जिससे सुरक्षा की चूक को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

थाने में बंद गाड़ियों की नीलामी का आदेश जारी

अश्वनी उपाध्याय   
गाजियाबाद। कोतवाली लोनी में बड़ी संख्या में कबाड़ के तौर पर रखी हुई गाड़ियां, जो वापस सड़कों पर दौड़ने की राह लंबे समय से ताक रही हैं। अधिकांश मामलों के निपट जाने के बाद भी पीड़ित अपनी गाड़ियां थाने से नहीं छुड़वाने आए। कई गाड़ियां दुर्घटना वाली हैं तो कई गाड़ियां अवैध कारोबार करने वालों से जब्त की गई हैं। इन जब्त किए गए वाहनों की वजह से थाना पूरी तरह अव्यवस्थित दिखता है। इतना ही नहीं, जैसे ही कोई थानों में दाखिल होता है ये धूल खा रहे वाहन ही सबसे पहले आगन्तुकों का स्वागत करते हैं। इस माह में इन वाहनों की मुक्ति अब थानों से होने जा रही है।
थाने में भी वाहन वर्षों से खड़े हैं। तस्करी, चोरी, डकैती सहित अन्य अपराधों में आरोपितों से जब्त वाहन ले जाए नहीं जा रहे। ऐसे में लंबे समय से अधिकारी इन वाहनों को नीलाम करने की तैयारी कर रहे थे। अब पुलिस के आला अधिकारियों ने इन गाड़ियों की नीलामी को हरी झंडी दे दी है। आप चाहें तो निलामी की इस प्रक्रिया में शामिल होकर वाहन खरीद सकते हैं। इस महीने यह गाड़ियां अपने नए मालिक के पास पहुंच जाएंगी और एक बार फिर सड़कों पर दौड़ती हुई मिलेंगी। नीलामी की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इस महीने की 27 तारीख बृहस्पतिवार के दिन थाना कोतवाली लोनी में दोपहर 12:00 बजे से पहले पहुंच कर भाग ले सकते हैं। खास बात है कि इन वाहनों के लिए एक निश्चित शासकीय बोली होगी, इसके ऊपर जो अधिक बोली लगाएगा उसे वाहन दिए जाएंगे। नीलामी के पूर्व एक निश्चित राशि भी जमा करना होगी।

गाजियाबाद: कैंप लगाकर कर रहे कोविड-19 की जांच

जिला प्रशासन के निर्देश पर गांव में कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है, गांववासियों का कोविड-19 की जांच
गाजियाबाद। कोरोना को लेकर जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में निरंतर स्तर पर बड़ी कार्रवाई की जा रही है। पंचायत विभाग की ओर से विभिन्न स्थानों पर किया गया सैनिटाइजेशन का कार्य वृहद स्तर पर मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप किया जा रहा है। गांवों में सैनिटाइजेशन साफ सफाई का कार्य भी कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के उद्देश्य जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे के नेतृत्व में विभागीय अधिकारियों द्वारा विविन स्थल पर कार्रवाई सुनिश्चित किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पंचायत विभाग के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर सैनिटाइजेशन साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में गांव में कैंप लगाकर गांव वासियों के लिए कोरोना की जांच का कार्य चलाया जा रहा है इसके लिए गांव वासियों को पहले से ही स्पीकर के माध्यम से जानकारी दी गई कि एक निर्धारित स्थान पर स्वास्थ्य विभाग की टीम आ रही है, जोकि कोरोना की जांच करेगी। आपको बता दें कि आज भीकनपुर गांव में गांव वासियों का जिला प्रशासन की ओर से कोरोनावायरस की जांच कराई गई। यह जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी द्वारा दी गई है उनके द्वारा यह भी बताया गया कि गांव बड़का आरिफपुर मुरादनगर, डासना, मसूरी, शाहपुरना मोर्टा में बृहद स्तर पर सैनिटाइजेशन, साफ सफाई आदि का कार्य किया गया। और भविष्य में इसी प्रकार का कार्य वृहद स्तर पर किया जाएगा।
 राहुल शर्मा

25 व 26 को नवनिर्वाचित प्रधान-सदस्य शपथ लेंगे

भानु प्रताप उपाध्याय  

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की तैयारियां कर ली गई है। 25 मई मंगलवार और 26 मई बुधवार को शपथ ग्रहण कराई जाएगी । सभी ग्राम पंचायतों की 27 मई को पहली बैठक होगी शपथ ग्रहण वर्चुअल माध्यम से ग्राम प्रधानों को कराई जाएगी ग्राम पंचायत सचिव इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ शपथ ग्रहण के लिए लैपटॉप की व्यवस्था करेंगे।

सोमवार को पंचायत राज विभाग द्वारा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। शपथ ग्रहण 25 एवं 26 मई को आयोजित किए जाएंगे । जबकि सभी ग्राम पंचायत को की पहली बैठक 26 मई को आहूत की गई है । ग्राम प्रधानों को वर्चुअल माध्यम से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी इसके लिए ग्राम पंचायत सचिव को इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ लैपटॉप की व्यवस्था करनी होगी।

शपथ ग्रहण के बाद हस्ताक्षर युक्त शपथ पत्रों की जांच करके ग्राम प्रधानों के शपथ पत्र जिला पंचायत राज अधिकारी के पास और ग्राम पंचायत सदस्यों के शपथ पत्र खंड विकास अधिकारी को सुरक्षित रखने के लिए सौंप दिए जाएंगे । राज्य के सभी जिला अधिकारियों को जारी निर्देशों में शपथ पत्र का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है। पंचायत भवन या सामुदायिक केंद्र अथवा स्कूल या खुले स्थान पर 27 मई को नवगठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक कराई इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।

पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत सभी जिला अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं । शासन की ओर से जारी किए गए निर्देशों में कहा गया है की जिलाधिकारी की ओर से नामित अधिकारी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को ग्राम पंचायत वार शपथ ग्रहण करवाएंगे । जब की पहली बैठक में कोरोना संक्रमण से उपजे हालातों पर विचार विमर्श कर सुझाव दिए जाने को प्राथमिकता दी जाएगी ग्राम पंचायतों की पहली बैठक में ही ग्राम पंचायतों की छह समितियां भी गठित करने होंगे।

सरकार को टीकाकरण की कोई परवाह नहीं: राहुल

अकांशु उपाध्याय  
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना रोधी टीकाकरण अभियान में कथित तौर पर कमी आने को लेकर सोमवार को चिंता जताई और आरोप लगाया कि केंद्र सरकार को टीकाकरण की कोई परवाह नहीं है। उन्होने रोजाना होने वाले टीकाकरण की संख्या में कथित गिरावट का ग्राफ साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘टीकाकरण महामारी पर नियंत्रण करने की कुंजी है, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकार इसकी परवाह नहीं करती।कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने दिल्ली समेत कुछ राज्यों में 18 से 44 साल के बीच के आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण रुक जाने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, दिल्ली और तेलंगाना के बाद महाराष्ट्र ने टीकों की कमी का हवाला देते हुए 18 से 44 आयु वर्ग के टीकाकरण को निलंबित कर दिया है। फिर भी, केंद्रीय गृह मंत्री या गृह मंत्रालय ने टीकों की किसी भी कमी से इनकार किया है।’’
पूर्व गृह मंत्री चिदंबरम ने कहा, ‘‘खबरों के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि भारत के दर्जनों जिलों में व्यावहारिक रूप से कोई टीकाकरण नहीं है, लेकिन जिलेवार आंकड़े प्रकाशित नहीं होते हैं। सरकार के इनकार और बेरुखी के शिकार वे लोग हैं जो अपने टीकाकरण की बारी का इंतजार कर रहे हैं।’

जम्मू कश्मीर: ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया

इकबाल अंसारी  

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सोमवार को ब्लैक फंगस (म्यूकरमाइकोसिस) को महामारी घोषित कर दिया। इस संबंध में केंद्र शासित प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने महामारी बीमारी अधिनियम, 1897 की धारा दो के तहत अधिसूचना जारी की।इससे कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ब्लैक फंगस को अधिसूचित बीमारी घोषित करने का निर्देश दिया था।

अधिसूचना के अनुसार सभी सरकारी और निजी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों को इस बीमारी की जांच, पहचान और इलाज के संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और जम्मू-कश्मीर सरकार की ओर से जारी दिर्शानिर्देशों का पालन करना होगा। केंद्र शासित प्रदेश में शुक्रवार को ब्लैक फंगस की वजह से मौत का पहला मामला दर्ज किया गया।

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके

इंडोनेशिया में 6.0 तीव्रता का भूकंप, झटके  अखिलेश पांडेय  जकार्ता। इंडोनेशिया के पूर्वी प्रांत मालुकु में सोमवार के तेज झटके महसूस किए गए। इ...